फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक सुभाष मार्केट पर आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के निर्देशानुसार निष्क्रिय प़ड़ी आईटीसेल का पुनः गठन किया गया।
चुनाव अधिकारी रामबाबू झा ने व्यापार मंडल की आईटी सेल का पुनः गठन करते हुए सर्व सम्मति से पारसराम लालवानी को अध्यक्ष, अर्जेश उपाध्याय को महामंत्री, एवं पवन दीक्षित को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
टीम ने सात लोगों से वसूला 20 हजार रूपये का जुर्माना
फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से नगर आुयक्त घनश्याम मीणा के निर्देशों के अनुपालन में जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में नगर निगम फिरोजाबाद की स्पेशल टीम एण्टी एस.यू.पी. ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भण्डारण करने पर कोटला रोड सहित अन्य स्थानो से पर सात लोगों से कुल बीस हजार रू. का जुर्माना बसूल किया है। टीम ने सतीश पुत्र सरनाम कोटला रोड से पांच हजार, पवन जैन कोटला रोड से दो हजार, पदम पुत्र बनीराम कोटला रोड से पांच हजार, प्रांशू पुत्र राधाकृष्ण रामद्वार हनुमान रोड से पांच हजार, मुन्नालाल, श्याम सिंह, रजत जैन, हरिशचन्द्र जैन से एक-एक हजार रू. का शमन शुल्क बसूल किया।
Read More »जब आप स्वंय नशा से मुक्त होंगे तभी दूसरे को नशा मुक्ति से कर सकेंगे प्रेरितः महापौर
फिरोजाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में एक युद्व नशे के विरूद्व कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ.प्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यकम में चाइल्डफण्ड इंडिया दिशा प्रोजेक्ट की बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया।
ग्रामीणों बोले नहीं बांटी जा रही बाढ़ राहत सामग्री
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह से शेरगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ व गुलालपुर गांव में चारों तरफ पानी भर गया था। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गये थे। इन गांवों का शेरगढ कस्बे से संपर्क टूट गया था। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों को नाव के जरिए बढ़ राहत चौकी पर लाया गया। कुछ समाजसेवियों के द्वारा गांव में फंसे लोगों के लिए फल व सामग्री वितरण कर बाढ़ में फंसे लोगों को राहत पहुंचाई गई लेकिन सरकार के द्वारा भी बाढ़ में फंसे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। छाता तहसील में बाबूगढ़ गांव के लिए 200 पैकेट व गुलालपुर गांव के लिए 100 राहत सामिग्री पैकेट वितरण करने के लिए तहसील के गोदाम में रखे हुए हैं। यह राहत सामग्री लगभग तीन दिन पहले तहसील में पहुंच गई थी लेकिन राहत सामग्री को गांव में वितरण नहीं कराया गया।
Read More »यमुना ने थाम दिए थे श्रद्धालुओं के कदम, फिर बढ़ने लगी भीड़
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। यमुना का वेग अब थम रहा है। यमुना अब अपने भंडार में लौट रही है। जिन कॉलोनियों और गांवों में यमुना का पानी पहुंचा था वहां हालात सामान्य हो रहे हैं। दूसरी ओर सावन भादो में ब्रज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। लाखों की संख्या में भगवान के दर्शन करने के लिए ब्रज में आते हैं। मंदिरों में सजे हिंडोले और घटनाएं श्रद्धालुओं का मन मोह लेती हैं। इस समय अधिक मास चल रहा है। ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। बाढ़ के चलते ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा भी प्रभावित हुई है। आगामी दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में होने वृद्धि की संभावना को देखते हुए प्रमुख मंदिरों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए मुख्य बाजार में बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। इस बैरिकेडिंग से स्थानीय लोगों की ओर से विरोध हो रहा है।
Read More »जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित
⇒प्रोजेक्ट अलंकार की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिये निर्देश
⇒राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण प्रतिशत बढ़ाया जायेः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में परीक्षा वर्ष 2023 में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं परीक्षाफल 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह एवं प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमें शहरी बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रायः देखा जाता है कि शहरी क्षेत्र के बच्चें, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली होते है।
चौकी प्रभारी की सक्रियता के चलते गौकशी करने वाले को किया गिरफ्तार
भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा चौकी के अंतर्गत जंगल की तरफ जा रहे चौकी प्रभारी को सूत्रों ने बताया कि दिन गोकशी की जा रही है वही चौकी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद अमरौधा कस्बे के पास गैस एजेंसी पुलिया में छुप कर बैठे पुलिसकर्मियों ने तीन गोकशी को धर दबोचा, जिसमें दो गोकशी करने वाले भागने में सफल रहे। 1 को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि अमरौधा के जंगल में गोकशी करके मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति झोलो में गोश्त लेकर कस्बा में जा रहे हैं। तभी पुलिस ने आनन-फानन में गैस एजेंसी के पास एक गोकशी करने वाले को पकड़ लिया।
Read More »भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे बच्चे, स्कूलों का समय बदलने की मांग
कानपुर देहात। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के प्रकोप से बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। प्यास लगने व चिलचिलाती धूप की वजह से कई बच्चे गस्त एवं दस्त के शिकार हो रहे हैं। स्कूल की टाइमिंग इस कदर है कि उन्हें छुट्टी से लौटते समय भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है। पेट में दर्द व उल्टी आदि होने से कई बच्चों को डॉक्टरों के क्लीनिकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति है यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज भी दर्जनों ऐसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं जहां बेंच डेस्क तो दूर कमरे तक सही नहीं हैं।
Read More »जिलाधिकारी ने ग्राम गौहनी बांगर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याए
⇒अधिकारी प्रत्येक माह भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का करायें निस्तारणः जिलाधिकारी
⇒सीडीपीओ द्वारा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी
कानपुर देहात। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण जनों की समस्याओं के निस्तारण एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत कैंप का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में राजपुर विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौहानी बांगर में किया गया। ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पूर्ति, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों की पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड, आवास, शौचालय आदि की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
गांव मे मजदूरी करने वाली महिलाओं को सम्मान मे साडी देकर किया जागरूक
सन्दलपुर, कानपुर देहात। अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष वंदना सचान, सचिव महिंन्द्र पाल, कोषाध्यक्ष विनोद कटियार व संस्था के सभी पदाधिकारियो ने ग्राम जलालपुर डेरापुर की प्रधान निधि कटियार के सहयोग से गाँव मे मजदूरी करने वाली महिलाओ को जागरूक किया। उनके अधिकारों के प्रति और उनकी भागीदारी की प्रशंसा की, कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता जो मेहनत करके अपना पेट पाल रहा उसे भी सम्मान पाने का पूरा अधिकार है।
Read More »