Monday, November 18, 2024
Breaking News

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियानः  व्यापारियों का विरोध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आज प्रशासन द्वारा नगर पालिका टीम व पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान से जहां दुकानदारों और व्यापारियों में भारी खलबली मच गई। वहीं दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का भारी विरोध किया गया और इस विरोध के दौरान अधिकारियों से व्यापारियों की तीखी नोकझोंक तथा हंगामा हो गया। जिसके कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान 2-3 बाजारों में ही चल कर रह गया, सड़क पर पड़ी निर्माण सामिग्री पालिका टीम द्वारा भरने पर एक दुकानदार पालिका के टैंपो के आगे लेट गया,  घंटाघर पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का जमकर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई।
जानकारी के मुताबिक आज शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के लिए तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद व पालिका की टीम तथा कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र व पुलिस फोर्स के साथ पंजाबी मार्केट से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करते हुए अभियान चलाया गया, और इस अभियान के दौरान टीम द्वारा सड़क पर बेतरतीब तरीके से बढ़ाकर लगाए गए तख्त, त्रिपालों को हटाया गया। साथ ही बुलडोजर के द्वारा बोर्ड आदि को भी हटवा दिया गया। इसके साथ ही पक्के निर्माणों को भी तुड़वा दिया गया।

Read More »

अभिभावकों का पांचवे दिन आमरण अनशन जारी

कानपुर, जन सामना। वकीलो ने मोर्चा सभंला और जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर शुल्क नियामक समिति (अभिवावक संघ) की बैठक की तारीख की घोषणा की मांग की,अब आंदोलन कारियो को जिलाधिकारी द्वारा आहूत शुल्क नियामक समिति की बैठक की घोषणा के पत्र का इंतजार है। जिलाधिकारी ने वकीलों के प्रतिनिधि मंडल से कहा आंदोलन कारी तारीख की घोषणा कर दे, उस दिन बैठक आहुत होगी। मौखिक घोषणा कर चुके हैं जिलाधिकारी महोदय एसीएम आर सी वर्मा जी मौके पर रहे, आंदोलन कारियो ने किसी भी तारीख 15.16.17 सितंबर किसी भी तारीख की बैठक की घोषणा के लिए अनुरोध किया, जिसमें बैठक मे आंदोलन कारी अभिवावको की के उपस्थित रहेगी, इस बात का जिक्र रहे पत्र मे हैलैट की टीम ने डाक्टर प्रवीन जी की अगुवाई मे आकर चारो आंदोलन कारी अभिवावको का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमे आज लगातार पांचवें दिन भूख हडताल पर बैठे दो आंदोलन कारियो देवेश द्विवेदी एवं मनीष मिश्रा का ब्लड प्रेशर स्वास्थ्य कमाजोर मिला,लगातार कमजोरी होनं कारण तबीयत बिगडी हुई है राष्ट्रीय विकलांग ऊऊपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं जिलाध्यक्ष राहुल कुमार कानपुर की आगुआई मे सैकड़ों विकालांगो के साथ आंदोलन स्थल पर धरना देकर प्रदर्शन किया । वकीलों के प्रतिनिधि मंडल मे लालाठाकुर नीरज पंडित, अजय प्रताप सिंह, विजय पांडे, आनंद कुमार, अनिल सिह चौहान, रवींद्र शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

विनोबा भावे जी का चिंतन दिल, दिमाग और हृदय परिवर्तन करने वालाः स्वामी चिदानन्द सरस्वती

⇒भूदान एवं ‘ग्राम दान’ आंदोलनों के अग्रज विनोबा भावे जी की देशभक्ति को नमन
⇒शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानन्द जी का अद्भुत उद्बोधन
⇒स्वामी विवेकानन्द जी भारतीय संस्कृति को विश्व की धरती पर ले जाने वाले अग्रदूत
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि आज का दिन वास्तव में अद्भुत और अविस्मणीय है। आज के दिन, 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद जी ने वहाँ एकत्रित हुए 5000 प्रतिनिधियों को ’मेरे अमेरिकी भाइयो एवं बहनो’ शब्दों से सम्बोधित कर सभी का अभिवादन कर अपने उद्बोधन के द्वारा भारतीय संस्कृति, संस्कार और अध्यात्म की गंगा बहायी थी। 100 साल बाद मुझे उसी मंच पर आज के ही दिन सम्बोधित करने का अवसर मिला। वह स्थल भी अपने आप में प्रेरणा का प्रतीक बन गया है।
स्वतंत्रता के पश्चात भूदान और ग्राम दान आंदोलनों के माध्यम से देश के दरिद्र नारायणों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये राष्ट्र व्यापी आन्दोलन चलाने वाले विनोबा भावे जी का जन्म दिवस भी है। दोनों महापुरूषों ने मानवता, राष्ट्रीयता और भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिये अद्भुत योगदान दिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत माता के अनुपम लाल, भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं मूल्यों को समर्पित, अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम आदरणीय संत श्री मोहन भागवत जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें। माँ गंगा एवं ईश्वर उन्हें दीर्घायु, दिव्यायु और स्वस्थ रखे ताकि वे भारत माता की सेवा करते हुये भारतीय युवाओं का मार्गदर्शन करते रहें।

