कानपुर नगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बसन्त अग्रवाल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाली समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों, प्रत्येक मतदेय स्थलों, कालेजों/स्कूलों आदि में मनाया जायेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में नये मतदाताओं का नामांकन, मतदाता पहचान पत्र का वितरण कराते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवसर पर समस्त कालेजों/विद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदाताओं को शपथ दिलायी जायेगी।
Read More »महापौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन किया
कानपुर नगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय विधिक जागरुकता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि/महापौर प्रमिला पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि महिलायें अपने हितों के प्रति स्वयं सचेत रहें व अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि महिलायें किसी भी दशा में अन्याय बर्दाश्त न करें व आत्म निर्भर बनकर अपने हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि महिलायें व बालिकायें किसी के ऊपर भार न बनें व किसी से डरें नही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में महिलायें व बालिकायें पूरी तरह सुरक्षित हैं। अब सभी को सम्मान के दृष्टि से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सुरक्षा एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु कृतसंकल्पित हैं एवं उनके हितों में अनेकों योजनायें संचालित की जा रही है। वर्तमान सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिल रहा है वह शायद ही किसी सरकार में मिला हो। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं पर आरोप लगाना एक सेकेण्ड की बात है लेकिन आरोप से डरे नहीं डटकर मुकाबला करें व निरन्तर प्रगति की ओर आगे बढें।
Read More »अधिकारियों के साथ कमिश्नर कानपुर ने सभी घाटों और नाला के नाव पर भ्रमण किया
कानपुर। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) और “नमामि गंगे” के माध्यम से इस दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है।
इसमें बृहद जागरूकता अभियान, नए एसटीपी की स्थापना, सीवेज फ्लो के सभी स्रोतों का टैप करना, नए पंपिंग स्टेशन स्थापित करना आदि शामिल हैं।
कानपुर शहर में भी जल निगम, नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। जल निगम, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों के साथ कमिश्नर कानपुर ने सभी घाटों और नाला के नाव पर भ्रमण किया।
इस यात्रा में BK गर्ग GM जल निगम (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई), अपर नगर आयुक्त, अभियंता सिंचाई, ईई जल निगम, ईई नगर निगम, और अन्य सिंचाई, जल निगम के अधिकारी मौजूद थे।
‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय की देखो अपना देश श्रृंखला ने 22 जनवरी 2021 को ‘21वीं सदी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रासंगिकता’ पर अपना 73वां वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार की प्रस्तुति ओपन प्लेटफॉर्म फॉर नेताजी के प्रवक्ता एवं संयोजक श्री चन्द्र कुमार बोस द्वारा की गई। श्री चन्द्र कुमार बोस ने सामाजिक मुद्दों पर कार्य किया है और भारत में मानवाधिकारों पर लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक संस्थान इंडियन सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक फोरम (आईएसडीएफ) से जुड़े हैं। वह कोलकाता से बाहर तथा लंदन से प्रचालित होने वाले नेताजी सुभाष फाउंडेशन (एनएसएफ) के साथ जुड़े रहे हैं। एनएसएफ एक अनुसंधान संस्थान है जो आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की कहानी उजागर करने से संबंधित है।
Read More »उपराष्ट्रपति ने युवकों से गरीबी, अशिक्षा तथा सामाजिक भेदभाव से लड़ने की अपील की
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने तथा गरीबी, अशिक्षा, सामाजिक और लैंगिक भेदभाव, भ्रष्टाचार और संप्रदायवाद को खत्म करने के लिए कार्य करने की अपील की।
उपराष्ट्रपति ने ये टिप्पणियां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर, जिसे देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, हैदराबाद के एमसीआर एचआरडी संस्थान के फाउंडेशन कोर्स में भाग ले रहे अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कीं।
यह नोट करते हुए कि हमारी जनसंख्या का 65 प्रतिशत हिस्सा 35 वर्ष से कम आयु का है, श्री नायडू ने कहा कि युवाओं को एक नवीन भारत-एक प्रसन्न तथा समृद्ध भारत, जहां प्रत्येक नागरिक को समान अवसर मिले तथा जहां किसी प्रकार का कोई भेदभाव न हो, के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
राष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया
नई दिल्ली। नेताजी की 125 वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए एक साल तक चलने वाले उत्सवों की शुरुआत हुई। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज (23 जनवरी, 2021) राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया। इस अनावरण के साथ नेताजी की 125वीं जयंती वर्ष मनाने के लिए एक साल तक चलने वाले उत्सवों की शुरुआत हुई।
Read More »लखनऊ जीपीओ द्वारा राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस को सफल बनाने हेतु आयोजित की गयी रैली
लखनऊ। बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने, समानता एवं उनकी प्रगति के संबंध में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस प्रति वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। दिवस को सफल बनाने हेतु डाक घर की विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर एक रैली लखनऊ जीपीओ से निकाली गयी। रैली को आर.एन.यादव, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ द्वारा रवाना किया गया, यह रैली हजरतगंज चौराहे से होती हुए बाजार के सभी दुकानदारों के बीच पहुँची जहाँ बेटी की उपयोगिता, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एवं उनकी परवरिश, शिक्षा आदि के बारे में चर्चा करते हुये भारत सरकार की योजना, “सुकन्या समृद्धि खाता” की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया और परिवार में 10 साल के नीचे की बेटियों का खाता खोलने के लिये प्रोत्साहित किया गया
Read More »मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कार्य अतुलनीय- पुलिस अधीक्षक
शहाबगंज/चन्दौली। कोविड 19 के अत्यंत भयावह काल की विभीषिका के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने के बाद उत्पन्न गरीबी एवम भुखमरी की स्थिति के बीच तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की प्रेरणा एवम सहयोग से मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा चंदौली जनपद में विशेषतः( नौगढ़ तहसील) में लगातार 75 दिनों तक खाद्यान्न एवम मास्क वितरण कार्यक्रम के अभूतपूर्व संचालन के द्वारा हजारों निराश्रितों एवम वनवासियों की सेवा के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति पत्र वितरण एवम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार ने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले चिकित्सा एवम अन्य सामाजिक सेवा कार्यों को प्रसंशा करते हुए ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों को अभूतपूर्व बताया साथ ही ट्रस्ट द्वारा जन सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग की बात भी कही साथ ही उन्होंने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों को उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Read More »डीएम ने ग्राम पंचायत तिस्ती चौपाल में वरासत अभियान के तहत 501 वितरित की निःशुल्क खतौनी
डीएम-एसपी ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब पात्र जरूरतमंदों को वितरित किए 650 कंबल, योजनाओं की दी जानकारी
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वरासत अभियान के तहत प्रपत्र के वितरण व ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से दी गई जानकारी।
डीएम-एसपी-सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अनूठी पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामुदायिक सहयोग से इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया। शुक्रवार शाम को बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय टास्क फोर्स की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में जलभराव की समस्या बताते हुए इंटरलॉकिंग कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों से कहा की बेसिक शिक्षा विभाग का यह कार्य हम सभी के सहयोग से कराया जाना उचित होगा।
Read More »