Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स पहुंची कोसी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स गाड़ी मंगलवार को कोसीकला पहुंची। खाद्य विभाग की टीम द्वारा मोबाइल लैब पर 39 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेसन, घी, तिल का तेल, सरसों का तेल, पेड़ा, बूंदी का लड्डू, बर्फी, गाजर का हलवा आदि की जांच की गई। जिसमें नौ सैंपल फेल पाए गए। जिन की गुणवत्ता सुधार करने के लिए संबंधित व्यापारियों को निर्देशित किया गया है। खाद्य विभाग की मोबाइल वैन को देख वैन के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ जुट गई। जब तक वैन बाजार में रही मिलावट खोरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वैन पर मौजूद स्टाफ ने लोगों को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और मिलावट खोरी के प्रति सचेत किया। किसी भी दुकान से खाद्य वस्तु खरीदने के बाद कोई भी व्यक्ति इस मोबाइल वैन लैब में टेस्टिंग करा सकता है।

Read More »

मथुरा जनपद को मिला 175 सर्वे सैंपल का लक्ष्य

’आप तक पहुंच रहा शुद्ध दूध भी कितना शुद्ध, बताएगा सैंपल सर्वे’
प्रदेशभर में चलाया जा रहा है अभियान, सर्वे सैंपल अभियान के तहत दूध के 30 नमूना संग्रहित

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मिठाई में दुकानदार, घर पहुंच रहे दूध में दूधिया तो डेयरी पर डेयरी संचालक मिलावट कर सकता है। इसे रोकने के लिए खाद्य औषधि प्रशासन लगातार अभियान चलाता है, सैंपलिंग की जाती है। सैंपल फेल आने पर संबंधित के खिलाफ विभाग विधिक कार्यवाही करता है। खेती में लगातार बढ़ रहे रसायनों के उपयोग, दुधारू पशुओं पर ऑक्सीटोसिन के इस्तेमाल, दूध बढ़ाने के लिए पशुओं को खिलाए जाने वाले कई दूसरे पदार्थों से भी दुधारू पशुओं द्वारा दिया जाने वाला दूध दूषित हो सकता है। भूगर्भीय जल, तालाब पोखरों का जल भी कई जगह दूषित हो चला है। पशु इसे पीते हैं इस का भी प्रभाव पडता है।

Read More »

ई पॉस मशीन से पर्ची निकलती है पर देते नहीं राशन डीलर!

⇒ई पॉस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद निकलती है पर्ची

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं व तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है। ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिल रहा है। ई पाश मशीन है तो उससे यूनिट की पर्ची भी निकलेगी, लेकिन यह पर्ची कार्ड धारकों को नहीं दी जाती है। नियमानुसार एक पर्ची कार्ड धारक को दी जानी चाहिए। इस पर्ची के लिए स्याही और कागज तक का बजट निर्धारित होता है। जिन सरकारी राशन की दुकानों पर पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राशन वितरण होता है वहां भी कार्ड धारक को पर्ची नहीं दी जाती है। सरकारी राशन डीलरों की शिकायत गाहे बगाहे होती रहती हैं। अधिकांश शिकायतें प्रति यूनिट कम राशन दिए जाने की होती हैं, कई बार बिल्कुल नहीं देने की शिकायत भी आती हैं। राया में सरकारी राशन के चावल के बोरों से लदा ट्रक थाना राया में खड़ा है। यानी सब कुछ ठीक नहीं हैं।

Read More »

राशन के चावल के मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

⇒जिलाधिकारी के आदेश पर थाना राया में दर्ज हुई रिपोर्ट

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शनिवार की रात्रि राया पुलिस ने पकड़े सरकारी चावल से भरे ट्रक के मामले में जिलाधिकारी मथुरा के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ वस्तु अधिनियम के तहत थाना राया में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की रात्रि राया पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से एक ट्रक को पकड़ा था, जिसमें सरकारी चावल के करीब 140 कट्टे रखे हुए थे। जिसकी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेयी ने खाद्य अधिकारियों को दी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक महावन श्याम बाबू और पूर्ति निरीक्षक मांट गौरव माहेश्वरी ने माल की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी। जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक महावन श्याम बाबू ने इस मामले में वस्तु अधिनियम के तहत धारा 3, 7 में नामजद विशाल गुप्ता, नीरज चौधरी व गाड़ी चालक मुकेश व अन्य दो लोगों के खिलाफ अभियोग थाना राया में दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक श्यामबाबू ने बताया पकड़े गए माल एवं चालक परिचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चावल को उचित दर विक्रेता की सुपुर्दगी में रखा गया है।

Read More »

