Sunday, November 17, 2024
Breaking News

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद के लालगंज आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में दिनांक 1 सितंबर से 14 सितंबर 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन मुख्य राजभाषा अधिकारी एम.के.अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी संजय निगम की देख-रेख में किया जा रहा है।राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।राजभाषा पखवाड़ा की शुरुआत दिनांक 1 सितंबर को आ.रे.डि.का. में स्थित ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी‘ पुस्तकालय में ‘शब्द अनुवाद’ एवं ‘पत्र लेखन’ प्रतियोगिता से की गई।इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आ.रे.डि.का. के लगभग 45 से 50 कर्मचारियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक संजय निगम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।यह जानकारी आधुनिक रेल कोच कारखाना रायबरेली के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी ने दी है

Read More »

जन्माष्टमी के दिन नशे में हुए विवाद के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य का हुआ अपहरण

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर बाजार स्थित अपनी चाय की दुकान पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य को तीन बाइक सवार लोगों द्वारा मारपीट कर अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है,घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।दरअसल गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुखलाल जो कि बीडीसी सदस्य है।जो गुरूवार की देर शाम गांव स्थित बाजार में चाय की दुकान पर बैठा था।अचानक तीन बाइकों से आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और उसको पीटना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई वहां पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाइक सवार लोगों ने बीडीसी सदस्य को बाइक में बिठाकर फरार हो गए,इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया,वहीं सरेशाम घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की,वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Read More »

महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| एनटीपीसी ऊंचाहार की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन द्वारा क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।गांव में एनटीपीसी में एक मिशन के तौर पर कार्य कर रही टीम की ओर से बुधवार को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ हुआ। खुर्रमपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में एनटीपीसी के मदन मोहन मालवीय मिशन की टीम ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होने खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने कहा कि परिवार संचालन में महिलाएं भी आर्थिक रूप से योगदान दे सकें इसी उद्देश्य से एनटीपीसी की महामना मदन मोहन मालवीय मिशन टीम के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के केंद्र को शुरू किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के कर्मचारियो के साथ साथ मदन मोहन मालवीय मिशन टीम की महिला सदस्य एवं खुर्रमपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि और समाजसेवी विनय शुक्ला उर्फ बाबा सहित गांव की वरिष्ठ लोग और महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Read More »

सड़क पर सज रही मांस की दुकानें,व्यापारियों पर मेहरबान प्रशासन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|जनपद की जनता को स्मार्ट सिटी के सपने दिखाए जा रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत इससे विपरीत है। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गली मोहल्ले और भीड़भाड़ वाले बाजार बूचड़खाना बनते जा रहे है।क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है।एक दो को छोड़ दें तो नगर में किसी भी मांस विक्रेता के पास दुकान खोलने का लाइसेंस नहीं होगा।ऊंचाहार क्षेत्र के कई मुख्य मार्गों पर जैसे सलोन रोड के गंदा नाला का पुल,एनटीपीसी गेट नंबर 2 का मुख्य बाजार, बहेरवा चौराहा, बीकरगढ़ बाजार जिसमें से यह सभी रहवासी क्षेत्र भी है इन पर खुलेआम गुमटी में और सड़क के किनारे जमीन पर बैठकर मांस मछली बेची जाती है।पशु वध से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ भी दुकानदार सड़क के किनारे फेंक देते हैं या फिर सड़क के बगल से गुजरने वाली छोटी सी नहर अथवा तालाब में फेंक देते हैं।इससे आती दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो रहा है।

Read More »

न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास,दबोचा

सादाबाद। हाथरस से सादाबाद लौटते वक्त हतीसा पुल के निकट ट्रक द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट की गाड़ी को टक्कर मार दी गई। इसके बाद गाड़ी पर ट्रक चढ़ाकर जान लेने का प्रयास किया गया। इस मामले में कोतवाली चंदपा में अर्दली द्वारा मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Read More »

व्यापारी दिवस पर कल विशाल रक्तदान शिविर

हाथरस। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री योगा पंडित, जिला अध्यक्ष अशोक बागला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पदम अग्रवाल तथा नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा ने बताया है कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी दिवस के उपलक्ष में 3 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्थानीय सासनी गेट स्थित महक रेस्टोरेंट पर आयोजित होगा।

Read More »

अवैध हथियारों साथ दो दबोचे

सादाबाद। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों से 2 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

बूलगढ़ी कांड में सुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

हाथरस। आज फिर से जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में बूलगढ़ी कांड छाया रहा। खासकर इसकी अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है कि इस कांड को शासन-प्रशासन और न्यायिक बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है। मामला एक दलित किशोरी से जुड़ा है और समूहिक दुराचार से संबंधित है। समाचार लिखे जाने तक बंद कोर्ट परिसर में गवाइयों का दौर चल रहा था और संबंधित अधिवक्ताओं को ही कोर्ट प्रवेश मिला था।

Read More »

विद्युत विभाग की छापेमारी में 12 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तड़के सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई और विद्युत विभाग की टीम द्वारा 12 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है।

Read More »

 शिक्षक दिवस पर जनपद के सैकड़ों शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित

हाथरस। समाज में बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक को सर्वोपरि सम्मान दिया जाता है और गुरु शिष्य के बंधन को पवित्र बंधन कहा जाता है और इस गुरु शिष्य के पवित्र बंधन को लेकर आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर जनपद भर के तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा और शिक्षकों का यह सम्मान वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Read More »