Monday, November 18, 2024
Breaking News

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा

चन्दौली। इलिया पुलिस ने बार्डर पर दो युवकों को कई शीशी शराब के साथ पकड़ा है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना इलिया पुलिस ने कस्बे में चेकिंग के दौरान इलिया गेट के पास से दो व्यक्तियों के पास से 25 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML व 50 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML के साथ बिहार ले जाते हुए पकड़ा है।पकडे गये व्यक्तियों का नाम पुलिस ने जितेन्द्र राम पुत्र स्व0 केशी राम निवासी ग्राम केसरी थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष व दुखन्ती पासवान पुत्र रेंगई पासवान निवासी सिरहिरा थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद शराब व व्यक्तियों को थाने लाने के बाद उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 102/2020, मु0अ0सं0 103/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, का0 रविरंजन सिंह तथा का0 गणेश तिवारी शामिल रहे।

Read More »

पेंशन अदालत का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जाएगा किया

कानपुर नगर,जन सामना।  वरिष्ठ उप महालेखाकार पेंशन एवं जी0ई0 ने बताया है कि दिनांक 29 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को पूर्वाहन 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय, उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।राज्य सरकार के ऐसे पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों की पेंशन का पुनरीक्षण इस कार्यालय द्वारा किया जा रहा है जिनका पेंशन भुगतान आदेश पी0पी0ओ इस कार्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत किया गया है। उनकी पेंशन का पुनरीक्षण दिनांक 01/01/ 2016 से तथा अन्य मामलों का समाधान पेंशन अदालत में किया जाएगा।  उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों अखिल भारतीय सेवाओं एवं राज्य सरकार के उन सभी पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों तथा वेतन एवं लेखाधिकारी, कार्यालय महालेखाकार( लेखा एवं हकदारी) प्रथम,उत्तर प्रदेश से प्राप्त कर रहे सभी पेंशन धारियों/परिवारिक पेंशन धारियों जिनके पेंशन संबंधी मामले लंबित हैंए को सूचित किया जाता है कि शिकायतों के समीक्षा एवं त्वरित निष्पादन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत में सम्मिलित हो सकते हैं।कार्यालय की वेबसाइट (https://cag.gov.in/ae/alahabad-ii/en) पर लिंक उपलब्ध है।

Read More »

इस समय रवी की फसलों पर बीमारियां और कीटों के लगने का रहता है खतरा-आशीष कुमार सिंह (कृषि रक्षा अधिकारी)

कानपुर नगर,जन सामना। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया है कि रवी की प्रमुख फसलों गेंहूँ, आलू, में लगने वाले कीट, रोग एवं खरपतवारों से बचाव हेतु नियमित निगरानी करें। तापमान में आयी गिरावट के कारण लगने वाले कीटए रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर तत्काल निम्नलिखित फसलों हेतु सुझाव एवं संस्तुतियों को अपनाकर फसल को बचा सकते हैं। गेंहूँ में चैडी एवं सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गुल्ली डंडा, जंगली जई, मटरी, चटरी, बथुआ, कृष्णनील, आदि की समस्या देखी जाती है। सकरी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे गेहुँसा गुल्ली डंडा एवं जंगली जई के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 75प्रतिशत डब्लू0जी0 33 ग्राम 2.5यूनिट मात्रा को 300लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें। चैडी पत्ती वाले खरपतवारों हेतु सल्फयूरान मिथाइल 20 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 0.020किग्रा0 मात्रा 500लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें। गेंहूँ की फसल में मकोय खरपतवार के नियंत्रण हेतु कारफेन्ट्राजोन इथाइल 40प्रतिशत डी0एफ0 की 50ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए। सकरी एवं चैडी पत्ती दोनों प्रकार वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फयूरान 75प्रतिशत$ मेट सल्फयूरान मिथाइल 5प्रतिशत डब्लू0जी0 40ग्राम 2.5यूनिट अथवा मैट्रीब्यूजिन 70प्रतिशत डब्ल0पी0 की 0.250किग्रा० मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर की दर से प्रथम सिंचाई के बाद 25.30 दिन की अवस्था पर फ्लैट फैन नाजिल से छिडकाव करें।

Read More »

