हाथरसः जन सामना ब्यूरो। किला दाऊजी महाराज मंदिर के पास स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक (मंदिर) के व्यवस्थापक व कांग्रेसी नेता राकेश बाबू शर्मा गांधी के खिलाफ दर्ज करायी गई रिपोर्ट में हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा अग्रिम कार्यवाही से पूर्व राकेश गांधी के जबाव को विधि अनुसार विचार करने के आदेश दिये गये हैं।
स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक (मंदिर) के व्यवस्थापक राकेश बाबू शर्मा गांधी के खिलाफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा गत 25 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी और इस मामले में राकेश गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका की गई। साथ ही उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सुपर इन्टैण्डिग आर्कियो लौजिस्ट को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि असत्य तथ्यों के आधार पर दर्ज करायी गई रिपोर्ट में अग्रिम कार्यवाही से पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार उनका पक्ष विधिपूर्वक सुनकर विचार किया जाये और रिपोर्ट को वापस लिया जाये अन्यथा वह न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही करेंगे।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों महाराष्ट्र में फहराया परचम
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। वल्र्ड वूडो सोतोरियो कराटे संघ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय जीत कुनडो प्रतियोगिता में भाग लिया जो कि 26-27 नवम्बर को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, लोखंडवाला, अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई, महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश वल्र्ड वूडो सोतोरिओ कराटे संघ से रिषभ प्रताप सिंह (स्वर्ण पदक), अनुज कुमार (स्वर्ण पदक), अवतार धाकरे (रजत पदक), देवाशीष पाण्डेय (रजत पदक), आकाश शर्मा (काँस्य पदक), सिद्धार्थ परमार (काँस्य पदक), भारत कुमार (काँस्य पदक), लोकेश तिवारी (स्वर्ण पदक), हिमांशू (रजत पदक), शिवम शर्मा (काँस्य पदक) ने जीतकर उत्तर प्रदेश का गौरव मुम्बई, महाराष्ट्र में बढ़ाया है।
कहीं पुलिस ने वोटरों को लुभाया तो कहीं पीट कर किया घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के डाकंबगला राजीव गांधी मैमोरियल स्कूल पर वोट डालने आये एक वोटर की पुलिस अधिकारी ने जमकर पिटाई लगायी। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत वोटर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताते चले कि हर क्षेत्र में एक ही बात का चर्चा था कि पुलिस ने सत्ता के दबा में कार्य किया है। हर क्षेत्र में चैकी इंचार्ज को पोलिंग स्टेशन की रखवाली के लिए रखा गया था। वही कुछ लोग स्थानी पुलिस की सहायता से वोट डालने में मन मानी कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर खडे फालतू लोगो को हडकाते हुए पोलिंग स्टेशन से भाग दिया। सूत्रों की माने तो पुलिस के एक अधिकारी ने रसूलपुर क्षेत्र के डांकबंगला प्रेमनगर निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र रोशनलाल को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत वोट को मौके पर मौजूदा परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। घायल राजीव गांधी मैमोरियल स्कूल में वोट डालने गया था।
स्काउट गाइड रैली में प्रतियोगिताओं का आयोजन
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित डी.आर.बी. इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड जनपदीय रैली के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान तंबू निर्माण, सजावट, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्प फायर की तैयारी, बिना अग्नि के भोजन पकाना आदि जानकारियां दी गईं।
डी.आर.बी. इंटर कालेज के परिसर में तहसील स्तरीय टीमों के कैंप फायर का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य सीताराम सिंह इंटर कालेज गडौला) थे, जिनका विनोद शर्मा ने बुके भेंट कर सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ डॉ. विकास कौशिक व मीनाक्षी सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर किया। इसके बाद डीओसी स्काउट रवेन्द्र कुमार शर्मा ने निर्णायक मंडल की टीम का गठन करते हुए उसमें फौरन सिंह, कमलेश बाबू गौड़, ऋषि वाष्र्णेय, पीपी सिंह, मीनाक्षी सिंह, सोनाली वाष्र्णेय को शामिल किया। निर्णायक मंडल ने 12 बिन्दुओं पर स्काउटिंग का मूल्यांकन किया। इसमें पुल तंबू निर्माण सजावट दल की एक टोली द्वारा करना, वर्दी पूरे दल द्वारा, प्राथमिक चिकित्सा, कलर मार्च पास्ट, बिना बर्तन भोजन बनाना, गेट टावर झांकी समेत अन्य बारह बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया। कैडेट को बिन्दुवार जानकारी दी गई। इस दौरान जनपद भर से आईं टीमों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और रस्सी पर चलकर दिखाया।
दो पैसेंजर 9 दिसंबर तक निरस्त
ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली दौ पैसेंजर गाडियों को 9 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है जिसको लेकर स्कूली बच्चों से लेकर अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड रहा है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि ऊंचाहार रेलवे स्टेशन से रायबरेली रेलवे स्टेशन के मध्य चलने वाली यूआर पैसेंजर 54228 डाऊन व 54227 अप एवं बरेली से प्रयाग के मध्य चलने वाली बरेली पैसेंजर 54378 डाऊन व 54377 अप को 9 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया।
Read More »यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। बागला महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने 9 यू.पी. एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में मुख्यालय पर यातायात माह के अन्र्तगत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात प्रभारी शौर्य कुमार ने यातायाता के बारे में कैड्टिां एवं छात्र- छात्राओं को जानकरी देते बताया कि जीवन बहुत बहुमूल्य है जिसे हम अपनी लापरवाही से अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। इसलिये सभी को यातायात नियमों के अन्र्तगत वाहन चलाने चाहिये सभी को दोपहिया वाहनों पर हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही पीछे बैठने वाले को भी हैलमेट जरूर प्रयोग करना चाहिये व हमेशा गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए कभी भी मोबाइल के प्रयोग करते समय किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही कभी भी ड्रिंक एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए।
औद्योगिक समस्याओं को हल करने के निर्देश
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक समस्याओं के हल के लिये जिला स्तर पर गठित जिला उद्योग बन्धु के साथ बैठक की। उपायुक्त उद्योग ने विगत बैठक की कार्यवाही तथा अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने उद्यमी एवं व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत समस्या-शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट में उद्योग बन्धु की सम्पन्न बैठक में जिले में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना, उद्योग एवं व्यापार को बढावा देने के लिये सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी उद्यमियों व व्यापारियों की समस्या-शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनके समय से प्रभावी निस्तारण के लिये प्राथमिकता दें। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु शासन-प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं के समय से समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने जिले में नये उद्योगों की स्थापना और औद्योगिक गतिविधियों को बढावा देने के लिये ठोस कदम उठाने हेतु अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की है।
किसान के बेटे को मिलेगा चक्रवर्ती पदक
ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। खेत सोना उगलता है तो किसान खुश होता है किसान का बेटा यदि अच्छा कार्य करे तो सब आश्चर्य चकित आज के युग मे होते है ऊंचाहार ब्लाक के गांव पचखरा के एक किसान के बेटा ने कुछ ऐसा ही किया जिससे उसके मेधावी होने के कारण ही उसको चक्रवती पदक से सम्मानित करने हेतु चुना गया है जिससे क्षेत्र ही नही जिला का नाम रोशन किया है। जिला रायबरेली से 40 किलोमीटर दूर ऊंचाहार है। जहां से 8 किलोमीटर दूर गांव पचखरा है।जहां का निवासी प्रेमनारायन त्रिपाठी के पास महज साडे चार बीघा खेत है पेशे से वे किसान है जिनके यहां पत्नी सुधा के आलावा पुत्र कोमलनारायन त्रिपाठी; आलोक व पुत्री शिवानी है।जिनके शिक्षा दिक्षा भी कृषि पर ही निर्धारित है जिसी से किसान अपने परिवार का खर्च व पालन पोषण भी करता है।आप भी समझ गये होेंगे कि इस महगाई के दौड मे किस तरह से परिवार को चलाया जा सकता है।लेकिन इस किसान ने अपने बाजुओं के दमपर अपने खेती के मेडगोड करके बच्चों को शिक्षा बेहतर देने के लिये जो नजीर लिखी है वह वाकई मेकाबिले तारीफ है।
Read More »बड़े अधिकारियों के सरंक्षण के कारण नहीं आते डाॅक्टर
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। देहात क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सरकार द्वारा भले ही सारी सुविधायें होने की बात की जा रही हो लेकिन देहातों में बिल्डिंगे तो बना दी गयी है बिल्डिगों में न तो डाॅक्टर है और न ही मरीजों के लिए दवायें उपलब्ध है। जिसका खामियाजा देहात क्षेत्र के लाखों की आबादी वाले गांवों को झेलना पड़ रहा है। छोटी मोटी बीमारी पर भी या तो झोला झाप या रायबरेली जाना पड़ता है। आखिरकार स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डाॅक्टर क्यों नहीं आते है यह अपने आप पर बड़ा सवाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीह क्षेत्र के बेतौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ फार्माशिष्ट ही आते है। और उन्हीं की बदौलत किसी तरह से स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है। फार्मासिस्ट की माने तो स्वास्थ्य केन्द्र बेतौरा में एक डॉक्टर ,एक फार्माशिष्ट व एक वार्डबॉय की तैनात है। वहीं क्षेत्र के मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डाॅक्टर साहब कभी नहीं आते है।
Read More »दून पब्लिक स्कूल में लगी व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज ‘‘व्यक्तित्व विकास‘‘ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में ड़ा. संजीव अरोरा ने छात्र/छात्राओं को ‘‘व्यक्तित्व विकास‘‘ के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिनके द्वारा विद्यार्थी अपने आने वाले जीवन में सफलता के शिखरों को प्राप्त कर सकें। ड़ा. संजीव अरोरा की कार्यशाला में बच्चों ने मनोरंजक के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी किया। कार्यशाला को रोचकता प्रदान करने के लिए उन्होंने बीच-बीच में मनोरंजक एक्टविटीज भी कराई। ड़ा. संजीव अरोरा ने बताया कि हमें नियमों का पालन करना, समय का पाबंद होना, सत्यवादी और योग्य होना, विश्वासपात्र होना, हँसमुख होना, अपनी गलतियों को मानना, बातचीत में समझदार होना, अपने शिक्षकों व माता पिता का सम्मान करना, अपनी छोटी से छोटी वस्तुओं को प्यार करना और अनुशासन में रहना चाहिए।