Saturday, September 28, 2024
Breaking News

इलाज के लिए 1 दिन की बच्ची को लेकर भटकती रही महिला

कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर देहात से गम्भीर हालत में बच्ची को लेकर शहर पहुंची महिला उर्सला के डफरिन अस्पताल के बाहर घण्टों जमीन में बैठी रहीं। इस दौरान 1 दिन की बच्ची की सांस उखड़ रही थी। आनन फानन में मीडिया के दबाव में उस बच्ची को उर्सला डफरिन के एनआईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन वहां वेंटिलेटर न होने के बाद फिर उस बच्ची को हैलट के लिए रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेम राज की पत्नी अरुणा यादव 27 की दो बेटियां हैं। सन्दीप व सविता के मुताबिक, गुरुवार को अकबरपुर अस्पताल में अरुणा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान बच्ची ठीक ढंग से सांस नहीं ले पा रही थी जिसके बाद देहात के अस्पताल ने कानपुर नगर के हैलट अस्पताल के लिए बच्ची को रेफर कर दिया। शुक्रवार को बच्ची की मौसी और फूफा बच्ची को लेकर हैलेट अस्पताल पहुंचे।

Read More »

ठगी लूट करने वाले पांच गिरफ्तार, दो भाग गए

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता पुलिस ने पॉच शातिर लुटेरे व ठगी करने वाले युवकों को पकड़ा। बताया गया कि गिरोह के दो साथी भागने मे कामयाब हो गये जिन्हे पुलिस छापमारी कर तलाश कर रही है। इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
नौबस्ता पुलिस ने बीते दिन मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधियों को पकड़ने का सफल प्रयास किया। जिसमें पॉच युवक पकड़ में आये व दो अन्य भागने में सफल हो गये। पॉच युवकों के पास से काफी मात्रा में ए.टी.एम कार्ड, एक फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस, चार मोबाइल फोन व बीस हजार रूपये नगद बरामद होना बताया गया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवकों ने पूछतांछ में बताया कि ए.टी.एम से पैसे निकालने वाले बुजुर्ग लोगों को वो अपना शिकार बना कर ठगी करते थे।

Read More »

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु गठित समूह द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु प्रस्तुतिकरण में मुख्य सचिव ने दिये आवश्यक निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों के प्रतिरक्षण में अधिकतम बढ़ोत्तरी हेतु अधिकतम प्रयास सुनिश्चित कराये जाये। प्रदेश में जन-समुदाय को समय से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु यथाशीघ्र ‘‘ड्रग कार्पोरेशन’’ स्थापित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हाई प्रायाॅरिटी 25 जनपदों सहित जेई/ए0ई0एस0 प्रभावित जनपदों में प्रशिक्षित चिकित्सक व पराचिकित्सक की तैनाती सुनिश्चित कराते हुये इन जनपदों में प्राथमिकता पर समस्त आवश्यक उपकरण व औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश सरकार एवं नीति आयोग के संयुक्त कार्यकारी दल द्वारा तैयार किये गये ‘‘एक्शन प्लान फाॅर उत्तर प्रदेश’’ के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु गठित समूह द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु प्रस्तुतिकरण में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्षय रोग, ए0ई0एस0 रोग व कालाबाजार रोग की रोकथाम के लिये प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आंकड़े अत्यधिक असंतोषजनक वाले प्रदेश के चिन्हित 25 जनपदों में गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, किशोर-किशोरियों हेतु चलाई जा रही योजनाओं का अधिक बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित एम्बुलेन्स सेवा (108, 102 व एडवांस लाइफ सपोर्ट) को और अधिक सुदृढ़ करते हुये एम्बुलेन्स के अनुश्रवण हेतु विशेष तकनीक विकसित की जाये ताकि सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित होने के साथ-साथ जन-समुदाय में एम्बुलेन्स की समय से पहुंच प्रत्येक दशा में संभव हो जाये। 

Read More »

