Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक 

दुर्गापूजा एवं दशहरा के अवसर पर कोविड.19 के मानको का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय.जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में देर शाम दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड.19 के दिशा.निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए ही दुर्गापूजा के आयोजन की अनुमति दी जायेगी। कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि इस अवसर पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्र न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों में प्रवेश और बाहर निकलने का अलग.अलग मार्ग सुनिश्चित होना चाहिए। आयोजको को आश्वस्त करना होगा कि वे अपने यहां लगने वाले पण्डालों में कोविड.19 के मानको का कड़ाई से पालन करेंगे एवं किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्र नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों के बाहर न तो किसी प्रकार के ठेले की दुकान लगेगी और न ही किसी प्रकार के खाद्यय सामग्री की बिक्री होगी। दशहरा के दौरान होने वाली रामलीला का मंचन एवं राम चरित्र मानस पाठ के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करके सुनिश्चित कर ले कि कोविड.19 के मानको का शत.प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंगए सैनेटाइजिंग एवं मास्क का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित रहेगा।

Read More »

खाद की किल्लत से हो रही है बुआई प्रभावित,किसान परेशान

कुरारा/हमीरपुर, जन सामना। विकास खंड क्षेत्र में रबी की फसल की बुवाई का कार्य आरम्भ हो गया है। वही दलहनी फसलों में मटर, मसूर, चना, व तिलहनी फसलों में राई, सरसों की बुवाई का काम चल रहा है। जबकि बोआई के इस समय मे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। तथा खेतो के पलेवा कार्य के लिए निजी नलकूप से पानी के लिए भी परेशान हैं। सरकारी नलकूप खराब होने के कारण किसान परेशान हैं। कुतुबपुर गांव मे किसान धान की फसल सूखने की शिकायत दर्ज करा चूके है। लेकिन नलकूप बिभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे किसान परेशान है। वहीं भैंसापाली माइनर में पानी छोड़ने की मांग किसानों ने की है।

Read More »

श्रम विभाग ने शिविर लगाकर दी हितकारी योजनाओं की जानकारी

कुरारा/हमीरपुर, जन सामना। श्रम विभाग के लेखाकार विवेक मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विवेक मिश्रा ने बताया कि ऐसे श्रमिक जो निर्माण कार्य में कार्यरत है। वो अपना पंजीयन कराकर बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व लाभ योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना निर्माण कामगार विकलांगता पेंशन योजना, एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान से लाभान्वित हो सकते हैं। आयोजित पंजीयन कैंप में 170 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजीयन विभाग के लेखक विवेक मिश्रा, सूरजभान सिंह, ग्राम प्रधान सत्यनारायण सोनकर, समाज सेवी एवं अखिलेश सिंह ग्राम रोजगार सेवक सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

जुआ खेलते 30 जुआरी गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद की पुलिस ने नगर के रमेड़ी मोहल्ले मे एक आधिनिर्मित मकान में 30 व्यक्तियों को मोबाइल की रोशनी में जुआ खेलते हुए पकड़ा जुआ खेलते वक्त पांच लाख सात हजार आठ सो रूपये व जामा तलाशी में 25,095 रुपए 29 मोबाइल फोन 4 अदद कार दो मोटरसाइकिल व एक अदद स्कूटी को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक एन के सिंह ने आज कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि रमेड़ी मोहल्ले में राजू दीक्षित के अर्धनिर्मित मकान में जुआ खेले जाने की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी व कोतवाली सदर की पुलिस द्वारा छापा मारा गया और मकान के अंदर से 30 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया जुएं में 5,07,800 रुपए जमा तलाशी 25,095 रूपये व 29 मोबाइल फोन चार चार पहिया  वाहन दो मोटरसाइकिल बाइक एक स्कूटी बरामद किया गया पुलिस ने लोकेंद्र पाल सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी मिश्रीपुर थाना कुरारा, अमित तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी निवासी रमेड़ी बाले उर्फ अरविंद कुमार पुत्र परमा निवासी पंदरी थाना सुमेरपुर मानू सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी पंदरी थाना सुमेरपुर योगेश कुमार पांडे पुत्र बालक राम निवासी रमेड़ी थाना कोतवाली, यासीन पुत्र सलीम निवासी लक्ष्मीबाई थाना कोतवाली, राकेश पुत्र स्वर्गीय मोती लाल निवासी कस्बा व थाना कुरारा अखिलेश सचान पुत्र रामनाथ निवासी अल्लापुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात नंदकिशोर पुत्र श्याम स्वरूप शुक्ला निवासी भैसापाली थाना कुरारा बफाती पुत्र अब्दुल शकूर निवासी उरई विनय कुमार पुत्र जगरूप निवासी मिश्रीपुर थाना कुरारा अनिल कुमार पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी सिवनी थाना कुरारा राजकुमार पुत्र भग्गीलाल निवासी पाली थाना कुरारा आकाश पुत्र राजकुमार सिंह निवासी सुमेरपुर आदि जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

