Sunday, November 17, 2024
Breaking News

 समाधान दिवस में आईं 134 शिकायतें, महज तीन का निस्तारण

जिलाधिकारी के न पहुंचने से फरियादियों में छायी मायूसी
मौदहा/हमीरपुर। माह के पहले शनिवार को तहसील मौदहा में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ, परंतु जिले से निकली यमुना और बेतवा नदी में बाढ़ के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके। जिसके कारण फरियादियों के चेहरे में मायूसी देखने को मिली। तो वहीं उपजिलाधिकारी मौदहा ने समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में 134 शिकायतें आयीं, जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बताते चलें कि जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की खासी भीड़ देखने को मिली, परंतु जिलाधिकारी के आने की आस लगाए फरियादियों को यमुना व बेतवा नदी में बाढ़ होने के चलते जिलाधिकारी के न आने पर उपजिलाधिकारी को ही अपनी समस्याओं से रूबरू कराना पड़ा। समाधान दिवस पर 134 फरियादियों ने शिकायतें की, जिस पर तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर सबसे अधिक समस्याएं राजस्व को लेकर रहीं।

Read More »

केन नदी के बढते जलस्तर से दर्जनों गांवों का सम्पर्क कटा

हमीरपुर। मध्यप्रदेश और राजस्थान में लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश के साथ ही कोटा बैराज से चम्बर नदी पर पानी छोड़ें जाने से मण्डल की यमुना, बेतवा, केन, बेतवा, धसान और चम्बल नदियां उफान पर हैं। जबकि यमुना और बेतवा नदियां तो शुक्रवार से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।और जिला मुख्यालय सहित आसपास के निचले इलाकों में सम्भावित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं शुक्रवार शाम से केन नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से नदी के निकटवर्ती इलांकों के लोगों की सांसें थम गई हैं और लगभग दो दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया है। सिसोलर थाना प्रभारी रीता सिंह ने नदी किनारे बसे गांवों का दौरा किया और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी, बैजेमऊ,गढा और बक्छा के निकट से निकली केन नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लोंग़ो की धड़कनें तेज हो गई हैं।और गुढा के निकट से निकले नाले में पानी आने के कारण गढा सहित कुटी, जसपुरा का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और लोग जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे नदी पार कर रहे हैं।

Read More »

मिशन हर घर जल योजना को लेकर सेमिनार का आयोजन

मौदहा/हमीरपुर। हर घर में टोंटी के द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार की योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान सहित ग्राम प्ंचायत सदस्यों एंव आमजनता ने प्रतिभाग किया। मौदहा विकास खण्ड के पढोरी गांव स्थित पंचायत भवध में मिशन हर घर नल योजना के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर में टोंटी के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने के प्रदेश में 2022 और पूरे देश में 2024 तक के लक्ष्य को लेकर चर्चा की गई। गोष्ठी में चित्रकूट से आईं आश्रम प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर दीपिका कुमारी और टीम लीडर टी.एच.खान ने ग्रामीणों को स्वच्छ जल के लाभ बताए और बताया कि नल के द्वारा जो जल आप लोंग़ो के घरों में पहुंचाया जाता है। वह कीटनाशक दवाओं को डालकर और मशीनों के माध्यम से उबाल कर आपके घरों में भेजा जाता है। इसलिए नलों का जल शुद्ध और कीटाणु रहित होता है।

Read More »

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत

मौदहा/हमीरपूर। शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।मोहल्ले वालों ने एसडीएम सहित वन विभाग और नगरपालिका को फोन पर सूचना दी लेकिन कोई भी कर्मचारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी तरौस पावर हाउस के पीछे से गुजरी 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा कर एक मोर की मौत हो गया।मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में डायल 112 सहित एसडीएम, अधिशासी अधिकारी को फोन पर सूचना दी।लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी विभाग से कोई कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है।

Read More »

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर लोगों को मदद पहुंचाई जाए : जलशक्ति मंत्री

