कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा स्वीकृत खेत तालाब योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक तालाब खुदाई का कार्य किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह तालाब लाभार्थी कृषक की निजी भूमि पर उसकी सहमति से चयन कर 22X20X3 मी0 साइज का खोदा जायेगा जिसका पंजीकरण कृषक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धान्त पर चयन किया जायेगा। यह पंजीकरण भूमि संरक्षण अधिकारी ई0सी0 पुखरायाॅ स्थान माती कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 15 मई 2020 से प्रातः 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक किया जायेगा। तालाब खुदाई हेतु कुल लागत एक लाख पाॅच हजार रूपये है जिसमें कृषक अंश 52500 रू0 तथा राज्यांश 52500 रू0 देय है। इस धनराशि में तालाब की खुदाई एवं इनलेट के रूप में पक्का कार्य किया जायेगा। यह तालाब फार्म पान्ड के रूप में विकसित होगा। कृषक द्वारा अपने सहमति पत्र में कृषक अंश व्यय करने का ब्यान लिखा जाये।
डीएम ने समस्त अधिकारियों को ”आयुष कवच ऐप” डाउनलोड कराने के निर्देश दिये
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, समस्त उपजिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के आदेशों के क्रम में निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष विभाग द्वारा तैयार किए गए ”आयुष कवच एप” का शुभारंभ किया गया है। यह एप लोगों को कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को मुख्य सचिव द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, शिक्षकों तथा विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं व्यक्तियों एवं जनसामान्य को इस ”आयुष कवच ऐप” के संबंध में जानकारी देते हुए इसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसके उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
Read More »पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार देकर उत्पादन और मांग के अंतर को कम किया जा सकता है: अजय प्रताप सिंह
कांशीराम अस्पताल से आज 36 कोरोना के मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर मरीजो को दी विदाई
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज काशी राम अस्पताल रामादेवी से 36 कोरोना पॉजीटिव मरीजो कि नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सभी 36 मरीजो को काशी राम अस्पताल से डाक्टर व जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक शुक्ला ने ताली बचाते हुए सभी मरीजों को बसों में बैठा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज 36 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी सभी के 2 बार टेस्ट लेने के बाद आज इनको डिस्चार्ज किया गया। अब तक कानपुर जिले में कुल 95 मरीज जिनमे 36 आज के मिलाकर डिस्चार्ज हुए है। काशी राम में शेष 45 मरीज कोरोना पॉजीटिव का इलाज चल रहा है। 95 सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके है। जनपद में कुल एक्टिव केस अब 199 है। एक्टिव केसों में लगातार तेजी से गिरावट आ रही है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि स्मार्ट सैंपलिंग कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार, कम्युनिटी में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है, इसके लिए पुलिस, डब्ल्यू0 एच0ओ0 तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्विलांस के माध्यम से ट्रैकिंग कर रही है। डिस्चार्ज हुए मोहम्मद नूरी निवासी कुली बाजार ने बताया किडॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ बहुत ही अच्छा है सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है किसी चीज की कोई कमी नहीं मिली अफ्तारी व खाना पानी नास्ता समय से मिलता था। अल्लाह करे डाक्टर व नर्स का परिवार सभी स्वस्थ रहें। मोहम्मद अकरम ने बताया कि बहुत अच्छी व्यवस्था रही है साफ-सफाई व डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई है। साथ ही अन्य मरीजों द्वारा भी यही बताया गया कि बहुत अच्छा इलाज मिला है यहां के डॉक्टरों बहुत अच्छे हैं।
कोरोना दहशत : निजी कंपनियों में कार्य करने से कतराने लगे हैं कर्मचारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निजी कंपनियों के कर्मचारी लॉकडाउन के बाद फिर से अपनी कम्पनी में जाने को लेकर गहरे तनाव में हैं। उन्हें यह आशंका सता रही है कि उनके कार्यस्थल पर उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा का ठीक से ध्यान रखा जायेगा या नहीं। प्राइवेट कंपनियों के कुछ कर्मचारियों के बीच किए गये एक सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण में शामिल 93 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने कार्यस्थल पर जाने को लेकर गहरे तनाव में हैं। लॉकडाउन के दौरान पिछले दिनों कई तरह की व्यावसायिक गतिविधियों और कामकाज की इजाजत दी गई है। इससे यह उम्मीद बढ़ी है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन शायद आगे न बढ़ाया जाये और अगर इसे बढ़ाया भी जाता है तो संभवत: कई और भी चीजें खोली जायेंगी। अभी सरकारी दफ्तर तो खुल ही गए हैं साथ ही निजी क्षेत्रों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व कम्पनियों को 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Read More »जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी स्कूल बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश देना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी, प्रयागराज
