Friday, November 15, 2024
Breaking News

प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी ने लगाए स्टार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन जन में अपनी शालीनता अच्छे व्यवहार से चर्चित महमूद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं। आज जब शासन से महमूद अली के प्रमोशन की खबर आई तो कानपुर शहर के लोगों की खुशी फोन से बधाई देने का तांता लग गया। एक के बाद एक फोन बराबर चलता रहा। टी आई कानपुर रहे महमूद अली ने अपनी मेहनत व्यवहार से कानपुर वासियों का दिल जीत लिया। प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी अखिलेश कुमार ने भारी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिल्वर स्टार बैज लगा कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर आशीन किया। इस मौके पर लोगों ने तालियां बजा कर अभिवादन किया तथा फूल माला बुके देकर भी बधाई दी।

Read More »

मिट्टी के तेल से नकली डीजल बनाने का भांडा फूटा, चार पकड़े

इटावाः राहुल तिवारी। जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिट्टी के तेल से नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटनास्थल से 1800 लीटर मिट्टी का तेल तथा 300 लीटर अपमिश्रित मिट्टी का तेल बरामद हुआ। घटनास्थल से पुलिस ने नकली डीजल बनाने वाला कैमिकल भी बरामद किया है। आरोपियों के पास से लोडर भी बरामद हुआ है, जिसमें भरकर नकली डीजल को मोबाइल टावर तथा दुकानों पर सप्लाई किया जाता था ।
शनिवार सुबह एसडीएम सदर सिद्धार्थ को सूचना मिली कि फ्रेंडस कालोनी थाना क्षेत्र के विवेक विहार कालोनी में नकली डीजल बनाने का कारोबार चल रहा है। इसकी सूचना उन्होंने फ्रेंडस कालोनी थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी को दी। सूचना पाकर सीओ सिटी डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। विवेक विहार कालोनी में छापे के दौरान नौ ड्रमों में भरा हुआ 1800 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ। वहीं डेढ़ ड्रमों में तीन सौ लीटर नकली डीजल भी बरामद हुआ। प्लाट से पुलिस ने नकली डीजल बनाने का कैमिकल भी बरामद कर लिया।
नकली डीजल बनाने के मामले में पुलिस ने चैबिया थाने के गांव कुशैली के रहने वाले सुमित कुमार उर्फ बबलू तथा सुखवीर सिंह सहित इकदिल थाना के नगला पूठा के रहने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में मेवाती टोला के रहने वाले शफीक का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी शफीक इन तीनों युवकों को मिट्टी का तेल सप्लाई करता था। आरोपी मिट्टी के तेल में कैमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाया करते थे और उसकी सप्लाई मोबाइल टावरों सहित दुकानों पर करते थे, जहां डीजल की फुटकर बिक्री की जाती थी।

Read More »

कैंसर पर जागरुकता शिविर का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानव प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान द्वारा जीकेजी ग्रुप एवं रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर से बचाओ संबंधी जागरुकता शिविर का आयोजन बिरहाना रोड स्थित हरिशंकर सर्जिकल सेंटर में किया गया। शिविर में डॉ कृष्ण कुमार वरिष्ट विशेषज्ञ केपीएम अस्पताल डॉ शारदा दमेले, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सोनिया दमेले नेत्र सर्जन हर्ष अग्रवाल सुमित खंडेलवाल लखन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने किया। बताया गया कि कैंसर के लक्षण आवाज में बदलाव वजन कम होना थकान महसूस होना, लगातार बुखार खांसी का आना, सांस, पूर्ण शरीर में तेज दर्द, किसी अंग में लंबे समय तक सूजन रहना, खाना-पानी निगलने में दिक्कत व अधिक पसीना आना यह लक्षण कैंसर के हैं।

Read More »

