Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

टूटे पुल की वजह से आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल

अमेठी, लवकेश कुमार। स्थानीय शुकुल बाजार ब्लाक क्षेत्र के पूरे भाले गांव से पूरे शिवा सिंह होकर शुकुल बाज़ार मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर टूटी पुलिया की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना। जानकारी के अनुसार गांव वालों का कहना है कि PWD विभाग को टूटे पुल के बारे में कई बार सूचना दी गई पर PWD विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान दिया जाता है। कभी-कभी टूटी पुलिया की मरम्मत कर दी जाती है जो कि कुछ दिनों बाद फिर टूट जाती है जिसकी वजह से आए दिन लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। राहगीर जर्जर पुलिया से गिरकर चोटिल हो रहे हैं जहां ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग चार – पांच साल से यह पुलिया ऐसी ही है। गांव वालों की PWD विभाग से मांग है कि पुल की मरम्मत की जाए जिससे हम सभी व आसपास के लोगों का आवागमन हो सके।

Read More »

अमेज़न इंडिया ने लखनऊ में दूसरे फुलफिलमेंट सेंटर के शुभारंभ के साथ अपना ऑपरेशन नेटवर्क बढ़ाया

उत्तर प्रदेश में स्टोरेज स्पेस दोगुना किया जो 70,000 से अधिक सेलर्स को सपोर्ट करता है

फेस्टिव सीजन से पहले सेलर्स को एक बड़े कस्टमर बेस तक पहुंचने और हजारों लोकल जॉब पैदा करने में मददगार

लखनऊ : अमेजन इंडिया ने आज राज्य में अपने दूसरे फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) और मौजूदा एफसी के विस्तार की घोषणा की। 6 लाख क्यूबिक फीट से अधिक की स्टोरेज क्षमता के साथ, ये दोनों फुलफिलमेंट सेंटर 70,000 से अधिक सेलर्स को बड़े ग्राहक आधार तक पहुंच बनाने में मदद करेंगे। अमेज़न इंडिया ने उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में कस्टमर्स के आदेशों की तेज और भरोसेमंद डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सॉर्ट सेंटर की क्षमता का विस्तार किया है। यह विस्तारित फुलफिलमेंट नेटवर्क उत्तर प्रदेश में कस्टमर्स के लिए एक सुखद खरीदारी अनुभव प्रदान करते हुए रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा।

 प्रकाश कुमार दत्ता, डायरेक्टर, फुलफिलमेंट सेंटर्स एंड सप्लाई चेन, अमेज़न इंडिया ने कहा कि “हमारा फुलफिलमेंट नेटवर्क ई-कॉमर्स ऑफरिंग्स के लिए उपभोक्ता की मांग के लिए मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और छोटे तथा मध्यम व्यवसायों की बाजार तक पहुंच को मजबूत करने में मदद करता है। यह विस्तार राज्य में निवेश करने और ई-कॉमर्स व्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के अनुसार है। नेटवर्क विस्तार से नौकरी के हजारों अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कस्टमर्स को अपने घरों के सुरक्षित और आरामदायक माहौल में रहते हुए खरीदारी का शानदार अनुभव मिले।”

Read More »

आरपीएम स्कूल की छात्रा डाॅली अग्रवाल ने IIT Advance की परीक्षा पास करके लहराया परचम

हाथरस, जन सामना। आरपीएम स्कूल की छात्रा डॉली अग्रवाल ने देश में आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग की परीक्षा IIT Advance 2020 की परीक्षा पास कर के आरपीएम ग्रुप ऑफ एजूकेशन और जनपद का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. उमाशंकर शर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं। डॉ. शर्मा ने बताया कि डॉली अग्रवाल हमेशा से ही एक होनहार छात्रा रही है। डॉली ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शहर में प्रथम स्थान हासिल किया था।स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज गौतम ने कहा कि समय-समय पर स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा का मार्गदर्शन किया है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक चंद्रकांत शर्मा, गौरीशंकर, योगेन्द्र सेंगर, सुनील पाली, अंशित गौतम उपस्थित थे। उक्त जानकारी अनिल कुशवाहा ने दी है।

