Monday, November 18, 2024
Breaking News

किसान सभा ने गांव गांव मनाया किसान सम्मान दिवस

चकिया चन्दौली। अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा आज क्षेत्र के कई गांवों में जाकर किसानों के बीच किसान सम्मान दिवस मनाया गया। इस दौरान किसान सभा के जिला मंत्री लालचन्द सिंह एड० ने किसानों तथा कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग बेहाल है, देश के विभिन्न हिस्सों में रोजी रोटी के चक्कर में खाने कमाने गये किसानों के परिजन किसी तरह अब गांवों को लौट रहे हैं। इस महामारी में सभी लोगों को अगर आवश्यक है तो वह दो जून की रोटी जिसके लिए किसान लगातार मेहनत कर रहे हैं और देश के अन्न भण्डारों को अपने मेहनत के बल पर भर रहे हैं। ऐसे में किसान पूज्यनीय है मैं उन किसानों को बार बार प्रणाम करता हूं जो विषम परिस्थितियों में फसलों को पैदा करता है और अमीर गरीब सबकी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। बताया गया कि किसान सभा क्षेत्र के पचवनियां, केराडीह, लालपुर, चकिया नगर सहित विभिन्न गांवों में जाकर शनिवार को किसान सम्मान सभा का आयोजन कर किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के पालन के तहत सभाएं की गयी तथा कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साबुन की पीस वितरण की गयी। लालपुर में हुई सभा के दौरान मुख्तार खान, काशी नाथ,श् याम जी, शिव,उदल, पप्पू,परमन्ती सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

औद्योगिक एसोसिएशन एवं परिवर्तन सेवा समिति ने श्रमिकों को पेयजल व स्वल्पाहर की व्यवस्था की

चन्दौली। कोविड-19 जैसी महामारी से आम जनमानस संकट से गुजर रहा है और श्रमिकों की स्थिति अत्यंत ही विकृत हैं। इसी के मद्देनजर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन व परिवर्तन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एसोसिएशन के अध्यक्ष व समिति के संरक्षक देव भट्टाचार्या जी की देखरेख में अपने गंतव्य के लिए जा रहे श्रमिकों हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पेयजल व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई हैं।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने कहा कि आमजन की सेवा के लिए हमलोग निरंतर लगे हुए हैं। हमारी यह व्यवस्था कल यानी शुक्रवार से प्रारंभ हो चुकी हैं और यह तब तक रहेगी जब तक श्रमिकों का आवागमन चलता रहेगा व आज लगभग 1200 श्रमिकों को बोतल का पानी और बिस्किट व पाव दिया गया ।
वही समिति के अध्यक्ष चन्द्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि हम यथावत जनहित के लिए प्रयत्नशील रहते हैं और आगे भी रहेंगे।
इस मौके पर सतीश गुप्ता, प्रभाकर सिंह, अरुण यादव, राजकुमार जायसवाल, शशिकांत पुष्कर , उदय गुप्ता लक्की, आनंद घोष, संतोष गोयल, अरुण रामनगर, जटाशंकर, सजेंद्र, आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

कोरोनावायरस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन हैः डॉ शरद बाजपेई

⇒कोविड-19 मुक्त के लिए तंबाकू खाना ही नहीं थूकना भी मनाः योग गुरु ज्योति बाबा
⇒कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान कार्यक्रम संपन्न
कानपुर। कोरोनावायरस को देश से निकाल खदेड़ने के लिए हम सब को सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन के मंत्र को स्वयं के साथ जन-जन तक पहुंचाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था स्माइल आॅफ टुमारो संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को डॉक्टर मनीष विश्नोई डेंटल नर्सिंग होम नवाबगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनीषी कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर देश के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेई ने अपने अतिथीय संबोधन में कही। वहीं जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार ने कहा कि सभी कोरोना योद्धाओं को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी है उतनी ही अपने अपने परिवारों के प्रति भी है। उन्होंने कई डाक्टरों, सुरक्षा कर्मियों व मीडियाकर्मियों में कोरोना संक्रमित होने की खबरों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि धूम्रपान नशा के सेवन करने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो जाने के चलते कोरोना के चपेट में आने की संभावना 80प्रतिशत तक बढ़ जाती है इसीलिए लॉक डाउन पीरियड में अपनी इस कुरीति को छोड़कर आप अपने बच्चों पत्नी माता-पिता व दोस्तों को निरोगी बना सकते हैं। कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जायसवाल व सचिव शिव कुमार गुप्ता ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना जंग के असली योद्धा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और जंग से लड़ने के अस्त्र सैनिटाइजर , मास्क देकर कोरोना योद्धाओं से और प्रेरित हो रहे हैं।

