Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कोविड-19 के प्रबंधन के लिए आनलाइन (iGOT) के नाम से प्रशिक्षण पोर्टल शुरु किया गया

पोर्टल का उद्देश्य कोविड महामारी से प्रभावी ढ़ग से निबटने के लिए अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की क्षमताओं को बढ़ाना है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार कोविड-19 महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रही है और उसके ​ अग्रिम पंक्ति में तैनात लोग पहले से ही कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों में लगे हुए हैं ,तथा सराहनीय काम कर रहे हैं। हालांकि, महामारी के अगले चरणों में बढ़ने वाले पोजिटिव मामलों से निबटने के लिए मौजूदा अग्रिम पंक्ति में तैनात लोगों की जगह लेने के लिए एक बड़े मानव संसाधन की आवश्यकता होगी।
इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने अग्रिम पंक्ति में तैनात कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ऐसे लोगों के वास्ते मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण ‘(iGOT) पोर्टल की शुरुआत की है।

Read More »

उपभोक्ताओं के लिए ‘यूजेन्स’ रिण पत्र जारी करने की सुविधा का विस्तार करेगी कोल इंडिया लिमिटेड

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अपने कोयला भंडार के लगभग अस्सी प्रतिशत की आपूर्ति कर रही है और साथ ही बिजली क्षेत्र के लिए 550 मिलियन टन कोयला देने की पेशकश की है।
बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को राहत देने और कोयले की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीआईएल ने ईंधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) के तहत अग्रिम नकद भुगतान की बजाए भविष्य में एक निश्चित अवधि में भुगतान की सुविधा वाला (यूजेन्स) रिण पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान की है। इससे बिजली उत्पादक कंपनियों को अपने कार्यशील पूंजी चक्र को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।
सीआईएल ने इस वर्ष के अप्रैल महीने से गैर बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए भी ऐसी ही एक व्यवस्था शुरु की है। इससे बाजारों में कोयले की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही कोयला उभोक्ताओं को भी बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी।

Read More »

नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की

श्री तोमर ने कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में भी कृषि गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राज्यों के प्रयासों की सराहना की राज्यों से कृषि संबंधित गतिविधियों में छूट के प्रति क्षेत्रीय एजेंसियों को संवेदनशील बनाने और कृषि उपज, कृषि उत्पाद, उर्वरक और कृषि उपकरणों एवं मशीनों की आवाजाही की अनुमति देने को कहा श्री तोमर ने कहा खरीफ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल शाम नई दिल्ली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री श्री पुरषोत्तम रुपाला और श्री कैलाश चौधरी, सचिव (एसी एंड एफडब्ल्यू) श्री संजय अग्रवाल, विशेष सचिवों, अपर सचिव (कृषि) और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान, राज्यों कृषि मंत्रियों, अपर प्रधान सचिवों, राज्यों के सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेती के संचालन और कटाई, कृषि विपणन और मंडी संचालन, एमएसपी में खरीद, आगत (बीजों और उर्वरकों) के प्रावधान और रसद एवं कृषि/बागवानी उत्पादों की आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

Read More »

भारत-अमेरिका साझेदारी इससे पहले कभी भी इतनी अधिक मजबूत नहीं रही -प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी इससे पहले कभी भी इतनी अधिक मजबूत नहीं रही है।
नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही है। दरअसल, श्री डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘कोविड-19’ के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका की लड़ाई में ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ की आपूर्ति करने संबंधी भारत के फैसले के लिए अपना आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘इस तरह का अप्रत्‍याशित समय मित्रों को और करीब ला देता है। भारत-अमेरिका साझेदारी पहले की तुलना में निश्चित तौर पर अब कहीं ज्यादा मजबूत है। भारत मानवता की मदद के लिए अपनी ओर से हरसंभव अथक कोशिश करेगा।’

Read More »

रेलवे भारत को कोविड-19 से सुरक्षित करने में सबसे आगे

महामारी को कम करने के लिए भारतीय रेल ने लगभग 6 लाख रियूजेबल फेसमास्क एवं 40000 लीटर से अधिक हैंड सैनिटाइजरों का उत्पादन किया है रेलवे के सभी जोन, उत्पादन इकाइयां और पीएसयू इसमें शामिल, डब्ल्यूआर, एनसीआर, एनडब्ल्यूआर, सीआर, ईसीआर और डब्ल्यूसीआर जैसे कुछ जोन इस संबंध में आगे रहे फेसमास्क और हैंड सैनिटाइजरों को ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है, उन्हें संविदा श्रमिक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किये जा रहे उपायों की निरंतरता में, भारतीय रेल भारत सरकार की स्वास्थ्य पहलों को सहायता देने के सभी प्रयास कर रही है। इस दिशा में भारतीय रेल अपने सभी जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों और पीएसयू में ही रियूजेबल फेसमास्क एवं हैंड सैनिटाइजरों का उत्पादन कर रही है।
भारतीय रेल ने 7 अप्रैल 2020 से अपने सभी जोनल रेलवे, उत्पादन इकाइयों और पीएसयू में ही कुल 582317 रियूजेबल फेसमास्क एवं 41882 हैंड सैनिटाइजरों का उत्पादन किया है। भारतीय रेल के कुछ जोन इसमें इसमें आगे रहे हैं जैसे 81008 रियूजेबल फेसकवरों एवं 2569 हैंड सैनिटाइजरों के साथ पश्चिमी रेलवे ( डब्ल्यूआर), 77995 रियूजेबल फेसकवरों एवं 3622 लीटर हैंड सैनिटाइजरों के साथ उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), 51961 रियूजेबल फेसकवरों एवं 3027 लीटर हैंड सैनिटाइजरों के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर), 38904 रियूजेबल फेस कवरों एवं 3015 लीटर हैंड सैनिटाइजरों के साथ मध्य रेलवे (सीआर), 33473 रियूजेबल फेसकवरों एवं 4100 लीटर हैंड सैनिटाइजरों के साथ पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) और 36342 रियूजेबल फेसकवरों एवं 3756 लीटर हैंड सैनिटाइजरों के साथ पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर)।

