Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सेवानिवृत दरोगा को दी गई विदाई

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस चौकी देदामई पर तैनात दरोगा रामबाबू शर्मा को सेवानिवृत होने पर ग्रामीणो एवं पुलिसजनों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समरोह के दौरान सेवानिवृत हो रहे दरोगा रामबाबू शर्मा ने पुलिस स्टाफ से कहा कि नौकरी के दौरान काफी चैकन्ना रहने की जरूरत है। अपने काम को समय पर निवटा दें, जिससे यदि कोई अफसर आए तो कमी न निकाल सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपराध कभी समाप्त नहीं होता। चूंकि समाज के लोग और पुलिस का चोली दामन का साथ होता है, इसलिए लोगों को भी सजग होकर अपराधी के बारे में पुलिस को बताएं जिससे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, इसके अलावा लोगों को चाहिए कि आपस में भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए आपस में न झगडें। ग्रामीणों ने  शर्मा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी। वहीं पुलिस कर्मियों ने भी श्री शर्मा को पुष्पहार पहनाए और शाॅल पहनाकर विदाई दी। इस दौरान देदामई के प्रधान कांता पचौरी, भाजपा नेता कोमल सिंह तोमर, ठाकुर रघुराज सिंह, ठा०पूरन सिंह, शंकर लाल रावत, हरि कुमार रावत, रघुवीर सिंह, विष्णु स्वरूप, पुरुषोत्तम रावत, कैलाश चन्द्र रावत पुष्पेंद्र, पिंटा ठाकुर आदि मौजूद थे।

Read More »

बूथों को मजबूत करें-शरद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ सत्यापन की श्रृंखला में सेक्टर खंदारीगढी के बूथ सत्यापन की बैठक सेक्टर संयोजक नारायण लाल के आवास पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई।
बूथ नंबर 264 से पवन वर्मा, बूथ नंबर 265 से शरद माहेश्वरी, बूथ नंबर 266 से राजीव अग्रवाल, बूथ नंबर 267 से विजय सिंह, बूथ नंबर 268 से नारायण लाल सभासद उपस्थित थे। शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि संगठन का कार्य ही हम सबको सर्वोपरि मानना है। सभी बूथ अध्यक्ष 21 लोगों की एक-एक बूथ कमेटी का गठन करेंगे। जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, सदस्य आदि बनाने हैं। जिसमें जातीय समीकरण को देखते हुए एससी, ओबीसी, महिला आदि को भी स्थान देना है। सभी लोग सेक्टर संयोजक नारायणलाल को अपने-अपने पत्र भरकर जल्द से जल्द जमा करेंगे।

Read More »

रवि चौहान के खिलाफ रिपोर्ट गलत-करणी सेना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के प्रमुख युवा समाजसेवी रवि चौहान भट्टा वालों के खिलाफ गत दिनों कोतवाली सदर में चौथ प्रकरण को लेकर उनके विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों में रोष व्याप्त है और आज करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता युवा समाजसेवी रवि चौहान से मिले और कहा कि वह हर समय उनके साथ हैं।
करणी सेना की टीम आज युवा समाजसेवी ठाकुर रवि चौहान भट्टा वालों से मिले और कहा कि जो व्यक्ति बिना किसी स्वार्थ व लालच के लाखों रुपए खर्च कर जन सेवा करता है और पूरे लाॅकडाउन में भी लाखों रुपए खर्च कर पूरे शहर की प्रत्येक गली, मोहल्ले को सैनेटाइज कराया और गरीब लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चैथ मांगने के आरोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि वह न्याय के लिए उनके साथ हैं। उनसे मिलने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र टाइगर, जिला उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर, जिला सचिव गौरव ठाकुर, हसायन ब्लॉक अध्यक्ष चमन पौरुष, दीपू ठाकुर, रिशभ पौरुष आदि थे।

Read More »

कट्टी को जा रहे, 7 भैंस पकड़ा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को एक मैक्स पिकअप गाड़ी में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भर कर ले जा रहे तीन लोगों को दबोचा है और इनके कब्जे से 7 भैंस व एक मरा हुआ भैंस बरामद किया है। साथ ही उक्त लोगों की गाड़ी को भी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक थाने के एसआई आशीष कुमार बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग के दौरान उन्हें डायल 112 की सूचना पर सूचना मिली कि एक मैक्स पिकअप गाड़ी में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ठूस कर कट्टी करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस ने उक्त लोगों को पकड़ने के लिए तथा चैकिंग हेतु रोका तो उक्त लोग भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने गंगचोली पुल के नीचे से उक्त लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैंस व 2 भैंसा तथा एक मरा हुआ भैंस के अलावा एक मैक्स पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 83 एटी/3101 एवं इनकी जामा तलाशी से 11 सौ रुपए बरामद किए हैं।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने विद्युत एक्सईएन को लिखा पत्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंप कर शहर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से दिए जाने के लिए कहा गया है।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने अलीगढ़ रोड स्थित कैंप कार्यालय पर नगर पालिका परिषद के विद्युत अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बैठक कर कहा गया कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण चल रहा है और इस बीमारी से हाथरस शहर भी अछूता नहीं है। परंतु शासन प्रशासन के प्रयासों के पश्चात यह बीमारी इस जनपद में काफी हद तक नियंत्रण में है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का भीषण कहर चल रहा है। पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा घोषित विद्युत कटौती दोपहर के समय में की जा रही है। विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तारों में आग लग रही है और प्रतिदिन 8 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। उ

