Sunday, November 17, 2024
Breaking News

संदिग्ध हालत में युवक के लगी गोली आगरा रेफर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव विजयपुरा में एक युवक के संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव विजयपुरा निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र जगदीश को विगत रात्रि में सोते समय संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से प्राथमिक उपचार देते हुए चिकित्सक ने उसको आगरा भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस की माने तो युवक के पैर में संदिग्ध गोली लगी हुई थी। एक युवक के पहचाने जाने की भी बात बतायी है। लेकिन ग्रामीणों ने घटना न होने की बात कह कर बात को डालने की कोशिश की है। फिर भी मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

Read More »

उधारी के रूपयों को लेकर हुई मारपीट युवक घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव सुजातगढ़ में उधारी के रूपयों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव सुजातगढ़ निवासी 40 वर्षीय दूसाराम पुत्र घासीराम को गांव के ही पूरनसिंह पप्पू अतर सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल ने बताया कि उसकी पत्नी ने पूरनसिंह से 500 रूपये उधार लिये थे। जिसको लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। उक्त लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

कन्नौज का युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कन्नौज निवासी एक युवक को जहरखुरानी का शिकार होने के बाद अचेत हालत में रोडबेज बस चालक ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही परिजनों को घटना से अवगत भी कराया गया। कन्नौज के रसूलपुर पैडरा लुहाना निवासी 31 वर्षीय अरविन्द यादव पुत्र रामप्रकाश रोडबेज बस में यात्रा कर रहा था। जिसको फिरोजाबाद रोडबेज बस स्टैण्ड पर अचेत देख परिचालक संदीप कुमार द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आया। जहा उसको उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उक्त मामले में परिचालक ने बताया कि आज तडके मथुरा डिपो की बस में यह मथुरा से आगरा के लिए सवार हुआ था। आगरा के बाद चैकिंग करने पर घटना की जानकारी हो सकी इस के पास मोबाइल आधार कार्ड के अनुसार उक्त पता बताया गया। वही फोन से परिजनों को भी घटना से अवगत करा दिया है। समाचार लिखे जाने तो युवक को होश नही आ सका है। नही परिजन जिला अस्पताल आ सके।

Read More »

सवर्ण संगठन ने मेयर के लिए किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सवर्ण संगठन फिरोजाबाद द्वारा नगर के गाॅधी पार्क में महापौर के लिए बुद्धि- शुद्धि के लिए हवन करते हुए विरोध प्रकट किया। वही पिता द्वारा नगर निगम चलाने के साथ मेयर का कठपुलती बताया गया। विगत दो दिन पूर्व नगर के पालीवाल हाॅल में सर्वण संगठन युवा द्वारा नगर निगम की महापौर नूतन राठौर के साथ ब्राण्ड एम्बेस्डरों का स्वागत कार्यक्रम रखा था। उस में महापौर के न पहुचने पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय द्वारा राजनीति में भेदभाव की बात कहते हुए रोष प्रकट लिया।

Read More »

विश्व हिन्दू महासंघ का समरसता सेवाश्रम कार्यक्रम संम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा एक समरसता सेवाश्रम कार्यक्रम करते हुए सहभोज किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के आगरा से पधारे पदाधिकारियों ने संगठन के जिलाध्यक्ष के रूप में अंकित उपाध्याय की घोषण भी की है। विश्व हिन्दू महासंध द्वारा नगर के लालऊ रोड रहना स्थित एक पब्लिक स्कूल में समरसता सेवाश्रम के रूप में सहभोज कार्यक्रम किया। जिसमें दर्जनों लोगो ने भाग लिया। इस मौके पर आगरा से पधारे मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह राना ने सन्त रविदास के जीवन का वर्णन करते हुए मन चंगा कठौती में मंगा वाली कहावत को कहते हुए कहा कि जहां भी देखों अपनी आस्था होगी वही भगवान प्रकट हो जायेगा। हर जाति को एक जुट रहने का समय है। तभी हमारा समरसता का भाव लोगो में जागरूक होगा।

Read More »

समाजसेविका के निधन पर शोक, श्रद्धाजंली देने उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पत्रकार पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ बनारसी लाल भोला की धर्मपत्नी एवं न्यूज ब्यूरो चीफ संजीव कुमार भोला की माताजी समाजसेविका श्रीमती सीतारानी भोला के आकस्मिक निधन पर महात्मा गांधी इंटर कालेज में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में सुहाग नगरी के समाजसेवी, राजनीतिक दलों व पत्रकार जगत से जुड़े लोगों ने उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी तथा श्रद्धाजंली अर्पित कर शोक व्यक्त किया।

