हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी में आज एक विवाहिता का अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और घटना की खबर पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की चर्चाएं हैं तथा मृतका पर दो बच्चे बताए जाते हैं।
Read More »सरक्यूलर रोड पर मिला भ्रूण,लगी भीड़
हाथरस। एक पुरानी कहावत है पूत कपूत सुने बहुतेरे, माता सुनी न कुमाता वाली कहावत के उलट एक माता कुमाता बने हुए नजर आई और शहर के बीचोंबीच नाली मे नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और किसी मां की काली करतूत ने शर्मशार करके रख दिया मां की ममता को। नवजात का भ्रूण मिलने की खबर के बाद लोगो का तांता लग गया और उस मां को कोस रहे थे|
Read More »त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से घरों में ही मनायें
सिकन्द्राराऊ। मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य व्यक्तियों एवं मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने बढ़चढ़ भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाईन का पूर्णतः से पालन करें।
Read More »भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे श्याम सिंह पंवार करेंगे सैकड़ो पत्रकारों को सम्मानित
इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, भिंड, औरैया के पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के बैनर तले इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, भिंड आगरा के पत्रकारों को किया जाएगा सम्मानित। यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ( भारत) के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले इटावा, आगरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, भिंड (मध्यप्रदेश) मध्य प्रदेश के 100 पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के सदस्य रहे श्याम सिंह पंवार होंगे उनके द्वारा ही सभी पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार इटावा में 29 अगस्त रविवार को होगा। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ( भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार भी मौजूद रहेंगे।
बर्रा धर्मांतरण मामला – शहादत के शहादत के बाद अफशार का अफशाना
कानपुर दक्षिण। लखनऊ के कैब ड्राइवर शहादत के मामले में भी यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन कार्यवाही जीरो।
वही कानपुर के अफशार के साथ भी हुई घटना जो भी हो जिसने भी की हो पर लोगों या कहे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अफशार का घटना से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था हॉ वास्ता था तो बस इतना की जिन युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। वो उनका रिश्तेदार था जिसकी सजा अफशार को मिली।
Read More »
आरक्षण क्यो, और कब तक
आरक्षण का मतलब किसी काबिल व्यक्ति का हक मारना, अपने बलबुते पर नहीं बल्कि जात-पात का सहारा लेकर जिस कुर्सी के हकदार नहीं उस पर बैठ जाना। आज आरक्षण की वजह से होनहार लड़के 95/96 % के साथ भी नौकरी के लिए भटक रहे है और 40/60 % वाले उनका हक छीन कर ले जाते है। जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए आरक्षण को, दम है तो आगे बढ़ो। दुनिया में काम की कमी नहीं।
आरक्षण सिर्फ़ शारिरीक तौर पर अपाहिज या अति पिछड़े वर्ग के लिए होना चाहिए, वो भी काबिलियत पर। आरक्षण के नाम पर बनें डाॅक्टर, इन्जीनियर या नेता देश और समाज का क्या भला करेंगे। आज स्थिति यह है कि यदि आप केवल इतना ही पूछ लें कि आरक्षण कब खत्म होगा, तो तुरंत आपको दलित-विरोधी की उपाधि से नवाज़ दिया जाएगा। कोई ये नहीं सोचता कि आरक्षण एक ऐसा दीमक है जो देश की होनहार शख़्सीयतों को खा रहा है। क्या केवल कुछ उपजातियां ही अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों पदों पर कब्जा जमा रही हैं? क्या जातियों को पिछडे वर्ग की सूची में इसलिए शामिल किया जा रहा है कि वे सचमुच पिछड़ी और वंचित हैं? या इसलिए कि उनकी शक्ति और प्रभावशीलता को देखते हुए राजनेताओं को ऐसा करना पड़ रहा है?
