Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ठंड से बचाव हेतु जरूरतमन्दों को भेंट किये कम्बल

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाए तो और भी खास हो जाता हैं। यह बात कानपुर अंध विद्यालय के स्कूल स्टाफ की तरफ से कहि गई। जनवरी माह की शुरुआत से ही भीषण कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी। ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को अपने हांथों से कंबल का वितरण किया। वहीं बाहर से आए नेत्रहीन महिलाएं बुजुर्ग गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच अंध विद्यालय नेहरू नगर में में किया गया। ऐसे में निश्चित रूप से कंबल प्राप्त करने वालों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। जरूरतमंदों को वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा समय-समय पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया जाता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल कानपुर के अंध विद्यालय के लिए बच्चों के लिए 12 स्मार्टफोन और विद्यालय परिसर में गीजर लगवाने इलेक्ट्रिक वाहन व 1 लाख रुपये विद्यालय की बिल्डिंग की मरम्मत के लिए घोषणा करी व समेत कई विद्यालय के जरूरी सामान देने की घोषणा भी की जो कि स्कूल में बच्चों के लिए काम आ सके। नेत्रहीन बच्चों को अपने हाथों से कंबल एवं मिठाई देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Read More »

इटावा महोत्सव में पद्मश्री मालिनी अवस्थी की सुरमयी प्रस्तुति

इटावा। लोक गायिका मालिनी अवस्थी का हुआ इटावा में आगमन पत्रकारों से बातचीत में पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इटावा और मैनपुरी के बारे में बताया कि वह अपने पुराने समय में किस तरीके से अपने गीतों की रिकार्डिंग करने इटावा से लखनऊ जाया करती थी। इटावा से उनका खासा जुड़ाव है यह याद करते हुए काफी इमोशनल भी हो गई। इसके साथ जब उनके गीतों के बारे में उनसे बातचीत की तब उन्होंने बताया लोक गायका ने बताया कि लोग पुरानी पद्धतियों को भूलते जा रहे हैं। अपनी सभ्यता तभी याद आ सकती है जब हम घरों में अपने बच्चों को पुरानी सभ्यता के बारे में अवगत कराएं। बहुत कम घरों में ढोलक देखने को मिलती है। लोग भूलते जा रहे हैं।

Read More »

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड में भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया

ऊंचाहार, रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। इससे पूर्व दिवस पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रवास किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान किया और प्रातः 3रू00 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने – अपने परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान प्रारंभ हुआ। समिति के सचिव, वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मेले और स्नान हेतु व्यापक इंतजाम थे। पौष पूर्णिमा पर 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही।

Read More »

कार्यवाही नहीं हुई तो फिर से शुरू होगा आंदोलन-अनिल पासवान

चंदौली। जिले के खरगीपुर के उदल बिंदकी हत्या की जांच क्राइम ब्रांच से कराए जाने तथा हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने, नियमताबाद ब्लॉक के जीवधीपुर में जीएस,परती बंजर जमीनों को चिन्हित कर गरीबों को पट्टा दिए जाने तथा जमीन की हेराफेरी में शामिल हल्का लेखपाल चंदन को बर्खास्त किए जाने, नियमताबाद ब्लॉक के पचोखर, डिहुलिया, धपरी सहित तमाम गांव के आवासहीन पात्र व्यक्तियों को आवास व शौचालय दिए जाने, नियमताबाद ब्लॉक के बिलारिडीह के नागरिकों को बंदरों के आतंक से मुक्त कराए जाने तथा बंदरों को दूसरी जगह छोड़े जाने, पंडित दीनदयाल नगर तथा नियमताबाद ब्लॉक के तमाम गांव के सभी गरीबों से बिजली बिल की जबरन वसूली बंद किए जाने बिजली बिल माफ किए जाने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 78वें दिन समाप्त हो गया।

Read More »

आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत निवारण के अंतर्गत यूपी की रैंकिंग में रायबरेली पुलिस प्रथम

जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। बीते माह दिसम्बर 2022 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जनपद रायबरेली से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा समय से आख्यायें अपलोड कराकर संबंधित को प्रेषित की गयी। इस कठिन परिश्रम, लगन व अथक प्रयास से माह दिसम्बर 2022 की रैंकिंग में जनपद रायबरेली को उत्तर प्रदेश में सातवां तथा जोन में प्रथम स्थान हासिल हुआ। जिस पर रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शिकायत निवारण पोर्टल के लिए गठित टीम की सराहना की।
बता दें कि आईजीआरएस रैकिंग में जनपद रायबरेली के निम्न 5 थानों को संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसमें थाना- सलोन, थाना-डीह, थाना – गुरुबक्शगंज, महिला थाना, थाना – हरचन्दपुर।

