डेढ़ सैकड़ा आरोपी कोटेदारों को नोटिस थमाने से मची खलबली
उरई, जन सामना ब्यूरो। राशनिंग के मिट्टी के तेल के घोटाले का घोटाले के प्रकरण में दर्ज अभियोग के विवेचनाधिकारी अपराध अनुसंधान संगठन के क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने कालपी तहसील के डेढ़ सैकड़ा आरोपी कोटेदारों से पूछताछ की गई। तथा नोटिस थमा दिया है। घोटाले की विवेचना शुरू होते ही केरोसिन ऑयल घोटाले के आरोपियों में दिनभर खलबली मची रही।
विदित हो कि आपूर्ति विभाग के द्वारा 2007 व 2008 में सूखा राहत योजना का केरोसिन ऑयल शासन से थोक डीलरों को एक लाख लीटर आवंटित हुआ था। लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी किरासिन को उपभोक्ताओं को न बाँटकर घोटाला किया गया था। इस मामले की शिकायत की प्रारम्भिक जांच करने पर घोटाले का मामला सत्य पाया गया था। फलस्वरूप अपराध अनुसंधान संगठन की ओर से तत्कालीन अधिकारियों, थोक डीलरों तथा कोटेदारों सहित 191 नामजद लोगों के खिलाफ ई.ओ.डब्ल्यू थाने में धारा 420/467/468/471/120 बी व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू की गई थी। उक्त प्रकरण में विवेचक एवं ई.ओ.डब्ल्यू के क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम की टीम कालपी तहसील के सभाकक्ष में पहुँची। क्षेत्राधिकारी ने डेढ़ सैकड़ा कोटेदारों को तलब करके नोटिस थमा कर दस दिनों के अंदर बयान दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।
थोक डीलर हुये रफूचक्कर
विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के साथ ही मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वाधान में श्रमिक संसाधन एवं कानूनी सहायता केंद्र पर विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 12 गांव से वनवासी समुदाय के तकरीबन 50 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चकिया बार एसोसिएशन के महामंत्री बाबूलाल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बंधुआ मजदूरी, मानव व्यापार एवं बाल श्रम से संबंधित कानूनी प्रक्रिया एवं उसके निराकरण मुक्ति के संदर्भ में बताया गया, इसके साथ साथ संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं दायित्व के बारे में विस्तृत तरीके से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वनवासी समुदाय से माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने अधिकारों को जाना एवं समझा और इसके साथ साथ श्रम विभाग के तरफ से श्रमिक भाइयों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं उसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुन्नी, मीना, चंदा, शामदेव लाल, बाबू, नंदू, फूलचंद, दुलारे, सुनील इत्यादि कई लोग उपस्थित रहे।संस्था की तरफ से जितेंद्र, अशोक एवं मुकेश ने कार्यक्रम को संचालित किया।
Read More »डीएम ने फाईलेरिया उन्मुलन 25 से 10 दिसम्बर तक किये जाने की समीक्षा
सभी सम्बन्धित विभाग पूर्ण लगन के साथ अभियान को बनाये सफल: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सीएमओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शासन के निर्देश है उन्हें पूरा करे तथा इस कार्यक्रम का एक माइक्रोप्लान बना ले तथा जो इस अभियान में करना है उसे करे तथा प्राचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करे।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि एमडीए के लिए ब्लाक स्तरीय बैठक करा ले तथा ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम स्तर पर जागरूकता बैठक का भी आयोजन कर ले तथा ग्राम विकास अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से गांव में साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे व ग्राम प्रधान के द्वारा एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन एवं टीम का सहयोग करे व यूपीएसआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं समूहों से भी सहायता ले तथा इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें।
डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति व सघन मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के जेई द्वारा ठीक से निर्माण कार्य न कराये जाने पर लगाई कडी फटकार, जांच के दिये निर्देश
सभी चिकित्साकों, कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति के अनुसार ही मिलेगा वेतन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति व सघन मिशन इन्द्रधनुष के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये हैं कि वे मिशन इन्द्रधनुष को पूरी तरह से सफल बनाएं। इसके अलावा गर्भवती माताओं को टिटनेस के टीकों से आच्छादित करें। इस कार्य में आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं द्वारा हेड काउन्ट करके ड्यू लिस्ट तैयार रखें। सर्दी के मौसम को देखते हुए साफ सफाई, पानी, विद्युत, दवाये आदि मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही चिकित्सक तथा पूरा स्टाफ समय से आये। मिशन इन्द्र धनुष को 2 दिसम्बर से चालू हो रहा है। जिसमें सात एन्टीजेन बीमारियों से बचाने के लिए सात दिन तक जनपद में अभियान चलाया जायेगा। जिसमें सत्र प्लान के अनुरूप प्रगति लाया जाना है।
लंच की इजाजत मांगने पर टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। स्कूल के एक अध्यापक की तानाशाही उस वक्त देखने को मिली जब उसके छात्र ने उससे भोजन करने की इजाजत मांग ली। फिर क्या था छात्र की इतनी सी डिमांड पर अध्यापक इतना आग बबूला हो गए कि उन्होने डण्डे से छात्र को इस कदर पीटा कि नौबत थाना पुलिस तक आ गई।
