हाथरस,जन सामना। लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हाथरस के रहने वाले हाल निवासी अलीगढ़ के युवा ने लखनऊ समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हाईकमान के नेता व विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में चौधरी फरमान राईन ने समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सदस्यता ली है। इस मौके पर चैधरी फरमान राईन ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति व अरविन्द कुमार सिंह ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे सपा की मुख्यालय पर सदस्यता दी है। इसके लिए मैं हमेशा सपा का कर्जदार रहूंगा। वहीं चौधरी फरमान राईन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज में जहर घोलने का काम किया है।
Read More »विजय ज्योति यात्रा का कल आगमन
हाथरस,जन सामना। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर विजय की 50 वीं वर्षगाँठ के रूप में पूरा मुल्क मनायेगा। 13 दिन तक चले इस युद्ध में 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल खान नियाजी ने 93000 सैनिकों के साथ समर्पण कर दिया था। जिसके साथ ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गये थे। इस विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों द्वारा 1971 के युद्ध के जीवित बचे हुए भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए विजय ज्योति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रवाना किया गया है। इस यात्रा में चार मशालें शामिल हैं, जो एक वर्ष तक पूरे देश के छावनी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी। इसके अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र के ट्रस्टी और राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन के पिता बी.के. कैप्टन अहसान सिंह का सम्मान 20 दिसम्बर को शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी स्थित सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर किया जायेगा।
Read More »पं. रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस मनाया
हाथरस,जन सामना। क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में श्रद्धा पूर्वक हवन यज्ञ के साथ मनाया गया। आर्य समाज के प्रधान मदनलाल आर्य ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह ने देश को आजाद कराने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने काकोरी कांड में सरकारी खजाना लूट कर ब्रिटिश सरकार की चूलें हिला दीं और स्वतंत्रता आन्दोलन को मजबूती प्रदान की। जब तीनों को फांसी दी गयी तो रामप्रसाद बिस्मिल से पूछा गया कि आपकी अन्तिम इच्छा क्या है तो उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये यदि मुझे हजार बार भी जन्म लेना पड़े तो मैं देश के लिये सहर्ष न्यौछाबर कर दूंगा। हम उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान रमेशचन्द्र आर्य, ज्ञानेन्द्र कुमार आर्य, किशनलाल शर्मा, दिनेश अग्निहोत्री, सुभाष आर्य, बनवारीलाल गोस्वामी, किशोरीलाल आर्य, मनोज आर्य, राममूर्ति आर्य, हरीबाबू पेन्टर आदि उपस्थित थे।
Read More »पैमाइश करने को आई टीम का लोगों ने किया विरोध
हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर आज पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध कर दिया और विरोध व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने पैमाइश की प्रक्रिया को रूकवाते हुए दोनों पक्षों को तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर कुछ लोगों द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज वहां पर लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे। जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध किया गया और मौके पर क्षेत्र की तमाम महिलायें व लोग जुट गये थे। विरोध की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई। उक्त संबंध में कोतवाली सदर प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे थे और क्षेत्रीय लोग उक्त जगह को मंदिर की जगह बता रहे थे तथा उनके विरोध करने पर दोनों पक्षों को सोमवार को अपने-अपने कागजातों के साथ तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।
Read More »चोरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर किये 1.60 लाख चोरी
हाथरस,जन सामना। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोरों की दस्तक बढ़ जाती है और इसी क्रम में बीती रात्रि को कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर के खातीखाना स्थित एक फुटवियर्स की दुकान के ताले चटका कर व किबाड़ काटकर अज्ञात चोर जहां लाखों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। वहीं दुकान में भारी तोड़फोड़ भी कर भारी नुकसान कर गए हैं। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है खातीखाना निवासी राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल की खातीखाना में ही अग्रवाल फुटवियर्स के नाम से जूते चप्पलों की दुकान है और उन्होंने रोजाना की तरह बीती रात्रि को भी अपनी दुकान को बंद कर घर गए थे लेकिन आज सुबह 6 बजे जब उन्हें पता चली तो वह तत्काल दुकान पर पहुंचे और दुकान का नजारा देखकर दंग रह गए।
टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