Read More »

हंगामाः सौभरि वन की जमीन को लेकर किसान प्रशासन आमने सामने

किसान बोले पीढ़ियों से कर रहे हैं यहां खेती
प्रशासन जमीन को खादर की बात कर ले रहा कब्जा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में गुरुवार को किसान और प्रशासन आमने सामने होते रहे। सरकार की महत्वाकांक्षी सौभरि वन प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन की टीम सुनरख गांव में जहांगीरपुर खादर की जमीन को कब्जे में लेने के लिए पहुंची। पुलिस, प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में खड़ी फसल को जोत कर समतल किया जा रहा था। इस की भनक लगते ही बडी संख्या में किसान परिवार महिला, बच्चों के साथ मौके पर पहुंच गए। फसल को नष्ट होता देख किसान उग्र हो गए और परिक्रमा मार्ग में वीआईपी रोड पर प्रदर्शन कर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों को काबू किया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस थाने ले आई।

Read More »

सामाजिक संगठनों ने निकाली पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली

कृष्णा नगर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक निकाला मार्च
मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर से कलेक्ट्रेट तक सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ रैली निकाली। इसके बाद दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन आदि संगठनों ने इस रैली का आयोजन किया। जिसमें किसान संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गई है कि जातीय जनगणना करा कर पिछड़ा वर्ग का 52 प्रतिशत आरक्षण संसद में कानून बनाकर लागू किया जाए तथा पिछड़ों का 52 प्रतिशत आरक्षण जातीय जनगणना करा कर सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू हो आगामी चुनावों में पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। रैली कृष्णा नगर बिजली घर से प्रारंभ होकर भूतेश्वर डीग गेट भरतपुर गेट होली गेट विकास बाजार होते हुए टैंक चौराहा होकर जिला मुख्यालय पहुंची।

Read More »

यमुना एक्सप्रेसवे पर कट की मांग को लेकर बनाई रणनीति

भाकियू लोकशक्ति ने किया है आंदोलन का ऐलान
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंटीगांव सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति की टैंटीगांव स्थित लवानिया फार्म हाउस पर बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच फरवरी को सुरीर के खेल मैदान पर होगी महापंचायत। भाकियू लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंटीगांव-सुरीर के मध्य कट की मांग को लेकर भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले साल यमुना एक्सप्रेस वे अंडरपास पुल टैंटीगांव के समीप धरना प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कट बनाए जाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए जेपी इंफ्राटेक को पत्र भेजा था और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था।

Read More »

जिलाधिकारी ने लॉन्च की मथुरा जनपद की वेवसाइट

बाहर से आने वाले पर्यटक एक क्लिक में जान सकेंगे मथुरा जनपद के वारे सम्पूर्ण जानकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया एवं जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा के साथ जनपद की नवीन वेब साइट तथा मथुरा के आकर्षक स्थलों से बना नववर्ष के कैलेण्डर का विमोचन किया।
श्री खरे ने कहा कि जनपद की वेब साइट उंजीनतं.दपब.पद के माध्यम से मथुरा नगरी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को एक ही प्लेटफार्म से समस्त सुविधायें रूटवार मिल जायेंगी, जिससे पर्यटकों/श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। नई वेबसाइट को आकर्षक रूप देते हुए मथुरा के प्रमुख मन्दिरों, स्थलों, कुण्डों, सरोवरों, घाटों, संग्राहलय आदि की फोटो लगाई गई है। वेबसाइट में समस्त तहसील के उप जिलाधिकारियों, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निगम, नगर पालिका , नगर पंचायतों, पुलिस स्टेशनोें तथा ग्राम पंचायत के प्रधान/सचिव के सम्पर्क नम्बर मिल सकते हैं।

Read More »

सपा ने निकाय चुनावों की तैयारियों के चलते खोला कार्यालय

मौदहा हमीरपुर। आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए सपा नेता हाजी गुलाम निजामी अन्सारी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें जिला के तमाम सपा नेता मौजूद रहे।सपा कार्यालय उद्घाटन को निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है।
कस्बे के मोहल्ला हुसैनिया कमराहा स्थित अपने निवास पर जाने माने व्यापारी और युवा सपा नेता हाजीगुलाम निजामी अन्सारी के कार्यालय का उद्घाटन किया जिसका संजय दीक्षित ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान जनपद के लगभग सभी सपा नेता मौजूद रहे।इस दौरान आगामी निकाय चुनावों को लेकर कस्बे के सभी वार्डों में सपा को मजबूत करने की बात कही गई। साथ ही आजादी के डेढ़ सौ साल का इतिहास बताते हुए सरकार बदलने की बात कही।

Read More »