फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में सदर तहसील में यूरिया की किल्लत को देखते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि आज भाजपा सरकार में आम जनता से लेकर देश का किसान परेशान है। सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद का सही प्रकार से वितरण नहीं किया जा रहा है। खाद को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं हैं। लेकिन बीजेपी सरकार सेल्फी खींचने में मस्त है। महानगर उपाध्यक्ष और प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे तथा सपने दिखाकर जनता को गुमराह किया है।
Read More »पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया
फिरोजाबाद। पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर बुधवार को पं0 हर्ष तिवारी मंच ने यमुना किनारे स्थित महादेव मंदिर हनुमान टीला पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पं0 हर्ष कुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर हनुमान टीला मंदिर पर परिवारीजनों ने वृक्षारोपण किया। मंच के सदस्यों ने पं0 हर्ष कुमार तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रशांत तिवारी, हरिशंकर तिवारी, अश्रु शर्मा, अशोक शर्मा, हर्षित तिवारी, केशव तिवारी, राघव तिवारी, शिवांश तिवारी, अनु शर्मा, सर्वेश शर्मा, पंडित अजय शास्त्री, पंकज शर्मा भूतनाथ बाबा, राकेश तिवारी, राजनारायण मुन्ना, सुभाष यादव, मुन्नालाल यादव, अमित उपाध्याय, उमाशंकर मिश्रा, रामनिवास यादव,
Read More »श्री राधाष्टमी पर कराए छप्पन भोग दर्शन
सासनी। कोरोना वायरस को लेकर कस्बा में श्री राधारानी मंदिर परिषर में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। महिला हरि संकीर्तनमंडल की पदाधिकारियों ने घर में रहकर ही श्री राधारानी के भजन कीर्तन आदि से पूजा अर्चना की। श्री राधाष्टमी को मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ छप्पन भोग फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन एवं महिला हरि संकीर्तन मंडल की चित्रा वाष्र्णेय ने बताया कि श्री राधाष्टमी का कार्यक्रम गत कई वर्षों से श्री राधारानी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं। मगर कोरोना वायरस के चलते मंदिर परिसर में कोई कार्यक्रम नहीं किया गया हैं। सभी महिलाओं ने श्री राधारानी का भजन और कीर्तन अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस की समूल समाप्ति की प्रार्थना की।
Read More »किसानों के हित में कांग्रेसियों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञाप
सासनी। ब्लाक कांगे्रस कमेटी सासनी के बैनरतले कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम ब्लाक अध्यक्ष धीरेष दीक्षित के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि समूचे उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत है, यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई है जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है, अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया न मिला तो धान की फसल चैपट हो जाएगी। सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए। ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों के लिए रूदायन रोड पर बनाया गया आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय जो कभी 25 शैय्या का सुसज्जित हुआ करता था, आज जीर्णषीर्ण स्थिति में पड़ा है। यहां शराब और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। इससे यहां आने वाले मरीज काफी भयभीत है। इस चिकित्सालय की मरम्मत कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसके अलावा नगर पंचायत की जलापूर्ति दयनीय है, जगह-जगह टूटी पाइप लाइन के कारण पीने का पानी दूषित है। कृषि उत्पादन मंडी समिति में जलभराव के कारण बीमारी के साथ विषैले कीटाणुओं का भी यहां अपने वाले किसानों और आढतियों को भय बना रहता है।
Read More »एबीवीपी ने नायब तहसीलदर को दिया ज्ञापन
सासनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव को एक ज्ञापन के माध्यम से शुल्क वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल में किसी भी तरह की शैक्षणिक शुल्क वृद्धि का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विरोध करती है। प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों तक जहां भी इस सत्र हेतु शुल्क वृद्धि की गई है वह पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे छात्रों तथा उनके परिवारजनों के लिए बेहद अमानवीय है। ज्ञापन में ट्यूशन फीस में छूट तय करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सीमित गठित कर शुल्क को शीघ्र तय किया जाये और छूट के साथ निर्धारित शुल्क को जमा करने के लिए सरल पद्धति अपनाते हुए उन्हे किस्तों में जमा करने की मांग की।
Read More »पुलिस ने वांछित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी अस्पताल का किया निरीक्षण