वस्त्र, शाल भेंट कर स्वच्छकारों का किया गया सम्मान

समाज को स्वच्छ, स्वस्थ्य, उन्नतिशील बनाने में स्वच्छकारों की अहम भूमिका
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। स्वच्छकारों का सम्मान समारोह रसूलाबाद स्थित ग्राम भैंसाया में समाजसेवी व पूर्व संगठन मंत्री रामकृपाल सिंह भदौरिया ने अपने 56वां जन्म दिवस पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया। स्वच्छकारों को अंग वस्त्र, शाल आदि भेट कर उनका सम्मान किया। स्वच्छकारों का सम्मान समारोह एक सामजिक कार्यक्रम है। स्वच्छकार समाज मंे क्षेत्र की साफ सफाई के साथ ही उसको स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करता है। स्वच्छकारों का देश व समाज को स्वच्छ विकसित रखने में अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे स्वच्छकारों का बढ़चढकर सम्मान करें। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छकारों के कल्याण के लिए अनेक लाभ परक योजनायें लागू है जिनकी जानकारी देकर इनको लाभांवित किया जाये। कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय, संविधान शिल्पी डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, महर्षि बाल्मीकि, संत रविदास आदि महापुरूषों संतों की वाणी व विचार को भी याद किया गया। देश के इन महान सपूतों ने समाज के निर्बल, गरीब, तबके को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय एकात्मक मानववाद सबका साथ सबका विकास जो नारा दिया है आज समाज को जागरूक, सशक्त और एक करने के लिए आज के प्रवेश में ज्यादा प्रसांगिक है सभी मनुष्यों को एक समान समझकर सबको साथ लेकर चले। सरकार की जो भी योजनायें बनती है वह सभी के लिए होती है परन्तु गरीब वंचित महिलाओं, किसानों पर फोकस अधिक होता है। सरकार द्वारा विभिन्न फसलों का मूल्य बढ़ाकर किसानों को लाभ दिया जा रहा है ताकि किसान की आये दो गुनी हो जाये। प्रदेश सरकार ने संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी का चित्र सभी कार्यालयों में लगाये जाने के निर्देश दिये है ताकि समाज को एक नई दिशा मिले, समाज जागरूक हो और आगे बढ़े। इससे पूर्व पूर्व संगठन मंत्री व समाजसेवी रामकृपाल सिंह ने अपने जन्मदिन पर स्वच्छकारों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में केक काटा तो लोगों ने हैप्पीबर्थडे रामकृपाल तुम जियो हजारों साल, हैप्पी बर्थडे बोलकर तालियां बजाकर शुभकामनायें दी।

Read More »

स्वच्छ भारत जागरूक रैली निकली

नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने किया शुभारम्भ
लगाये नारे-कूड़ा नहीं फैलायेंगे-फिरोजाबाद को स्वच्छ बनायेंगे
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मेयर नूतन राठौर द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिये दिन रात मेहनत की जा रही है, यही कारण है कि आये दिन वह कभी वार्डो का निरीक्षण तो कभी जागरूकता रैली निकाल लोगों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक कर रही हैं ताकि हम सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और शहर को स्वच्छ रख सकें। इसी क्रम में नगर निगम मेयर नूतन राठौर के नेतृत्व में रामनगर पुलिस चैकी के पीछे एसआर पब्लिक स्कूल के तथा वीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत जागरूक रैली एसआर पब्लिक स्कूल से शुरू हुयी। जो कि हास्पीटल वाली गली से होकर चैड़ी वाली गली, बैंक वाली गली से होते हुये चंदवार गेट पुल से होकर संत नगर फुलवारी डीएस पब्ल्कि स्कूल पर सम्पन्न हुयी।
रैली में हम सबने यह ठाना है, फिरोजाबाद स्वच्छ बनाना है, कूड़ा नहीं फैलायेंगे, फिरोजाबाद को स्वच्छ बनायेंगे के नारे शामिल स्कूली बच्चों ने लगाये। इस दौरान मेयर नूतन राठौर ने कहा कि उनकी यह कोशिश है शहर के हर एक नागरिक के पास यह संदेश पहुंचे कि हमें अपने फिरोजाबाद को स्वच्छ बनाने के लिये मिलकर सहयोग करना है ताकि हमारा शहर स्वच्छता में नंबर वन आ सके। इसके लिये वे संकल्पित हैं।

Read More »

शातिराना अंदाज में कार से बैग निकाल ले गये लुटेरे

नगदी सहित लाखों का था माल व जरूरी कागजात
कहा-टपक रहा है आॅयल-दंपत्ति के उतरने के बाद दिया घटना को अंजाम
पूर्व में हो चुकी है ऐसी ही एक घटना-दी थाने में तहरीर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मैनपुरी चैराहे पर कार में सवार एक दंपत्ति को बेवकूफ बनाते हुये लुटेरे ने पहले गाड़ी से आॅयल टपकने की बात कही, फिर उनके उतरने के बाद बोनट खोलने के दौरान पीछे कार में रखे दो बैग लेकर फरार हो गये। दोनों बैगों में नगदी सहित लाखों का सामान व जरूरी कागजात बताये गये हैं। यह घटना बीती सायं की है जिस पर पुलिस ने शनिवार सुबह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामले के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र यदुवंश नगर निवासी कृष्णकांत पुत्र बलवंत सिंह भरथना अपने किसी रिश्तेदार की शादी में पत्नी संग सेंट्रो कार संख्या यूपी 84 एफ 5178 से बीती सायं जा रहे थे। उनके अनुसार यदुवंश नगर से एक किलोमीटर आगे मैनपुरी चैराहे पर किसी ने कहा आपकी गाड़ी से आॅयल टपक रहा है, जिस पर थोड़ा आगे रूक चेक करने लगे। कुछ देर बाद कार में सवार उनकी पत्नी को भी मिर्च जैसी महक आयी तो वे भी बाहर निकल आयीं। दोनों पति पत्नी के बाहर निकलने के बाद बोनट के पास खड़े हो गये। इसी दौरान कार में रखे दो बैग लुटेरे निकाल फरार हो गये। जब कार में आकर देखा तो बैग गायब थे। इस पर उन्हांेने थाने में तहरीर दी है।

