Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

कांग्रेस की कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
प्रदेश महासचिव तथा जनपद के प्रभारी मुकेश धनगर ने कहा कि अगले महीने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश आयेगी। जिसमे जनपद फिरोजाबाद की बहुत संख्या में भागेदारी होगी। प्रदेश सचिव सिकंदर वाल्मीकि ने कहा कि जनता 2024 में बदलाव करने के लिए तैयार बैठी है और वो इस जनविरोधी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। राहुल के नेतृत्व में केंद्र में जनता की सरकार बनेगी।

Read More »

जू-जित्सु एसोसिएसन ने मास्टर राकेश को पूर्वी यूपी का प्रभारी नियुक्त किया

रायबरेली। जू-जित्सु एसोसिएसन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मास्टर की निष्ठापूर्वक खेल एवं समाज में किए गए सेवा कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें प्रभारी बनाया गया। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के अध्यक्ष मुन्नालाल साहू ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों में भी खुशी व्याप्त है।
कोच राहुल कुमार पटेल, आशीष जायसवाल, विवेक कुमार वर्मा, शिवानी साहू, अल्ताफ खान, आदेश सोनकर आदि लोगों ने मास्टर राकेश कुमार गुप्ता को बधाई दी और कहा कि अब प्रदेश में जु-जित्सु एसोसिएशन का विस्तार बहुत तेजी से होगा। मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने जु-जित्सु एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगणों एवं ऑफिशल एवं कोचों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

Read More »

घर बैठे सीधे खाते में मिल रही डीबीटी राशिः पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा डीबीटी भुगतान की सुविधा सीधे खाते में उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ऑनस्पॉट 14 हजार से ज्यादा खाते खोले गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए। उक्त जानकारी प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। प्रयागराज परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खुलवा चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए रसोई से लेकर खेत-खलिहानों तक, स्कूलों से लेकर ऑफिस और दुकानों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते बैंक बन गए हैं। असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

Read More »

तरंग मेला में भारतीय पर्व, ऐतिहासिक इमारतों और विविध संस्कृतियों की दिखी झलक

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार में तरंग मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एन श्रीनिवासा राव व उत्तरा महिला मण्डल की अध्यक्षा विजया राव द्वारा किया गया।
ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा तरूणा छाबड़ा ने मुख्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत किया।
भारतीयों में व्याप्त एकता पर गर्व की अनुभूति का भाव रखते हुए इस वर्ष मेले की थीम ‘अनेकता में एकता’ रखी गई। जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, वेशभूषा और खान-पान आदि की विविधता को मुख्य रूप से प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही मेले में आयुर्वेद, बाजरा व जड़ी बूटियों के महत्व को प्रस्तुत करते हुए देश को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में मोटे अनाज को श्री अन्न के रूप में दर्शाया गया।

Read More »

रोम-रोम में है बसे, मेरे राम।

राम नाम है हर जगह, राम जाप चहुंओर।
चाहे जाकर देख लो, नभ तल के हर छोर।।

नगर अयोध्या, हर जगह, त्रेता की झंकार।
राम राज्य का ख्वाब जो, आज हुआ साकार।।

रखो लाज संसार की, आओ मेरे राम।
मिटे शोक मद मोह सब, जगत बने सुखधाम।।

मानव के अधिकार सब, होने लगे बहाल।
राम राज्य के दौर में, रहते सभी निहाल।।

रामराज्य की कल्पना, होगी तब साकार।
धर्म, कर्म, सच, श्रम बने, उन्नति के आधार।।

Read More »

रायबरेलीः आखि़र कहां गायब हो गईं अष्टधातु की मूर्तियां ? ढाई वर्षों से गायब हुई मूर्तियों के रहस्य से एसपी भी अनजान..!

»अयोध्या उत्सव में ढाई वर्ष पूर्व हुई करोड़ों की अष्टधातु मूर्ति चोरी की घटना को भूल गई पुलिस
»मूर्ति खोजने में अधिकारियों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, मंदिर में आज भी सूना पड़ा प्रभु का आसन
»ऊंचाहार क्षेत्र में जून 2021 को हुई थी बड़ी चोरी की घटना
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में होने वाले उत्सव को लेकर इन दिनों देश भर में जबरदस्त माहौल है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जैसे ही नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही पूरे प्रदेश के कोने-कोने में मंदिरों पर धार्मिक आयोजन होते दिख रहे हैं। अब तो ऐसा लग रहा है कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को भाजपा ने अपनी भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों की धार्मिक भावना भी जागृत हो रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले की पुलिस अब लोक आस्था के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही है। बता दें कि विगत ढाई वर्ष पूर्व रायबरेली जिले में ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना घाट स्थित एक मंदिर से अष्टधातु की बनी राधा कृष्ण समेत आधा दर्जन मूर्तियों को चोर उठा ले गए थे। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की आंकी जा रही थी।

