Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिला अस्पताल में आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ

सदर विधायक डीएम एसएसपी शिकोहाबाद विधायक ने पट्टिका का किया अनावरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार का हदय रोग के मरीजों को नई सौगात मिली, जिला अस्पताल में काफी समय से हद्य रोगियों के लिए आईसीसी यूनिट नही था। जिसके लिए उनको आगरा भेजा जाता था। सदर विधायक मनीष असीजा व प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकण्ठ तिवारी द्वारा प्रयास करने पर आज सुबह आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सदर विधायक के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा. मनोज कुमार, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा के साथ अस्पताल प्रशासन भाजपा नेता मौजूद रहे।
आईसीसी यूनिट के शुभारम्भ के दौरान नगर विधायक मनीष असीजा जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा. मनोज कुमार शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश कुमार द्वारा आईसीसी यूनिट का अनावरण किया, उसके बाद फीता काटकर शुभारम्भ भी किया गया। आज पहले दिन एक मरीज को आईसीसी यूनिट में भर्ती भी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सम्बन्धि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने लिए काफी प्रयास किये जा रहे है। सदर विधायक द्वारा समय -समय पर सहयोग मिल रहा है। हमारी आबाज का विधानसभा में उठाकर स्वास्थ्य सम्बन्धि सुविधायों के लिए सहयोग कर रहे है। सदर विधायक ने कहा कि जब-जब सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा जिला अस्पताल की समस्यों से अवगत कराया। उसको मैने विधानसभा के साथ -साथ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मन्त्री विभाग के अधिकारियों के बीच रख समस्यों का निस्तारण कराने का काफी प्रयास किया। उन्ही में से एक आईसीसी यूनिट भी है जो आज चालू किया गया है। सीएमओ डा0एस0के दीक्षित ने कहा कि जिले में आईसीसी यूनिट की कमी थी आज पूरी हो गयी है हद्य रोगियों को अब आगरा नही भागना पडेगा। अब उनको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा जिले के अस्पताल में ही निशुल्क मिल सकेगी। यह सरानीय कार्य सदर विधायक के अथिक प्रयास का फल मिला है।

Read More »

कक्षा एक के छात्र का अपहरण , मांगी फिरौती

छात्र के परिवार में पसरा सन्नाटा आने जाने वालों का लगा तांता
गरीबी और तंग हालात से जूझ रहा पिता
कहां से जुटायेगा फिरौती की रकम
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई में दुकान से सौदा लेने गये कक्षा एक के छात्र का अपहरण हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी आठ दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब छात्र के पिता के पास अपहृर्ताओं द्वारा फिरौती की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उधर छात्र के अपहरण की जानकारी होते ही छात्र के घर आने.जाने वालों का तांता लग गया है। छात्र की मां और पिता का बुरा हाल है। परिवार अपहृताओं को देने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये कैसे जुटाएगा उसके पास इसके लिए दूर की कौड़ी है।
बताते चलें कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई निवासी गरीब मजदूर गीतम सिंह का सात वर्षीय हरी बाबू बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। चार फरवरी सायं घर से पांच रुपये लेकर दुकान पर गया था। जिसके बाद घर नहीं लौटा। पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गई। इस बीच छात्र के परिजन उसकी तलाश में इधर.उधर भटकते रहे। जब आठ दिन बाद छात्र के चाचा के पास जब अपहरर्ताओं का फोन आया और उससे साढ़े नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी तो परिवार में सन्नाटा पसर गया। परिवार की माली हालत देख कर इतनी बड़ी रकम कहां से जुटाएगा इसी सोच में पूरा परिवार दुखी हो गया। दूसरे दिन फोन पर अपहर्ताओं से उसने 9 लाख रुपय इतनी बड़ी रकम जुटाने में असमर्थता जताई तो फिर अपर्हताओं ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के चयन हेतु ग्राम सभाओं में की जायेंगी खुली बैठकें