Read More »

विधायक विक्रम सिंह ने प्रवासी मजदूरों को भोजन-पानी दूध वितरण कराया

कानपुर। कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुए व अपने अपने घरों को जा रहे प्रवासी मजदूरों के बीच आज सुबह फतेहपुर सदर विधायक विक्रम सिंह की अगुवाई में लंच पैकेट बच्चों के लिए दूध और बिस्किट, पानी के पाउच का वितरण नौबस्ता फ्लाई ओवर हाइवे पर किया गया। इस नेक कार्य में भरपूर सहयोग यशोदा नगर कानपुर विक्रम सिंह फैंस क्लब द्वारा किया गया।
इस मौके पर मनोज शुक्ला, राहुल दिवेदी, मोहन तिवारी, रजत सक्सेना, अनूप बाजरे, अशोक मिश्र रमाकांत सिंह आदि लोग उपस्थिति थे।

Read More »

24 घायल मजदूरों को किया गया सैफई में भर्ती

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के सैफई यूनिवर्सिटी में बने मिनी पीजीआई में सड़क दुर्घटना में घायल 24 मजदूरों को भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि सभी मजदूर दिल्ली, हरियाणा से बिहार झारखंड जा रहे थे तभी औरैया जनपद में ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में 24 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 24 मजदूरों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वहीं लगातार प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है। वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति राजकुमार ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि औरैया में हादसे में शिकार हुए 18 मजदूरों को मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। वहीं उसके बाद कुछ मजदूरों को अस्पताल में फिर लाया गया। जिस में पांच लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

Read More »

रसूलाबाद में जल शक्ति मंत्री का जन्मदिन भाजपाइयों द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। उत्तर प्रदेश के प्रथम जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह के जन्मदिन को भाजपाइयों द्वारा रसूलाबाद में सेवा दिवस के रूप में बड़े ही सादगी व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। जहां कार्यकर्ताओ द्वारा उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की गई।
शनिवार रसूलाबाद में डॉ महेंद्र सिंह के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व संगठन मंत्री राम कृपाल सिंह के निज निवास पर डॉ महेंद्र सिंह के उत्तम स्वास्थ्य शतायु दीर्घायु होंने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।
इस मौके पर भाजपा नेता राम कृपाल सिंह ने डॉ महेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ महेन्द्र सिंह मृदुभाषी इतिहास के मर्मज्ञ संघर्षशील कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी होने के साथ बचपन से ही सामाजिक सेवा के प्रति संकल्पित रहे है।

Read More »

कोरोना का भय, बाहर से आये युवकों की भीड़ टेस्ट कराने पहुंची लगी लम्बी कतार

चिकित्सा अधीक्षक लोकेश का कहना 229 युवकों में कोई खास लक्षण न मिलने पर उन्हें घरों में ही क्वारेन्टीन की सख्त हिदायत 7 लोगों के सैंपल मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजे गए
कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने कहा लॉकडाउन पालन में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही
पुलिस उपाधीक्षक रामसरन सिंह ने कहा कोरोना जान लेवा महामारी है इसलिए बचाव जरूरी सामाजिक दूरी बनाने के साथ मास्क अवश्य लगाए
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के मिलते ही अन्य प्रदेशों से बिना मेडिकल टेस्ट कराकर चुपचाप अपने घरों को आये युवकों पर जब घर वालो का ही भारी दबाव मेडिकल कराने का पड़ा तो उसका असर यह हुआ कि आज शनिवार रसूलाबाद महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर मेडिकल टेस्ट कराने वाले युवकों की लंबी लाइने लग गयी और चिलचिलाती धूप में युवकों को अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। चिकित्सा सूत्रों से पता चला है कि आज परीक्षण कराने आये युवकों में कोई खास लक्षण न होने के कारण सभी को अपने अपने घरों में ही क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है।

