कानपुर,राघवेन्द्र सिंह/अर्पण कश्यप। गांजा चरस बेचने वालो की गुंडई से त्रस्त क्षेत्र के लोगो ने पुलिस को दी लिखित शिकायत साथ ही पुलिस की मिली भगत की खोली पोल।े गोविन्दनगर थाना क्षेत्र के रतन लाल नगर चौकी इलाके के महादेव नगर की कच्ची बस्ती मे खुले आम चरस गांजा स्मैक की बिक्री होती है। जिससे क्षेत्रिय लोग त्रस्त है। बीती रात दबंगो का विरोध करने पर दबंगो ने क्षेत्रिय लोगो पर जमकर ईट पत्थर चलाये।पूछताछ मे मोहल्ले के लोगो ने बताया की मोहल्ले की मोनी की दबंग गांजा विक्रेता अपने साथी शरद जो की जमानत पर रिहा है। व रिन्कू पहाडी कल्लू सिद्वांत करन अरन रेहान व शनि व 8 से 10 अन्य लोगो ने पूरी बस्ती पथराव कर क्षेत्र मे दहशत का माहौल फैला दिया। वही लोगो की माने तो सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर मौके से पकडे गये एक आरोपी को छुडा कर ले गये। वही पुलिस के पास न जाने की धमकी देकर बुरा अंजाम भुगतने को गये। बस्ती के लोगो की माने तो ये सारा अवैध बाजार पुलिस की नाक के नीचे और उसकी शय पर होता है।सुबह से लेकर देर रात तक बस्ती मे आसामाजिक लोगो की चहल कदमी होती रहती है।
Read More »लाखो का टोल टैक्स वसूलने वाले एनएचएआई के पास नही है क्रेन
एनएचएआई हमेशा आपकी सेवा मे तत्पर है।कहॉ तक सच है ये स्लोगन
हाईवे पर चल रहे है तो अपनी मदद स्ंवम करे एनएचएआई के पास समय नही है
एक्सीडेन्टल गाडियो के लिये भी विभाग के पास नही है क्रेन
कानपुर गुजैनी हाईवे के दोनो तरफ है खतरा
कही नगर निगम की खुदाई तो की कही डायवर्जन का पत्थर बना यमदूत
कानपुर। नेशनल हाइवे के केयरटेकर एनएचएआई रोज का करोडो का टोल टेक्स की वसूलता है। बावजूद इसके हाईवे पर चलने वाले वाहनो के लिये एनएच ए आई के पास हाईवे मे फंसे हुये वाहनो के लिये कोई सुविधा नही है।लांगरूट पर चलने वाली गाडियॉ जिनसे हर चक्कर मे लगभग हजारो का टोल वसूला जाता है। ऐसे मे ड्राईवरो को होने वाली समस्यो से निजात दिलाना एनएचएआई की जिम्मेदारी बनती है। जिससे विभाग बचता नजर आता दिख रहा है।ताजा मामला कानपुर के बर्रा बाईपास हाईवे का है। जहॉ गुजैनी के सामने विभाग द्वारा डायवर्जन किया गया है।जिसके लिये एनएचएआई विभाग ने बैरी कैटिंग मे प्रयोग होने वाले पत्थरो को लगा रखा है। जहॉ पर रोशनी की कोई व्यवस्था नही है। जिससे देेररात आने वाले वाहन सीधा जाकर पत्थर से ही लड कर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। कुछ तो मौके पर ही दम तोड देते है। आज भी एक ट्राला जिसमे लोहे का गाटर लदा था। जो की झारखंड से लादकर गाजिया बाद उतारने जा रहा था।उसी डायवर्जन के पत्थर मे जा टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे अच्छी बात ये रही की ट्राले मे दो ड्राईवर थे दोनो ही सुरक्षित बच गये।वही ट्राला ड्राईवर से बातचीत करने पर ड्राईवर शौकत अली ने बताया की वह राजस्थान का रहने वाला है और गाजियाबाद लोड उतारने जा रहा था। तभी सामने रखे डायवर्जन पत्थर मे जा घुसा शौकत नेे बताया की सुबह लगभग चार बजे एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह लगातार टोलपर्ची पर लिखे हुये हेल्प लाईन नम्बर पर फोन कर मदद मॉग रहा था पर कोई भी मदद नही मिली मजबूरन शौकत को अपने निजी खर्चे से क्रेन मंगवानी पडी।
एन एच ए आई ने क्रेन खराब होने का हवाला दे काटा फोन
Read More »चोरी की पिस्टल और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
राठ, हमीरपुर। राठ क्षेत्र में बीते दिनों पूर्व एक दंपत्ति के घर पर हुई चोरी की घटना का राठ पुलिस ने अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए हैं!बताते चलें कि बीते पंद्रह जुलाई को राठ कस्बा मुहाल बुधौलिया ना में परमानंद राजपूत पुत्र रामकिशोर निवासी बुधौलियाना के घर से लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस व मोबाइल चोरी किया गया था। जोकि पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा अपराध जगत को जड़ से खत्म करने के लिए किए जा रहे अथक प्रयास के दौरान चोरी की गई घटना का खुलासा किया गया।
Read More »मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
