फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षक संघ ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक, कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, डाक्टर व अन्य सभी निगमों के कर्मचारियों का अगले डेढ़ वर्षों तक महंगाई भत्ता व अन्य 6 भत्ते रोके जाने पर रोष प्रकट किया है। शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करने की बात कही।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा है कि सरकार तानाशाही के बल पर अध्यापकों व कर्मियों को समाज में बदनाम करने का घिनौना षड्यंत्र कर रही है। शिक्षक व कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सभी निगमों के साथी इस संकट की घड़ी में पूरी तल्लीनता से कार्य कर रहे हैं। सरकार को अपने कर्मचारियों का इस समय मनोबल बढ़ाना चाहिए, न कि नकारात्मक सोच के साथ उनको हतोत्साहित किया जाए। आज सरकारी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
कोविड-19 की जांच के बाद ही मिलेगा रोगियों को उपचार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डायलिसिस के मरीज और गर्भवती महिलाओं को आगामी दिनों में अस्पताल में इलाज कराने से पूर्व कोविड-19 की जांच करानी होगी। जिससे उन्हें इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया कि डायलिसिस के मरीज और गर्भवती महिलाओं को आगामी उपचार हेतु कोविड-19 की जांच करानी होगी। जिससे किसी भी मरीज को आगामी दिनों में उपचार को किसी अस्पताल में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा डिप्टी सीएमओ डॉ.अशोक कुमार को कोविड-19 सैंपलिंग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके मोबाइल नंबर 9690017056 पर संपर्क कर अपनी कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं।
इंडियन रोटी बैंक ने 722 पैकेट भोजन वितरण किया गया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इंडियन रोटी बैंक हाथरस की शाखा ने लॉकडाउन पर लगातार 33 वें दिन जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को बेलनशाह, साकेत कोलोनी, रानी का नगला, नाई का नगला, चैबे वाले महादेव, नगला अलगर्जी, विष्णुपुरी, मियाँ का नगला, अय्यापुर, नवीपुर, गड्डा मौहल्ला, सादाबाद गेट, मधुगढी, बैनीराम बाग, आदर्श नगर, नयाबांस, श्याम नगर, कांशीराम कॉलोनी, चावड़ गेट, नगला चैबे, ढकपुरा आदि स्थानों पर जाकर भोजन, पानी एवं राशन वितरित किया गया। 722 पैकेट भोजन व 2000 पाउच पानी के वितरित किए गए।
इस कार्य में अरुण कुमार शर्मा, सौरभ जैन (रानू), प्रशान्त विकल, प्रवीण अग्रवाल, राजेश शर्मा, पीयूष मित्तल, शशांक बंसल, पंकज ठाकुर, कुमुद कुमार गुप्ता, राजा जैन, आकाश जैन, जीतू जैन, प्रवीन कौशिक, अभिषेक गौतम, सचिन तिवारी, आशीष उपाध्याय, शिवम लोहिया, अभिषेक उपाध्याय, अमित अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनोज वाष्र्णेय, जतिन वर्मा, पुनीत जैन, आकाश बंसल, योगेन्द्र उपाध्याय, वैभव बंसल, अर्पित पुरोहित, कार्तिक अरोरा, संजीव चैवे, राजकुमार शर्मा, मनीष रावत, कालीचरन पाठक, आकाश ठाकुर, कन्हैयालाल वर्मा, दीपक वर्मा आदि द्वारा सहयोग कर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता ने पत्नी के साथ शादी की सालगिरह रक्तदान कर मनाई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की दिनचर्या और काम करने का तरीका काफी बदल गया है। लोग अपने हंसी खुशी के पलों को भी सामाजिक सरोकारों से जोड़कर कर रहे हैं।
आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा स्थानीय ब्लड बैंक बागला हॉस्पीटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय व उनकी धर्मपत्नी कीर्ति वाष्र्णेय ने अपनी शादी की सालगिरह को संयुक्त रूप से रक्तदान कर सामाजिक सरोकारों से जोड़कर हंसी खुशी के पल को मनाया। इस समय कोरोना संक्रमण काल का चल रहा है, ऐसे में लोग अपने हंसी खुशी के पल को भी सामाजिक दायित्वों से जोड़कर मना रहे हैं। जो कि समाज में कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का बोध कराता है। प्रवीन वार्ष्णेय जो कि रक्तदान के क्षेत्र में समय-समय पर रक्तदान शिविरों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा पूर्व में भी अपनी पुत्री के जन्म दिन एवं वैलेंटाइन डे पर कपल रक्तदान का आयोजन कर सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करते रहते हैं।
अक्षय तृतीया पर श्री हरि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सम्पन्न
