Monday, November 18, 2024
Breaking News

पेट्रोल पम्प मैनेजर व शराब सेल्समैन से हुईं लूट की घटनाओं का खुलासा

हाथरस,जन सामना। हाथरस जंक्शन पुलिस, थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में पेट्रोल पम्प मैनेजर से हुई कैश लूट की घटना तथा सासनी क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटे हुए 44 हजार 500 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार,चेक बुक, मोहर, थैला व अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए हैं।  हाथरस जंक्शन परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने उक्त खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  हाथरस जंक्शन पुलिस व थाना सासनी पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दरियापुर पेट्रोल पम्प मैनेजर के साथ हुई कैश लूट की घटना तथा थाना सासनी क्षेत्र में शराब के ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे गये 44 हजार 500 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बुलेरो कार सं. यूपी 86 एडी/6892 तथा चैक बुक, मोहर, थैला व 2 अवैध तमंचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं। 13 जनवरी को कस्बा सासनी पर शराब ठेके के एजेंन्ट (सैल्समैन) के साथ बदमाशों द्वारा कैश लूट की घटना घटित की थी|

Read More »

महिला उत्पीड़न की बैठक 3 को

हाथरस,जन सामना। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी. के. सिंह के अनुसार महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन, अलीगढ़ रोड़ में राज्य महिला आयोग की सदस्या  निर्मला दीक्षित की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस/समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जनपद की पीड़ित महिलाओं से अपील है कि कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुये बैठक में भाग लें।

Read More »

राम मंदिर के लिये जिला जज व कारोबारी ने किया निधि समर्पण

हाथरस,जन सामना। अयोध्या में भगवान  राम के भव्य एवं अलौकिक मन्दिर हेतु निधि समर्पण अभियान में समाज का हर वर्ग अपना समर्पण कर रहा है। बड़े से बड़ा कारोबारी या रोज कमाने खाने वाले भी अपने आराध्य भगवान को समर्पण करने से पीछे नही हट रहे हैं। समाज के प्रत्येक हिन्दू परिवार की आस्था है कि उसके परिवार से भी कुछ समर्पण भगवान को अर्पित हो, ऐसे विचार के साथ सभी लोग अपनी क्षमता से अधिक का समर्पण भगवान राम के चरणों मे कर रहे हैं। निधि समर्पण अभियान के तहत समर्पण करने वालों में सासनी के बीकेट्रेवल्स के मालिक विजय कुमार शर्मा ने 2 लाख 11 हजार 111 रूपये के समर्पण का चेक एवं हाथरस के जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने 1 लाख रूपये का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा। जिले के सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र ने 21 हजार का समर्पण चेक जिला प्रचारक धर्मेन्द्र को सौपा।नगर में सभी बस्तियों में बस्ती प्रमुखों एवँ निधि संकलन की टोलियों के साथ स्थानीय निवासी भी बस्तियों की टोलियों के साथ निकल रहे हैं और घर घर जाकर परिवारों से  राम मन्दिर हेतु समर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं। समर्पण के प्रति लोगों में लगातार उत्साह भी बढ़ रहा है।

Read More »

 समर्पण संग्रह निधि में कर रहे बच्चे भी सहयोग

सासनी/ हाथरस,जन सामना। भगवान  राम के भक्त समर्पण निधि संग्रह में सहयोग करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान  राम के अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण सहयोग के लिए निधि संग्रह के लिए वृद्ध, युवा तथा बच्चे भी समर्पण कर शीघ्र ही भगवान  राम मंदिर निर्माण की कामना रहे हैं। सासनी के गांव जरैया गदाखेडा में ग्राम जरैया निवासी धर्मपाल कुशवाहा की दो बेटी कृषका कुशवाहा एवं दिव्याशिका कुशवाहा ने अपनी गुल्लक से रूपये निकालकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड कार्यवाह कपिल भाई व उनके साथ रविकांत शर्मा, शिवम को राम मन्दिर निर्माण निधि के लिए 1100 रूपये का समर्पण सहयोग किया। इसके बाद सह जिला कुटुंब प्रबोधन संयोजक विपिन गौड़ ने राम मंदिर संग्रह निधि में 11 हजार 551 रूपये, राजेश भार्गव ने 51 हजार रूपये, धीरेन्द्र गांधी ने 25 हजार 121 रूपये की समर्पण संग्रह राशि देकर सहयोग किया। 

Read More »

कार की कार से भिडन्त,5 घायल

सिकन्द्राराऊ/ हाथरस,जन सामना। गोवर्धन से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्विट डिजायर कार की ईको कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई । जिसमें क्षेत्र के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव कमालपुर निवासी कृष्णा, सौरभ, सोनू व गांव उमरावपुर निवासी आशीष, गुड्डू बीती रात्रि को गोवर्धन से दर्शन करके स्विट डिजायर कार में सवार होकर लौट रहे थे। जैसे ही कार सवार सोनई पर पहुँचे उसी दौरान ईको कार से भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