Read More »

बापू ब्लड बैंक के शिविर में किया रक्तदान

अलीगढ़,जनसामना। रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटलमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में बापू ब्लड बैंक द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन डा. राजेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने फीता काटकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के छवि चित्रों पर फूल माला पहनाकर किया गया।रक्तदान शिविर में हयात फिटनेट के डायरेक्टर जावेद जफर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं को बापू ब्लड बैंक के ओमप्रकाश चौधरी व डा. अमित कुशवाहा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।रक्तदान शिविर में पवन कुशवाहा, मुकेश कुमार, प्रेम सिंह, विकास कुमार, मनीष कुशवाहा, कुलदीप कुमार, शुभि शर्मा, इरम राही आदि का सहयोग रहा।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर गांव में सियासतदानों का जमावड़ा जारी

केन्द्रीय मंत्री, कम्युनिस्ट पहुंचे: घटना की ली जानकारी
एसआईटी की जांच पड़ताल जारीःन्यायिक अधिकारी भी पहुंचे पीड़िता के घर
हाथरस, जनसामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद गांव में सियासतदानों का जमावड़ा आज भी जारी रहा और आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के अलावा कम्युनिस्टों की टीम भी गांव बूलगढ़ी पहुंची और पीड़ित परिवार से मिली। जबकि एसआईटी की टीम आज पांचवीं बार अपनी जांच के लिए गांव में पहुंची। वहीं हाईकोर्ट द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लिए जाने पर जनपद न्यायालय के अधिकारियों की टीम भी घटना की जांच पड़ताल के लिए गांव व पीड़िता के घर पहुंच गई और इनके अलावा देशभर से तमाम राजनीतिक, सामाजिक, एनजीओ व अन्य संगठनों के नेताओं व पदाधिकारियों का भी आना जाना लगा रहा। जबकि बूलगढ़ी पूरी तरह से छावनी में तब्दील है। चंदपा क्षेत्र का गांव बूलगढी इस समय पूरे देश में भारी चर्चाओं में है और पूरे देश की मीडिया गांव बूलगढ़ी में उक्त घटना की कवरेज कर रही है। जबकि उक्त घटना में सियासतदान भी घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं और सियासत कर रहे हैं। वहीं आज गांव बूलगढ़ी में पीड़िता बेटी के परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले भी पहुंचे और पीड़िता के परिजनों से मिले तथा उन्होंने घटना के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद परिवार को न्याय व इंसाफ के लिए आश्वस्त किया। वहीं आज गांव बूलगढी में कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का भी एक प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचा और इस प्रतिनिधि मंडल में सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, सीपीआई एम पोलित ब्यूरो की वृंदा करात आदि पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल मिलने के लिए परिवार के पास पहुंचे और उक्त नेताओं द्वारा पीड़िता के पिता, माता, भाई, बहन, भाभी आदि से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।  बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां शुरुआत में ही एसआईटी टीम गठित कर घटना की एसआईटी जांच कराई जा रही है। वहीं इसी दरमियान उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। आज गांव में एसआईटी टीम पांचवीं बार पहुंची और एसआईटी टीम ने आज मृतका के घर तथा मृतका का जहां अंतिम संस्कार किया गया उक्त श्मशान स्थल व घटना स्थल आदि स्थानों का फिर से जांच पड़ताल की गई।

Read More »

मासूम बेटी के साथ मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्मःबेटी की मौत