वाजपेयी जी की जयन्ती पर फल वितरण कर पत्रक बांटे

हाथरस,जन सामना। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिला कार्यसमिति के सदस्य व धातुरा सेक्टर के प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत के नेतृत्व में गाँव धातुर कलां के बूथ संख्या 211, 212 पर फल वितरण कर व सफाई अभियान चलाते हुए किसानों को पत्रक बांट कर मनाई गईं। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को बताया कि अटल जी प्रतिभा के धनी, प्रखर वक्ता व महान कवि थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व जनहित में समर्पित कर दिया। उनके अधूरे बचे संकल्पों का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जनहित में समर्पण भाव से संकल्पित होकर पूरा कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में हस्तानांतरित की गई है।

Read More »

स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन

हाथरस,जन सामना। नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले जिला युवा अधिकारी  दिव्या शर्मा व लेखाकार उषा सक्सेना के निर्देशन में गिजरौली में स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवा समाजसेवी रितु गौतम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी का रुझान साफ सफाई की तरफ हुआ है। हमें अपना घर ही नहीं अपने गांव व अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखने की जरूरत है। कूड़े को किसी भी बाहर खुले स्थान में न फेंके। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव में हर परिवार के लिए शौचालय की व्यवस्था की गई। डस्टबिन की व्यवस्था की गई है। हमारा दायित्व है कि हम उन शौचालयों का प्रयोग करें, बाहर खुले में न जाएं। बाहर जाने के कारण अनेकों प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती हैं। जिससे बच्चे, बुजुर्ग, सभी समुदाय पीड़ित होते हैं। इस मौके पर पूजा, नीलम, रश्मि, मीनू, प्रियंका, किंजल, रेनू, पूनम, कुमकुम, बुलबुल, निशा, दिव्या, अनु, विमल, तरुण, ललित, सनी, हरिदत्त आदि मौजूद थे।

Read More »

हाथरस:धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस

हाथरस,जन सामना।  जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यालय परसट्टा बाजार पर पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ कांग्रेसी सेवादल के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री पं. केशवदेव शर्मा, नारायण प्रसाद पिप्पल, मास्टर प्यारेलाल, अविनाश पचैरी, पं. ऋषि कुमार कौशिक, राधेश्याम अग्निहोत्री, रोशनलाल वर्मा, पन्नालाल को जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने तिरंगा दुपट्टा उड़ा कर व माला पहना कर सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों से भरा पड़ा है। त्याग, तपस्या और बलिदान यदि किसी ने किया है तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया है, गांधी परिवार ने किया है। देश की आजादी से लेकर आज तक जितनी जनहित की योजनाएं देश में लागू हुई हैं वह कांग्रेस पार्टी की देन हैं। पं. नेहरू जी ने नारा दिया आराम हराम है, इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। देश को 21वीं शताब्दी में ले जाने के लिए आज कंप्यूटर क्रांति का आगाज किसी ने किया तो राजीव गांधी ने किया। त्याग की देवी सोनिया गांधी ने सूचना का अधिकार, मनमोहन सिंह ने भूमि अधिग्रहण, बिल खाद्य सुरक्षा अधिनियम देकर देश के मध्यम और गरीब तबकों तक हर सुविधा पहुंचाने का कार्य किया।

Read More »

पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों द्वारा शिकायती मामलों को निस्तारित करने के निर्देश

हाथरस, जन सामना। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु समिति की बैठक उप जिलाधिकारी अंजली गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत शिकायती मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को पे्रषित करते हुयेे ससमय कार्यवाही करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश के सैनिकों को अनुशासित सिपाही बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुशासित जीवन से समाज में अमन-चैन का माहौल बनाने में सक्रिय योगदान दें। उन्होने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे जहाॅ भी रहते हों, अपनी महान सेवाओं के अनुभवों से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करें, राष्ट्र के प्रति यही उनका बहुमूल्य योगदान होगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा सैनिक आश्रितों की समस्याओं के प्रति जिला प्रशासन की संवेदनशील है उनकी समस्या-शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा। विभाग द्वारा की गयी कार्यवही के बारे में जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर प्रमोद कुमार ने बताया कि नवम्बर 2020 में सेना से सेवानिवृत्त 21 सैनिकों व सैनिक विधवाओं का नाम जिला सैनिक कल्याण द्वारा पंजीकृत किया गया है तथा उनकों पहचान पत्र व रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किये गये हैं। भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार व उनकें उपक्रमों में धोषित कोटे में आरक्षण के तहत रोजगार दिलवाने के सम्बन्ध में 2 सैनिकों का नाम डीजीआर नई दिल्ली को प्रेषण किया गया। 5 सैनिकों का चयन निगम द्वारा बिजली विभाग में किया गया है।

