कानपुर देहात। कांशीराम शहरीय गरीब आवास योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद झींझक के द्वारा 113 पात्र लाभार्थियों की सूची आवास आवंटन हेतु उपलब्ध करायी गयी है जिसके प्रकाशन नगर पालिका परिषद झींझक के सूचनापट पर तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय स्टेट बैंक के ऊपर कलेक्ट्रेट माती के सूचना पठ पर चस्पा कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार उपरोक्त लाभार्थियों को आवास आवंटन करने से पूर्व यदि किसी को पात्रता के सम्बन्ध में कोई आपत्ति दर्ज करानी हो तो वह दिनांक 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद झींझक कार्यालय तथा डूडा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर एसबीआई बैंक के ऊपर दर्ज करा सकता है जो लाभार्थी नगर पालिका परिषद झींझक के रहने वाले है तथा आवास विहीन हैं एवं पात्रता की श्रेणी में आते है वो दिनांक 23 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक अपना नया आवेदन पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद झींझक कार्यालय में जमा कर सकते है।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग, दस्तक अभियान की हुई बैठक
चंदौली, जन सामना। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2020 में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग, दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त उपस्थित अधिकारियों से कार्ययोजना बनाकर समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दस्तक अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें आशा एवं आगनवाडी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की लाईन लिस्ट एवं बुखार, खासी अथवा सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को निकट के प्रा0स्वा0 केन्द्र में सन्दर्मित करने हेतु अपील की गयी। साथ ही डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं सोर्स रिक्शन का भी कार्य अभियान के दौरान कराया जायेगा। राजीव कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण बैठको के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »बहुत सीखने को मिला है एक पत्रकार के किरदार से
यह कहना है सोनी सब के ‘कैरी ऑन आलिया’ की अनूषा मिश्रा और हर्षद अरोड़ा का
सोनी सब के हल्के-फुल्के कॉमेडी शो ‘कैरी ऑन आलिया’ में हाल ही में एक नई रोमांचक कहानी शुरू हुई है। दरअसल आलिया ने दूसरे टीचर्स के साथ बतौर टेलीविज़न रिपोर्टर अपने नए सफर की शुरुआत की है। सोनी सब की चुलबुली आलिया को हाल ही में एक नए मेकओवर में देखा गया, जहां वह क्लास रूम से न्यूज़ रूम तक के अपने सफर पर है। जैसे-जैसे उनका सफर आगे बढ़ता है, आलिया और आलोक को पता चलता है कि देश भर के पत्रकार असल जिंदगी में रोजाना कितनी मेहनत करते हैं। इसके लिये वे उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
शादी का झांसा देकर मौसेरे भाई ने किया शारीरिक शोषण
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शादी का झांसा देकर मौसेरा भाई ही बहन का करता रहा शोषण गर्भ ठहरने पर लोक लाज के डर से परिजनों ने शादी का बनाया दबाव लेकिन दबंग युवक व उसके परिजनों ने शादी से किया इंकार।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के वरूण बिहार निवासी युवती से लखनऊ निवासी मौसेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग के दौरान संबंध था। वही प्रेम प्रसंग के दौरान युवती को दो महीने का गर्भ ठहरने पर परिजनों को जानकारी हुई। सामाजिक डर के कारण परिजनों ने युवक पर शादी का दबाव बनाया। जिसके बाद युवक ने शादी से मना कर दिया जिसके बाद परिजनों ने बर्रा थाने जाकर गुहार लगाई वही बर्रा थाना इंस्पेक्टर हरमीत सिंह का कहना है की पीडि़ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमे जॉच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। साथ ही गर्भपात कराने की भी जॉच की जायेगी।
वेतन से कटौती पर नगर निगम में आऊट सोर्सिग कर्मचारियों की बैठक
कानपुर नगर, जन सामना। मंगलवार को कानपुर नगर निगम में कर्मचारी संयुक्त संघ 6828 के कार्यालय में हरीओम बाल्मीकी के नेतृत्व में ठेकेदार कर्मचारियों के कम वेतन व अवकाश का पैसा काटने के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्या बताई जिसमे कर्मचारियों को कम वेतन, वेतन में कटौती, दो बीट में काम कराने साथ सहयोग कराना जिसका ओवर टाईम नहीं दिया जाना, सफाई नायकों द्वारा जबरन दस्तूरी न देने पर चार पॉच फर्जी नागे करना शिकायत करने पर डियूटी से हटाना इत्यादि समस्यायें रही।