सादाबाद/हाथरस, जनसामना। अभी थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ था उससे पहले ही आज एक और मासूम बेटी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है और इस दरिंदगी के मामले में समाज के बीच बने रिश्ते भी आज तार-तार हो गए हैं और बेटी के साथ दरिंदगी के साथ ही बेटी की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में जहां भारी सनसनी व कोहराम मच गया है। वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों द्वारा बालिका के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए भारी हायतौबा व हंगामा किया गया। जबकि अलीगढ़ प्रशासन द्वारा मृतका के परिवार को मुआवजा की घोषणा के साथ ही लापरवाही बरतने पर कोतवाली इगलास के कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा तमाम राजनेता व नेता पहुंच गए तथा पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए मृतका के शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।

Read More »

बूलगढ़ी आये विधायक व महिला पत्रकार निकले कोरोना पाॅजिटिवःसेनेटाइज कराया

हाथरस, जनसामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद गांव बूलगढी में जहां सियासत दानों का जमावड़ा चल रहा है वही राष्ट्रीय मीडिया भी उक्त मामले की कवरेज में लगी हुई है पर इसी दौरान पीड़िता के परिजनों से मिलने आए एक विधायक व एक चैनल की महिला पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद आज पूरे गांव को पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में सैनेटाइज करवाया गया है। हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में आज पीड़िता के घर व गांव को सैनिटाइज कराया गया है तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए गए। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गत दिवस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली के एक विधायक आए थे जो कि कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जबकि एक महिला पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।महिला पत्रकार द्वारा ट्विटर पर ट्वीट कर अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि उन्होंने अपनी कोविड की जांच कराई जिसमें वह पॉजिटिव निकली हैं और उन्होंने अपने आपको होम क्वारटाइंटन किया है।

Read More »

बूलगढ़ी में नेताओं व राजनेताओं को करें प्रतिबंधित-पंकज

हाथरस, जनसामना। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धबरैय्या द्वारा आज प्रेस वार्ता कर प्रशासन से जांच पूरी होने तक नेता व राजनेताओं को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है।  राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैय्या द्वारा आज आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि बूलगढ़ी प्रकरण में शासन प्रशासन ने एसआईटी, सीबीआई जांच के साथ ही नारको टेस्ट के आदेश किए गए हैं। लेकिन राजनेताओं द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई गईं। जिससे हालात गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच पूरी न होने तक इनके बयानों व नेताओं व राजनेताओं के आने को प्रतिबंधित किया जाए व दोनों पक्षों वादी प्रतिवादी दोनों को लेकर निष्पक्ष जांच की जाए और जो नेता माहौल बिगाड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो व ऐसे संगठनों को भी बैन किया जाए। यदि इन नेताओं व राजनेताओं पर कार्यवाही नहीं होती व प्रतिबंधित नहीं किया जाता तो वह अपने कार्यकर्ताओं व सवर्ण समाज को रोक नहीं पाएंगे। क्योंकि सवर्ण समाज बहुत आक्रोशित है। प्रेस वार्ता के दौरान तनुज कुलश्रेष्ठ, कृष्णा प्रधान, लालू पंडित, बंटू पंडित, शेखर कुशवाहा, कुलदीप, भोला पंडित, मनोज, चंद्रमोहन, अमित पंडित, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।

Read More »