Read More »

विद्युत पोल से गिरकर सविंदा लाइन मैन घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र गांधी पार्क के समीप विद्युत पोल पर कार्य कर रहे सविंदा लाइनमैन को करंट लगने से पोल से गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर एसडीओ सहित विभागी अधिकारियों ने अस्पताल पहुचकर कर्मचारी की हालत के बारे में जाना।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव हरदासपुर हाल निवासी थाना उत्तर क्षेत्र परशुराम कालौनी 30 वर्षीय हरेन्द्र कुमार पुत्र लोकेन्द्र सिंह गांधी पार्क फीडर पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्य कर रहा था। आज सुबह फीडर से सिट डाउन लेकर विद्युत पोल पर काम करने के लिए चढ़ गया। उसी दौरान उसी पोल पर दूसरे फिडर से करंट दोडने पर जोरदार करंट लगने से वह पोल से गिरकर घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूदा लोगो व अन्य साथियों ने आनन -फानन में सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुचे। घटना की जानकारी होने पर एसडीओ अनील कुमार जेई राजकुमार सहित दर्जनों कर्मचारी अस्पताल पहुच गये। जहां उसके उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया है।

Read More »

छत से गिरकर दो बच्चे घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर दो बालक छत से गिरकर घायल हो गये। जिनको सिर में गम्भीर चोट होने के कारण आगरा भेजा गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के कबीर नगर निवासी अशोक कुमार का तीन वर्षीय पुत्र सौरभ अपने घर की छत पर खेल रहा था। उसी दौरान किसी तहर से छत से गिरकर वह घायल हो गया। घायल बच्चे को परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए चिकित्सक ने उसको आगरा भेजा। वही दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के बगिया मौहल्ला निवासी तारिक का पांच वर्षीय पुत्र मौहम्मद अर्श भी घर की छत से गिरकर घायल हो गया।

Read More »

अयोध्या से चली गौध्वज राम मन्दिर यात्रा पहुंची फिरोजाबाद

सुभाष तिराहा पर भक्तों ने किया जोशीला स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय गोरक्षा सेना द्वारा गौध्वज राम मन्दिर यात्रा का आयोजन अयोध्याय से लेकर राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक तय करने का निर्णय लिया। इसी के चलते आज तीसरे दिन यात्रा फिरोजाबाद पहुची। जहां सुभाष तिराहा पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के दौरान सैना के अध्यक्ष आशो मौगिया ने बताया कि राष्ट्रीय गोरक्षा सेना गाय की रक्षा व मन्दिर निर्माण के लिए लोगो का जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी के चलते सात दिवसीय यात्रा एक फरवरी को रामचन्द्र की जन्म भूमि अयोध्या धाम से प्रारम्भ हुई जो कि फैजाबाद, रूदाली, लखनऊ होते हुए उन्नाव कानपुर औरैया इटावा में दो फरवरी को विश्राम किया। उसके बाद आज तीन फरवरी को यात्रा इटावा से शुरू होकर फिरोजाबाद पहुची है इसी तरह आगरा मथुरा होते हुए रात्रि में वृन्दावन धाम में विश्राम करेगी। उसके बाद हाथरस अलीगढ़ बुलन्दशहर हापुड, मरेठ मुज्जफरनगर के बाद विभिन्न मार्गा से होते हुए सात फरवरी को दिल्ली पहुचकर राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन देने के बाद यात्रा समाप्त होगयी।

Read More »

आठ दिन के अन्तराल में एक ही फैक्ट्री से दो बार चोरी

ताला काट कर लाखों की डाईयों की साफ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के रैना रोड पर विगत रात्रि में चोरो ने ग्लास फैक्ट्री में धाबा बोलते हुए उसके रेखा लाखों का सामान व नगदी चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि 24 जनवरी को भी चोरो ने इसी फैक्ट्री में घटना का अंजाम दिया था। पुलिस आज तक उसका भी खुलासा नही कर सकी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी संजीव अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्र्रवाल की गोपाल ट्रेडर्स कम्पनी के नाम से रैना रोड पर एक ग्लास फैक्ट्री है। जिसको वह रोजाना की तरह बन्द कर विगत रात्रि में अपने घर पर गये हुए थे। आज सुबह फैट्रीको खोलकर देखा गया तो उसके होश उड गये। क्यो कि अन्दर से दोनो ताले कटे हुए थे सीसीटीवी कैमर को अलग-’अलग दिखा में देखा गया, समझने में उनको देर नही लगी। तत्काल फैक्ट्री स्वामी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ डायल 100 को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वही फिंगर प्रेन्ट के पुलिसकर्मियों ने भी मौके का मुआयना करते हुए सीसीटीबी कैमरों को भी खंगाला है।

Read More »