ग्राम सभाओं में सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 से 27 फरवरी तक चलाया जाये प्रभावी तरीके से: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत गणना-2011 में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तैयार की गयी है जिसे 22 से 27 फरवरी तक ग्राम सभाओं में खुली बैठक में सूची का पुनरीक्षण किया जाये तथा प्रत्येक ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम सचिव, सेक्टर सहायक विकास अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। खण्ड विकास अधिकारी तथा जनपदस्तरीय अधिकारी भी खुली बैठक में प्रतिभाग करेंगे। ग्राम सभा की खुली बैठक में यदि कोई दावा/आपत्ति प्राप्त होती है तो खण्ड विकास अधिकारी को दावा/आपत्तियांे पर अपनी सुसंगत टिप्पणी अंकित करते हुए जनपद स्तरीय नोडल अपीलीय समिति को अग्रसारित करेंगे।
शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शिव कुमार पाण्डेय ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना 2011 के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु तैयार की गयी लाभार्थियों की सूची में से छूटे हुए परिवारों के नाम जोडने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की मार्ग निर्देशिका में परिभाषित आटो इनक्यूलेंशन (स्वतः अंतर्वेशन) के 05 मानदण्ड तथा आटो एक्सक्यूलेशन (स्वतः वहिर्वेशन) के 13 मानदण्डों का जिनका विवरण के आधार पर सर्वेक्षण किया जायेगा। सर्वेक्षण के उपरांत परिवार यदि स्वतः अनतर्वेशन के मानदण्ड में से किसी एक से भी आच्छादित है तो परिवार स्वतः ही पात्रता सूची में सम्मलित होगा और सर्वेक्षित परिवार स्वतः वहिर्वेशन के 13 मानदण्डों में से किसी एक भी आच्छादित हो तो पात्रता सूची में सम्मलित नही होगा।

Read More »

कार और एंबूलेंस की टक्कर में म विधायक के भाई बहन घायल

डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डा. मनोज कुमार पहुंचे प्राइवेट ट्रामा सेंटर-जाना हाल
शादी समारोह से लौट रही बैगन आर कार और ट्रैक्टर भिड़े, चार घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार सुबह थाना नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर वैंटो कार और एंबूलेंस में टक्कर हो गई। जिसमें वैंटो सवार हरदोई के मल्लहावा के विधायक आशीष सिंह के भाई आलोक और बहन नीता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते चलें कि हरदोई के थाना क्षेत्र मल्ल्हावा के विधायक आशीष सिंह के भाई आलोक अपनी वैंटो कार संख्या यूपी 16 एन 4253 द्वारा हरदोई से अलीगढ़ आ रहे थे। गाड़ी को चालक संजय पुत्र सुखराम चला रहा था। संजय ने बताया कि जब उसकी गाड़ी नसीरपुर थाना क्षेत्र के समीप जवाहरपुरा के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रही एंबूलेंस ने ओवरटेक करते समय कट मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसें कार सवार विधायक के भाई और बहन दोनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एंबूलेंस का इंतजार कर रहा था तभी सूचना पर हंड्रेड मोबाइल मौके पर पहुंची और घायल भाई.बहन को उपचार के लिए अस्पताल लाई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे की खबर हरदोई में विधायक को हुई तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन को फोन कर शीघ्र उपचार कराने के लिए कहा। इसके बाद प्रशासन में खलबली मच गई। डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डॉ. मनोज कुमार भी घायलों को देखने के लिए प्राइवेट ट्रामा सेंटर पहुंचे और हाल जाना। दोपहर बाद घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुचे जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा0 मनोज कुमार घायल के भाई मल्लाहाबी विधायक आशीष सिंह ने बताया कि तडके थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार एम्बुलेन्स की भिडन्त में कार सवार हरदोई क्षेत्र मल्लाहाबी निवासी आलोक सिंह पुत्र शिवराज सिंह उसकी बहन रीता सिंह पत्नी मेघसिंह घायल हो गये। जिनको मौके पर पहुची पुलिस द्वारा उपचार के लिए आज सुबह सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां से कुछ समय बाद ही पास के ही निजी ट्रामा सेन्टर ले गये। बताया गया कि घायल आलोक सिंह जनपद अलीगढ़ क्षेत्र के खैर स्थित भारतीय स्टैट बैक में सहायक मैनेजर बताये गये। घायल मल्लाहाबी विधायक भाजपा आशीष सिंह के सगे भाई बहन होने की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पिंक्की चक, अंकित तिवारी, सुरेन्द्र राठौर देवेन्द्र सिंह राजपूत, निकुंज शुक्ला, दुष्यन्त तिवारी देवेश भारद्वाज संयोजक युवा मोर्चा निजी अस्पताल पहुचे। जब जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार को पता चला कि घायल विधायक के भाई बहन के साथ साथ छतीसगढ़ के सीडीओ गौरव सिंह के भी भाई बहन है तो उनको देखने निजी अस्पताल में दोनो लोग पहुचे। विधायक मित्र होने के नाते समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा0 दिलीप यादव, अपने समर्थक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेशचन्द्र चंचल, उमेश यादव, मनोज आदि लोग भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुचे। भाई बहन के घायल होने की जानकारी होने पर मल्लाहाबी विधायक बीजेपी आशीष सिंह भी दोपहर के समय परिजनों के साथ निजी अस्पताल पहुचे गये। जहां से दोनो लोगो को घर ले जाने की योजना बना रहे थे। लखनऊ से आये भूमि विकास मैनेजर सुभाष द्वारा बताया गया कि घायल भाई बहन कार द्वारा गांव से अलीगढ़ के लिए आ रहे थे। रास्ते में दोनो लोगा घायल हो गये, जिनको उपचार के बाद घर ले जाने की योजना चल रही है। सांय तक घर ले जा सकते है फिलहाल चिकित्सक से परामर्श किया जा रहा है। कि घायलों की स्थिति क्या है।