Read More »

उप निर्वाचन हेतु आरओ, एआरओ हुये नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) की अधिसूचना के निर्देशों के समय सारणी के अनुरूप जनपद के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त स्थानों/पदों पर उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है तथा निर्देश दिये है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने आवंटित विकास खण्डों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा समयान्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी ने लगाए स्टार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन जन में अपनी शालीनता अच्छे व्यवहार से चर्चित महमूद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं। आज जब शासन से महमूद अली के प्रमोशन की खबर आई तो कानपुर शहर के लोगों की खुशी फोन से बधाई देने का तांता लग गया। एक के बाद एक फोन बराबर चलता रहा। टी आई कानपुर रहे महमूद अली ने अपनी मेहनत व्यवहार से कानपुर वासियों का दिल जीत लिया। प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एस एस पी अखिलेश कुमार ने भारी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिल्वर स्टार बैज लगा कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर आशीन किया। इस मौके पर लोगों ने तालियां बजा कर अभिवादन किया तथा फूल माला बुके देकर भी बधाई दी।

Read More »

मिट्टी के तेल से नकली डीजल बनाने का भांडा फूटा, चार पकड़े

इटावाः राहुल तिवारी। जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिट्टी के तेल से नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटनास्थल से 1800 लीटर मिट्टी का तेल तथा 300 लीटर अपमिश्रित मिट्टी का तेल बरामद हुआ। घटनास्थल से पुलिस ने नकली डीजल बनाने वाला कैमिकल भी बरामद किया है। आरोपियों के पास से लोडर भी बरामद हुआ है, जिसमें भरकर नकली डीजल को मोबाइल टावर तथा दुकानों पर सप्लाई किया जाता था ।
शनिवार सुबह एसडीएम सदर सिद्धार्थ को सूचना मिली कि फ्रेंडस कालोनी थाना क्षेत्र के विवेक विहार कालोनी में नकली डीजल बनाने का कारोबार चल रहा है। इसकी सूचना उन्होंने फ्रेंडस कालोनी थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी को दी। सूचना पाकर सीओ सिटी डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। विवेक विहार कालोनी में छापे के दौरान नौ ड्रमों में भरा हुआ 1800 लीटर मिट्टी का तेल बरामद हुआ। वहीं डेढ़ ड्रमों में तीन सौ लीटर नकली डीजल भी बरामद हुआ। प्लाट से पुलिस ने नकली डीजल बनाने का कैमिकल भी बरामद कर लिया।
नकली डीजल बनाने के मामले में पुलिस ने चैबिया थाने के गांव कुशैली के रहने वाले सुमित कुमार उर्फ बबलू तथा सुखवीर सिंह सहित इकदिल थाना के नगला पूठा के रहने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में मेवाती टोला के रहने वाले शफीक का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी शफीक इन तीनों युवकों को मिट्टी का तेल सप्लाई करता था। आरोपी मिट्टी के तेल में कैमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाया करते थे और उसकी सप्लाई मोबाइल टावरों सहित दुकानों पर करते थे, जहां डीजल की फुटकर बिक्री की जाती थी।

Read More »

कैंसर पर जागरुकता शिविर का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानव प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान द्वारा जीकेजी ग्रुप एवं रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर से बचाओ संबंधी जागरुकता शिविर का आयोजन बिरहाना रोड स्थित हरिशंकर सर्जिकल सेंटर में किया गया। शिविर में डॉ कृष्ण कुमार वरिष्ट विशेषज्ञ केपीएम अस्पताल डॉ शारदा दमेले, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सोनिया दमेले नेत्र सर्जन हर्ष अग्रवाल सुमित खंडेलवाल लखन शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने किया। बताया गया कि कैंसर के लक्षण आवाज में बदलाव वजन कम होना थकान महसूस होना, लगातार बुखार खांसी का आना, सांस, पूर्ण शरीर में तेज दर्द, किसी अंग में लंबे समय तक सूजन रहना, खाना-पानी निगलने में दिक्कत व अधिक पसीना आना यह लक्षण कैंसर के हैं।

Read More »