Read More »

मंडी समिति में व्यापारियों को चोरी का भय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि| मंडी के बीच बनी मड़ैया के निवासी मंडी समिति की दीवार तोड़ कर अतिक्रमण कर रहे हैं और व्यापारियों में चोरी का भय व्याप्त है। मंडी के बीचो-बीच बनी मड़ैया के लोगों द्वारा मंडी समिति की दीवार को तोड़कर दुकानों के पीछे मलवा और छप्पर डालकर पशुपालन किया जा रहा है। आज आढ़ती एसोसिएशन द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सभापति प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन देते हुए कहा कि मंडी के बीचो-बीच मड़ैया से व्यापारियों में चोरी आदि का भय व्याप्त रहता है। इनके पशु मंडी में अंदर आकर किसान की उपज को नुकसान पहुंचाते हैं और किसान जब इन पशुओं को भगाता है तो यह लोग लड़ने को तैयार हो जाते हैं। मंडी समिति स्थित दुकान संख्या 21 -बी से दुकान संख्या 28-बी तक पीछे की साइड इन लोगों ने मलवा डालकर दुकानों के पीछे का रास्ता अवरुद्ध कर अपने पशुओं को छप्पर डालकर बांधना शुरू कर दिया है। जिससे व्यापारियों की दुकानों में बारिश व इनके घरों का पानी दुकानों के अंदर जाकर व्यापारियों और मंडी समिति दुकानों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हुआ और सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर इस अवैध अतिक्रमण और अवैध कार्यों का विरोध सभापति ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से ज्ञापन के रूप में दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही कर ऐसे किसी भी कार्य को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री उमाशंकर वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, नरेंद्र कुमार बंसल, राजेश कुमार अमन बंसल, संजय कुमार वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, भोला शंकर शर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।

Read More »

व्यक्तिगत जानकारी न दे किसी को-पुलिस कप्तान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने जनपद के लोगों से आह्वान करते हुए कहा है, कि आजकल धोखाधड़ी के मामले व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामले घटित किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें और किसी को भी अपनी जानकारी शेयर न करें। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा है, कि धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें, जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो। अज्ञात व संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें और सुरक्षित रहें।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने दो सूअर चोर पकड़े

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा जंगलों में विचरण करने वाले सूअरों को पकड़ कर चोरी कर ले जाने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है, और इनके कब्जे से एक तमंचा व छुरा आदि भी बरामद किया गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए सीओ सिटी रामशब्द यादव ने बताया कि कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे| अभियान के तहत गांव खोड़ा हजारी निवासी राजेश कुमार पुत्र दयाराम द्वारा कल कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उसके घर के सामने खेतों में से उसके दो जानवरों सूअरों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। जिसके खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रयास करते हुए बीती रात्रि को गश्त व चैकिंग के दौरान मथुरा रोड पर आरपीएम स्कूल के पास से दो लोगों को एक जानवर को ले जाते हुए पकड़ा है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम रोहित पुत्र बिरजू निवासी खोड़ा हजारी व भानु पुत्र राजपाल सिंह निवासी कांशीराम कॉलोनी बताया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक चाकू तथा एक जानवर रस्सी में बंधा हुआ सूअर बरामद किया है। सूअर चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र, एसआई राजेश कुमार यादव, हैड कांस्टेबल अफसर खान शामिल थे।

Read More »

