Friday, November 15, 2024
Breaking News

भाजपा का जनसंख्या स्थिरता जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ

बागपत। विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने फीता काटकर किया।
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का परिवार नियोजन साधनों के प्रचार-प्रसार पर स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस है। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना है।
अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
बताया कि योग्य और इच्छुक लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की समुचित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसलिए जो लाभार्थी अस्थाई साधन को अपनाना चाहते हैं, वे अस्थाई साधन के रूप में कॉपर-टी, छाया, अंतरा, कंडोम समेत अन्य सुविधाओं को अपना सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ नीरज कौशिक ने कहा जनसंख्या स्थितिकरण के कार्य में आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, शिक्षकगण, त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसका सामूहिक प्रयास होना चाहिए।

Read More »

झाऊलाल गजोधर प्रसाद महाविध्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात । कस्बे में स्थित झाऊलाल गजोधर प्रसाद महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कॉलेज की प्राचार्य डॉ शैलजा मिश्रा ने एमए अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण 105 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना कारगर है। तकनीकी शिक्षा से जुड़कर बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करते हैं। स्मार्टफोन व टेबलेट से पढ़ाई में काफी मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि टेबलेट का सदुपयोग करें क्योंकि यह संसाधन यदि लाभ दायक हैं तो नुकसानदायक भी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अतेंद्र मिश्रा,उप प्राचार्य आरती त्रिपाठी, श्यामा मिश्रा,विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार,अंशु मिश्रा सहित अन्य अध्यापक रहे।

Read More »

आर्टिकल 370 पर श्सुप्रीमश् सुनवाईः शाह फैसल व शहला राशिद ने वापल ली याचिकाएं

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई से पहले 11 जुलाई को आईएएस अधिकारी शाह फैसल और एक्टिविस्ट शहला राशिद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिकाएं वापस ले लीं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड से अपना नाम हटाने की मांग की, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के तौर पर उनके नाम हटाने की अनुमति दे दी।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य नयायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अनुमति मिलने के बाद अब लीड पेटिशन शाह फैसल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया का नाम बदल जाएगा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आर्टिकल 370 की संवैधानिकता पर सवाल खड़े करने वाली याचिकाओं की सुनवाई की अगली तारीख 2 अगस्त तय की है। इस बीच, आईएएस अधिकारी शाह फैसल और पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद शोरा ने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाएं वापस ले ली हैं।

Read More »

बच्चों के शैक्षिक स्तर में कैसे करें सुधार शिक्षक उनके अभिभावकों को देंगे जानकारी

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में बुधवार से शनिवार के बीच एक बैठक आयोजित होगी जिसमें अभिभावकों को शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षक बैठक करेंगे। इसमें अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजने, शिक्षा के तरीकों में हुए बदलाव आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रशिक्षण, डीबीटी के जरिए भेजी जा रही धनराशि आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

Read More »

पोर्टल से होगा बेसिक शिक्षकों को क्लास का आवंटन

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नया सत्र शुरू होने के साथ ही निपुण लक्ष्यों को पाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। सभी विद्यालयों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने के कदम उठाए जाएं। सभी को पोस्टर, लाइब्रेरी बुक्स, स्टोरी कार्ड, टीएलएम, गणित किट, विज्ञान किट, तालिकाएं आदि भी उपलब्ध कराई गई हैं। इनके माध्यम से बच्चों में दक्षता विकास के लिए प्रधानाध्यापक विद्यालय में तैनात शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से क्लास का आवंटन करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि शिक्षकों की ओर से विद्यालयों में किए जा रहे अच्छे एवं सराहनीय काम को जिला व राज्य स्तर पर बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में प्रस्तुत किया जाए। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त किया जाए।

Read More »

बारिश के दौरान दीवार ढहने से वृद्ध की मौत

रसूलाबाद, कानपुर देहात । गुंदार गांव में बारिश के दौरान अचानक दीवार ढह गई। जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। गुंदार गांव निवासी शिव कुमार सिंह 80 सोमवार को घर के पास दीवार के निकट छप्पर के नीचे लेटा हुआ था। दोपहर में अचानक बारिश के दौरान दीवार ढह गई । जिसकी चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

भार्गव समाज का विवाह परामर्श शिविर 12 एवं 13 अगस्त को आगरा में

मथुरा । आगरा भार्गव सभा एवं आगरा भार्गव महिला सभा के संयुक्त तत्वाधान में शिव पैलेस, पश्चिम पुरी चौराहे के पास, आगरा में भार्गव समाज हेतु एक दो दिवसीय विवाह परामर्श शिविर का आयोजन ’दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2023 ( शनिवार एवं रविवार ) को होने जा रहा है जिसमें विवाह योग्य युवक एवं युव तियाँ का परिचय सम्मलेन भी आयोजित किया जायेगा।

Read More »

शिक्षकों ने समाज को संचारी रोग के नियंत्रण की जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत सलोन में हरिनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर एवं जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण की अलख जगाने का संकल्प लिया। संचारी रोग दूर करने से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन साधना शर्मा प्रभारी प्रधाना अध्यापिका ने अपने विद्यालय में आयोजित किया। जिसमें बच्चों के साथ साथ अभिभावक महाविद्यालय के प्रवक्ता घनश्याम, दीपक कुमार, श्रीकांत पांडे ने भी प्रतिभाग कर बच्चों एवं अभिभावकों को संचारी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पीजी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षु में कोमल यादव, शुभी सिंह, सौम्या त्रिपाठी, राना अंजुम, सहाना अंजुम, आरती ठाकुर, शालू यादव, शिवानी सिंह, अर्पणा सिंह, शिवांगी त्रिपाठी आदि ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए ज्स्ड. के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी।

Read More »

योगी सरकार में मिली सौगात, अब लकड़ी के पुल से मिलेगी निजात – अदिति सिंह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की सदर विधायक अदिति सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब से उ प्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में विकास की बयार बह चली है। अदिति सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।
अदिति सिंह ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड राही अन्तर्गत ग्राम रामपुर बघैल में महराजगंज ड्रेन पर पुल न होने से क्षेत्र की हजारों लोगों को डिघिया, नहर कोठी एवं फुरसतगंज आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए लगभग 10 कि मी लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है। काफी प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से उक्त स्थल पर रू० 568 लाख से नया पुल स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
बताते चलें कि सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उक्त मार्ग पर लकड़ी के पुल से ही आवागमन हो रहा है, बारिश के दिनों में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी जान हथेली पर लेकर आवागमन करते हैं। विशेषतः स्कूली छात्र- छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी समस्याएं बनी रहती हैं।

Read More »

मां भगवती स्वयं सहायता के सदस्य आरती देवी नाम हुआ कोटा

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में काफी समय से रिक्त चल रही सरकारी राशन की दुकान के चयन के लिए आज सोमवार प्राथमिक विद्यालय में स्वयं सहायता समूहों की खुली बैठक हुई। जहां कई समूहों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन किया। जहां मौजूद अधिकारियों ने सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद गढ़ा खास की मां भगवती स्वयं सहायता समूह का चयन किया।

Read More »