Monday, November 18, 2024
Breaking News

घमंडी इंसान अपने साथ -साथ दूसरों का भी बुरा कर देता- मौलाना हाशिम अशरफी

कानपुर,जन सामना। घमन्डी इंसान लोगों की नज़रों से गिर जाता है घमण्ड करने वाला इज्ज़त तलाश करता है, मगर उसे ज़िल्लत के सिवा कुछ हासिल नहीं हो हदीस में है, कि जिस शख्स के दिल में राई के बराबर घमण्ड तकब्बुरहोगा वह जन्नत में दाख़िल नहीं होगा। तकब्बुर घमण्ड करने वाले को अल्लाह पस्त करेगा। वह खुद को बड़ा समझता रहेगा मगर अल्लाह तआला उस को कुत्ते खिंज़ीर सुवर से ज़ियादा ज़लील करेगा। उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुकाम परदेवन पुरवा लाल बंगला में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने व्यक्त किए। अशर्फी ने कहा घमण्डी इन्सान के हाथों में न हुकूमत रह जाती है न इज्ज़त रह जाती है न दौलत रह जाती है। सब कुछ खाक में मिल जाती है, लिहाज़ा दुनिया के हुक्मरानों को चाहिए, कि घमंड और तकब्बुर से तौबा करें बड़ा तो सिर्फ अल्लाह ही है। तकब्बुर घमण्ड इंसान को तन्हाई की ज़िन्दगी पर मजबूर करता है। घमण्डी इंसान लोगों की नज़रों में नफरत के काबिल हो जाता है, लोग उस से नफरत करते हैं। ऐसे लोगो का कोई दोस्त नहीं होता लिहाज़ा लोगो को तकब्बुर घमण्ड छोड़ कर आजज़ी अख्तियार करनी चाहिए।

Read More »

रेलवे चाइल्ड लाइन ने मनाई तीसरी वर्षगांठ

कानपुर,जन सामना। रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर विगत 3 वर्षों में 4159 बच्चों की मदद कर सेंट्रल स्टेशन पर केक काटकर मनाई तीसरी वर्षगांठ 10 जनवरी 2021 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी। द्वारा संचालित कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बच्चों की मदद के लिए संचालित चाइल्ड हेल्प डेस्क का संचालन विगत 10 जनवरी दो हजार अट्ठारह से किया जा रहा है। जिस क्रम में आज 10 जनवरी 2021 को रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर की तीसरी वर्षगांठ पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्थित चाइल्ड चाइल्ड हेल्प डेस्क में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लगभग 50 से अधिक बच्चों के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन। कानपुर की टीम व रेलवे अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई! कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड, लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि विगत 3 वर्षों की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा विगत 3 वर्षों में कुल 4159 बच्चों को मदद पहुंचाई गई। जिसमें 1761 बच्चों को परिजनों से मिलाया गया व 99 बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार सरकारी व गैर सरकारी आश्रय ग्रहों में आश्रय दिलाया गया हुआ। कोविड.19 के दौरान 2105 बच्चों को भोजन मास्क सेनीटाइजर की मदद पहुंचाई गई, साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों को केक बिस्कुट चॉकलेट गुब्बारे समोसे आदि का वितरण किया गया।

Read More »

पी पी एन इंटर कॉलेज ने मनाया विश्व हिंदी दिवस

कानपुर,जन सामना। विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना। हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना। हिंदी के लिए बागवान निर्मित करनाए हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना। हिंदी को विश्व गाथा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। भारत में 10 जनवरी 2006 से प्रति वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। भारतीय भाषाओं के 70 शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल है। नार्वे में पहला विश्व हिंदी दिवस भारतीय दूतावास में मनाया गया था। विश्व हिंदी दिवस में अलावा हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 5 भाषाओं में हिंदी एक है।

Read More »

सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को बांटे कंबल

कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर गांव गांव पाऊं पाऊं डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा के आज दूसरे चरण के अंतिम दिन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला के आयोजन पर मकसूदाबाद टिकरा के मध्य विंध्यवासिनी मंदिर पर विशाल जन सभा का आयोजन किया। बुजुर्ग असहाय लोगों को कंबल वितरण कर सर्दी के बचाव के लिए उनको सम्मानित किया गया। सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जोनल प्रभारी शिव कुमार बेरिया ने कहा कि जिस तरीके से समूचे उत्तर प्रदेश के हर गांव गांव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी घर.घर पहुंचकर चाबी चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रही बड़ी तादाद में किसान मजदूर व्यापारी प्रगति शीला समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल की पार्टी में आस्था के साथ शामिल हो रहे हैं। निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे|

Read More »

संस्थाओं ने युवाओं के साथ किया जमघट का आयोजन

चकिया/चन्दौली,जन सामना। यूएनएफपीए,आरईसी फाउंडेशन, कम्युटिनी .द यूथ कलेक्टिव और ये एक सोच फाउंडेशन अपने साथी संस्थाओं के साथ बी ए जागरिक (Be a Jagrik)  प्रोजेक्ट के दूसरे चरण मे कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत आज रविवार को चकिया क्षेत्र के शिकारगंज में युवाओं के साथ जमघट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम्या संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि आज के मीटिंग में आप लोगों द्वारा जो कार्यक्रम तय किया गया है। उसमें से कितना हो पाया है। जिसपर जागरिको द्वारा बताया गया कि इस दिसम्बर माह में स्कूल में खुली बैठक करके smc सदस्यों का चयन किया जाना था। जिन 10 गांव में हम लोग काम कर रहे। उसमे से सिर्फ शिकारगंज में खुली बैठक करके  smc का चयन किया गया है। बाकी 9 गांव में समुदाय के लोगों को बिना बताए smc का चयन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा vhnd  मनाया जाता है। जहाँ पर गर्भवती महिलाओं को टिका लगता है। किशोरियों को आयरन को गोली नही दी जाती है। छड द्वारा कहा जाता है कि किशोरियों के लिये आरन की गोली नही आती है।

Read More »

शोभन गौरी में चल रही सप्तदिवसीय रामलीला के चौथे दिन राम बनवास का मंचन

शिवली/ कानपुर देहात,जन सामना। शोभन गौरी में चल रही सप्तदिवसीय रामलीला के चौथे दिन बड़ी ही मनोहर लीला का मंचन किया गया।पिता दशरथ की आज्ञा पाकर राम जी ने अपने धर्म का पालन करते हुए वन गवन स्वीकार करते ही चल पड़े। साथ मे उनके पिता सामान मंत्री सुमंत्र भी चल दीये । आगे चलकर रामचंद्र ने सुमंत्र से कहा कि आप अब वापस अयोध्या लौट जाए। परन्तु आज सुमंत्र अयोध्या लौटने के लिए तैयार नही है, और राजा दशरथ का आदेश पुनः रामचंद्र जी से कहा कि आपके पिता ने जाते समय एक ही बात कही थी। कि ऐसे वनखण्ड में सीता कैसे रहेगी अतःसीता को वापस कर दे इस पर सीता ने सुमंत्र से कहा मेरे पति वन में विचरण करे, और हम राज सुख भोगे ये संभव नही है । इस प्रकार सुमंत्र को राम ने अपनी सपथ देकर अयोध्या वापस किया । जब सुमंत्र शाम के अंधेरे में चुपचाप महल में प्रवेश करते है और जैसे ही राजा दशरथ जी ने सुमंत्र जी को देखा तो पूछा मेरे बेटे और बहू कहा है। सुमंत्र मूक बनकर खड़े रहे। पुनः पूछने ने सुमंत्र जी ने रोते हुए कहा कि वो नही आये। बस ये सुनते ही राम राम कहते हुए राजा दशरथ स्वर्गलोक को सिधार गए,सारे राज्य में शोकाकुल व्याप्त हो गया। विश्वामित्र जी ने नाना प्रकार से ज्ञान का वर्णन करके शोक को दूर किया|

Read More »

