Monday, November 18, 2024
Breaking News

डीएम ने किसानों व किसानों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कानपुर देहात। किसानों द्वारा जहां दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना व तीन कानून को वापस लेने को लेकर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी है वहीं मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान संगठनों व अन्य किसानों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसान संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य किसानों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं संबंधी सीधा संवाद किया तथा छोटी-मोटी समस्याओं का तत्कालिक निस्तारण भी किया गया।

Read More »

मत्स्य पालक ले प्रशिक्षण

कानपुर देहात। आत्मा योजनान्तर्गत एक्सटेंशन ट्रेनिंग में सिद्धार्थ सिंह निवासी मित्रसेनपुर कहिंजरी के तालाब पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को अपरान्हन 3 बजे से दस मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मत्स्य पालक निर्धारित तिथि व समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

मत्स्य कृषकों से ऑनलाइन वीसी/वेबिनार का आयोजन 29 को

कानपुर देहात। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड विकास अधिकारी अमरौधा के सभाकक्ष में 29 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से सचिव भारत सरकार व प्रमुख सचिव मत्स्य उत्तर प्रदेश व निदेशक मत्स्य द्वारा जनपद के मत्स्य कृषकों से आनलाइन वीसी/वेबिनार के माध्यम से आरकेवीवाई/बीआर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लाभार्थियों से वार्ता व कार्यो का उद्घाटन किया जायेगा।

Read More »

तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को होगा

कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस प्रयोजन हेतु जिला स्तर/तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय व तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत कार्यक्रम ईको पार्क कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, पुखरायां कानपुर देहात के मीटिंग हाल में, सिकन्दा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर सिकन्दरा में, रसूलाबाद तहसील के अन्तर्गत आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, डेरापुर तहसील के अन्तर्गत तहसील सभागार डेरापुर में, मैथा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर मैथा में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

पुलिस की लापरवाही से नाबालिग ने की आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर लड़कियों के खुदखुशी करने के मामलों से भी सबक न ले सकी इटावा पुलिस की लापरवाही ने आज फिर एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को खुदखुशी करने पर मजबूर कर दिया, छेड़खानी के बाद पुलिस की शरण लेने पहुंची पीड़ित की पुलिस द्वारा एफआईआर न लिखे जाने के बाद नाबालिग ने हतास होकर ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इटावा जनपद के बलरई थाना क्षेत्र के मनचले द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ किये जाने के बाद जब पीड़ित परिजन थाने एफआईआर लिखवाने पहुंचे तो पुलिस ने दबंगों के रसूक के चलते पीड़ित की एफआईआर नही लिखी अलबत्ता उसे बदनामी का पाठ पढ़ाकर वापस घर भेज दिया, कार्यवाही न होने से हतास होकर आज पीड़ित ने रेलवे ट्रेक पर पहुंचकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गालीगलौज करने व विपक्षियों से मिली भगत के आरोप लगाए हैं।

Read More »

लुटसान में भ्रष्टाचार की भेंट चढे नल और शौचालय

विकास को आया धन डकार गये सेकेटरी, प्रधान और ठेकेदार
हाथरस, जन सामना। सासनी तहसील क्षेत्र के गांव लुटसान में विकास कार्रों में होने वाले भ्रष्टाचार तथा शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को लेकर गांव में जांच टीम पहुंची जिसमें ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कर्राें के आए धन को डकारने का अरोप लगाया।
शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत में जांच के आदेशानुसार डीएम द्वारा गठित जांच टीम में ने गांव में कराई गई इंटरलाॅकिंग सडक को उखडवाकर देखा। जिसमें खामियां पाए जाने पर सेकेटरी को तलाड लगाई। वहीं गांव के धनंजय व पीने के पानी हेतु लगाए गये हैंडपंप एवं शौचालय निर्माण में भारी कमी पाई गई। जिसे लेकर टीम अफसरों ने प्रधान और सेकेटरी को फटकार लगाई। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में 3 लोगों के शौचालय बने हैं, उनके खाते में पैसा ना आकर ठेकेदार द्वारा कराई गई शौचालय मैं घटिया किस्म का सामिग्री का प्रयोग किया है। वहीं हैंडपंपों की मरम्मत भी ठीक तरीके से नहीं की है। साथ ही पंचायत भवन हुआ खरंजा निर्माण के बाद जो कंडम सामान निकला उसकी नीलामी नहीं हुई है। अफसरों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबधित कर्मचारियों प्रधान, ठेकेदार और सेकेटरी को कडे निर्देश दिए। जांच टीम में अधिकारी शिवकुमार, समाज कल्याण अधिकारी अशरफ अली, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सासनी में कवि सम्मेलन

सासनी/ हाथरस,जन सामना। गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान एवं अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पण कार्यक्रम के तहत सीमा आरो प्लांट राम लीला मैदान के बराबर संजय कालौनी में किया जायेगा।  यह जानकारी देते हुए कवि एमपी सिंह ने बताया कि कवि रवि राज सिंह के संयोजन में 25 जनवरी दिन सोमवार की शाम 7 बजे से होने वाले कवि सम्मेलन में अमर शहीदों की याद व तिरंगे की शान में कविताओं का आयोजन होगा। कार्रक्रम संयोजक ने सभी काव्य प्रेमियों से समयानुसार उपस्थित होने अपील की है।

Read More »

रविदास विश्व महापीठ के भैयाजी बने प्रदेशाध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में विश्व महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार गौतम एवं विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौर द्वारा भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी को मिली है और उन्हें इस जिम्मेदारी के मिलने पर उनके तमाम समर्थकों, शुभचिंतकों तथा भाजपाइयों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है। संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मिली बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का प्रयास करेंगे और मैंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व को भी भरोसा दिलाया है कि संगठन को मजबूती दी जाएगी।

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिए दान देते ही त्यागे प्राण

हाथरस,जन सामना। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित विजय नगर में आज एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें भगवानदास डॉलर की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी तभी उन्होंने धीरज कुमार जैन को फोन करके बुलाया और राम मंदिर निर्माण हेतु अपने दान की रसीद कटवाई और दान दिया तथा उसके बाद ही उन्होंने तुरंत ही प्राण त्याग दिए। उक्त घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी चर्चा है और सभी लोग कह रहे हैं कि यह उनके अंतिम समय में भगवान राम के काम के लिए दिया गया दान मोक्ष की प्राप्ति कराएगा|

Read More »

चोरी की बाइक सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से दो तमंचा व चार कारतूस भी बरामद किये हैं। कोतवाल डीके सिसौदिया बीती रात्रि को क्षेत्र में भ्रमण पर थे और वांछितों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो बाइक चोर बढार चैराहे के पास मौजूद हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर कोतवाल डीके सिसौदिया व उपनिरीक्षक रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां दो युवक बाइक के साथ खड़े थे। पुलिस के पहुंचने पर एक युवक ने असलहा निकाल लिया और फिर दोनों पैदल ही भागने लगे।

Read More »