मौदहा, हमीरपुर। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के दूसरे फेज में गांव गांव और थाना,कोतवाली परिसरों में महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है।इसी सिलसिले में आज मौदहा कोतवाली, सिसोलर और बिंवार थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। कस्बे की कोतवाली में शनिवार को चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने कस्बे सहित क्षेत्र की महिलाओं को महिला सुरक्षा को लेकर जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,102,112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही बताया कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है आप किसी भी परिस्थिति में निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं पुलिस तत्काल प्रभाव से आपकी सहायता के लिए पहुंचेगी साथ ही आपकी शिकायतें महिला पुलिसकर्मी द्वारा सुनी जाएगी और पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी इसलिए आप लोग निश्चिंत होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
Read More »समाधान दिवस से मोह भंग होने के कारण फरियादियों की संख्या रही कम
मौदहा, हमीरपुर।महीने के तीसरे शनिवार के अवसर पर कस्बे की तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर त्योहारों के साथ ही मौसम की मार भी साफ देखने को मिली जिसके चलते फरियादियों की संख्या कम रही।समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 फरियादियों ने अधिकारियों को अपनी शिकायतों से दो चार कराया तो वहीं मात्र एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर अधिकारियों ने अपनी पीठ स्वयं थपथपा ली। महीने के तीसरे शनिवार के मौके पर कस्बे के तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया और क्षेत्राधिकारी रविप्रकाश सिंह की संयुंक्त अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल 41 शिकायतें मिली जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि बार बार समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के कारण लोगों का समाधान दिवस से मोह भंग हो गया है और दिन ब दिन समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या घटती जा रही है।
Read More »अश्रुपूरित नेत्रों से ताजियों को दी गई जल समाधि
मौदहा, हमीरपुर। इस्लाम में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले कैलेंडर वर्ष पहले महीने की दशवीं तारीख को निकलने वाले ताजिया जुलूस हालकिं कोरोना के चलते लगातार दूसरे वर्ष भी नहीं निकल सके।लेकिन गाईडलाईन का पालन करते हुए करबला में देररात तक ताजिया ठण्डे(जलसमाधि)करने का सिलसिला चलता रहा।हालकिं इस दौरान लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी इमाम चौकों सहित करबला में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और जिले के आलाधिकारी भी मानीटरिंग करते रहे। कोरोना के कहर के चलते सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जहां मोहर्रम में ताजिया जुलूस के साथ ही अन्य किसी प्रकार के जुलूस निकालने और भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसके चलते कस्बे के लगभग डेढ दर्जन ताजियादारों सहित क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक ताजियादारों ने अपने घरों पर ही हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया बनाया और घरों में ही कोविड गाईडलाईन के चलते फातेहा पढ़ी गई।और भीड़ इकट्ठा नहीं होने पर विशेष ध्यान दिया गया। बताते चलें कि शुक्रवार दस मोहर्रम को देरशाम से करबला में ताजिया ठण्डे करने का सिलसिला शुरू हुआ जो देररात तक चलता रहा।जिसमें ताजियादारों ने ताजिया में बांधा गया सेहरा और तुरबत के अतिरिक्त अन्य सामान को ठण्डा किया|
Read More »आर्टीफिशियल राखियों के बाजार में आने से धंधा हुआ चौपट
मौदहा, हमीरपुर। इस समय जहां पूरा देश भाई बहिन के त्योहार राखी के उत्साह में डूबा हुआ है तो वहीं आर्टीफिशियल राखियों के बाजार में आने से परम्परागत राखियों का व्यापार चौपट हो गया है।साथ ही लगातार दूसरे साल कोरोना के चलते व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। देश में चल रही आर्थिक मंदी और लगातार दूसरे साल कोरोना के साथ ही लाकडाउन की मार चुके देश में चाईनीज राखियों के आने से जहां परम्परागत राखी विक्रेताओं का धंधा चौपट हो गया है तो वहीं घरों में राखियां बनाकर अपनी जीविका चलाने वालों के सामने भी आर्थिक संकट मंडराने लगा हैं।और उनके सामने पेट पालना मुश्किल हो गया है।हालकिं कस्बे में सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। राखी बनाने वाले व्यापारी आशिक ने बताया कि जिस प्रकार आठ झस साल पहले धंधा चलता था वैसा अब नहीं चल रहा है क्योंकि पहले चाईनीज राखियां बाजार में नहीं थी लेकिन चाईनीज राखियों के बाजार में आने के साथ ही लगातार दूसरे साल कोरोना के चलते राखियों का धंधा मंदा हो गया है।
