Saturday, November 16, 2024
Breaking News

नकोइया नहर में उगे सदाबहार, कब होगें साफ

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के चन्द्रप्रभा सिस्टम से निकली नकोइया नहर साफ सफाई के अभाव में अपने आप पर आंसू बहा रही है। गर्मी के दिनों में सूख चुकी इस नहर की तलहटी में उगे सदाबहार तथा अन्य तरीके के झाड़ झंखाड़ साफ दिखाई पड़ रहे है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि ऐसे में किसानों के खेतों तक इसमें छोड़े गये पानी आसानी से नही पहुच पायेंगे। लोगों ने बताया कि पिछली सरकार ने इस नहर की सफाई जेसीबी से करायी गयी थी,जिसे दोबारा कराने की जरुरत है। गर्मी के ही दिनों में अगर इसकी सफाई हो जाती तो महिनों बाद जब दोबारा खेती का काम शुरु होता तो बांधों से छोड़े गये पानी आसानी से किसानों के खेतों को मिल पाता।

Read More »

अच्छाई का कोई विकल्प नहीं होता:-रामनिवास सिंह

दीपनारायण यादव। शहाबगंज चन्दौली सेमरा जितना हम अच्छा सोचेंगे और जितना दूसरों का भला करेंगे उतना ही हमारा हृदय शुद्ध होता जायेगा और उसमें भगवान का निवास होगा। उक्त बातें भटरौंल के ग्राम प्रधान राम निवास सिंह ने कही। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित नेत्र शिविर का। कैम्प में कुल 11 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया। शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी सेवाएं लगातार जारी हैं। कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए सोनू द्विवेदी ने कहा कि ये बिना किसी सरकारी सहायता के जनसहयोग और आर. के नेत्रालय का अद्भुत काम है और इस काम का अनुकरण और अनुसरण किया जाना चाहिए। संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार विवेक द्विवेदी ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल साहू, डा. स्मृति, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द गौतम, दिलीप गुप्ता, राधेश्याम यादव, मु. तौफिक, चन्द्रशेखर शाहनी, नन्दलाल पासवान, मोनू पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गांवों के दौरे पर निकले प्रत्याशी, जन सम्पर्क तेज

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। लोकसभा चुनाव की तय तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे-वैसे क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के दौरे तेज होते जा रहे है। समर्थकों सहित क्षेत्र में प्रत्याशी लोगों से मेल मिलाप बढ़ाते देखे जा रहे है। राबर्ट्सगंज लोकसभा (सु०) का यह क्षेत्र अन्तिम छोर कहा जाता है। यहां से कांग्रेस के भगवती प्रसाद, सपा बसपा गठबंधन से भाई लाल कोल, तथा भाजपा अपना दल से अपना दल कोटे से पकौड़ी कोल के आलावा अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है। सभी लोग अपने अपने स्तर से क्षेत्र के दौरे में व्यस्त है। इसी क्रम में अपना दल प्रत्याशी पकौड़ी कोल ने चकिया स्थित मां काली के दर्शन के बाद कचहरी होते हुए पचवनियां, गौड़िहार, मवईयां, लेवा, बिठवल, भावपुर, लेवा, भुड़कुड़ा सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान अपना दल सोनभद्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, सरजू मौर्य, भगवान दास मौर्य, उमा शंकर सिंह एड०, संजय पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।

Read More »

नुक्कड़ नाटक कर मतदान करने का दिया संदेश

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गैर सरकारी संगठन दीपांजलि समाजोत्थान समिति द्वारा संचालित जन जागृति रंगमण्डल के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक ‘मतदान अवश्य करें’ का मंचन करते हुए लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की।
साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था दीपांजलि समाजोत्थान समिति द्वारा संचालित जन जागृति रंगमण्डल के कलाकारों ने प्रातः साढ़े नौ बजे दक्षिण क्षेत्र के चौ. रामगोपाल सिंह यादव चौराहे पर नुक्कड़ नाटक ‘मतदान अवश्य करें’ का पहला मंचन किया। उसके बाद बर्रा के शास्त्री चौक पर, सचान गेस्ट हाउस चौराहे पर तथा किदवई नगर चौराहे पर नाटक ‘मतदान अवश्य करें’ का मंचन करते हुए लोगों से सारे काम छोड़कर मतदान करने की अपील की गईद्य हास्य-व्यंग से ओतप्रोत नाटक की शुरुआत चुनाव लड़ रहे नेताओं के प्रचार और लच्छेदार भाषणों से होती है। वर्तमान सांसद नेता कड़कनारायण (प्रदीप निगम) पूरे पाँच साल जनता के बीच न आ पाने के लिए क्षमा मांगते हैं और पूर्व में किए गए अपने वादों को चुनाव बाद हर हाल में पूरा करने का आश्वासन देते हैं। कड़कनारायण का चुनाव चिन्ह गधा है।

Read More »