Read More »

एआरसीआई के वैज्ञानिकों ने स्वाभाविक तरीके से सड़नशील उन्नत धातु इम्प्लांट बनाया

टीम का मानना है कि नई विकसित मिश्र धातुएं स्वाभाविक रूप से सड़नशील स्टेन्ट और ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट्स अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों चूर्णिक धातु कर्म एवं नई सामग्री यानी पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मेटीरियल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय उन्नत शोध केंद्र(एआरसीआई) और श्री चित्रा टिरुनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, तिरुअनंतपुरम के वैज्ञानिकों ने संयुक रूप से मानव शरीर में इस्तेमाल होने योग्य स्वाभाविक रूप से सड़नशील धातु का इम्प्लांट बनाने के लिए लौह- मैंगनीज से युक्त उन्नत मिश्र धातु बनाया है।
स्वाभाविक रूप से सड़नशील सामग्री (लौह, मैंगनीज जिंक और पॉलीमर) उपचारात्मक प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और फिर मानव शरीर में कोई इम्प्लांट अवशेष छोड़े बिना शरीर की संरचना को बरकरार रखते हुए धीरे-धीरे नष्ट हो जाते हैं। ये सामग्री अभी हो रहे धातुओं के इम्प्लांट का बेहतर विकल्प हैं जो स्थायी रूप से मानव शरीर में पड़े रहते हैं और धीरे-धीरे विषाक्तता, स्थायी सूजन एवं जैसे साइड इफेक्ट्स का कारण बन जाते हैं।

Read More »

14 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को 15 दिन में उनके गृह राज्य पहुंचाया गया

भारतीय रेलवे देश भर में 1074 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनेंचला रही है
पिछले 3 दिन के दौरान प्रति दिन 2 लाख से अधिक लोगों को ले जाया गया। आने वाले दिनों में, इसे प्रति दिन 3 लाख यात्रियों तक बढ़ाया जा सकता है
मिशन “बैक होम” तेज गति से यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जा रहा है
यात्रियों को भेजने वाले और उन्‍हें अपने यहां लेने वाले राज्‍य की सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरोविभिन्न स्थानों पर पलायन करके गए फंसे श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया।
15 मई 2020 तक, देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1074 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनेंचलाई गई। पिछले 15 दिनों में 14 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है।
इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि पिछले 3 दिन के दौरान प्रति दिन 2 लाख से अधिक लोगों को ले जाया गया है। आने वाले दिनों में इसे प्रति दिन 3 लाख यात्रियों तक पहुंचाने की उम्मीद है।

Read More »

एडीजी, मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने चेक पोस्टों व क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण

प्रवासी श्रमिकों के खाने-पीने व उनको गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रवासी श्रमिकों को दी जा रही सहायता की मण्डलायुक्त ने की सराहना
पुलिस कर्मी चेक पोस्टों पर कड़ाई के साथ करें अपनी ड्यूटी-एडीजी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। एडीजी प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार व पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह ने संयुक्त रूप से प्रयागराज के कौशाम्बी, प्रतापगढ़ चेक पोस्टों व वहां बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम फाफामऊ के चेकपोस्ट पर वहां प्रवासी श्रमिकों की भीड़ को देखकर वहां रूककर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहां पर मौजूद उपस्थित अधिकारियों से उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही उनको उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सभी शीर्ष अधिकारी वहां से निकलकर प्रयागराज-प्रतापगढ़ चेक पोस्ट पहुंचे, वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि चेक पोस्टों पर आ रही श्रमिकों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। पानी के टैंकरों को छाँव में खड़ करें, पानी खत्म होने से पूर्व ही दूसरा टैंकर वहां पर पहुंचा दिया जाये।

Read More »