जल शक्ति मंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से हमीरपुर में बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
हमीरपुर। मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) महेन्द्र सिंह अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षात्मक उपायो के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा जनपद के भौगोलिक स्थिति एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में तथा वहाँ बाढ़ से निपटने हेतु व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि जनपद हमीरपुर के कुल 13 गांव वर्तमान बाढ़ से प्रभावित है तथा इन गांव पर लगातार प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा भ्रमण कर क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में यमुना नदी खतरे के बिंदु से 2 मीटर ऊपर तथा बेतवा नदी खतरे के बिंदु से 1 मीटर ऊपर बह रही है।

Read More »

दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल

सरीला/हमीरपुर। थाना जरिया अंतर्गत कस्बा सरीला में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने युवकों को सी एच सी सरीला में भर्ती कराया है। शनिवार को सरीला निवासी इरफान 22 वर्षीय उसका साथी राकेश 23 वर्षीय दोनों राठ से सामान खरीद कर सरीला आ रहे थे। अभी सरीला स्थित गैस एजेंसी के पास ही पहुंचे थे कि तभी बाइक से छिबौली जा रहे गोविंद दास 38 वर्षीय निवासी छिबौली और उसका साथी हेमन्त 30 वर्षीय निवासी मवई की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें इरफान, गोविंददास व हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर इरफान को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल इरफान ने बताया कि राकेश को चोट नहीं लगी है।

Read More »

बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से दो महिलाओं को दिलाया गया खून

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज परछा हमीरपुर निवासी महिला रोशनी देवी पत्नी दिनेश जिनका आंपरेशन होना था। जिस पर परिजनों ने उन्हे हमीरपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां जांच के बाद उनके शरीर मे खून की कमी होने पर खून की डिमांड हुई। खून के लिये परिजन ब्लड बैंक गये। जहां बी पांजिटिव ब्लड न होने से परिजन परेशान थे। जिसकी सूचना समिति बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली। जिस पर समिति ने सदस्यों से संपर्क किया। संपर्क मिलने पर कुछेछा निवासी उमेश ने आकर पीडित महिला के लिये 1 यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया। वही दूसरी डिलीवरी पेंसेंट महिला गुड़िया पत्नी धर्मेंद्र निवासी मुस्करा को खून न मिलने पर समिति ने ओ पांजिटिव ब्लड का प्रबंध किया। ओ पांजिटिव देने चंदूपुरवा से जागेश्वर ने आकर दिया खून। रक्तदाताओं को समिति ह््रदय से धन्यवाद करती है।

Read More »

25 लीटर, 257 क्वाटर अवैध शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद में अवैध नशीले पदार्थ/शराब निर्माण/विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल से आज तक कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब, 257 क्वाटर देशी शराब के साथ कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

Read More »

जुंआ खेलते 6 जुंआरी गिरफ्तार, 12250 रूपये बरामद

हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुस्करा पुलिस द्वारा ग्राम अलरा गौरा थाना मुस्करा से 6 व्यक्तियों को जुंआ खेलते 52 अदद ताश पत्त्ता व मालफड़ 12250 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मुस्करा में मुअसं. 135/21, धारा 13 जुंआ एक्ट, धारा-188/269 आईपीसी, 51/57 आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में दीपक पुत्र रामदास, ओमजी मिश्रा पुत्र ब्रजगोपाल मिश्रा, जयपाल पुत्र घनश्याम राजपूत, हरि पुत्र देवीचरण अहिरवार, नरेश पुत्र गोविन्ददास निवासीगण गहरौली थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर, कुलदीप कुमार पुत्र अरूण कुमार गुप्ता निवासी ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सनी कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, संतोष यादव, रिका. राहुल राठौर शामिल रहे।

Read More »

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान

हमीरपुर।  जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/बस स्टैंड पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए व बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी।

Read More »