Friday, November 29, 2024
Breaking News

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्ज्वलित की। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं विश्व प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके सद् विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने 750 ग्राम पोस्ता छिलका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगेहरा पुलिया के पास से आशीष कुमार पुत्र गिरिजाशंकर निवासी गंगेहरा गुलालगंज को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 750 ग्राम पोस्ता छिलका बरामद हुआ, जिसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पोस्ता छिलके के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दी गयी श्रद्धाजंलि

रायबरेली। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में छजलापुर स्थित ए0डी0आर0 सेन्टर रायबरेली में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शस्त्री की जन्म जयन्ती के अवसर पर श्रद्धाजंलि दी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि भारत के लिए 2 अक्टूबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी बताया गया कि महात्मा गाँधी लंदन से बैरिस्टर की डिग्री हासिल कर उन्होंने बड़ा अफसर या वकील बनना उचित नहीं समझा, बल्कि अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया। अपने जीवन में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कई आंदोलन किए।

Read More »

गांधी, शास्त्री जयंती पर भाजपा ने मनाया खादी उत्सव

बड़ौत/बागपत, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका परिषद सभागार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने एक अहिसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यधिक धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे तथा देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। शास्त्री के श्जय जवान जय किसानश् के नारे ने राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया था।

Read More »

गांधी जयंती पर गांधी की जीवनी पर डाला प्रकाश

सत्येन्द्र कुमारः हमीरपुर। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती जनपद मे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से मनाई गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे’ का तथा ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे अनेक गीतों एवं अन्य राष्ट्रीय गीतों को भी सुना गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विद्वानों ने उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा भारत के महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शाे, सिद्धांतों पर व उनके सदविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों/ बताए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित करता है ।

Read More »

कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को झाडियों में फेंका!

राठ, हमीरपुर। रविवार की सुबह शौच के लिए गई महिला को झाडियों के पास से बच्चे के रोने की आवाज आई। जिसपर महिला ने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची झाडियों में पड़ी हुई थी जिसे किसी कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से देर रात अंधेरे में मरने के लिए फेंक दिया था। जिसे तत्काल प्रभाव से सीएचसी में भर्ती कराया गया फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार, राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवैनी निवासी इंद्र कुमारी रविवार सुबह गाँव से बाहर खेतों में शौच के लिए गई थी। तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वहां उसे एक बच्ची मिली, जिसे सीएचसी राठ मे भर्ती कराया गया है।

Read More »

अन्ना मवेशी की टक्कर से हुआ हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

मौदहा हमीरपुर। रविवार की सुबह कस्बे के निकट हुए भीषण सडक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना अन्ना पशु के बाईक से टकराने के कारण हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा निवासी कमलसिंह (37) पुत्र रंजीत सिंह अपने सहयोगी रामसिंह (27) पुत्र शिवचरन के साथ बाईक से मजदूरी करने कस्बे की ओर आ रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमना के निकट मौदहा बसवारी मार्ग पर अचानक सडक पर आये अन्ना पशु ने बाईक में तेज टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग बाईक सहित सडक किनारे गहरे खडड में जा गिरे। जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय आपस में लड रही थीं तभी बाईक से टकरा गई हैं और हादसा हो गया। रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जबकि एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल लदार निवासी रामसिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर युवक पानी के अंदर डूबते समय अपना हेल्मेट उतार लेता तो शायद उसकी जान बच सकती थी और ऐसा लगता है कि हेलमेट पहने होने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है।

Read More »

पत्रकार सुरक्षा महासमिति ने गांधी व शास्त्री जी की मनाई जयंती

कानपुरः जन सामना डेस्क। नौबस्ता में पत्रकार सुरक्षा महासमिति कानपुर महानगर के संरक्षक, पदाधिकारियों, व कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण जयन्ती मनायी गई और पुष्पार्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए पत्रकार सुरक्षा महासमिति के पत्रकारों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कानपुर पत्रकार सुरक्षा महासमिति के संरक्षक आनंद सिंह को सम्मानित किया गया।

Read More »

स्वराज्य आश्रम के प्रांगण में खादी के सामानों की प्रदर्शनी लगी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सर्वाेदय नगर स्थित स्वराज्य आश्रम के प्रांगण में आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पाण्डेय द्वारा किया गया। सभा के समक्ष स्वराज्य आश्रम के अध्यक्ष पी एन कौल ने अपने विचार व्यक्त किये तथा इसके पश्चात् आश्रम के मंत्री प्रेम सिंह ने अपनी संस्था का संक्षिप्त परिचय एवं कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की रिपोर्ट में जानकारी दी। बताया कि संस्था के कार्य की प्रगति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 के लिए स्वराज्य आश्रम कानपुर को 3 अप्रैल 2013 को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया था तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 जून- 2013 को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया था। वर्ष 2017 में संस्था को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा देश का दूसरा स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया था। भारतीय मानक ब्यूरो से संस्था को आई एस ओ-9001-2008 प्रमाण-पत्र प्राप्त है। इसकी जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी। साथ ही अनेक विद्वान वक्ताओं ने खादी व पूज्य महात्मा गाँधी जी के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये और खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रम को आज की आवश्यकता बताई।

Read More »

तीन व चार अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस

मथुरा। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि माह जून 2022 में मांग के सापेक्ष नेफेड द्वारा आपूर्तित वस्तुओं के निःशुल्क वितरणोपरान्त उचित दर दुकान पर अवशेष मात्रा का वितरण अवशेष लाभार्थियों में करने के लिए तीन व चार अक्टूबर को विशेष वितरण दिवस आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों को सूचित किया है कि जिनको माह जून के सापेक्ष माह जुलाई के एनएफएसए खाद्यान्न के साथ सम्पन्न वितरण के दौरान आयोडाइज्ड नमक (एक किग्रा प्रति कार्ड), दाल, साबुत चना (एक किग्रा प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (एक लीटर प्रति कार्ड) न प्राप्त हुआ हो, उन्हें ही वर्तमान विशिष्ट वितरण चक्र उक्त वस्तुएं निःशुल्क वितरित करायी जा रही हैं

Read More »