सोफीपुर में मिली किशोरी की लाश की शिनाख्त अंजली के रूप में परिजनों ने की

दो दिन से पडोसी युुवक पर परिजन लगा रहे थे लडकी को गायब करने का आरोप
नगर विधायक मनीष असीजा ने जिला अस्पताल पहुंच कर परिजनों से की बात
पोस्टमार्टम के बाद शव को चन्द्रवार गेट पर रख आक्रोशित लोगो ने लगाया जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र सोफीपुर के समीप मिली किशोरी की लाश की शिनाख्त आज सुबह 10 वर्षीय अंजलि के रूप में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर की है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की है। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि युवक पकड़ने के बाद रात्रि में थाने से भाग निकला था। बच्ची की मौत की जानकारी होने पर नगर विधायक ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शान्तुना दी है।

Read More »

गोली मार कर युवक ने दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर में विगत रात्रि में एक युवक ने खुद को गोलीमार कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी कमल सिंह के 24 वर्षीय पुत्र हेमन्त ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते स्वंय को तमंचे से गोलीमार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया। कमरे में जाकर देखा कि हेमन्त का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आत्म हत्या करने के कारण का जानने में जुट गई हैै।

Read More »

अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसेना क्षेत्रांर्गत गांव दबरई के समीप एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव दबरई में आज सुबह लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव लोगों को शंकर जी की धर्मशाला के सामने पड़ा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। सूचना पर इलाका पुलिस के साथ गांव के प्रधान रामवीर सिंह दिवाकर पहुॅच गये। जिन्होंने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर अज्ञात में शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Read More »

सुहागनगरी में बेटियों ने मारी बाजी राजनंदिनी एवं पूजा यादव ने किया जिला टाॅप

हाईस्कूल में राजनंदिनी एवं इंटरमीडिएट में पूजा यादव ने किया जिला टाॅप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया। जिले में एक बार फिर बेटियों ने परचम लहराया। उन्होंने साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप करने वाली दोनों बेटियां हैं। इनमें हाईस्कूल में टॉप करने वाली छात्रा शिकोहाबाद की रहने वाली है तो वहीं इंटर टॉप करने वाली फिरोजाबाद की है। दोनों ही बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती हैं।
हाईस्कूल में डीआर इंटर कॉलेज माधौगंज शिकोहाबाद की राजनंदिनी ने 600 में से 555 अंकों के साथ 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। पुरातन इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के पवन यादव ने 600 में से 552 और एमपी शिक्षण संस्थान एका के अखिलेश कुमार ने 600 में से 552 अंकों के साथ दोनों ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सेंट जेबीएम इंटर कॉलेज मांडई की रितु ने 600 में से 547 अंकों के साथ 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में मां वैष्णों देवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की पूजा ने 500 में से 428 अंकों के साथ 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बीडीएम गल्र्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की महिमा गुप्ता ने 500 में से 425 अंकों के साथ 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और पीआरटी इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के सुमित कुमार ने 419 अंक के साथ 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं ने किया खुशी का इजहार

Read More »

बिल्डिंग निर्माण के दौरान मिट्टी की धाय गिरने दो मजदूर की मौत

एक मजदूर को किया आगरा रैफर, और दो मजदूर दबें होने आशंका
सुहाग नगर में एलआईसी ऑफिस के सामने चल रहा था निर्माण कार्य
रेस्क्यू में जुटी पुलिस, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहाग नगर क्षेत्र में बिल्डिंग निर्माण के दौरान मिट्टी की धाय गिरने से पांच मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए। मौकेे पर चीख पुकार मच गई। अन्य मजदूरों ने मदद को आवाज लगाई। आनन-फानन में एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दूसरे मजदूर को करीब एक घंटे बाद जिंदा निकाल लिया गया। समाचार लिखे जाने तक दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक होने पर आगरा रैफर किया गया। वहीं दो मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका है।

Read More »

डा. अम्बेडकर शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकाली जायेगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में अम्बेडकर शोभायात्रा 29 अप्रैल को धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा को लेकर पिछले एक महीने से तैयारियां चल रही हैं। गांव-गांव जाकर भ्रमण कर मेले में शामिल होने हेतु अपील की जा रही है। शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग सीयल खेड़ा संत आश्रम बगीची से प्रारम्भ होकर जामा मस्जिद चैराहा, चामड़ गेट, नयागंज, मोती बाजार, सादाबाद गेट, बस स्टैन्ड, घास मंडी, घंटाघर, बैनीगंज, कमला बाजार, बागला मार्ग, सासनी गेट, गांधी पार्क से होती हुई अम्बेडकर पार्क खंदारीगढ़ी पर जाकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा किया जायेगा। शोभायात्रा में आगरा, हाथरस, हापुड़, मेरठ से लगभग आधा दर्जन बैंड, पांच दर्जन आकर्षक झांकियां, गदका पार्टी आकर्षण का केन्द्र होंगी। प्रेस वार्ता के दौरान शोभायात्रा के अध्यक्ष गया प्रसाद बाबा, विजय सिंह प्रेमी, मूलचन्द निम, अगमप्रिय सत्संगी, लल्लन बाबू एड., ब्रजमोहन राही एड., राजकुमार भास्कर, ललित विमल, गगन भारती एड., संजय आजाद, राजेश विमल, सरदार सुरजीत सिंह, पंकज प्रेमाकर, प्रिंस आजाद, प्रवीन सिंह, सुनील कुमार, तिलक सिंह, मनीष कर्दम, सतीश कुमार, रामकिशोर बौद्ध, योगेश, सुनील आदि उपस्थित थे।

Read More »