Read More »

सौरभ के हत्यारों पर होगी कड़ी कार्यवाही-रामवीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सौरभ शर्मा के मर्डर में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मोहल्ला श्रीनगर स्थित उनके आवास पर सौरभ के परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं दुःख व्यक्त किय। सौरभ के परिजनों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की। परिजनों ने बताया कि पुलिस प्रशासन मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। जिन लोगों पर 10-10 मुकद्दमें हैं। वहीं मुख्य आरोपी हैं और अभी तक पुलिस के संरक्षण के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस पर उपाध्याय ने परिजनों को निष्पक्ष जाँच एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, रानू पण्डित आदि मौजूद थे।

Read More »

खाद्य विभाग की छापेमारी- 2 सैंपल भरे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम हेतु खाद्य कारोबारियों के यहां पर छापामार अभियान चलाया जा रहा है, और आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी व शहर में छापेमारी कर सैंपल भरे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा खाद्य आयुक्त लखनऊ के आदेश पर अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम द्वारा सासनी के नगला ताल नानऊ रोड पर घूरेलाल पुत्र नत्थीलाल निवासी ऊतरा के यहां से मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया। जबकि शहर के बागला कालेज मार्ग स्थित अवधेश पुत्र निरंजनलाल निवासी विष्णुपुरी कि उमा मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का सैंपल भरकर भेजा गया है। इस मौके पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानदारों को हिदायत देते मिठाइयों की बिक्री खुले में न करें, और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए गए।

Read More »

डीजल पर टैक्स कम करें सरकार

आगरा, जन सामना ब्यूरो। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वैट टैक्स को कम करते हुए डीजल पर 8 रुपए 36 पैसे कम किए जाने से अब दिल्ली में डीजल 73 रुपए 64 पैसे मिलेगा और अब पूरे देश के कई राज्यों में भी डीजल सस्ता करने की मांग उठने लग गई है। इसके साथ ही डीजल पर दिल्ली सरकार द्वारा 8.36 पैसे मूल्यों में कम किये जाने का केंद्र एवं अन्य प्रदेशो की सरकारों से भी अनुशरण करते हुए ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को राहत प्रदान करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने की है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉग्रेस के सहप्रवक्ता एवं ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के प्रेडिडेन्ट वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने ट्रांसपोर्टरों एवं किसानों को डीजल में 8 रुपये छत्तीस पैसे की कमी करके राहत दिए जाने पर केजरीवाल सरकार को बधाई देते हुए अन्य प्रदेशो एवं केंद्र सरकार से भी एक्ससाइज ड्यूटी एवं वेट में कमी किये जाने की पुरजोर मांग करते हैं। गुप्ता ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 10 से 12 रूपये की डीजल के मूल्यों में की गयी बढ़ोतरी किये जाने से ट्रक गेरिजों में खड़े हो गए हैं। कारण भाड़े माल कम होने से रेट नहीं बढ़ने से ट्रिप में घाटा होने पर ट्रक मालिक गाड़ी चलाने में असमर्थ हो गया है। गुप्ता ने कहा कि 5 माह से ट्रकों की ईएमआईं नहीं जा पा रही है अगर सरकार डीजल के बढ़े हुए मूल्यों को कम नहीं कर देती है तब ट्रक सड़कों पर नहीं चल सकेंगे। गुप्ता ने केंद्र सरकार से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बैंकों को 30 अगस्त तक ईएमआईं भरने की छूट अवधि को दिसम्बर तक की छूट को आगे बढ़ा दिए जाने की भी मांग की है।

Read More »

मुख्य सचिव अयोध्या पहुंचकर अधिकारियों संग तैयारियों का किया निरीक्षण

लखनऊ ,जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी अयोध्या सर्किट हाउस पहुॅचकर अधिकारियो के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित 05 अगस्त के भ्रमण कार्यक्रम की अब तक तैयारी की जानकारी ली। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल जी एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अब तक की तैयारी व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया तथा डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मुख्य सचिव का अयोध्या हवाई पट्टी पर स्वागत किया। मुख्य सचिव के साथ उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक श्री एचसी अवस्थी, प्रमुख सचिव आवास श्री दीपक कुमार एवं अन्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी आये थें। सर्किट हाउस में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महा निदेशक एसएन सांवत, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की इसमें अपर मुख्य सचिव गृह जो कि श्री रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, रामकी पैड़ी, मीडिया सेन्टर आदि का पूर्वान्ह में भ्रमण किया था तथा जिलाधिकारी से यह कहा था, कि सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए गोताखोर एवं जलपुलिस को भी तैनात करने हेतु निर्देश दिया।

Read More »

जिला ग्राम्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

उरई/जालौन, जन सामना संवाददाता। जिला ग्राम्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 19.10.2019 का बैठक की कार्यवृत्त मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा सांसद को बिन्दुवार अवगत कराया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराये गये सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत की जानकारी की गयी, जिसमें जनप्रतिनिधि द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों के सड़कों के निर्माण के गुणवत्ता पर शिकायत की जिस पर सांसद द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सड़कों में गुणवत्ता बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो सड़कें कम चौड़ी है, उन्हे चौड़ा किया जाये तथा सड़कों के अन्दर लगे विधुत पोलो को हटाकर उसकी चौड़ाई बढ़ाई जाये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा अन्य सड़कों के पूर्ण कर लेने के उपरान्त उसे जनप्रतिनिधियों को भी इसके संबंध में अवगत कराया जाये।

Read More »