लूट के सामान व अवैध शस्त्र सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पवन कुमार गुप्ता,रायबरेली| बीते दिनांक 10अगस्त2021 को फरीदपुर निकट बहेरवा चौराहा स्थित एक घर में पीछे की ओर से घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बैखौफ बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमें गठित की गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुईं थी।इस घटना की पड़ताल करने पुलिस अधीक्षक स्वयं फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ लाभप्रद जानकारी भी मिली थी।जिसके आधार पर गठित टीमों के द्वारा तलाश शुरू की गई।
Read More »व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मांग की
कानपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में महामंत्री विनोद गुप्ता के नेतृत्व में व्यपारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण से मिला। जानकारी देते हुए महामंत्री विनोद गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त रविवार को पड़ने वाले रक्षाबंधन के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण से मिले महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि रविवार को सरकार ने लॉक डाउन रखा है, किंतु रक्षाबंधन रविवार को ही पड़ रहा है। ऐसे में मिठाई व राखी व्यापारियों का बहुत नुकसान होगा व आम जनमानस को भी बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में राखी व मिठाई को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करते हुए 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने हेतु अनुमति प्रदान की जाएं, ताकि व्यापारियों का नुकसान भी ना हो और आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई कठिनाई भी ना आये, पिछले वर्ष भी रक्षाबंधन के समय लॉक डाउन चल रहा था।
Read More »पुलिस कमिशनर से बर्रा प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग
कानपुर। बर्रा के पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराने व अमन के दुशमनों को ऐसा सबक मिले दोबारा ऐसी हरकत न कर सकें। इसी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिशनर असीम अरुण से वार्ता करते हुए अवगत कराया कि कानपुर बर्रा.8 में एक बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा बेगम व रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरु हुआ था। इसमे कुरैशा बेगम ने रानी व उनके परिवार द्वारा मारपीट करने व रानी ने 09 जुलाई को कुरैशा बेगम के पुत्रों द्वारा किशोरी पुत्री से छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने की शिकायत बर्रा थाना में की थी। रानी ने पुलिस कार्यवाही न करने की बात कही और उसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारी स्वयं ही पुलिस व जज की तरह कुरैशा बेगम के घर सैकड़ो की तादात में उसके पुत्रों को सज़ा देने पहुंचे, घर पर उसके पुत्र नही मिले, लेकिन सड़क पर कुरैशा बेगम का देवर ई रिक्शा चलाने वाला अफसार मिल गया, बजरंग दल के लोग उसके साथ मारपीट के साथ जय श्रीराम के नारे लगवाए अपने पिता को पीटते देख उसकी मासूम बच्ची अपने पिता से लिपटकर रोती.गिड़गिड़ाती अब्बा को छोड़ने की फरियाद करती रही, लेकिन बच्ची की फरियाद बजरंग दल की हिंसक भीड़ ने नही सुनी, उनको बच्ची पर रहम नही आया वो अफसार को पीटते रहे और जय श्रीराम के नारे लगवाते रहे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अफसार को बजरंग दल के लोगो से बचाया।
Read More »
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गूगल मीटिंग के द्वारा की समीक्षा
छतोह,रायबरेली| खण्डशिक्षा अधिकारी छतोह धर्मेश कुमार यादव द्वारा आज प्रथम बार गूगल मीटिंग के माध्यम से सभी प्रधानाध्यपकों तथा ए.आर.पी के साथ मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित सभी ए.आर.पी द्वारा सभी प्रधानाध्यपकों के साथ समीक्षा के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात खण्डशिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जल-जीवन मिशन योजनान्तर्गत नल-जल संतृप्तीकरण का फार्म भरने,एम.डी.एम. के 76 दिन,49 दिन एवं 138 दिन के राशन और कन्वर्जन कास्ट एक्सल फाइल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने,विद्यालय उपभोग प्रमाण पत्र,नवीन नामांकित बच्चों का नामांकन,पोर्टल पर भरने की स्थिति, प्रेरणा पोर्टल प्रदर्शित आधार वेरीफाइड बच्चों का डाटा की जाँच करके वेरीफाइड करने,डी.बी.टी. हेतु सभी प्रधानाध्यपकों को डाटा तैयार करने तथा पासबुक की छायाप्रति रखने,कन्या सुमंगला योजना हेतु बालिकाओं का सर्वे कर उनका आवेदन ऑनलाइन भरवाकर प्रतिदिन सूचना कराने के साथ आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कार्य तथा कायाकल्प योजना हेतु कार्ययोजना तैयार कर ग्रामप्रधान को अवगत कराने के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की।
Read More »