Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जंगली गायों ने कर दी हजारों बीधा की फसल चौपट

गायों के हमले से चचा भतीजा गंभीर
मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव गौशाला बनवाने के साथ ही जहां अन्ना पशुओं की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है और किसानों ने राहत की सांस ली है तो वहीं जंगली गाय लगभग आधा दर्जन गावों की हजारों बीधा फसल खराब कर रही हैं जिसके चलते इस भीषण सर्दी में किसानों को दिनरात खेतों में गुजारना पड़ रहा है लेकिन फिर भी मौका पाकर गाय किसानों की फसल खराब कर देती हैं। इतना ही नहीं जंगली गाय हिंसक रूप धारण कर लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूकती हैं। ऐसे ही हमले में खेत जा रहे चचा भतीजे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है।हालांकि इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और विधायक से मिलकर अपनी समस्या का दुखडा रोया है लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

Read More »

खुर्रमपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली।  तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर न्याय पंचायत में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के पुरानिया पुल सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्राम सभा के मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक मरीजों का भी नि:शुल्क जांच किया गया और उनका इलाज छूट के साथ कराने का परामर्श दिया गया। बताते चलें कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामसभा खुर्रमपुर न्याय पंचायत के कुल 60 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। जिसमें ज्यादातर मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिन्हें परामर्श व प्राथमिक उपचार देकर अगले सप्ताह में आंखों के ऑपरेशन के लिए बताया गया।

Read More »

कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती

महराजगंज, रायबरेली। पदम विभूषण राजस्थान एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक कल्याण सिंह बाबूजी की जयंती समाज के हर तबके में मनाई गई। उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद कर उनकी भूर भूर प्रशंसा की गई। चाहे उनका नकल विहीन शिक्षा अधिनियम हो या 1977 के स्वास्थ्य विभाग में मंत्री रहते हुए डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अध्यादेश रहा हो तथा राम जन्म भूमि के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की मुख्यमंत्री पद का एक झटके में इस्तीफा देना सदियों तक याद किया जाएगा । जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की पहली पीढ़ी के नेताओं में उनका योगदान पार्टी को विश्व स्तर तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हुआ। उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं समाज विरोधी शक्तियों का दमन आज की वर्तमान सरकार के लिए सिद्धांत रूप बन गया है।

Read More »

दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार

बछरावां, रायबरेली। थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 रिजवान पुत्र मो० सालिम निवासी थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली 2-जुलकरनैन उर्फ सोनू पुत्र आफताब आलम निवासी थुलेण्डीं थाना बछरांवा रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरांवा पर पाक्सो अधिनियम व एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा थाना बछरावां, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार, आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां रायबरेली से शामिल रहे।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️आठ वर्षों के प्यार का पलभर में प्रेमी ने घोंट दिया था गला

➡️चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर चलती कार में प्रेमिका का रस्सी से घोंट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात थाना बछरावां व सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1-शिराज अली पुत्र मखदूम निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 02- मोहर्रम अली पुत्र नासिर निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 03-अनिल यादव पुत्र श्यामलाल निवासी भोदूं का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त शिराज व मोहर्रम उपरोक्त के पैर में गोली लगी है , जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आलाकत्ल रस्सी एवं अवैध शस्त्र बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

स्व0 रामविलास यादव की स्मृति में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के मुबारकपुर गांव में स्वर्गीय रामविलास यादव की स्मृति में दूसरे साल भी विराट कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाएं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान बलवंत यादव अपने पिता की स्मृति में यह कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं, इसी के तहत गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उनकी माता कलावती देवी के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में कुल 56 जोड़ी कुश्ती कराई गई। जिसमें पूर्वांचल केसरी का खिताब डीएलडब्लू वाराणसी के भीम यादव ने अर्जित किया वही कुमार वर्ग में मधुपुर सोनभद्र के धर्मेंद्र चौहान पूर्वांचल कुमार केसरी बने। पूर्वांचल केसरी बनने पर भीम यादव को आयोजक मंडल के तरफ से एक गदा और 21000 रुपये का पुरस्कार दिया गया वही द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को एक 11,000 रुपया पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। जबकि पूर्वांचल कुमार केसरी धर्मेंद्र चौहान को साढ़े 12 हजार तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को साढ़े 7 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में आए पहलवान,खिलाड़िय एवं पत्रकारों तथा अन्य गणमान्य लोगों को आयोजक मंडल के तरफ से साफा तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

Read More »

किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने मे नाकाम है योगी सरकार: योगेश चौधरी

ज्ञानपुर, भदोही। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश चौधरी ने किसानों को खाद बीज बिजली पानी ना दे पाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़े शब्दों मे निंदा की है। गौरतलब हो कि पिछले काफी दिनों से किसानों को ना तो डीएपी मिल रहा है ना तो यूरिया ही मिल पा रहा है जिसको लेकर सपा नेता योगेश चौधरी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने में लगी है। यही कारण है कि जहां सरकार को दो महीने पहले से ही किसानों के खेती के लिए उपयोग में लाए जाने वाले यूरिया को पर्याप्त मात्रा में हर जिलों में भडारण हो जाना चाहिए था जिससे किसानों को गेहूँ की समय पर खेती करने मे कोई दिक्कत ना हो लेकिन ऐसा ना कर योगी सरकार ने किसानों की समस्याओं को हल करने की जगह और मुसीबत ही पैदा कर दिया। कारण योगी सरकार ने समय पर प्रदेश के किसी भी जिलों में खाद बीज का भडारण ही नही किया।

Read More »

गोशालाओं में गो-पालन किया जा रहा है या गो-मारण ??