Read More »टी.वी. से ग्रसित पीडित महिला को खून देने आये शिक्षक
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज मेरापुर हमीरपुर निवासी महिला सुनीता पत्नी सुरेश को टी.वी. के इलाज हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया था। जहां जांच रिपोर्ट आने पर उनको खून की कमी बताई गयी व महिला की हालत नाजुक होती जा रही थी। खून के लिये महिला के पति दो दिन से यहां वहां चक्कर काट रहे थे। पर खून नही मिला तब किसी ने उनको बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे बताया जानकरी मिलने पर पीडिता के पति समिति के पास मदद के लिये पहुंचे। समिति के सेवकों ने पीडित की बात सुन व महिला से मिल उनका हाल जाना तथा स्थिति नाजुक देख फौरन समिति के सदस्य मनीष ने मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय को सूचित किया व पूरी बात बताई तो अंकुर ने समिति के सहयोगी मित्र नवल किशोर गुप्ता से फोन पर संपर्क किया तथा उनको सारी बात बताई नवल जूनियर हाईस्कूल बागी में अध्यापक है व वह डियूटी पर थे।
Read More »जनपद में मिशन शक्ति फेज-3 का हुआ भव्य शुभारंभ
हमीरपुर। जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन विषयक मिशन शक्ति फेज-3 कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ राजकीय महिला डिग्री कॉलेज हमीरपुर में संपन्न हुआ। मिशन शक्ति फेज 3 शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी तथा विशिष्ट अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह रहे। इस मौके पर मिशन शक्ति फेज 3 के राज्यस्तरीय शुभारंभ का लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से संबंधित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का राजकीय महिला महाविद्यालय में मौजूद अतिथियों/महिलाओं द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर विधायक राठ मनीषा अनुरागी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नारी/महिला अपनी शक्ति को पहचानें तथा आवश्यकता पड़ने पर उसका प्रयोग करें। कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिला संबंधी अपराधों में अभूतपूर्व कमी आयी है, यह सुशासन का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिला पर होने वाले अपराधों को पूरी तरह से समाप्त करने हेतु संकल्पित है तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किये जा रहे हैं, इसी क्रम में यह मिशन शक्ति अभियान भी है।
Read More »रक्षाबंधन एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे आज रक्षाबन्धन का कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि जब देवता देवासुर संग्राम के लिए जा रहे थे। तब इन्द्र की पत्नी शची ने उन्हे रक्षा सूत्र बांधा था। उन्ही के प्रताप से देवासुर संग्राम मे देवताओ की विजय हुई थी तथा इस दिन बा्रहमण अपने यजमानो को रक्षा सूत्र बांधते है और यजमान उन्हे उनकी रक्षा का वचन देते है। गौरतलब है कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहिनें अपने भाई के कलाई मे रक्षा सूत्र बांधती है। इस अवसर पर विद्यालय मे कक्षासः कार्यक्रम मंे विद्यालय के छात्र मुकुल कुशवाहा, श्रेयांश, बहिन अनन्या ने अपने विचार रखे एवं छात्राओ तथा आचार्या बहनो ने छात्रो एवं समस्त स्टाफ को राखी बांधी। वही महाराजपुर कानपुर के विजन इंस्टीयूट आंफ टेक्नालांजी के द्वारा बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा मे सर्वाेच्च अंक पाने वाले छात्रो क्रमशः विपिन कुमार, स्नेहा राठौर, निशा, अनन्त कुमार दीक्षित, करुणा निधान पाण्डेय व सृष्टि भरद्वाज को प्रशस्ति पत्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को शील्ड देकर सम्मानित किया।
Read More »