बर्रा में छात्रा ने लगायी फॉसी, मौत

-कमरे में छोड़ा सुसाइड नोट
कानपुर, अर्पण कश्यप। अपनी ही नाकामी को वजह मान कर एक छात्रा ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन ये जानकारी न हो सकी आखिर किस काम में नाकामी से परेशान थी कोमल? हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली कोमल आखिर क्यों अपने आप को नाकाम समझ रही थी?
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी सन्तोष राठौर प्राईवेट जाब करते हैं व अक्सर बाहर ही रहते हैं। परिवार में पत्नी मुन्नी, बड़ी बेटी कोमल (22) कंचन (18) व कून्नू 5 वर्ष के एक साथ रहते है कोमल एस.एस.सी की तैयारी कर रही थी। वही कंचन भी बी.एस.सी की पढ़ाई कर रही है। मृतक के मामा ने बताया कि कोमल घर की बड़ी बेटी थी व बहुत समझदार थी। पूरा घर उसी की राय पर चलता था। सबकी दुलारी थी कोमल। कोमल की शादी यशोदा नगर में तय हो चुकी थी व नवम्बर में गोद भराई का कार्यक्रम होना था। पूरा परिवार बहुत खुश था। पर कोमल के मन में न जाने क्या था। शादी की खरीदारी करने के लिये कोमल के पिता जी कल ही छुट्टी लेकर घर आये थे। पर न जाने रात में ऐसा क्या हुआ कि जब कोमल के पिता व माता जी छत पर सो रहे थे सबके साथ सोने वाली कोमल सबको कमरे से भगा कर अकेले सो रही थी।

Read More »

सैनिक सम्मेलन में अच्छे कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों / पुलिस लाइन /कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारियों / कर्मचारियों की समस्याओं को सुनए समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी समबन्धित को निर्देशित किया। सम्मेलन के उपरान्त विगत माह मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा माह अगस्त की अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नग के साथ.साथ क्षेत्राधिकारीगण समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबध में सर्व सम्बंधित को समुचित निर्देश दिये गये साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी।

Read More »

ई-एफआईआर व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेः मुख्य सचिव

⇒महिला उत्पीड़न तथा जघन्य अपराधों से सम्बन्धित लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रथम चरण में 20 जनपदों में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापना कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायेंः राजीव कुमार
⇒प्रथम चरण में जनपद लखनऊ में प्रस्तावित एक महिला पुलिस बटालियन की स्थापना कराये जाने हेतु आवश्यकतानुसार भूमि का चिन्हांकन कर अवशेष कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायेंः मुख्य सचिव
2017.09.07. 032 sspnews mukhy sachivलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये रात्रिकालीन गश्त प्रारम्भ की जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों की निष्पक्षता के साथ सुनवाई एवं यथाशीघ्र निराकरण कराने हेतु थानों में पर्याप्त महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आम नागरिकों को बेहतर यातायात उपलब्ध कराने हेतु आगामी 03 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जाम से जूझने वाले चैराहों एवं सड़कों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ-साथ मार्ग डायवर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये, ताकि आम नागरिकों को जाम से न जूझना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरान्त नियुक्ति की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ नियमानुसार यथाशीघ्र सुनिश्चित कराते हुये आगामी दिसम्बर माह तक चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु कार्य योजना बना ली जाये।

Read More »

मुख्यमंत्री ने 275 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद में 850 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही, मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर नगर के लिए लगभग 275 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानपुर एयरपोर्ट का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही, पनकी रेलवे स्टेशन का नाम ‘पनकी धाम’ किया जाएगा।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैलाश भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय से पूरा करने के साथ ही, उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए। इससे ही, प्रदेश में विकास की गति तेजी से बढ़ेगी। एक समय कानपुर देश के औद्योगिक और व्यापारिक रूप से सर्वाधिक विकसित नगरों में शामिल था। इन योजनाओं के लागू हो जाने से कानपुर को अपना पुराना स्थान वापस पाने में मदद होगी।
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार गंगा जी सहित बड़ी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। विभिन्न नगरों में एस0टी0पी0 के निर्माण के साथ एस0टी0पी0 की क्षमता में बढ़ोत्तरी भी करायी जा रही है। कानपुर में एस0टी0पी0 के निर्माण से सीवर जैसी कानपुर की पुरानी समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। कानपुर नगर द्वारा परियोजनाओं में नई तकनीक के प्रयोग की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इससे कानपुर नगर की जनता को प्रदूषणरहित साफ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत में साफ-सफाई में इंदौर नगर निगम का स्थान प्रथम है।