निराश्रित/आवारा गोवंश किसानों के लिये एक जटिल समस्या बन गये थे और अभी भी बने हुए हैं क्योंकि किसानों की फसलों को नष्ट कर उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर रहे हैं। अनकहे दर्द से किसान परेशान हैं। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुये उप्र की योगी सरकार ने योजना तैयार की कि निराश्रित/आवारा गोवंशों (गायों/सांड़ों) से किसानों को छुटकारा दिलवाया जाये। इसी योजना के अनुरूप हर ग्राम पंचायत स्तर पर अथवा आवश्यकता के अनुसार गोशालाओं की स्थापनायें करना शुरू की गई। सूबे के ही जनपद में अनेक गोशालायें स्थाई अथवा अस्थाई रूप से निर्मित कर दी गईं और कुछ अभी निर्माणाधीन भी हैं।
अब कहा जा रहा है कि गोशालायें बन जाने से किसानों को निराश्रित/आवारा गोवंशों (गायों/सांड़ों) से छुटकारा मिल जायेगा!
ठीक बात है किसानों का दर्द समझा तो है उप्र की योगी सरकार ने, लेकिन इसी बीच सवाल यह भी उठता है कि ‘किसानों का दर्द’ तो सरकार की समझ मेें आ गया किन्तु क्या ‘निराश्रित गोवंशों का दर्द’, योगी सरकार समझ पा रही है अथवा नहीं ?
अब आप कहेंगे कि मैं यह क्यों लिख रहा हूं कि निराश्रित गोवंश किसी अनकहे दर्द से पीड़ित हैं तो स्पष्ट कर रहा हूं कि निराश्रित गोवंशों के ‘पेट की आग’ बुझाने की जो योजना या नीति निर्धारित है वह नाकाफी साबित हो रही है अथवा यूं कहें कि बिना सोंचे-विचारे तैयार की गई है। परिणामतः गोशालाओं में रखे गये गोवंश, भूख से तड़पने पर मजबूर हैं फिर नतीजा क्या होता होगा, इसकी कल्पना हर कोई कर सकता है…????
अनेक पशु पालकों ने बताया कि एक वयस्क पशु (गाय/भैंस) को औसतन 4-6 किलोग्राम सूखा चारा एवं 1-2 किलोग्राम दाना का मिश्रण जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक है। वहीं 1 किलोग्राम दाना मिश्रण प्रति 2.5 किलोग्राम, दूध उत्पादन के लिए निर्वहन आवश्यकता के अतिरिक्त देना चाहिए।

Read More »

खनन माफिया द्वारा की जा रही नियमों की अवहेलना

सुमेरपुर हमीरपुर। पैसे की चमक इंसान को अंधा बना देती है। जिसकी चाहत में लोग अपनी जुम्मेदारियो को छोड़ कर्तब्यों से भटक नियमविरुद्ध कार्याे को अंजाम देने लगते है। विगत वर्षों पूर्व जनपद में किस तरह खननं की लूट मची थी वो किसी से छुपी नही है। जिसमे कई बड़े बड़े खनन महारथियों को अपने आगोश में समेट कर ले गयी। उसी की तर्ज पर एक बार फिर जनपद में खनिज खनन का खेल बखूबी खेला जा रहा है। शासन द्वारा अगर इस खेल को उजागर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तो आज भी कई ईमानदारी का चोला पहने लोगो की ईमानदारी समाज के सामने उजागर होगी। जिसमें कुछ सफेद पोज औऱ प्रशानिक अधिकारियों की ईमानदारी भरे चेहरे को उजागर कर देगी। इसी की तर्ज पर कुछ ऐसा ही देखने को जनपद के खनन क्षेत्र पत्योरा स्थित देखने को मिल रहा है।
मौरंग खदान में पट्टा धारक द्वारा एनजीटी के नियमो को ताख पर रखकर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से बीस से पच्चीस फीट गहराई से मौरंग निकाल कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अधिक गहराई से खनन होने से भूखंड में पानी तक निकल आया है। वही मशीनों द्वारा धारा को प्रभावित कर हो रहे खनन से जलजीव मशीनों का निशाना बन काल के गाल में समा रहे है। नदियों पर गरजती हैवी पोकलैंड मशीनें व सड़कों पर फर्राटा भरते ओवरलोड मौरंग के ट्रक खनन माफियाओं की पकड़ को उजागर करते नजर आ रहे है। जनपद में मौरंग खदानों में प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन करने का सिलसिला लगातार जारी है।

Read More »

एक माह चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

हमीरपुर। 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत आज 5 जनवरी से 04 फरवरी तक संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए तथा सड़क सुरक्षा अभियान को भव्यता के साथ आयोजित किया जाय।तथा इस संबंध में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के सुमेरपुर स्थित ट्रामा सेंटर की स्थापना हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क वार नए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक , साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं । कहा कि जरूरी संकेतों के साथ-साथ यह भी देखा जाए कि सड़क किनारे भारी वाहनों ट्रकों आदि को खड़ा ना किया जाए । जिससे आवागमन बाधित न हों।लोग गाड़ी गलत साइड दिशा में ना चलाएं ।सड़कों पर अनावश्यक कट न दिया जाए । सड़कों पर अतिक्रमण ना रहे। अवैध टैक्सियों का संचालन ना हो । उन्होंने कहा कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा हेतु अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें तथा दुर्घटना पूर्व ,दुर्घटना होने पर तथा दुर्घटना पश्चात उससे निपटने की कार्ययोजना तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।

Read More »