गांव के दबंगो ने घर मे घुस कर युवती को लाठी डंडे से किया,दी जान से मारने की धमकी

शिवली /कानपुर देहात,जन सामना। गांव के दबंगो ने घर मे घुस कर युवती को लाठी डंडे से हमलाकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है वही परिजन बचाने पहुंचे। तो उक्त लोगो ने उनपर भी हमला कर घायल कर दिया पीड़ित ने कोतवाली पहुंच मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है । बाबू राम पुत्र स्वर्गीय छिद्दू निवासी भीखरपुर नौबस्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घर के सामने अपने जानवरो के पास पुत्री नन्दनी व भतीजी शिवानी झाड़ू लगा रही थी। तभी वीरेंद्र पुत्र राधेश्याम व रविन्द्र पुत्र राधेश्याम एवं अरविंद पुत्र राधेश्याम ओर शिवम पुत्र वीरेन्द्र ने लाठी डंडे व सरिया से हमला करते हुए मारपीट करने लगे वही मारपीट देख भाई राम सजीवन व चन्द्र शेखर व पुत्र रंजीत बचाने गया, तो उक्त लोग ने इन लोगो को मारने लगे|

Read More »

स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते घुल रहा है हवा में जहर

⇒नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों से आगे है अवैध फैक्ट्री संचालकों की स्थानीय स्तर पर सेटिंग-सूत्र
⇒महाराजपुर क्षेत्र पुरवामीर व आसपास के क्षेत्र में चल रहीं हैं अवैध चमड़ा पकाने की फैक्ट्रीयां
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। एक तरफ एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने प्रदूषण को कम करने के लिए समय समय पर अनेक आदेश जारी किए जाते हैं। बावजूद इसके जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थान हैं जहां लोग न सिर्फ प्रदूषण की मार झेल रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को भी महसूस कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है स्थानीय स्तर के जिम्मेदार अधिकारी। क्योंकि स्थानीय स्तर के इन्हीं अधिकारियों की अनदेखी के कारण या यूं कहें कि ‘कुछ’ के कारण सबकुछ अनदेखा किया जा रहा है और इसका खामियाजा पुरवामीर क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों के वासिन्दें भुगत रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों के माथे में चिंता की लकीरें उभर आई हैं और उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय स्तर के अधिकारी ले दे कर चलता कर देते हैं और हम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Read More »

कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का प्रथम मुकाबला कल

कानपुर नगर। कल सोमवार 11 जनवरी को आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन यूपी के बैनर तले आयोजित प्रथम कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के प्रथम मुकाबले में एंकर्स 11 व डीजेएस 11 टीम का मैच जिसमे कानपुर के कलाकारों को स्थान दिया गया है। प्रथम कानपुर आर्टिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच रतनलाल शर्मा स्मारक क्रीड़ा स्थल, नगर निगम ग्राउंड, किदवई नगर में खेला जायेगा। जिससे कानपुर के कलाकारों के अंदर छुपी खेल भावना का आंकलन किया जा सके एवं कोरोना काल से लगातार परेशान चल रहे कलाकारो का भी माइंड डाइवर्ट हो सके व उन्हें भी खुशी की अनुभूति हो सके।

Read More »

पौढ़ी गढ़वाल से 8 वर्ष पूर्व गायब युवक कठारा से बरामद

रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने युवक को मामा के सुपुर्द किया
बरामद युवक के मामा ने कोतवाल को दिया धन्यवाद
रसूलाबाद क्षेत्र के चन्दनपूर्वा व राना ईटाहा में अभी भी कई मंद बुद्धि लोग कर रहे मजदूरी जिन्हें मुक्त कराया जाना जरूरी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड से 8 वर्ष पूर्व अपने परिवारीजनों से बिछुड़े एक युवक को मजदूरी करते रसूलाबाद पुलिस ने ग्राम कठारा में एक किसान के घर बरामद कर उसके मामा को सौप दिया। अपने मामा को देखकर युवक लिपट कर रोने लगा। यह किसान उस युवक की मन्दिबुद्धि का फायदा उठाकर अपने यहां मात्र उसे भोजन पर 4 वर्ष से बंधुवा मजदूर बनाकर काम करा रहा था और कभी कभी बेरहमी से पिटाई भी करता था जिससे पड़ोसियों को तकलीफ होती थी युवक की दिन हीन दशा देखकर पड़ोसियों ने उससे पता लेकर उसकी माँ के पास खबर भेज दी तो आज वह अपने मामा को देखकर उसके चेहरे पर खुशी के भाव देखने काबिल थे जैसे आज उसे सारे जहां की खुशी मिल गयी हो।

Read More »