बजट प्रतिक्रिया : बजट को व्यापारियों ने सराहा, बताया लाभकारी

हाथरस,जन सामना। केंद्र सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट कोरोना काल के बाद पेश किया गया और इस बजट को व्यापारियों ने सुना व देखा तथा कहा कि यह बजट 21वीं सदी का पहला बजट है। यह बजट भारत का चहुंमुखी विकास करने में सक्षम होगा। करोना काल के बाद जो बजट पेश किया गया उसमें सबसे पहले कोरोना के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जो एक सराहनीय कदम है।व्यापारियों ने कहा कि सरकार ने अपने नए बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया है। यह आम जनता को राहत देने वाला है। साथ ही भारत सरकार द्वारा 75 वर्ष की आयु से बड़े लोगों को टैक्स न भरने की जो छूट दी गई है वह भी एक सराहनीय कदम है। यह पहल नए भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। लघु उद्योगों के लिए जो पूर्व में बजट होता था उस बजट को बढ़ाया गया है। 60 वर्ष की आयु के लोगों को जो पेंशनर के रूप में अपनी कमाई करते थे उनको भी इस बजट में बहुत बड़ी राहत दी गई है। जो सरकार के द्वारा आम लोगों को एक राहत है। जीएसटी पर पुनर्विचार करने का जो कदम सरकार ने घोषणा की है उसकी हम सराहना करते हैं। नए स्कूलों को खोलने का जो सरकार ने कदम उठाया है, उसका हम स्वागत करते हैं। भारतीय उद्योगों को इस बजट के द्वारा लाभ होगा और विदेशी उद्योग महंगे होंगे, ऐसी इस बजट के द्वारा प्रस्तुति है। इस वजह से भारतीय महिला, कामकाजी महिला और भारतीय जनमानस को बहुत लाभ होने वाला है।

Read More »

मंडी समिति में दीवार निर्माण का विरोध,सुलझाया

हाथरस,जन सामना। मंडी समिति के परिसर के पीछे की तरफ आज दीवार निर्माण को लेकर मंडी समिति में रह रहे लोगों द्वारा दीवार लगाने का जमकर विरोध किया गया और लोगों द्वारा रास्ता दिए जाने की मांग की गई। विरोध की सूचना पाकर मौके पर तत्काल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व थाना हाथरस गेट की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मंडी समिति द्वारा मंडी परिसर में पीछे की तरफ दीवार के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त दीवार के निर्माण कार्य का आज मंडी परिसर में रहने वाले कॉलोनी वासियों द्वारा विरोध किया गया और कार्य को कुछ समय के लिए रुकवा दिया गया तथा कार्य रोकने व विरोध की सूचना पाकर मौके पर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तथा थाना हाथरस गेट की पुलिस फोर्स पहुंच गई और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कॉलोनी के लोगों की समस्या को सुनते हुए मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और गतिरोध को बातचीत कर समझाया गया एवं दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।

Read More »

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी विकास कार्यों का करें निरीक्षण-मुख्य सचिव

लखनऊ जन सामना। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स योजना, स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, कोविड.19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु कार्यवाही की स्थितिए प्रदेश की ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण, ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणमुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण खाद्य एवं रसद, नमामि गंगे योजना तथा मिशन रोजगार आदि की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें तथा चिकित्सक जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य अभियान में बड़ी संख्या में गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। विशेष अभियान में जनपद लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, सीतापुर, जौनपुर, उन्नाव, अलीगढ़, फर्रूखाबाद, फतेहपुर आदि जनपदों ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये, कि सबसे पहले हर पात्र परिवार के पास कम से कम एक गोल्डन कार्ड अवश्य हो जाये। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इसका व्यापक प्रचार.प्रसार भी कराया जाये। पंचायत भवनों एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर वाॅल राइटिंग करवाई जाये। इस योजना में अब तक 1.13 करोड़ से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। विशेष अभियान में 12.37 लाख से अधिक कार्ड बनाये गये हैं।

Read More »

पत्रकार के हितों को लेकर की गयी कई मुद्दों पर चर्चा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना। पत्रकारों के हितों को लेकर मैथा तहसील क्षेत्र में बैठक की वही समाजसेविका के नेतृव्य में पत्रकारों को उनके हकों को दिलाएं जाने के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपे जाने की रणनीति तय की गई। वही पत्रकारों को पेंशन एवं मासिक वेतन व अन्य सेवाएं दिलाये जाने की मांग करेगी। समाज व सरकार को जोड़ने वाले चौथे स्तंभ के हक की लड़ाई का बीड़ा उठाने की समाजसेविका ने ठान लिया है समाजसेविका ने पत्रकारों को आश्वसन दिया है कि जल्द ही उनके सम्मान व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से मांग करेगी।

Read More »

सुनार समाज कल्याण समिति का हुआ गठनः महावीर वर्मा

गुरुग्राम,जन सामना। सुनार समाज कल्याण समिति का गठन हुआ। गुरुग्राम शहर स्थित जेकबपुरा में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था] कि जिला गुरुग्राम क्षेत्र में सुनार समाज कल्याण समिति का गठन करके समाज के भलाई संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाना तथा समाज के अन्य क्षेत्रों में भागीदारी में उपस्थिति दर्ज कराना। जिसके लिए संगठन का होना अनिवार्य है। सुनार समाज कल्याण समिति का गठन करके निम्न पदाधिकारियों को समाज के भलाई संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी दी गई। सुनार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष का पदभार आशीष वर्मा को दिया गया। उपाध्यक्ष शिव रतन वर्मा। महासचिव महावीर सिंह वर्मा को जिम्मा सौंपा गया। ज्वाइंट सेक्रेटरी बी. सोनी। जिसमें कोषाध्यक्ष सीताराम वर्मा को बनाया गया। लेखा जोखा की जांच करने की जिम्मदारी दिलीप कुमार सोनी को दी गई । पीआरओ विजेद्र सिंह, सदस्य मनीष सोनी, नितिन सोनी, नवल किशोर सोनी, और कप्तान सिंह को बनाया गया।

Read More »