सभी स्कूल लिए जाने वाले शुल्क का पूर्ण विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के ईमेल पर तत्काल उपलब्ध कराएं-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत वर्तमान परिदृश्य में स्कूल प्रबंधन के ऊपर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रतिकूल रूप से प्रभावित ना हो और साथ ही अध्यापकों व अन्य स्टाफ का वेतन आदि भी प्रभावित ना हो। इसलिए यह आवश्यक है कि फीस, किताबें यूनिफॉर्म आदि के संबंध में सम्यक् विचारोपरांत निर्णय लेते हुए जनहित की भावना के साथ अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि महामारी से पूर्व निर्धारित किए गए अनेकों कार्यों आदि में वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप परिवर्तन करना पड़ा है। इस महामारी के चलते आए हुए बदलाव से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। अतः हमें अपने महत्तम प्रयासों से समाज के सभी लोगों का सहयोग करना है।
इंदु शेखर चतुर्वेदी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इंदु शेखर चतुर्वेदी (आईएएस) ने आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। श्री चतुर्वेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के झारखंड कैडर से संबद्ध अधिकारी हैं। उन्होंने मंत्रालय में श्री आनंद कुमार का स्थान लिया है, जो पहले ही संस्कृति मंत्रालय में सचिव का पद का कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद श्री चतुर्वेदी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मंत्रालय के कार्यों और उसके समक्ष मौजूद मामलों का जायजा लिया।
इस नियुक्ति से पहले, श्री चतुर्वेदी जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, झारखंड सरकार में अपर मुख्य सचिव और अपर सचिव (जलवायु परिवर्तन विभाग) पर सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता कराए जाने हेतु व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था
1-A- मोबाइल/बैन/ई-रिक्शा/ट्रैक्टर (मोटर चालित) -637
B- ठेला/हत्था गाड़ी 1777 कुल- 2414
2- A- कुल दूध उपार्जन 108503 लीटर।
B- कुल तरल दुग्ध विक्रय 261114 लीटर।
C-डोर टू डोर दुग्ध वितरण करने वालों की संख्या-3679
श्रमिकों को रोजगार के अवसर सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्काल शुरू कराया जायेः मुख्य सचिव
कार्मिकों एवं श्रमिकों के निर्माण स्थल पर यथासंभव रहने एवं खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
हाॅट स्पाॅट तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में किसी निर्माण कार्य को शुरू कराने की कदापि अनुमति न दी जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
निर्माण इकाई में प्रशिक्षित कार्मिकों एवं मजदूरों की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारी से अनुरोध कर प्रवासियों का कौशल मैपिंग का डाटा प्राप्त कर उन्हें योग्यतानुसार निर्माण कार्य में लगाया जाये: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों की बैठक कर दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों आ रहे हैं। प्रदेश के श्रमिकों तथा प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाये तथा उसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाये।
जनपद लाॅकडाउन के चलते धारा 144 लागू, 03 जून तक रहेगी प्रभावी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद लाॅकडाउन 3 जून 2020 तक व परिषदीय परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक व्यवस्था/शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है जिसके चलते जनपद में धारा 144 दिनांक 03 जून 2020 तक प्रभावी रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में किसी भी व्यक्ति/ संस्था, संगठन द्वारा कार्यक्रम/माध्यम से सम्पदायिक सदभाव व समाजिक सामंजस्य को बिगाडने का प्रयास नही किया जायेगा। ड्यूटी पर तैनात शाकीय कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों जो शासकीय अस्त्र, शस्त्र धारण करने हेतु अधिकृत है को छोडकर कोई भी व्यक्ति आग्नेय अस्त्र, विस्फोटक, पदार्थ, लाठी, बल्लभ, भाला अथवा तेज धार वाले हथियार लेकर सार्वजनिक रूप से न तो विचरण करेगा और न ही किसी प्रकार से ऐसे अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन करेगा।