हाथरस,जन सामना। शहर के चावड़ गेट स्थित लाल कोठी में बने एक टेंट गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जहां दौड़ पड़ी, वहीं आग की भयंकर उठती लपटों से पूरे क्षेत्र के लोग भारी डरे व सहम गए तथा आग से लाखों रुपए कीमत का टैन्ट, लाइट, फूल आदि का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर दौड़ पड़ी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आगजनी में हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नवल नरूला व कपिल नरूला पुत्रगण गुरुचरण लाल नरूला का नरूला डेकोरेटर्स के नाम से टेंट, लाइट डेकोरेशन का कार्य है और शहर के चावड़ गेट चौराहा स्थित लाल कोठी में नरूला डेकोरेटर्स का गोदाम है। जिसमें करीब आज सुबह 10.30 बजे अचानक आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में भारी अफरातफरी मच गई और जब क्षेत्रीय लोगों ने टेंट गोदाम में से आग की लपटें और धुआं उठता देखा तो काफी क्षेत्रीय लोग मौके पर जुट गए और शोरगुल कर दिया। वहीं क्षेत्रीय लोग पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सके तो तत्काल घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
Read More »मैदान तैयार कल से लगेंगे चैके-छक्के
हाथरस,जन सामना। बागला कालेज के मैदान पर कल से एचसीएल वन (बागला कप) का शुभारंभ होगा। टी ट्वेंटी टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति करेंगे। बागला कालेज के मैदान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक अनिल वर्मा ने बताया कि एचसीएल (बागला कप) टूर्नामेंट में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को 51 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद के अलावा आकर्षक टॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। हर टीम को 3-3 लीग मैच खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर व एसपी विनीत जयसवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमशंकर मीणा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा नेता डा. अविन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य होंगे। हर मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। जो चार टीम बेस्ट होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।
Read More »पूर्व ऊर्जा मंत्री ने जिलाधिकारी से की वार्ताःबोले खाद्य अधिकारी के खिलाफ जांच कर करें कार्यवाही
हाथरस,जन सामना। लेबर कॉलोनी स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय से आकर मिले। उन्होंने खाद्य अधिकारी हरीन्द्र सिंह राना के बारे में बताया।
व्यापरियों द्वारा खाद्य विभाग की छापेमारी को लेकर तत्काल रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से वार्ता कर व्यापारियों की गंभीर समस्या को जल्द से जल्द जाँच कराकर कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर राजीव वार्ष्णेय, आकाश शर्मा, कन्हैयालाल वार्ष्णेय, अतुल चौधरी, संजीव वार्ष्णेय, मयंक कुमार, पप्पन पहलवान, सचिन शर्मा, कृष्णा शर्मा, रवि कुमार, मुरारीलाल, श्यामवीर सिंह व जुगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
क्षेत्रीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत
कानपुर,जन सामना। मार्बल निकट जेके मैरिज लॉन यशोदा नगर के क्षेत्रीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का स्वागत समारोह रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के निर्देश पर अविकसित क्षेत्रों में भी विकास के कार्य होते रहे आज जब स्वास्थ्य लाभ के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना क्षेत्र की जनता की मांग पर क्षेत्र में आए तो वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया फूल मालाओं से ढोल ताशे से स्वागत किया गया महाना ने कहा कि 3 वर्ष के दौरान मैंने बहुत से विकास कार्य करवाएं शेष बचे विकास कार्य शीघ्र करवाए जाएंगे यह महाराजपुर की जनता का स्नेह और विश्वास है कि उन्होंने उसे साहस दिया कि मैं विकास के कार्य करूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव मिश्रा, अतुल शुक्ला, बीडी राय, दिनेश तिवारी, प्रशांत शुक्ला, और शनि जायसवाल, संतोष साहू, नंदू शुक्ल, ज्ञानू अवस्थी, अंकित गुप्ता, मनीष मिश्र, रामू बाजपेई, बिंदु यादव, विपिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को विधायक ने दी सांकेतिक फांसी
कानपुर,जन सामना। आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुली बाजार प्रकरण में क्षेत्रीय नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए फांसी प्रदर्शन किया गया आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सांकेतिक फांसी दी गयी। जिन लोगों को साजिशन बेघर किया गया है बिल्डर के हितों की पूर्ति के लिए उनको आवास मिल जाये। एक यह समाजिक परम्परा भी रही है अगर कही से किसी को खाली कराते है तो उनको आवास देते है। यहां तक की अगर सरकारी भूमि से किसी का आसरा उजाजड़ते है या अतिक्रमण आदि उजाड़ते है, तो उनको भी वैकल्पिक आवास दिया जाता है। लेकिन यहां पर साजिशन हटाए जाने के बावजूद 26 दिन हो गए। शासन प्रशासन कोई चेत नहीं रहा है। उनको आवास नहीं मिल रहा है उसी दिशा में हम लोग लगातार संघर्ष करके अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। आज प्रतीकात्मक रूप से बिल्डर को फांसी देकर अपनी भावना दर्ज कराई है। जिसने हत्या करी है। उसको भी हत्या जैसी सजा होनी चाहिए। हमारी मांग यह है, इन गरीबों को, बेसहारों को आवास मिलना चाहिए। साथ में पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, कृपाशंकर त्रिवेदी, नंदलाल जायसवाल, दीपा यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, हरीओम पांडे, टिल्लू जायसवाल, आफताब आलम भोलू, मो0 शकील, के0के0 मालवीय, निशांत गुप्ता, प्रशांत जायसवाल बिक्की, अनिल चौबे आदि मौजूद रहे।
Read More »