Read More »

शिवाजी महाराज का मनाया जन्मोत्सव

कानपुरः अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, कानपुर के तत्वावधान में मोतीझील स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर शिव छत्रपति महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद अकेला ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का दिन है।इस पर्व को सभी को मनाना चाहिए क्योंकि शिवाजी जैसे महान व्यक्तियों के त्याग व बलिदान के कारण आज हम सब आजादी के साथ खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
वहीं जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा कि शिवाजी महाराज भारतीय स्वराज्य क्रान्ति के जनक, समतावादी, मानववादी और वैज्ञानिक सोंच रखने वाले महान व्यक्ति थे। उन्होंने अपने राज्य में किसानों व जवानों को कभी कष्ट में नहीं रखा। उनकी हर जरूरत व दुखदर्द को समझा।

Read More »

फुफट्टा के आह्वान पर महाविद्यालय शिक्षकों का धरना-नारेबाजी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फुफट्टा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षकों की मांग को लेकर नारायण डिग्री कॉलेज में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने बाजू में काली पट्टी बांध कर सरकार का विरोध किया और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 वीरेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में सोमवार को नगर के शिक्षक एकजुट हुए। नारायण डिग्री कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 24 सूत्रीय मांग पत्र विद्यालय इकाई अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने पढ़ कर सुनाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सभी प्रदेशों में सातवें वेतनमान की संस्तुतियां लागू करने के लिए सर्कूलर भेजा हैए लेकिन उसे प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा विरोधी है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करेए शिक्षकों को कैरियर प्रोन्नति योजना लागू करनेए यूजीसी रेगुलेशन 2010 के तहत सेवानिवृत आयु 65 वर्ष करने समेत 24 मांगे हैं। चेतावनी दी अगर शीघ्र मांगे पूरी नहीं की गईं तो परीक्षा बहिष्कार पर भी महासंघ विचार कर सकता है। धरना प्रदर्शन में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सतेंद्र यादव, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दिग प्रताप, डॉ. अनुपमा चतुर्वेदी, डॉ. संतोष कुमार सिंह और डॉ. महेश आलोक आदि मौजूद रहे। उधर बीडीएम महाविद्यालय शिक्षक संघ का धरना महाविद्यालय में हुआ।

Read More »

नगर विकास मन्त्री ने किया जेडा झाल परियोजना वाटर टीट प्लांट का निरीक्षण

16 जून 2018 तक कार्य कर संभव पूरा होनेा चाहिये- सुरेश खन्ना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार के नगर विकास मन्त्री द्वारा सैलई स्थित वाटर टीट प्लांट का आपचारिक निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा ने सदर विधायक मनीष असीजा शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा मनोज कुमार के साथ साथ नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार महापौर नूतन राठौर आदि मौजूद रहे।
नगर विकास मन्त्री प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना द्वारा आज सुबह सैलई स्थित वाटर टीट प्लंाट का आपचारिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काम की गति को धीरा देख काफी नाराज हुए उन्होने आदेश किया। कि 16 जून 2018 तक जनता को हर हाल में जेडाझाल परियोजना का पानी पीने का मिलना चाहिये। वही डीएम नेहा शर्मा एसएसपी डा मनोज कुमार से कहा कि आप लोग भी समय -समय पर देखते हुए कार्य का जल्दी खत्म कराये। जिनसे जनता को सही समय पर पानी मिल सके। नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार को भी आदेश दिया कि काम की गति आप लोगो की अनदेखी के कारण धीरे चल रहा है। समय को देखते हुए आप लोग भी कडाई करेगे तो जनता की समस्यों को तत्काल खत्म किया जा सकता है। क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ शहर में गड्डा मुक्त सड़कों को भी देखना होगा, वही कचडा घर पर भी बोलते हुए कहा कि बत्ताघर भी सही कराना होगा।

