कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने आज शहर में की जाने वाली कोविड जांच का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी गोविंद नगर स्थित जागेश्वर हॉस्पिटल पहुचे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यहां प्रतिदिन होने वाली जांच के विषय मे जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया की प्रतिदिन लगभग 150 टेस्टिंग सभी प्रकार की की जा रही है। इस पर श्री तिवारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टेस्टिंग संख्या बढ़ाई जाये और यहां आने वाले मरीजों के बैठने की व्यवस्था भी की जाये। जिसके लिए कुर्सियां लगायी जाये तथा उनको सैनेटाइज भी किया जाता रहे। सिंटोमैटिक तथा बिना सिंटोमैटिक लोगो की अलग अलग कर जांच की जाये। तत्काल पॉजीटिव रिपोर्ट आने व्यक्ति से उनकी सुविधा के अनुसार क्वारेंटिन व्यवस्था करायी जाये या फिर होम आइसोलेशन के लिए उनके घरों में अलग से टॉयलेट व रूम होने पर ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाये।
Read More »पीएम-केयर्स फंड बिना ऑडिट का गुल्लक है
मगर विपक्ष का कहना है कि सार्वजनिक प्राधिकरण के रूप में पीएम-केयर्स की घोषणा पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए एक झटका है। मगर कम से कम आरटीआई अनुरोध को इस बारे वैध रूप में देखा जाना चाहिए। जो यह समझना चाहते हैं कि धन कैसे प्राप्त किया जा रहा है और उन्हें अब तक कैसे वितरित किया जा रहा है, इसके अलावा, सरकार को अधिक जवाबदेह दान को प्रचारित करने की आवश्यकता भी है, ताकि उनके कार्यों को सकारात्मक रूप से लिया जा सके। – डॉo सत्यवान सौरभ
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहा है कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से पीएम-केयर्स फंड का ऑडिट कराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट होने के नाते, “भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक द्वारा प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड (पीएम-केयर फंड) में राहत के ऑडिट के लिए कोई अवसर नहीं है”। इसने पीएम केयर्स फंड से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष को धनराशि स्थानांतरित करने से भी इनकार कर दिया।
पीएम कार्स फंड एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जिसे 2020 में सीओवीआईडी -19 महामारी द्वारा उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया है। 28 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोनोवायरस के बाद प्रधानमंत्री के साथ इसके अध्यक्ष और वरिष्ठ कैबिनेट सदस्यों के रूप में ट्रस्टियों के रूप में शुरू किया गया। यह किसी भी प्रकार की आपात या संकट की स्थिति से निपटने के लिए एक समर्पित राष्ट्रीय कोष है।
डीएम ने सिकन्दरा तहसील व सीएचसी का किया निरीक्षण
मलिन बस्तियों व हाॅस्टस्पाॅट इलाकों में साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान, करायें सैनेटाइज: डीएम
चिकित्सक मरीजों से मधुर समन्वय स्थापित कर करें इलाज: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कोविड-19 के चलते जनपद के सिकन्दरा तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सीएचसी सिकन्दरा के निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा0 पवन सिंह नही मिले वह फील्ड पर गये हुए थे उनके द्वारा डा0 दीपक सिंह कार्य देख रहे थे उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित है व क्षेत्र में सर्विंलास टीम द्वारा डोर टू डोर जांच करायी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीजों से मधुर संवाद स्थापित करे तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये।
क्राइस्टचर्च महाविद्यालय में ’’डिस्पोज़ल ऑफ़ बायो मेडिकलवेस्ट’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन सम्पन्न
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। क्राइस्टचर्च महाविद्यालय, कानपुर के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आज गूगल मीट प्लेट फ़ॉर्म पर ’’डिस्पोज़ल ऑफ़ बायो मेडिकलवेस्ट’’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार का आरम्भ करते हुए डॉ. सबीनाबोदरा (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग) ने ईश-आराधना द्वारा कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जोज़ेफ़ डेनियल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया। इस वेबिनार की संयोजक डॉ. श्वेताचंद (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने आज के कोरोना महामारी के काल में बायोमेडिकल कचरे के उचित निस्तारण का महत्व बताया।
आज के वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ. चित्रा श्रीवास्तव, साइंटिफिक ऑफिसर, यू. पी. पोल्यूशनकंट्रोल बोर्ड, कानपुर, का औपचारिक परिचय डॉ. सुधीर गुप्ता (एसोसिएट प्रो. एवं विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने डॉ0 हार्डीकर की पुण्यतिथि के पर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर/ग्रामीण कमेटी के द्वारा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ0 नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरौली फेज-2 गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने पुष्प अर्पित कर पौधरोपण किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