Read More »

मथुरा जंक्शन की जन समस्याओं पर स्टेशन निर्देशक को कराया अवगत

मथुरा। निर्भय सेवा संस्थान (रजि) के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव ने मथुरा जंक्शन के स्टेशन निर्देशक एस के श्रीवास्तव से मुलाक़ात करके यात्रिओं को स्टेशन पर होने वाली विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया जिसमें प्रवेश द्वार दो एवं प्लेटफॉर्म 4-5 की लिफ्ट का रात्रि में बन्द रहना, स्टेशन पर लगे हुये विभिन्न डिस्प्ले बोर्डाें में गाड़ियों के अलग-अलग समय दिखाना, गाड़ियों के चले जाने के बाद भी उसकी उद्घोषणा होते रहना आदि प्रमुख था।
श्याम बिहारी भार्गव ने प्रवेश द्वार दो एवं तीन पर 24 घंटे टिकट बुकिंग एवं पूछतांछ काउंटर भी खोलने की मांग की ताकि दोनों तरफ के यात्रिओं को आवागान में परेशानी ना हो। उन्होंने विशेष रूप से लिफ्ट का मुद्दा रक्खा क्योंकि रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक बन्द रहने से दिव्यांग एवं वूजुर्गाे को परेशानी होती है।

Read More »

आर एल डी सांसद जयंत चौधरी ने बीएसए कॉलेज को दिये 20 लाख रुपये

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने जनपद की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था बीएसए डिग्री कॉलेज को सांसद निधि से 20 लाख रुपये की मदद दी है। इस धनराशि से शिक्षण संस्थान में खेल के इन्फ्रास्ट्रेक्चर को और बेहतर बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय लोकदल मथुरा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह भरंगर ने बताया कि बीएसए कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को लिखे पत्र को लेकर वह दिल्ली स्थित आवास पर सांसद से मुलाकात करने पहुंचे और कॉलेज में युवाओं के लिए हैण्ड बॉल एंव टेनिस कोर्ट के अभाव में छुपी हुई प्रतिभाओं से भी अवगत कराया। उनकी सांसद निधि से बीएसए कॉलेज में खेल सुविधाओं के अन्तर्गत हैण्ड बॉल एंव टेनिस कोर्ट के निर्माण कार्य के लिए बीस लाख रुपये आवंटित कराये जाने का अनुरोध किया।

Read More »

गणतंत्र दिवस परेड में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे योग शिक्षक धर्मेंद्र वर्मा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आयुष मंत्रालय भारत सरकार की योजना अनुसार गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में उत्तर प्रदेश से 35 योग प्रशिक्षकों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है, इन योग प्रशिक्षकों में जनपद फिरोजाबाद से हेल्थ बैलनेस सेंटर जौधरी के प्रभारी योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र वर्मा भी शामिल हैं। धर्मेंद्र वर्मा को विभागीय खर्चे पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के निर्देश आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने दिए है। धर्मेंद्र वर्मा को नई दिल्ली परेड में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित करने पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, डॉ पीएस राना, पंकज यादव, मूवी शर्मा, जया शर्मा, रक्षा कुलश्रेष्ठ, प्रीती श्रोतीय, रविता गुप्ता, मनीष जैन, मानिक चंद्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Read More »

मोनिका ने जेआरएफ नेट पास कर नगर का मान बढ़ाया

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिसे सही प्लेटफार्म मिल जाता है, वही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना, परिवार का और नगर का मान बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ता।
नगर के मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी रवि यादव राजकीय ठेकेदार विधुत विभाग की बेटी मोनिका यादव ने जेआरएफ नेट राजनीति शास्त्र सामान्य कैटागिरी में उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। मोनिका यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों और अपनी मेहनत को दिया है। मोनिका की इस सफलता पर उसको बधाई देने वाले बधाई दे रहे हैं। परिजनों ने बेटी की इस उपलब्धि पर उसको मिष्ठान खिला कर उसका मुंह मीठा कराया।

Read More »