जानकारी के अनुसार आयुष शर्मा बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस टू इलाके में स्थित सरदार पटेल स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र है। आयुष के पिता राजेश शर्मा का स्वर्गवास हो चुका है। मां सुनीता शर्मा दूसरों के घरों में चैका बर्तन करके किसी तरह के अपने बच्चों को पाल पोसकर पढ़ा लिखा रही है। छात्र की माँ के मुताबिक लड़का कई दिनों से बुखार से ग्रस्त चल रहा है। बावजूद इसके रोजाना स्कूल जा रहा है। बीमार होने की वजह से वह आज घर से खाना खाकर नहीं गया था। जहाँ खाना खाने की इजाजत माँगने पर अध्यापक सुभाष ने उसे बुरी तरह पीट दिया।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
औद्योगिक क्षेत्र के चंद कदम दूरी के बाद भी अंधेरे में जी रहे ग्रामवासी
आजादी के सालों बाद भी अभी नहीं पहुंची बिजली
रनियां/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कटका गांव में आज तक विद्युतीकरण न किये जाने से नाराज ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान साधना देवी की अगुवाई में सड़क जामकर खूब हंगामा किया।
सरवनखेड़ा ब्लॉक के ग्राम कटका के ग्रामवासी आज भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। अभी तक इस गाँव में विद्युतीकरण नहीं किया गया है जबकि यह गांव औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा गाँव के आस-पास के सभी गाँवो में बिजली है। विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि विद्युतीकरण के लिए गाँव के लोग कई बार अधिकारियों को प्रार्थनापत्र भी दे चुके हैं। उन्होंने स्वयं अधिशासी अभियंता दीपक सिंह, अवर अभियंता सागर प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गजेंद्र सिंह को कई बार प्रार्थनापत्र दे चुके हैं, इतना ही नहीं अनगिनत बार मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं किन्तु अधिकारी सिर्फ शीघ्र ही विद्युतीकरण कराये जाने का झूठा आश्वासन देते रहते हैं।
शिवली निवासी वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री कल कानपुर में सम्मानित होंगे
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के 11 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में शिवली निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सामाजिक कार्यों के लिए अपना अहम योगदान देने के लिए उनको संस्था ने 24 नम्वबर दिन रविवार को सम्मानित करने का फैसला लिया है। सम्मान कानपुर में आयोजित एक समारोह दिया जाएगा। इस ख़बर को सुनते ही कस्बे के सम्मानित लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठी। वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को एसडीएम राम शिरोमणि, बृजबिहारी द्विवेदी, चन्दन, दीपक गुप्ता, सोनू तिवारी, आशुतोष त्रिवेदी, अन्नू बाजपेयी, प्रदीप बाजपेयी ने बधाई देकर खुशी जताई है।
Read More »उचित दर दुकान में विक्रेता नियुक्ति के लिए करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद के नगरीय क्षेत्र शिवली में रिक्त चल रही उचित दर दुकान में विक्रेता नियुक्ति की जानी है जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि तहसील मैथा के अन्तर्गत शिवली नगर पंचायत में निर्धारित श्रेणी अनारक्षित श्रेणी के लिए इच्छुक व्यक्ति जो स्थानीय निवासी हो, जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो, उसकी सामान्य ख्याति अच्छी हो और उसके विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज न हो, न ही वह किसी न्यायालय से दण्डित हो, हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा राशन की सामग्री उठान करने हेतु उसके खाते में 40 हजार रूपये जमा हो। आवेदन पत्र के साथ जिला पूर्ति अधिकारी, कानपुर देहात के नाम रू0 1000/-अर्नेस्ट मनी का बैंक ड्राफ्ट संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा साथ ही आवेदक द्वारा एक्नॉलेजमेंट हेतु अपने नाम व पते के 02 लिफाफे, जिन पर पृथक-पृथक रूप से 25-25 रूपये के पोस्टल स्टैम्प चस्पा हों, संलग्न कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक आवेदक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त अर्हताओं के लिए समक्ष अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्ति रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 20 दिसम्बर 2019 तक अपने आवेदन कर सकते है। निर्धारित अवधि के उपरान्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संविधान दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्र व्यापी अभियान को उ0प्र0 में आयेाजित किये जाने हेतु दिनांक 26 नवम्बर 2019 से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2019 को संविधान दिवस के अवसर पर स्टेडियम में संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी जायेगी तथा साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा। 3 दिसम्बर को संविधान सभा के अध्यक्ष एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती के उपलक्ष्य में स्पोर्टस स्टेडियम कानपुर देहात में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 12 जनवरी 2020 को स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस पर जनपद के छात्र, युवाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा सुवक मंगल दलों को समलित किया जायेगा। 26 जनवरी 2020 को जनपद में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। फरवरी 2020 के द्वितीय सप्ताह में जन-समान्य में संविधान एवं मूल कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें बुद्ध जीवियों संविधानविद द्वारा विचार व्यक्त किये जायेगा। 14 अप्रैल 2020 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जनपद में निर्मित स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
Read More »