Read More »

विभव नगर की कच्ची उबड़ खाबड सड़क नहीं हो पाई पक्की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विभव नगर स्थित सेक्टर तीन चन्द्र कुमार जैन की कोठी से रामतीर्थ स्कूल तक की लगभग आधा किलोमीटर की कच्ची उबड खावड पडी सडक आज तक नहीं बन सकी है।
शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस सडक को बनाने हेतु मुर्हूत विधायक द्वारा चार माह पूर्व किया जा चुका है तथा नगर निगम की मेयर द्वारा भी निरीक्षण कर ठेकेदार को सडक शीघ्र बनावाने के निर्देश भी दिये जा चुके है। उनके निर्देश के बाद सडक के किनारे नाली का निर्माण तो करा दिया गया है मिटटी भी नाली के किनारे डाली जा चुकी है किन्तु ठेकेदार की लापरवाही के चलते इस कच्ची उबड खावड पडी सडक को पक्का नहीं बनाया जा सका है। जबकि इसी मार्ग से होकर कई विद्यालयों के बच्चों को तथा कालोनी में स्थित मंदिरों में पूजन अर्चन हेतु श्रृद्वालुओं को इस मार्ग से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चतुर्वेदी ने नगर निगम के आयुक्त तथा मेयर से मांग की है कि ठेकेदार को इस कच्चे मार्ग को पक्का कराने का निर्देश दें ।

Read More »

पूरे देश में एक समान हो शिक्षा को शुरू की साइकिल यात्रा

⇒बलिया से प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा रहे राधेश्याम यादव
⇒फिरोजाबाद से निकलने पर मीडिया से हुये रूबरू
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जनपद बलिया के के ग्राम लक्ष्मण छपरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने जयप्रकाश नारायण जी के जन्मस्थली जेपी नगर, बलिया से साइकिल यात्रा प्रधानमंत्री से प्रमुख मांगे पूरे देश में शिक्षा एक समान हो, सभी पूर्व एवं वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें को लेकर तीन फरवरी सुबह नौ बजे से शुरू की जो कि दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक जायेगी।
सोमवार को यह यात्रा विभिन्न शहरों से होती हुयी फिरोजाबाद पहुंची। यहां मीडिया से हुयी मुलाकात में राधेश्याम यादव ने बताया कि आज हमारे प्रदेश व देश के सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पठन-पाठन की व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इसके पीछे सारा दोष हमारे चुने गये जनप्रतिनिधियों का है। पद पाते ही उनका स्तर अचानक बढ़ जाता है। वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये प्राइवेट व मंहगे विद्यालयों में यहां तक कि विदेशों तक भेजते हैं। जबकि आम देशवासी जिसमें सबसे ज्यादा मध्यम, निम्न आय वर्ग व गरीब वर्ग के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ाते हैं। जहां की शिक्षा व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। अंग्रेजों के शासनकाल में हमारे देश के महापुरूषों ने आजादी के लिये सबसे पहले शिक्षा को जरूरी समझा और आज देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था चल रही है। जरूरत यह है कि सबसे पहले हमारे चुने हुये जनप्रतिनिधि सबसे पहले अपने बच्चों को अपने आश्रितों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिये भेजें। अगर उनके बच्चे वह लोग अनिवार्य रूप से पढ़ने के लिये भेजेंगे तो वह वहां की मूल समस्या को समझेंगे। सुधार करने का प्रयास करेंगे।

Read More »

डीएम एसएसपी की सहायता से बची चोटिल राहगीर की जान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कनैटा के पास मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हुये राहगीर को न केवल तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया बल्कि उसे आगे के उपचार के लिये थाना प्रभारी रामगढ़ को सुपुर्द करते हुए उसके शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तक भिजवाया।
सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार सैलई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करके मुख्यालय जा रहे थे। कनैटा के पास एक व्यक्ति घायल सडक पर पडा हुआ था। डीएम और एसएसपी ने तुरन्त गाडी रोककर उसे उठवाया। पूॅछने पर चला कि क्षण पूर्व एक तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से वह व्यक्ति घायल होकर सडक पर गिर पडा। मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल उसे उठवाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरलैस से सूचना कराकर थाना प्रभारी रामगढ़ को मौके पर बुलाया और उस व्यक्ति को उचित उपचार दिये जाने के लिये निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने हेतु आदेशित किया।

Read More »