Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मेयर व नगर आयुक्त ने हाथों में तिरंगा थाम लोगों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील

फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में नगर निगम द्वारा सुभाष तिराहे से तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण, सफाई कर्मचारी के अलावा समाजसेवी एवं व्यापारीगण अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। शाम पांच बजे सुभाष तिराहे से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने हाथों में तिरंगा लेकर किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए घंटाघर पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महापौर व नगर आयुक्त ने आगामी स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक अपने घर, दुकान एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाये जाने हेतु जनता से अपील की।

Read More »

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा मुहिम से प्रेरित होकर ग्राम प्रधान न हैंडपंप और विद्युत पोल को भी तिरंगा रंग से दिया रंगवा 

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा मुहिम से प्रेरित होकर एक ग्राम प्रधान ने गांव के सभी हैंडपंप और विद्युत पोल ही तिरंगा रंग में रंगवा दिए। ग्राम प्रधान का कहना है कि अब हर घर नहीं बल्कि गली और मुहल्ले भी तिरंगे के रंग में नजर आएंगे। इससे युवाओं के अंदर देशभक्ति का संचार होगा।थाना नारखी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कायथा में ग्राम प्रधान दिनेश बघेल ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर ग्राम पंचायत में कुछ खास करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हुए सरकारी हैंडपंपों और विद्युत विभाग के खंभों को तिरंगे में पुतवा दिया है, जिससे युवा पीढ़ी के दिल में देश के प्रति आदर और सम्मान बड़े। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री हर घर और घर घर तिरंगा की अपील कर रहे हों वहां देशवासियों को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए।

Read More »

राखी निर्माण प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

सिकंदराराऊ।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बहनों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा ज्योति जैन, शशि बाला , सीता , अंजलि वैश्य, शिल्पा माहेश्वरी, अंशु, रश्मि माहेश्वरी , गौराशी, आयुषी सागर, राधा गुप्ता, रेखा , पिंकी , ऊदल सिंह चौहान, सुमन मल्होत्रा, सुधा , ममता , नेहा, जागृति एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहते हुए बाल वर्ग में कक्षा 6 की बहन आकांक्षा को प्रथम स्थान, कक्षा 7 की बहन तान्या माहेश्वरी को द्वितीय स्थान, कक्षा 6 की बहन कशिश को तृतीय स्थान व किशोर वर्ग में 10 की समीक्षा जैन व भूमि को प्रथम स्थान कक्षा नवम की बहन रान्या को प्रथम स्थान, नवम की बहन सृष्टि को द्वितीय स्थान, कक्षा 9 की बहन भावना को तृतीय स्थान प्रदान करते हुए रक्षाबंधन को स्नेह और सौहार्द से मनाने के लिए प्रेरित किया ।

Read More »

विद्युत पोल में करंट आने से 24 वर्षीय युवक की मौत, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला गौसगंज में विद्युत पोल से करंट लगने के कारण एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।गौरव कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र राम अवतार यादव निवासी मोहल्ला गौसगंज सिकंदराराऊ सोमवार की सुबह गोबर डालने के लिए गया था। तभी मोहल्ले के एक विद्युत पोल में करंट प्रभावित हो रहा था। विद्युत पोल के नजदीक से गुजरते समय गौरव कुमार विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मोहल्ले के लोगों ने जाकर गौरव के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर गौरव के परिजन पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन आनन-फानन में गौरव को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए ।

Read More »

हर घर तिरंगा अभियान में बांटे 1 हजार राष्ट्रीय ध्वज

समाजसेवी चिकित्सक डा. विकास को एसडीएम ने किया सम्मानित
हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला रति हसायन में आज डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत, डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर, विद्यालय की वार्डन प्रभारी उमा भारती, नोडल हरिनगर डॉ. मनोज गौड़ के साथ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Read More »