गाय ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

मथुरा। वृंदावन की सड़कों पर छुट्टा गोवंश का आतंक है। नगर निगम के वृंदावन जोनल कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर वृंदावन कोतवाली के समीप देखने को मिला। जहां पर आवारा घूमते हुए गौवंश ने एक एक मोटरसाइकिल सवार राहगीर में टक्कर मार दी। जिससे राहगीर की मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। हालांकि इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सुरक्षित रहा, लेकिन नगर निगम कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर ऐसा हादसा होना सवालिया निशान खड़ा करता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि यहां पर आवारा गौवंश किसी ना किसी को चोटिल करते ही रहते हैं। वैसे तो नगर निगम आवारा घूमते हुए गोवंश को पकड़ने के लिए मुहिम चलाता ही रहता है, लेकिन इसके बावजूद भी वृंदावन की गलियों में अब भी कई सारे आवारा गौवंश खुले घूम रहे हैं।

Read More »

छाता कस्बे से 15 दिन में 5 मोटरसाइकिल चोरी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत 15 दिनों में छाता कस्बे से पांच मोटरसाइकिल अलग अलग जगह से चोरी की गई है पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही और न ही पुलिस अभी तक किसी वाहन चोर को पकड़ पाई है कस्बा के रहने वाले धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पैगाम रोड पर किसी काम से गया था जैसे ही उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई चोरी हुई मोटर साइकिल की सूचना उसने थाने में दी और मुकदमा भी पंजीकृत कराया वहीं रनवारी गांव के रहने वाले नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह छाता कस्बे की सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए गया था और देखा तो उसकी डीलक्स मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया वही लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में अब तक पांच मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं।

Read More »

शार्ट सर्किट से तेल स्पेलर के कारखाने में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा स्थित एक तेल स्पेलर चक्की व आटा चक्की में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। इससे पहले कि लोगों को जानकारी होती, दुकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं लगी लोहे की स्पेलर मशीन व दुकान का शटर भी आग का गोला बन गये। जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल पुत्र माता प्रसाद की तेल पेराई की चक्की (स्पेलर) व आटा चक्की कस्बे के बछरावां मार्ग पर देशी शराब की दुकान के सामने स्थित है। बीती रात दुकान का काम समाप्त कर सभी घर चले गए। सुबह 6 बजे आस-पास के लोगों ने देखा तो उसकी दुकान से धुआं उठ रहा था, पास जाने पर पता चला कि पूरा शटर जलकर लाल हो गया है। पड़ोसियों ने तत्काल दुकान के मालिक के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना के आधे घण्टे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर दुकान की आग बुझाई।

Read More »

टप्पेबाजी की झूठी सूचना देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मामला बीती रात 01 जनवरी का है, जब देर रात कैफ निवासी शिवनगर खदरा जनपद लखनऊ जो कि एक बिस्किट डिलीवरी बॉय है, उसने थाना सलोन पर सूचना दी कि वह जनपद इलाहाबाद से बिस्किट डिलीवरी करके आ रहा था, कि तभी लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ के पास दो लोगों ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया था। रास्ते में हवेली रेस्टोरेंट के पास दोनों ने पिकप ड्राइवर से कहा रुको चाय पीना है। जब चाय पी रहे थे, उसी दौरान एक काली सफारी गाड़ी उसकी पिकप गाड़ी के आगे आकर कुछ देर के लिए रूकी। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने कहा कि उनकी गाड़ी आ गई है और वह दोनों चाय का पैसा देकर काली सफारी में चले गए। जब पिकप ड्राइवर चाय का पैसा देकर अपनी गाड़ी पर पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी में रखे पैसे नहीं हैं। इस बात की सूचना उसने फोन से पुलिस को दीए प्राप्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

Read More »

सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। लक्ष्मीगंज मिर्जापुर एहारी सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने को लेकर ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मिर्जापुर एहारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया है कि मिर्जापुर एहारी सम्पर्क मार्ग जो रोहनियां ब्लॉक मुख्यालय व सलोन जाने वाले मार्ग से मिलता है। इसके अलावा प्रसिद्ध बूढ़ेनाथ धाम मन्दिर व दर्जनों गांव को जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसी मार्ग के बीच से गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अंडरपास बनवाये जाने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का हल निकाला जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने फीता काटकर नए कार्यालय का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कंपाउण्ड की पुरानी बिल्डिंग में वापस आ गया है। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नए जिलाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया और उत्साह व उमंग के साथ नए कार्यालय में प्रवेश किया। जिलाधिकारी ने नए कार्यालय में उपस्थित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें लगन व ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मथुरा की दुग्ध उपार्जन वृद्धि हेतु बैठक ली, जिसमें प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ मथुरा हृदेश यादव द्वारा जनपद में कार्यरत दुग्ध समितियों, दुग्ध उपार्जन एवं पोरर सदस्यों के लक्ष्यों के सापेक्ष पूर्ति से अवगत कराया गया।

Read More »