Read More »

उप मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

प्रयागराज,जन सामना।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सर्किट हाउस में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन संस्थाओं को पूर्व में मेले में जमीन आवंटित की गयी है। अगर वह इस बार कोविड.19 के दृष्टिगत मेले में नहीं आते है।तो वे आश्वस्त रहे कि अगले वर्ष जब मेले का आयोजन होगा। तो उनको पूर्व की भांति जमीन का आवंटन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस भ्रम में न रहे कि आपको आवंटित की जाने वाली जमीन आपसे वापस ले ली जायेगी। आपकी संस्थाओं का नाम सूची में पूर्व की भांति ही दर्ज रहेगा। जिस प्रकार पहले आप लोगो को मेला प्रशासन से जो सुविधायें मुहैया करायी जाती रही है। वे आगे भी मिलती रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ मेला का आयोजन पूर्व में आयोजित मेलो की भांति ही दिव्य, भव्य एवं स्वच्छ रूप में आयोजित हो एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने अरैल की तरफ से स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अरैल पर पीपा का पुल बनाये जाने के लिए कहा है एवं फाफामऊ के पुल पर जाम न लगने पाये एवं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होए इसके लिए भी फाफामऊ में पीपे का पुल बनाने के निर्देश दिये साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि अरैल एवं फाफामऊ के पीपे के पुलों का निर्माण कार्य समय से पूरा किया जाये। उप मुख्यमंत्री जी ने मेले की सभी तैयारियों को 05 जनवरी 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही माघ मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में गंगा जल का प्रवाह बना रहे। इसके लिए पहले से ही तैयार रहने के लिए कहा है।

Read More »

प्रयागराज:अपर मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रयागराज,जन सामना। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद सोमवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला की तैयारियों एवं मेला कार्यालय के आईसीसीसी सभागार में बैठक कर माघ मेला में कोविड.19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय ने मेले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड.19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन तथा सामान्य स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में बताया कि मेले में 20 बेड़ के दो अस्पताल बनाये जायेंगे। जहां पर डाॅक्टरों की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने ये भी बताया कि मेले में 40 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। जिसमें से कुछ एम्बुलेंस कोविड.19 हेतु विशेष रूप से सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड के सम्बंध में स्वरूपरानी डफरीन तथा एसआरएन में अलग से बेड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिससे कि मेला क्षेत्र में कोविड.19 से संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि मेला क्षेत्र में 16 प्रवेश प्वाइंट बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रवेश प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो की जांच की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सेनेटाइजेशन कराये जाने हेतु भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में कोविड.19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराने हेतु व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे है।

Read More »

कल्याण करोतिं चिकित्सा संस्थान के बैनरतले निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन

सासनी/हाथरस,जन सामना।  कल्याण करोतिं बाबा चिकित्सा संस्थान के बैनरतले निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन सुशीला कौशिक एकाडमी ऑफ एजूकेशन अकबरपुर सीकुर सासनी में मंगलवार दिनांक 29 दिसंबर को लगाया जाएगा।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए एकाडमी के प्रबंधक दयाशंकर कौशिक ने बताया कि मंगलवार को लगने वाला निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर प्रातः दस बजे शुरू किया जाएगा।जिसमें नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद, नाखूना, परवाला, कालापानी, आदि के उपचार हेतु परामर्श दिया जएगा। साथ ही मोतियाबिंद वाले मरीजो के चयन के बाद निःशुल्क ऑपरेशन के लिए समय दिया जाएगा। जहां पलंग, बिस्तर, दवा, लेंस, चशमा, भोजन आदि भी निःशुल्क रहेगा।

Read More »