Read More »तहसील सदर में बनेगा माॅडर्न टाॅयलेट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद द्वारा आम नागरिकों की जन सुविधा हेतु नगर में लगातार माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एवं प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा 14वाॅ वित्त आयोग के अंतर्गत तहसील परिसर में माॅर्डन टाॅयलेट निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया गया। तहसील परिसर में बने हुये पुराने शौचालय को तोडकर आधुनिक सुख सुविधा वाला माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण कार्य कराया जायेगा। आज टाॅयलेट निर्माण के सम्बंध में कार्यवाही पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा द्वारा प्रारम्भ करायी गयी। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस स्थान पर टाॅयलेट निर्माण हो जाने से तहसील आने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं व जाम जनता को भी लाभ मिलेगा। यह टाॅयलेट शीघ्र ही बनकर पूर्ण हो जायेगा। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर माॅर्डन टाॅयलेट का निर्माण नागरिकों की सुविधा हेतु कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर पालिका परिषद के सहायक अभियन्ता डम्बर सिंह, अवर अभियन्ता महेशचंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।
Read More »लगढ़ी की घटना को लेकर पालिकाध्यक्ष से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए अब बाल्मीकि समाज के सभी संगठनों द्वारा एक जगह आकर सामाजिक संघर्ष के लिए समिति गठित कर सभासद अजय राज को समिति का संयोजक चुना गया है तथा बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा संयोजक चुने जाने पर जहां हर्ष व्यक्त किया है। वहीं थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर घोर निंदा की गई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार डब्बू ने बताया है कि थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा से मिलेगा और उनको ज्ञापन सौंपेंगा तथा बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटित घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ उसका उपचार कराने हेतु मांग करेगा। उन्होंने कहा है कि प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष से मांग करेगा कि पीड़िता को सरकार से 50 लाख की आर्थिक सहायता और उसका उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। साथ ही गांव में भय व्याप्त होने पर परिवार को सरकारी आवास एवं परिवार में सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए व साथ ही सुरक्षा भी दिलाई जाए।
Read More »नगला चौबे में युवक ने लगाई फांसी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चैबे में आज एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई थी। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे नई बस्ती निवासी करीब 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राजकिशोर मूल निवासी गांव बहौरा कासगंज ने अपने घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। उक्त घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल सीओ सिटी राम शब्द यादव तथा थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजोरा पुलिस बल के साथ पहुंच गए तथा पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक अनिल राजू टेंट हाउस वाले के यहां पर किराए पर रह रहा था और शराब पीने का आदी था तथा उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए थे।
Read More »प्रशासन ने नजूल चौकी से हटवाया अवैध अतिक्रमणः चला बुलडोज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में नजूल की जमीनों व नजूल के भवनों पर अवैध अतिक्रमण जमाए बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अब अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए नजूल की जमीनों व भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है और आज प्रशासन द्वारा पालिका की एक और चैकी चुंगी से अतिक्रमण हटाते हुए उसको ध्वस्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में भारी खलबली मची हुई है।जानकारी के मुताबिक शहर के किला गेट स्थित सीयल मोड़ पर नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई चौकी चुंगी पर पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा चला आ रहा था, और इस कब्जे को हटवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस आदि देने के बावजूद भी अवैध कब्जेधारियों द्वारा नहीं छोड़ा जा रहा था जिसके बाद पालिका प्रशासन द्वारा प्रशासन को अवगत करा कर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू कराया गया है।
Read More »भाजपा नेता पहुंचे बूलगढ़ीः जल्द मिलेगा न्याय
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम बूलगढ़ी की एक दलित युवती पर जानलेवा हमला किये जाने के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य श्रीमती मंजू दिलेर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घिनोना कृत्य करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और हर सम्भव मदद की जायेगी। प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए आदेशित किया। सांसद पत्नी श्रीमती रजनी दिलेर ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा व परिवार की आर्थिक मदद के लिए शासन को लिखा जायेगा। इस दौरान जिला महामंत्री हरीशंकर राणा, भारतीय खाद्य निगम सदस्य डॉ. अविन शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।
Read More »