Read More »

कृषि सम्बन्धित जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम में करें सम्पर्क: डीएम

फसलों की कटाई मडाई में काम आने वाले बिक्री प्रतिष्ठान रहेंगे खुले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड – 19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन की स्थिति में रबी की फसलों की कटाई मडाई हेतु शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हंसियाॅ, दराती, थ्रेसर, हार्वेस्टर/कम्बाइन, भूसा बनाने वाली मशीन, स्ट्रा रीपर इत्यादि जो फसलों की कटाई मडाई में काम आता है के बिक्री प्रतिष्ठान तथा उनके सर्विस सेन्टर खुले रहेंगे। कृषकों द्वारा मडाई के उपरान्त प्राप्त अनाज को समय से मण्डी स्थल/क्रय केन्द्र लाने ले जाने की सुविधा रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं के चारे, दाना, खली, भूसा, कृषि निवेश/कृषि उत्पाद इत्यादि के परिवहन/बिक्री से सम्बन्धित कार्यों को करने की अनुमति होगी। कटाई मडाई से सम्बन्धित उपकरणों को लाने ले जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनुमति पत्र/पास प्रदान किया जा रहा है जो अन्य जनपदों के लिए भी मान्य होंगे।

Read More »

सभी खिलाड़ी करते रहे नियमित व्यायाम: प्रदीप चौहान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चैहान ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लाकडाउन के चलते सुबह एवं शाम को घर में रहकर नियमित व्यायाम करें साथ ही डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। घर में सभी सदस्यों को लेकर योगा करें तथा ऑन द स्पॉट रनिंग कर बॉडी को वार्म अप करें, इसके बाद स्ट्रेचिंग कर लैंडिंग आर्म्स एक्सरसाइज करें, स्टेचिंग नेक, सोल्डर रोटेशन आदि नियमित करें तथा अन्य लोगों को भी कराएं जिससे बॉडी का रजिस्ट्रेशन पावर खलन हो अगर एक्सरसाइज करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो जिला क्रीड़ा अधिकारी के के दूरभाष नंबर 9415155292 पर संपर्क करें। उन्होंने सभी से अपील की है कि नियमित घर में रहकर शरीर के लिए एक्सरसाइज जरूर करें तथा कोरोना से लड़ने के लिए सभी को प्रेरित करें।

Read More »

मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में कृषि विभाग द्वारा दिये 1,53,610 रूपये की राशि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड- 19 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा 153610 रुपए की धनराशि जनपद कानपुर देहात के उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा अपनी 1 दिन की वेतन की  धनराशि भेंट की गई।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग करने हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोरोना कोविड-19 महामारी में अपना योगदान करे जिससे कि कोरोना बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

सुहागनगरी में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या हुई दस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना के मामले का ग्राफ जनपद में तेजी से बढता जा रहा है। बुधवार को कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या अब दस हो गई है।
सुहागनगरी में बिहार के सात जमातियों में से चार जमाती पहले पॉजीटिव पाए गए थे। इनको अलग से मेडिकल काॅलेज लाकर आईसोलेट किया है। इसके बाद उनके संपर्क में आए करीब 135 लोगों को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी जांच रिपोर्ट पर प्रशासन नजर रखे हुए था। बुधवार को सीएमओ एसके दीक्षित ने बताया कि अब जनपद में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या दस हो गई है। सभी मरीजों को मेडीकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया है। जिनका उपचार जारी है।

Read More »

राजनीति पार्टी एवं सामाजिक संगठनों ने बांटी खाद्य सामग्री

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में लाॅकडाउन के बाद राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संगठन द्वारा लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के द्वारा कश्मीरी गेट पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं राष्ट्रीय युवा वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय द्वारा असहाय व जरूरतमंद के लिए राशन सामग्री मेयर नूतन राठौर व सांसद चंद्रसेन जादौन से वार्ता कर एसडीएम सदर को उनके आवास जैननगर खेड़ा पर दी है। जहाॅ उक्त राशन सामग्री का वितरण किया गया। समाजसेवी मुकेश चंद्र उपाध्याय, नगर सचिव हर्ष तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री व राजस्थान प्रभारी हिंदूवादी पं. हृर्देय शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्याम सिंह यादव, जीआरएसएस के सुनील पांडे, दीपक आदि मौजूद रहे।

Read More »