आईएमए सचिव ने फीता काटकर नेत्र सेंटर का किया उद्घाटन

कानपुर,स्वप्निल तिवारी। वंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था साइटसेवर्स के साथ मिलकर डॉ शरद बाजपेई नेत्र चिकित्सक ने चकेरी रोड में कानपुर में प्रातः 11.00 से 12.00 के मध्य मुख्य अतिथि डॉ दिनेश सिंह सचान सीएमएस काशीराम हॉस्पिटल,आईएमए सचिव के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ शरद बाजपेई द्वारा बताया गया, कि देश में आजादी के 73 वर्ष के बाद भी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा नेत्र रोगों से पीड़ित है, इन नेत्र रोगों के कारण कई बार लोगों को जीवन की पर्यंत नेत्र की रोशनी चली जाती है, इसका मुख्य कारण लोगों में नेत्र रोगों की जानकारी का अभाव है। उचित ध्यान ना दे पाना धन अभाव एवं परीक्षण की सुविधाओं आस पास उपलब्ध ना होना, जिसे देखते हुए जनपद कानपुर नगर में वंशीधर से सेवा चिकित्सा संस्थान द्वारा 1990 से ही विभिन्न स्थानों पर नेत्रों की जांच एवं आंख से संबंधित सभी प्रकार के लगभग 30.000 से अधिक ऑपरेशन किए गए हैं ,इसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों की में तो संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान निशुल्क अध्ययन करते हुए। उन्हें स्वावलंबी बनाना है डॉक्टर बाजपेई ने बताया कि इस समय सभी पूरे कानपुर में आज 5 नेत्र सेंटर का उद्घाटन किया गया है। गरीब असहाय महिलाओं व बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी वह सेंटर मे अन्य समस्या की जांच करते हुए, आवश्यक निदान कैसे चश्मा दवाई नाम आपके प्रदान की जाएगी, अति गंभीर समस्या जैसे ऑपरेशन की आवश्यकता आदि आवश्यक होने पर उन्हें हॉस्पिटल जाने हेतु सलाह दी जाएगी ।कार्यक्रम का प्रारंभ आर एन मोहंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी साइट सेवर के द्वारा किया गया, तथा क्षेत्रीय निदेशक अर्चना प्रमोद त्रिपाठी कार्यक्रम प्रमुख एवं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीएसआर हेड करन भाटिया के द्वारा भी संबोधन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना अधिकारी हिमाद्रि त्रिपाठी,प्रसन्ना कुमार,आशुतोष बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

Read More »

गांव की सत्ता दबंगों के हाथ होने से, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

पात्र लाभार्थी भ्रष्ट अधिकारियों की मानसिकता के बनते मजाक- नहीं होती ग्राम समितियों की बैठक

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। देश की तमाम राजनैतिक पार्टियां जब सत्ता में आ जाती है तो केन्द्र से लेकर तमाम प्रदेशों तक अपनी आर्थिक ताकत बढ़ाने की मानसिक के चलते दबाव बनाकर प्रदेश की सरकारें बदल देती है जो लोकतन्त्र का मजाक है। गांव के जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने सत्ता के विकेन्द्रकरण का नारा देते हुये गांव की सरकार के रूप में प्रधान व ग्राम सदस्यों के चुनाव शुरू कराये थे। हालांकि इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष हुआ करते थे किन्तु चुनाव में ही ऐसे ही सत्ताधारी पार्टी अधिकारियों को आदेश देकर गांव की सरकार बनवा देते है। ग्रामीण सरकार के रूप में प्रधान व ग्राम सदस्यों सहित बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि के चुनाव विकेन्द्रीकरण का नारा देकर स्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी ने शुरू कराये थे। ग्रामीणो को ग्राम सभा का प्रधान चुनने का अधिकार दिये जाने और ग्रामीण विकास का अधिकार व रखरखाव के लिये बजट भी दिया। ताकि स्वम अपने गांव के विकास के लिये किसी नेता मन्त्री की ओर मुहं ताकना न पडे व स्वयं ही अपने गांव का विकास करे। सरकारें आती जाती रही और उसमे कई प्रकार के संसोधन भी सरकारों ने अपने हित के हिसाब किये व इसे तोडा मरोडा और इस व्यवस्था को अपना वर्चस्व कायम कराने के लिये चुनाव मे दबाव बनाकर अपनी पार्टी के नेता को ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के रूप मे बैठाते रहे। सरकारे बदली तो अर्थ दण्ड साम दाम भेद से हर कीमत में लोकतन्त्र की ऐसी तैसी करके जबरिया अध्यक्ष बैठाने का सिलसिला भी शुरू हो गया मतलब जनता के द्वारा चुना हुआ तो है|

Read More »