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी बुधवार को स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मरीज अस्पताल में आएं, उनको तत्काल भर्ती करते हुए उनका इलाज शीघ्रता से शुरू कर दिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। जिलाधिकारी ने इसके लिए अलग से एक कोविड हेल्प डेस्क बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीडब्लूडी को हेल्प डेस्क के कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती एक-एक कोविड मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, उनके खान-पान एवं इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाये। अस्पताल में बन रहे एचईडीयू वार्ड का निरीक्षण किया तथा इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर शुरू कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नई बिल्डिंग में बनाये जा रहे 200 बेड के आइशोलेशन वार्ड एवं आईसीयू के संचालन के सम्बंध में समस्त औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए तत्काल क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बन रहे दूसरे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट के कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए संचालित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल का भ्रमणकर व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। बैठक में प्राचार्य-डा0 एस0पी0 सिंह तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Read More »शहर पश्चिमी में 641.47 लाख रूपये लागत की 47 सड़कों के निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एन0आर0आई0 विभाग उ0प्र0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सर्किट हाउस में शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि व त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 641.47 लाख रूपये की लागत से बनायी गयी 47 सड़कों व इंटरलाकिंग के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने विधायक निधि योजना के अन्तर्गत कराये गये प्रमुख कार्यों में न्याय विहार कालोनी में धमेन्द्र प्रताप सिंह के मकान से संगम लाल के मकान तक इंटरलाकिंग कार्य, बिरजू के घर से राजीव गुप्ता के घर से होते हुए एस0एन0 शुक्ला के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, देवघाट झलवा में काली माई धाम तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य, न्यायनगर होलिका चैराहा से समुंदर सिंह यादव के घर तक लेपन एवं इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया।
Read More »डिस्पोजल आॅफ बायोमेडिकल वेस्ट विषयक वेबिनार का आयोजन किया
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। क्राइस्टचर्च महाविद्यालय, कानपुर के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा बुधवार को गूगल मीट प्लेटफाॅर्म पर “डिस्पोजल आॅफ बायोमेडिकल वेस्ट” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आरम्भ करते हुए डाॅ. सबीना बोदरा (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग) ने ईश-आराधना द्वारा कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जोजेफ डेनियल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया। इस वेबिनार की संयोजक डाॅ. श्वेताचंद (एसोसिएटप्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग) ने आज के कोरोना महामारी के काल में बायोमेडिकल कचरे के उचित निस्तारण का महत्व बताया।
वेबिनार की मुख्य वक्ता डाॅ. चित्रा श्रीवास्तव, साइंटिफिक आॅफिसर, यू. पी. पोल्यूशनकंट्रोल बोर्ड, कानपुर, का औपचारिक परिचय डाॅ. सुधीर गुप्ता (एसोसिएट प्रो. एवं विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
डाॅ. चित्रा श्रीवास्तव ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य द्वारा इस बात पर बल दिया कि बायोमेडिकल कचरे का निस्तारण सावधानीपूर्वक करना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा वह आस-पास के पर्यावरण को खतरनाक रूप से संक्रमित कर सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के बायोमेडिकलवेस्ट के विषय में बताते हुए उनके सही निस्तारण के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। डाॅ. चित्रा के विचार से इस कचरे का सुरक्षित निस्तारण हम सबकी नैतिक और विधिक जिम्मेदारी है। कचरे के निस्तारण का मूल मंत्र है दृउसका सही विभाजन करना और कम-से-कम कचरा निकालना। यह विभाजन (कचरे का) अस्पताल के भंडारण कक्ष में रखे अलग-अलग रंगों के डस्टबिन में होना चाहिए। पीले रंग के डस्टबिन में संक्रमित कचरा, रोगी का कचरा, प्रयोगशालाओं का कचरा आदि डाला जाता है।
रसूलाबाद पुलिस ने चेकिंग दौरान शराब व तमंचे के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के कारण रसूलाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से कही शराब सहित तो कही तमंचा सहित दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह व कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह की अति सक्रियता के कारण रसूलाबाद क्षेत्र में अपराधी व शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है।
Read More »