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर सवा करोड़ श्री हरि के नाम उच्चारण का भक्तिमय कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्थानीय हरिनाम सत्संग भवन में श्री हरि के सवा लाख नाम उच्चारण किये गये। लगभग 12 घंटे चले उक्त भक्तिमय कार्यक्रम में देश पर आयी कोरोना आदि आपदाओं के पटापेक्ष को भगवान से प्रार्थना की गयी।
हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रूप से ओजकवि व भजन गायक हरिनाम सांचा के अलावा विष्णुप्रसाद, भुवनेश वार्ष्णेय एड., राघव वार्ष्णेय, विपुल वार्ष्णेय, मुकुन्द वार्ष्णेय, संजीव कुमार वार्ष्णेय एड., विनोद कुमार अग्रवाल एड., कैलाश चन्द्र वार्ष्णेय, गंगाशरण वार्ष्णेय, विपिन वर्मा, हिमांशु वर्मा, माधव वर्मा, श्रीमती कमलेश वार्ष्णेय, श्रीमती वीना वार्ष्णेय, श्रीमती प्रमिला वार्ष्णेय, श्रीमती अर्चना वार्ष्णेय, श्रीमती निशा वार्ष्णेय, कु. मोहिनी वार्ष्णेय, पार्थ वार्ष्णेय, नीरज सिंघल, धीरज सिंघल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव मनाया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ के आवास पर भगवान परशुराम का प्राक्ट्योत्सव हवन पूजन के साथ व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर हवन विधि विधान के साथ पंडित राघव वशिष्ठ द्वारा संपन्न कराया गया।
अक्षय तृतीया के अवसर पर एवं भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर श्री भगवान परशुराम शोभायात्रा के पूर्व संयोजक ब्रजेश वशिष्ठ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना वशिष्ठ ने हवन में मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया और हवन यज्ञ के उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष शिव शंकर वशिष्ठ पूर्व प्रवक्ता, गिर्राजकिशोर शर्मा ट्रांसपोर्ट वाले, वैद्य दिवाकर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर गोष्ठी का श्रीगणेश किया। अध्यक्षता शिवशंका वशिष्ठ व संचालन ब्रजेश वशिष्ठ द्वारा किया गया।
खाने के पैकेट व सामान का वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना (कोविड-19) लॉकडाउन की वजह से बामौली हाउस आगरा रोड़ पर गरीब असहाय, मजदूर व रोजाना कमाकर अपने जीवन यापन करने वाले सैकडों असहाय व विकलांग व्यक्तियों को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने खाने के पैकिट व राशन का सामान वितरण किया और आर्थिक मदद भी की।
रामेश्वर उपाध्याय ने गरीब असहाय व्यक्तियों से कहा कि जब तक कोरोना की वजह से लॉक डाउन है। मै आपके खाने की व्यवस्था करता रहूंगा और किसी को बीमारी के चलते दवा की जरूरत हो तो दवाई की भी व्यवस्था कराऊंगा।
गौसेवा ही प्रभू सेवा है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी, विकास व दानदाताओं द्वारा गौवशों को हरी सब्जी बाजारों में जगह-जगह खिलायी जा रही है। इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा ना रहे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करो।
Read More »चौकी इंचार्ज का किया सम्मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री तथा भाजपा वार्ड संख्या 285 के बूथ अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने चावड़ गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज रामपाल का माल्यार्पण कर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ पालन कर रहे हैं तथा जरूरतमंद जनता को सहयोग भी कर रहे हैं।
रामपाल का स्वागत व्यापार मंडल के पदाधिकारी संदीप सेकसरिया, पीयूष गुड़हा, विक्रम अग्रवाल, बाल प्रकाश गुप्ता, वैभव सेकसरिया आदि ने किया।
मुख्य डाकघर को पालिकाध्यक्ष ने कराया सेनेटाइज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सेनेटेयिज करने का कार्य पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर के मुख्य बड़ा डाकघर को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं सैनिटाइजर के साथ सेनिटाइज कराया गया।
पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा दिन रात प्रयास करके कार्य किया जा रहा है और अपने संसाधनों से भरपूर प्रयास कर नगर को सेनिटाइज किया जा रहा है और यह भी कहा गया कि मैं नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि सब लोग मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचें व पालिका परिषद द्वारा दिन रात जानवरों के लिए भूस चोकर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।