सेवादल यंग ब्रिगेड बुंदेलखंड जोन के प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी ने वर्तमान परिपेक्ष में सेवादल की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि सेवादल कोई मामूली संगठन नहीं है यह कांग्रेस के अनुशासित स्वयंसेवकों की ऐसी फौज है जिसने आजादी की लड़ाई में भी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और आजादी के बाद भी आज तक निस्वार्थ सेवा भावना से कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम, अधिवेशन, रैलियों, सम्मेलनों आदि में सेवादल को सौपी गई जिम्मेदारियों का सेवादल के कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं।
ब्लाक भगवतपुर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। केंद्र व राज्य सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वही विकासखंड भगवतपुर के गांवों में गंदगी से बजबजाती नालियां स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य विभाग की हकीकत बयां कर रही हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को प्रमुखता से देख रहे हैं लेकिन सरकार के इस अभियान की ग्रामीण क्षेत्रों में धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका सबसे बड़ा प्रत्यक्ष प्रमाण ब्लॉक भगवतपुर की ग्राम सभा कादिलपुर है। जहां ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी कौन है और उसका नाम क्या है? क्योंकि यहां पर नियुक्त सफाई कर्मी कभी गांव में आता ही नहीं है और यदि कभी कबार आता भी है तो ग्राम प्रधान के पास हाजिरी बजाकर चला जाता है। जहां कुछ को छोड़ कर लगभग 70% ग्राम पंचायतों में सिर्फ तनख्वाह निकालने को ही ग्राम प्रधान के पास आते हैं इसमें से कुछ तो ऊची पहुंच के कारण आते ही नहीं और कुछ आते भी हैं तो सिर्फ ग्राम प्रधान के दरवाजे की सफाई तक सीमित रह जाते हैं जैसे कि ग्राम पंचायत कादिलपुर।
Read More »रंजिश के चलते तोड़ा सार्वजनिक शौचालय
कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के खेत से ही एक सार्वजनिक रास्ता है। जिसकी नाप 20 अगस्त को 2 बजे के लगभग लेखपाल व कानूनगो नाप कर रहे थे।
तभी गांव के बाबू चंद, लवकुश व लवलेश पुत्र इंद्रलाल मौर्य रिंकू पुत्र धर्मराज मौर्य व छोटकू पुत्र रामचंद्र ने गांव के राजेश सिंह पुत्र गंगा सिंह को गंदी-गंदी गालिया देते हुए मारने पीटने की धमकी दी तभी ग्राम प्रधान गांव में ही सार्वजनिक शौचालय बनवा रहा था। रास्ते की रंजिश को मानते हुए 22 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे गांव के बाबू चंद, लवकुश, रिंकू व छोटकू ने सार्वजनिक शौचालय देखा व उसके ऊपर की दीवाल तोड़कर गिरा दी। ग्राम प्रधान जब वहा गया तो देखा कि वहाँ की दीवाल व दरवाजा गिरा पडा था। तो उन्होंने इसका पता लगाया तो पता चला कि गांव के बाबू चंद आदि लोगों ने इसको तोड़ा है। तब तक उक्त लोग भी लाठी डंडे लेकर आ गए। ग्राम प्रधान को गाली गलौज करने लगे मारने पीटने की धमकी दे रहे थे। ग्राम प्रधान अकेले होने के कारण चला आया। और ग्राम पंचायत अधिकारी से सारी दास्तान से अवगत कराया। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला का है जिसमे ग्राम प्रधान ने पश्चिम शरीरा थाना में दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भृमण कर किसानों की सुनी समस्याये
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मैथा तहसील क्षेत्र में भृमण कर किसानों की समस्याये सुन अधिकारियों को समस्याये निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्र में भृमण कर औरंगाबाद, खखरा, भेवान, जसापूर्वा, मैथा पहुंच किसानों को हो रही समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर अलाधिकरियो को तत्काल समस्या को निराकरण करने के निर्देश दिए है। औरंगाबाद में जैसे ही पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर शिकायत पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर वर्मा ने सांसद को शिकायत पत्र देकर हवाई पट्टी के किनारे बाउंड्री के किनारे सूपा नाला बनवाए जाने की मांग की साथ ही नहर में कुलावा नंबर 167, 12 इंच को हटाकर 4 इंच व्यास के कुलावा रखवाये जाने की मांग की साथ ही भेवान माइनर की पटरी पर सफाई कराये जाने की मांग की है।
Read More »ग्रामीण क्षेत्रों में लगे वाईफाई बने सफेद हाथी
भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में स्थापित कराने की मांग
⇒अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन महापौर नूतन राठौर को उनके आवास कार्यालय पर सौंपा गया है। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति (राजा भईया) ने महापौर नूतन राठौर को अवगत कराते हुए कहा कि प्रजापति समाज के अराध्य ब्रहमा जी के मानस पुत्र भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा करीब 12 साल से नगर निगम के वाटर वक्र्स में धूल फाक रही है। जिसे आज तक फिरोजाबाद के किसी भी पार्क में स्थान नही मिला। उन्होने महापौर से जल्द ही प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है। वहीं निगम पार्षद सुभाष चन्द्र गोला ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव पारित करा कर प्रतिमा को उचित स्थान पर लगाने का कार्य करायेंगे। जिसमें महापौर ने भी पूरा सहयोग करने का बादा किया है।