 सोते पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या,मची सनसनी

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव नौगंवा के माजरा नगला घनी में बीती रात्रि को सोते हुए एक दंपत्ति की गोली मारकर दर्दनाक हत्या किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है और परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। जबकि हत्या के बाद से मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं उक्त हत्याकांड को लेकर परिजन जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हत्या के कारणों को खोज कर रही है। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई थी।बताते हैं थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला घनी निवासी करीब 35 वर्षीय राजेश चौधरी उर्फ नैहना पुत्र हरदम सिंह बीती रात्रि को अपनी करीब 31 वर्षीय पत्नी  कुसुमा तथा दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर में सो रहा था और रात्रि को करीब 2 बजे के लगभग उसके घर में जब गोली चलने की आवाज आई तो पूरे गांव में भारी अफरातफरी एवं सनसनी फैल गई और राजेश के परिजन व गांव मौहल्ले के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

Read More »

बैंक कर्मी निकाला कोरोना पॉजिटिव,खलबली

हाथरस। पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाला कोरोना का जिन्न फिर से निकल कर बाहर आ रहा है। आज शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित कैनरा बैंक मुख्य शाखा में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे फिर से खलबली मच गई है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गयी है।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 द्वारा पूरी दुनिया में भारी हाहाकार एवं तबाही मचाए जाने से लोग अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं और लोगों के तमाम व्यापार, काम धंधे व अन्य कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गए थे।

Read More »

अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा बाइक रैली को डीएम ने किया रवाना

हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम नीयर विकास भवन मथुरा रोड से विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ के पंचायत घर तक जिला पंचायतीराज विभाग के बैनर तले निकाली गई। तिरंगा बाईक रैली को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र ध्वज तिरंगा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी और गैर सरकारी इमारतों, भवनों, औद्योगिक इकाईयों पर तिरंगा फहराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। किसी भी देशवासी के लिए राष्ट्र ध्वज के सम्मान से ज्यादा कुछ नहीं है।

Read More »

सोनी सब के आगामी टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में नजर आएंगे प्रियांशु पाराशर

सिकंदराराऊ। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी कलां निवासी टीवी कलाकार अभिनेता प्रियांशु पाराशर ज़िद्दी दिल माने ना के बाद सोनी सब के आगामी टीवी शो अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में नजर आएंगे ।प्रियांशु पाराशर धीरे धीरे छोटे पर्दे पर अपनी छवि मजबूत बना रहे हैं। वह अब तक कई टीवी शो तथा दक्षिण भारत की फिल्मों में रोल निभाकर अपनी पहचान बना चुके हैं। कुछ समय पहले उनका सोनी सब टीवी पर ज़िद्दी दिल माने ना टीवी शो चल रहा था, अब 13 अगस्त से लोग अपने प्रिय अभिनेता प्रियांशु पाराशर को अलीबाबा: दास्तान- ए- काबुल में देख पाएंगे। इस टीवी शो में प्रियांशु पाराशर हैदर का रोल कर रहे हैं। उन्हें इससे पहले विघ्नहर्ता गणेश, जिद्दी दिल माने ना, निमकी विधायक, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा , सावधान इंडिया, इंटरनेट वाला लव, जैसे टीवी शो में प्रदर्शन करने लिए भी जाना जाता है।फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव टीकरी कलां के रहने वाले प्रियांशु पाराशर और उनके परिवार ने कभी इस बारे में नहीं सोचा था कि वह कभी पर्दे पर दिखेंगे ।

Read More »

मोहर्रम एवं रक्षाबंधन को लेकर एसपी ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सासनी। पुलिस कप्तान देवेश कुमार ने आने वाले मोहर्रम तथा रक्षाबंधन श्री कृष्णजन्माष्टमी आदि त्यौहारों को लेकर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कस्बा के कोतवाली चैराहा, नानऊ अड्डा, प्रकाश टाकिज, प्रकाश अकाडमी, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क,सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड, करबला रोड एवं ताजिया निकाले जाने वाले मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं जनता को पुलिस द्वारा सुरक्षा का एहसास कराया।

Read More »