Read More »

नेहा सिंह की उपायुक्त जीएमडीआईसी पर हुई प्रोनन्ति

2017.09.07. 035 sspnewsknpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग बन्धु कार्यालय में सहायक उपायुक्त के पद पर कार्यरत नेहा सिंह को प्रोन्नति उपायुक्त जीएमडीआईसी के पद पर हो गई है। यह जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों को दी है। उपायुक्त के पद पर प्रोन्नति हुई नेहा सिंह को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि प्रोन्नति के बाद उन्हें कानपुर देहात ही दिया गया है।

Read More »

माता पदमावती की निकाली गयी शोभायात्रा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महावीर स्वामी व माता पदमावती की शोभायात्रा नगर मे धूमधाम के साथ निकाली गयी। यात्रा चन्द्रकुमारी जैन मन्दिर बब्बू की जीन से प्रारम्भ होकर सदर बाजार होते हुए लोहियान गली जैन मन्दिर पर सम्पन्न हुई। जहां छप्पन भोग के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
महावीर स्वामी व माता पदमाबती की शोभायात्रा नगर के छिग्गामल बाग स्थित बब्बू की जीन चन्द्र कुमारी जैन मन्दिर से गाजे-बाजे के साथ प्रारम्भ होकर सिनेमा चैराहा, डाक घर चैराहा गंज मौहल्ला, एक मीनार चन्द्र शेखर मार्केट, शास्त्री मार्केट के होते हुए लोहियान गली में स्थित मुशी वंशीध्णर दि0जैन0 धूर्मशाला स्थित जैननाल्य पर सम्पन्न हुई।

Read More »

कौशल विकास एक मिशन!

ss panwar newवर्तमान की बात करें हमारे देश में दुनियां की सबसे बड़ी युवाओं की आबादी है। भारत की कुल आबादी के लगभग पैंसठ प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम के हैं। सम्भवतः अगर देश की इतनी बड़ी आबादी को अगर कौशल से सुज्जित कर दिया जाए तो भारत देश दुनिया का सबसे दक्ष कार्यबल बन जाएगा। वर्तमान में रोजगार की तलाश में बाजार में दस लाख युवक आ रहे हैं लेकिन कौशल के अभाव में उनको उचित अवसर नहीं मिल पाता।
भारत को रोजगार सम्पन्न बनाने की भावना के अनुरुप कौशल विकसित करने के मुहिम को तेज किया जाना जरूरी है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से रोजगार के अनुकूलमाहौल बनाने को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से पीएमकेवीवाई का प्रशिक्षण केंद्र खोलकर स्थानीय स्तर पर कौशल विकास का काम हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में व्यापक स्तर पर शुरु किया जा चुका है। बीते महीनों तीनों राज्यों में प्रशिक्षण केंद्रों की बाढ़ सी आ जाने के कारण राष्ट्रीय स्कील डेवलपमेंट काॅउसिल (एनएसडीसी) को यह निर्णय लेना पड़ा कि मंत्रालय की ओर से यह तय किया गया कि इन राज्यों में पीएमकेवीवाई के किसी भी जाॅब के लिए फिलहाल कोई प्रशिक्षण केंद्र शुरु नहीं किया जाएगा। गौरतलब हो कि पीएमकेवीवाई के केंद्रों पर केंद्र सरकार की मदद से अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र के नियमित पढ़ाई न करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेड में मुफ्त कौशल प्रशिक्षण देने की सुविधा है। यह रोजगार प्राप्ति की दिशा में कौशल विकास परियोजनाओं की सफलता इतिहास रच सकती हैं। भारत में महज दो से तीन प्रतिशत लोगों का ही वर्क फोर्स है।

Read More »