विद्युत विभाग की छापेमारीः16 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा 2 दिन पूर्व अलीगढ़ मंडल के विद्युत अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बातचीत करने व समीक्षा करने के साथ ही लाइन लॉस एवं बिजली चोरी रोकने के लिए दिए गए, निर्देशों के क्रम में विद्युत विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 4 बजे शहर के कई इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और करीब 16 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे व पवन वर्मा के नेतृत्व में आज शहर में तड़के 4 बजे विभव नगर कॉलोनी, नाई का नगला, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, और इस अभियान के दौरान विद्युत टीम द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए| 16 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है और इन सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वाला में भारी हड़कंप व खलबली मच गई है।
विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही में एसडीओ प्रथम एसएन पांडे, एसडीओ पवन वर्मा, जेई रितु शर्मा, प्रमोद कुमार, रामकुमार के अलावा लाइनमैन, विद्युत कर्मचारी तथा कोतवाली पुलिस का फोर्स था|

Read More »

घरेलू सामान ले गई पत्नी! कुछ तो करो साहब

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का उसकी पत्नी बिना बताए घरेलू सामान लेकर फुर्र हो गई। जिसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में दी है। शिकायत करते हुए बबूलगंज निवासी राजपाल पुत्र ओमप्रकाश ने कहा है कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व रामखिलाडी आतीपुर फिरोजाबाद की जन्मजात मूक बधिर पुत्री माला से हुई थी। उसे बोलने और सुनने में काफी परेशानी होती थी। गुरूवार की देर रात करीब तीन बजे उसकी पत्नी माला घर का सामान जिमसें 5 हजार नगद तथा सोने चांदी के गहने लेकर कहीं चली गई। सुबह जब राजपाल की आंख खुली तो घर का सामान न पाकर उसकी होश फाख्ता हो गये। राजपाल ने अपनी पत्नी को इधर-उधर तलाश किया मगर सामान और पत्नी गायब थे। पीडित ने पत्नी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

लढौटा में हुई कबड्डी प्रतियोगिता

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। क्योंकि खेलों के जरिए शरीर से निकलने वाला पसीना तमाम बीमारियों से निजात दिलाता है। खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। क्योंकि खिलाडी प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम भी रोशन करता है। लढौटा में हुई कबड्डी टूर्नामेंट का फीताकाटकर उद्घाटन करते हुए किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने प्रकट किए। उन्होंने प्रतियोगिताओं को अधिक से अधिक तौर पर कराने की अपील की। कबड्डी प्रतियोगिता में कई गांव के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान आकाश वार्ष्णेय, अरिहंत जैन, अनुज चौधरी, सौरभ चौधरी, शिवम उपाध्याय, शुभम ठाकुर आदि मौजूद थे।

Read More »

चोरों ने जान से मारने की नीयत से झोंका फायर

सासनी/ हाथरस, जन सामना संवाददाता। इगलास रोड स्थित अंजना कोल्ड स्टोर के निकट लकडी के खोखे में दुकान कर रहे दुकान स्वामी द्वारा चोरों विरोध करने पर चोरों ने दुकान स्वामी को जान से मारने की नीयत से फायर झोक दियां ओर सामान टेंपो में लादकर फरार हो गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रेषित तहरीर में देवेन्द्र शर्मा पुत्र राजवीर सिंह शर्मा निवासी नगला गढू ने कहा है],कि सासनी-इगलास रोड पर उसकी परचूनी की एक छोटी दुकान लोहे के खोखे में जो कोल्ड स्टोर भट्टा आदि जगहों पर काम करनेवाले मजदूरों को परचूनी का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। गुरूवार की देर रात वह अपने नलकूप पर सोने जा रहा तो दुकान की ओर से होकर निकलने लगा। तथी अज्ञात चोरों ने उसके खोखे का ताला तोडकर सामान चोरी करना शुरू कर दिया। पीडित द्वारा शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गये। इस दौरान सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस की गाडी भी आ गयी। चोरों ने करीब साठ हजार रूपये तथा बाइस हजार का सामान चोरी कर टेंपो में लाद लिया। विरोध करने पर चोरों ने जान से मारने की नीयत से देवेन्द्र पर फायर झोंक दिया। मगर पुलिस के आने और लोगों के इकठठा होने पर एक चोर को दबोच लिया, और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकडे गये चोर को लेकर कोतवाली आ गई। जहां उससे अन्य चोरों के बारे में पूछताछ जारी है। उधर पीडित ने अज्ञात चोरेां के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। तथा अपनी जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »