Saturday, November 30, 2024
Breaking News

महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर भगवान श्री कृष्ण की छठी हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
सनातन धर्म के अनुसार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छह दिन बाद उसकी छठी मनाई जाती है।
जन्माष्टमी से ठीक छह दिन बाद पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उनकी छठी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। लड्डू गोपाल को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर, पीत वस्त्र पहना और श्रंगार कर बाल गोपाल को माखन, मिश्री, खीर पूरी हलवा और कढ़ी चावल का भोग लगाया। कृष्ण के बाल रूप को मां यशोदा मैया अपनी गोद में बिठाए बधाइयां बांट रही थी। मंदिर पर उपस्थित महिलाए मंगलगायन कर रही थी। मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने बताया जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन्हें कान्हा की कृपा उनके पूरे साल बरसती रहती है।

Read More »

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बंबा रोड स्थित प्राइवेट अंजली अस्पताल में बुधवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन भाग गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
वर्षा (23) पत्नी छोटू निवासी कायथा नारखी को प्रसव पीढ़ा थी। परिजन उसको लेकर बंबा रोड स्थित अंजली हॉस्पीटल आए। यहां महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया और बच्चे को सकुशल जन्म दिया। लेकिन इस दौरान महिला की हालत खराब हो गई। महिला की हालत बिगड़ते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये और वे एक-एक करके अस्पताल से भाग गये। इस दौरान परिजनों ने देखा तो प्रसूता की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि वर्षा की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी और यह पहली डिलेवरी थी।

Read More »

हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

फिरोजाबाद / शिकोहाबाद, संवाददाता। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की एक बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष श्यामबाबू यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में बार हाल में बुलाई गई। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार तक सभी अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिस पर सभी ने सहमित जताई। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ता आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता श्यामबाबू यादव एडवोकेट ने और संचालन महासचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने किया। जिसमें बार अध्यक्ष ने कहा कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इतना ही नहीं बुधवार को उप निबंधन कार्यालय में भी कार्य नहीं किया।

Read More »

प्राइवेट शिक्षक ने आर्थिक तंगी के चलते लगाई छलांग !

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, संवाददाता। आर्थिक तंगी के चलते एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने नहर में छलांग दी। जानकारी होने पर थाना पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुट गए हैं।
थाना उत्तर के मोहल्ला छिंगामल निवासी तरुण अग्रवाल (41) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार शाम को घर से बिना कहे निकल गये। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। सुबह पता चला कि तरुण ने नहर में छलांग लगा दी है। परिजन नहर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी पुष्टि हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है। पीएसी गोताखोरों ने नहर में स्टीमर डाल कर लापता शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शिक्षक पर दो बच्चे हैं। खर्चे अधिक और आमदनी कम होने के कारण उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। जिससे वह आए दिन परेशान रहते थे।

Read More »

पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ

फतेहपुर: संवाददाता। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के धन्नापुर गांव में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसे क्षुब्ध होकर पत्नी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी शैलेंद्र और और उसकी 21 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी सीमा देवी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी।

Read More »

बाइको की भिड़ंत में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर: संवाददाता। जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के इन्द्रो पुल के समीप बीती शाम दो बाइको की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था मे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के शिमौर गांव निवासी परमेश्वर का 22 वर्षीय पुत्र शिव सिंह बाइक पर सवार होकर कल शाम 5 बजे अपनी माँ राजेश्वरी को कस्बा गाजीपुर दवा करने जा रहा था। जब वह इन्द्रो पुल के समीप पहुंचा तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें शिव सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया तुरन्त उसको घायल अवस्था मे इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया।

Read More »

अवैध कब्जों पर चले केडीए के बुल्डोजर

कानपुर नगर। कानपुर विकास प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे / अतिक्रमण के विरूद्ध बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान जिलाधिकारी, कानपुर नगर/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी0 के निर्देशन में चलाया गया।
जानकारी दी गई कि बर्रा गांव निवासी अवैध कब्जेदार विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के विरूद्ध आई0जी0आर0एस0 में विगत कई वर्षाे से शिकायतें आ रहीं थीं जिसके चलते सार्थक कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-27 से लगी हुई बर्रा-6 योजना एवं प्रेरणा विहार योजना में कुल क्षेत्रफल लगभग 21000 वर्गमी0 को अवैध कब्जे से प्राधिकरण टीम द्वारा 4-5 बुलडोजर का उपयोग करते हुये मुक्त कराया गया। उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ है।
उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियमानुसार ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये।

Read More »

समाजसेवी अभिमन्यु को जिलाधिकारी ने दिया स्वास्थ्य मंत्रालय का सम्मान पत्र

बागपत। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के सभागार में आयुष्मान योजना को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा प्रारम्भ करने के अवसर पर बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को प्रदान किया।
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित योजना के अंतर्गत 50 टीबी रोगियों को कई वर्षों से पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा, दूसरे संस्थाओं को भी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला संयुक्त अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एस के चौधरी ने भी अभिमन्यु गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा जिला संयुक्त अस्पताल को समय-समय पर सहायता सामग्री प्रदान की जाती है और वर्ष में करीब आधा दर्जन रक्तदान शिविरों का आयोजन करने में भी सहयोग देते हैं।

Read More »

उच्च सोंच ही मानव उन्नति का आधारः आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ने बड़ौत नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए कहा कि आन्तरिक भावों के अनुसार व्यक्ति जीवन जीता है। भावों की निर्मलता, वाणी की मधुरता, आचरण की पवित्रता, व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित बनाते हैं। कषाय की मंदता, परोपकारवृत्ति, आत्म हितकारी दृष्टि, अध्ययनशीलता, विनम्रता, अनुशासन प्रियता, गुण ग्राहयता का भाव, निस्प्रहता, उमंग उत्साह, दया, करुणा और संयम आचरण सर्वाेत्थान के लिए आधार स्तम्भ है।
जैन मुनि ने कहा, लोक के सर्व प्राणी स्व प्रयोजन के अनुसार वृत्ति करते हैं। व्यक्ति की उच्च सोंच ही उच्चता प्रदान करती है। जिसकी सोंच पवित्र होगी उसका भोजन भी पवित्र ही होगा। सज्जन पुरुष अपवित्र, हिंसक, मांसाहारी भोजन नहीं करते हैं। धर्मात्मा के विचार वाणी और कार्य सर्व हितकारक होते हैं। हमारी वाह्य वृत्ति आंतरिक भावों की परिचायक होती है।

Read More »

दुनियांभर में बज रहा है भारत का डंकाः रमेशचंद्र बिंद

ज्ञानपुर, भदोही। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत ‘अमृत कलश यात्रा’ हेतु लोकसभा क्षेत्र भदोही के विधानसभा प्रतापपुर के ग्राम सभा रसूलपुर एवं ग्रामसभा कुटुमपुर की माटी ‘अमृत कलश’ में संग्रहित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त बातें सांसद डॉ0 रमेश चद्र बिंद ने अपने संसदीय क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में पहुचकर खुद ही कलश में विभिन्न गांव की माटी संग्रहित करने के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा, देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज भारत का डंका पूरी दुनिया में हो रहा है। यही कारण है की भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 देशों की अध्यक्षता करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें सभी देशों ने प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक आयोजन की सराहना ही नहीं की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी प्रस्तावों पर मुहर भी लगा दी। उन्होंने घोसी उप चुनाव के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जब शेर दो कदम पिछे जाता हो तो समझ जाईये वह लंबा छलांग लगाने वाला है।

Read More »