हरे रंग का ई-रिक्शा बना पुलिस के लिए अबूझ पहेली

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। अभी तक कस्बे में हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और कोतवाली पुलिस हाथ मलती दिखाई दे रही है तो वहीं अब हरे रंग का ई-रिक्शा अब कोतवाली पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है। गुरुवार की देर रात कस्बे में एक ही स्थान पर तीन दूकानों मे हुई चोरियों मे हरे रंग के ई-रिक्शा की बात सामने आई है। कस्बे के रागौल वार्ड नं 16 बहार शाह के निकट के निवासी नम्मो पुत्र फजलुर्रहमान ने कोतवाली में दिये शिकायती पत्र में बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी आटो पार्टस की दूकान के शटर के ताले तोड़ने की शिकायत की है। जबकि इसी इलाके के दयाकिशन साहू पुत्र जगन्नाथ ने कोतवाली मौदहा मे दिये शिकायती पत्र में बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। जबकि इसी मोहल्ले के शाहरुख पुत्र हामिद ने कोतवाली में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पान मसाला की गुमटी से अज्ञात चोर ताला तोड़कर दो हजार रुपये सहित पान मसाला ले गए जिसकी अनुमानित लागत लगभग पांच हजार रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्षेत्र के चौकीदार रामप्रसाद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे इस क्षेत्र में एक हरे रंग के ई-रिक्शा की आवाजाही देखी गई है। और जब पूछताछ के लिए उसके निकट जाया गया तो उक्त ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने एक ही इलाके में हुई तीन चोरियों को लेकर गंभीरता से पडताल शुरू कर दी है। और आसपास की दूकानों मे लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता ली जा सकती है।

Read More »

नाटकीय घटनाक्रम में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पी डाई, मुकदमा दर्ज

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के सिलसिले में कई चोरियों मे नामजद रहे कपडिया मोहाल रफीक को कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया तो उसके परिजनों ने एक वृद्ध महिला को सडक पर लिटा कर और डाई हाथ में लेकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। और बाद में परिवार सहित डाई पी ली। जिस पर कोतवाली पुलिस ने यातायात बाधित करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोप में परिजनों को बार बार पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाए जाने से सदमे में आई एक वृद्धा ने कोतवाली के सामने अभी कुछ समय पहले हाईवोल्टेज ड्रामा किया था। लेकिन उसके बाद पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ डाई पीकर सबको हैरान कर दिया। बताते चलें कि उक्त परिवार में कई लोग आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। और इनके ऊपर चोरी के कई मामले मौदहा सहित जिले और जिले के बाहर दर्ज हैं। उसी मामले में कोतवाली पुलिस ने इनके पिता रफीक को दो तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके चलते आज टिल्लू (25) पुत्र पप्पू, रमजान (16) रफीक व रहमान (12) पुत्र रफीक ने डाई पी ली। जिन्हें कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रफीक के विरुद्ध चोरी सहित गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। और यह लोग अक्सर ऐसे ही नाटक करते हैं। कभी पूछताछ के दौरान बूढी महिलाओं को आगे कर देते हैं। आज इनके विरुद्ध यातायात बाधित करने, कोरोना के नियमों की अनदेखी करने के साथ ही साथ आत्महत्या करने के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज किए गए । जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More »

