हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण स्थित भारतीय जनता पार्टी के शिविर में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। आधी रात तक अनवरत पड़ी श्रृंगार, ओज व हास्य रसों की बरसात में हजारों श्रोताओं ने खूब डुबकी लगायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवेन्यू बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष व पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक मदन मोहन गौड़ ने की। जबकि सफल संचालन संयोजक ओजकवि हरिनाम दास सांचा ने किया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सांसद राजेश दिवाकर व भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय द्वारा पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चलचित्रपट के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात हरिनामदास सांचा की मां सरस्वती वंदना के साथ कविताओं का दौर शुरू हुआ। लालसिंह लाल ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाई।
सीएम ने विवेकानन्द जी की स्मृतिका का पूजन कर किया लोकार्पण
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज सर्वप्रथम नगर निगम परिसर के कारगिल पार्क में बने स्तम्भ पर भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में शहीदों हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना सबका साथ – सबका विकास योजना के अन्तर्गत जोन 4 वार्ड 43 नगर निगम परिसर, मोतीझील, कारगिल पार्क में नवनर्मित 2. 91 करोड़ की लागत से बने स्वामी विवेकानन्द जी की स्मृतिका का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया तथा इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने पार्क में बने बायोट्वायलेट का लोकार्पण किया तथा पार्क में मुख्य मंत्री जी ने पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने हेतु वृहद वृक्षारोपण करने का संदेश देते हुए परिसर में वृक्षारोपण किया।
Read More »बम्बा में गिरकर बाइक सवार की मौत
⇒परिजनों ने जताई हत्या की आशंका थाने में नही दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीप बम्बा के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शव की शिनाख्त आधार कार्ड के आधार पर राकेश सैनी निवासी टूण्डला के रूप में की गयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र उसायनी के समीन लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को बम्बा के किनारे पानी पर पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। पास में ही एक बाइक भी पडी थी। जिससे लोगो ने अनुमान लगाया कि बाइक से गिरकर मौत हुई है।
मारपीट की घटनाओं में दम्पति सहित कई लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में दम्पति सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों ने थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के रैना निवासी 53 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा उसकी पत्नी अनीता देवी को पुरानी रंजिश को लेकर पडोस के ही दिनेश, अंशु, बौबी, सन्तोष आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में थाना एका के गांव छत्तू निवासी 34 वर्षीय विजय भारद्वाज पुत्र रामसनेही लाल को पडोस के ही यतेन्द्र टिक्कू आदि लोगो ने शराब के नशे में घर में घुस कर मारपीट कर दी। घायल ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में चार लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत रात्रि में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कई लोग झुलस गये। झुलसे लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। गुरूवार को फैक्ट्री के चार लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियोग दर्ज कराते हुए कार्यवाही की है।
बताते चले कि बुधवार की देर सायं शिकोहाबाद क्षेत्र हाईवे स्थित रामलीला ग्राउण्ड के समीप पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिनको रात्रि में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। केबिनेट मन्त्री प्रेा0 एसपी सिंह बघेल के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मौ के साथ जिला प्रशासन ने मौके पर जाकर घायलों की स्थिति के बारे में जाना।
अत्यधिक नशा करने पर युवक की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के टापाकला बम्बा के पास अचेत पडे युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयीं। मृतक की शिनाख्त विनोद के रूप में की गयी। मृतक नशे का शौकिन बताया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला बम्बा के समीप आज सुबह 30 वर्षीय अज्ञात युवक पुलिस द्वारा अचेत हालत में मिलने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को अस्पताल के लोगो द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में पहुचाया गया।
विवाहिता ने लगायी फांसी मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसगांज क्षेत्र के गांव सिरसाखास में एक विवाहिता ने पति से कहासुनी होने पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मायका पक्ष में घटना के बारे में बताने से चुप है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र सिरसाखास निवासी विश्नू की 19 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी ने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी पति द्वारा मायका पक्ष के साथ इलाका पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। मृतका के पति की माने तो वह कमरे में टीबी देख रही थी। वही उसको भाई भी टीवी देख रहा था।
फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण 11 सितंबर को माती स्टेडियम में
प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगाः डीएम
द्वितीय चरण के डाटा फीडिंग के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश कि समयवद्ध तरीके डाटा फीडिंग का कार्य गुणवत्ता तरीके से करें पूरा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम व द्वितीय चरण के फसली ऋण मोचन कार्यो की समीक्षा की तथा एनआईसी, बैंक तथा सभी कोर्ट में जहां द्वितीय चरण में फसली ऋण मोचन द्वितीय चरण के फीडिंग किये जाने का कार्य चल रहा है स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री 11 सितंबर को लाभार्थियों को फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करेगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा माती स्टेडियम कानपुर देहात में 11 सितंबर को 12 बजे फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाथार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन 3 बजे प्रभारी मंत्री विकास भवन के सभाकक्ष में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके सहकारिता मंत्री 11 सितंबर को ही सायं 4 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में उप निबंधक/सहायक निबंधक सहकारिता जिला सहकारी बैंक के सचिव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, धान क्रय केन्द्रों हेतु नामित एजेंसियों के प्रभारियों/समितियों के सचिवों के साथ भी समीक्षा बैठक भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Read More »अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्र्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन 8 सितंबर को अपरान्ह 1 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित डीपीआरओ, डीआईओएस, सीएमओ तथा लोक शिक्षासमिति के सदस्य आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी बीएसए पवन कुमार ने दी है।
Read More »