Monday, November 18, 2024
Breaking News

टैंपो के कमीशन के विवाद में मारी गोली,3 नामजद

हाथरस, जन सामना।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला सक्कन के पास बीती रात्रि को दूध डालकर वापस लौट रहे एक दूधिया को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कहा गया है कि टैंपो के कमीशन के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था।  सीओ सिकंदाराऊ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बीती रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला सक्कन के पास कुछ लोगों ने टैंपो के कमीशन के विवाद को लेकर एक युवक सद्दाम कुरैशी को गोली मारकर घायल कर दिया है।

Read More »

विहिप के रैन बसेरा का हुआ समापन

विहिप देश की रक्षा के साथ करता है सेवा कार्य-आरेन्द्र
हाथरस, जन सामना। विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित पुरानी कलेक्ट्रेट तालाब चैराहा पर चल रहे अशोक सिंघल रेन बसेरा का आज समापन समारोह किया गया। इस मौके पर वक्ता के रूप में प्रांत सह संगठन मंत्री आरेंद्र, कार्यक्रम अध्यक्ष कल्याणम करोति के डायरेक्टर सुनील, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, जिला कार्य अध्यक्ष मनोज सिसोदिया, नगर अध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने भारत माता व भगवान  रामचंद्र के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

Read More »

चोरी की बाइक सहित दबोचा वाहन चोर

हाथरस, जन सामना। जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुरसान पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुरसान पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर बरामद हुई है। पकड़े गए शातिर वाहन चोर ने पुलिस को अपना नाम अमित कुमार पुत्र रामबाबू जाटव निवासी खुटीपुरी जाटान थाना मुरसान बताया है।

Read More »

कृष्णा कालेज में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण

हाथरस, जन सामना। इगलास रोड स्थित गांव बुद्धू पर कृष्णा इंटरनेशनल इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को इनाम स्वरूप साइकिल, बैग तथा अन्य सामिग्री वितरित की गई। इस मौके पर लक्ष्मीबाई पुरस्कार के अंतर्गत कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी सुमन लता को भी एक साईकिल दी गई।

Read More »

ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट

हाथरस, जन सामना। बीती रात लगभग 11 बजे ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी का डॉक्टरी परीक्षण बागला जिला अस्पताल में कराया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मी के साथ बीती रात लगभग 11 बजे कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया, जिससे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी का डॉक्टरी परीक्षण बागला जिला अस्पताल में कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Read More »

252 लीटर अवैध शराब कराई नष्ट

हाथरस, जन सामना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब के थाने पर पिछले वर्षों में पकड़ी गई करीब 252 लीटर अवैध शराब को आज नष्ट कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में न्यायालय से निस्तारित वाद से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना हाथरस गेट पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित दाखिल माल अवैध शराब का न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर थाना प्रभारी हाथरस गेट जगदीश चंद्र एवं थाना हाथरस गेट पर नियुक्त हैड मोहर्रिर दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर राजकुमार की उपस्थिति में मालखाने से निकलवाकर 125 लीटर अंग्रेजी शराब व 127 लीटर देशी शराब कुल 252 लीटर शराब को उचित स्थान पर नियमानुसार नष्ट कराया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 5890 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब नष्ट करायी जा चुकी है।

Read More »

थाने में युवक का जन्म दिन मनाना पड़ा भारी, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

फिरोजाबाद, जन सामना। थाना नसीरपुर में एक युवक का जन्मदिन मनाने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर कर दिया गया। सोशल मीड़िया पर वीड़ियो वायरल होने पर जांच के बाद हुई कार्यवाही|

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना। टूण्डला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार जेल भेजा है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना प्रभारी टूण्डला रामेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी एटा रोड बसई तिराहा पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ विकास उर्फ बाक्सर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम असरौली थाना कोतवाली देहात जिला एटा हाल निवासी सरस्वती नगर थाना टूण्डला को उसके साथी सचिन पुत्र शिशुपाल राठौर निवासी सरस्वती नगर थाना टूण्डला के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस व लूट की घटना के पांच हजार रूपये बरामद किये है। एसपी सिटी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास भी है।

Read More »

निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहर पहुंचे कॉमेडी कलाकार वीआईपी, कई कलाकारों की मिमिक्री

कानपुर, जन सामना। बर्रा विश्व बैंक में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कॉमेडी कलाकार व कॉमेडी सर्कस विजेता वीआईपी पहुंचे।जहाँ उनका शहर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया।वीआईपी के साथ हास्य कलाकार जूनियर देवानंद एवं फिल्म डायरेक्टर रविन्द्र टूटेजा भी मौजूद रहे। शहर पहुंचे वीआईपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार,अमरीशपुरी,शत्रुघन सिन्हा,सुनील शेट्टी के साथ साथ सनी देओल की मिमिक्री करते हुए लोगो का मनोरंज किया। इस दौरान वहा मौजूद प्रिंस मल्होत्रा, लवी शर्मा व अन्य लोगो ने दोनो ही हास्य कलाकारों की जमकर सराहना की।

Read More »

जिलाधिकारी ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा, एसबीआई व बीओबी को लगायी फटकार

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह प्रधानमंत्री की प्राथकिता की यह योजना है। इसे समयावधि में पूर्ण किया जाये तथा लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाये। उन्होंने इस योजना से सम्बन्धित बैंक मैनेजरों व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर कार्य में प्रगति लाये जिसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये। वहीं इस कार्य में शिथिलता बरत रहे बैंक ऑफ बडौदा की शाखा अकबरपुर व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अकबरपुर के बैंक मैनेजर को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता न बरते और अगली समीक्षा में बेहतर प्रगति दिखे। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, एलडीएम बृज मोहन, सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका, बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

Read More »