हैण्डवाश-डे के मौके पर धुलवाए हाथ

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। विश्व हैण्ड वाश डे के मौके पर आज विद्यालय में हाथ धुलवाकर कोविड से बचने और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया। के.एल.आदर्श महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सम्राट ने विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कर विद्यालय के कर्मचारियों को हाथ धोने का तरीका बताया और हाथ धोने के फायदे भी बताये।उन्होंने बताया कि आज समस्त संसार कोरोना महामारी से परेशान है। जिससे समय समय पर हाथ धोने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। और बताया कि कोरोना महामारी से बचना है तो बार बार हाथों को धोंय एवं दो गज की दूरी बनाना है। इस कार्यक्रम में समस्त शैक्षिक स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे है।

Read More »

अन्ना पशुओं से परेशान सपा जिला उपाध्यक्ष ने बंद कराए पशु

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अन्ना पशुओं की समस्या की से परेशान किसानों की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका, तहसीलदार और एसडीएम मौदहा को ज्ञापन सौंपा। लेकिन अन्ना पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिलने के चलते आज सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने दर्जनों किसानों को लेकर अन्ना पशुओं को राजकीय महाविद्यालय के पास बनी गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि कस्बे सहित क्षेत्र का किसान इस समय रबी की फसल की बुआई मे लगा हुआ है। और कुछ स्थानों पर फसल की बुआई भी हो चुकी है। ऐसे में लम्बे समय से चली आ रही किसानों की प्रमुख समस्या अन्ना पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में आयेदिन गांव और नगर के किसान एसडीएम और तहसीलदार को समस्या से अवगत कराते रहते हैं। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को अन्ना पशुओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण आज सुबह जावेद अहमद ने दर्जनों किसानों के साथ हाथ में डण्डे लेकर लगभग डेढ़ सौ अन्ना पशुओं को नगरपालिका की ओर से बनाई गई गौशाला में बंद कराया। बताते चलें कि लम्बे समय से करोड़ों रुपए की लागत से ग्राम परछा के निकट बन रही गौशाला में अभी तक अन्ना पशुओं को बंद करने का काम शुरू नहीं हो सका है।

Read More »

करंट लगने से महिला की मौत, एक युवती गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे सहित क्षेत्र में अलग-अलग हुई करंट लगने की दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी आशा देवी (46) पत्नी देवीदीन बीती बुधवार की देर रात घर के दूसरे कमरे में अपनी सास को खाना देने कमरे में गई थी। कमरे में अंधेरा होने के कारण महिला टेबल फैन से छू गई। जिसमें पहले से ही करंट आ रहा था। महिला के पंखे से छूने के कारण करंट की चपेट में आने से महिला वहीं पर अचेत होकर गिर गई। लगभग दो घंटे तक बेहोशी की हालत में पडी रहने के बाद परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो महिला के करंट लगने की जानकारी प्राप्त हुई। परिजनों द्वारा आनन फानन में महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का परिवार भूमिहीन किसान है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।मृतका अपने पीछे पति सहित दो जवान पुत्र छोड़ गई है। घर में हुई असामयिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि कस्बे के मराठीपुरा निवासी रोहिणी (20) पुत्री मेवालाल भी घर के काम करते समय करंट की चपेट में आ गई। जिसे परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवती का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवती की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

नवदुर्गा व दशहरा त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । आगामी त्योहार नवरात्रि और दशहरा को लेकर आज कोतवाली परिसर में एसडीएम मौदहा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए हैं निर्देश के अनुपालन में सभी त्यौहारों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापना/रामलीला/ सामूहिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के कार्यक्रम यथा मूर्ति स्थापना, दुर्गा पूजा, रामलीला के आयोजन हेतु संबंधित अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अनुमति प्राप्त करने के आवेदन के समय आयोजकों को त्यौहार मनाए जाने हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना देनी होगी। सड़कों ,चैराहों आदि पर मूर्ति स्थापना नहीं की जा सकेगी। मूर्ति स्थापना खुले मैदान में ही हो सकेगी। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर के माध्यम से आने जाने वालों की नियमित रूप से स्क्रीनिंग करनी होगी। आने जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाने होंगे। कार्यक्रम स्थल पर कोविड के दृष्टिगत किसी प्रकार की इमरजेंसी हेतु आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था करनी होगी। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। आयोजक को कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। कार्यक्रम स्थल में रहने वाले सभी लोगों/स्टाफ आदि को फेस कवर ध्मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

Read More »