Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कस्बे में कानून व्यवस्था चरमराई

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। तहसील रोड स्थित रवि सोनी छोटे सोनी की दुकान से बीती शाम एक किशोर 10 हजार रूपये की गडडी उठाकर भागने मे कामयाब हो गया। आरोपी को दुकानदार सहित राहगीर भी दौडकर पकडने मे असफल रहे। पीडित ने डायल 100 को फोन लगाया किन्तु फोन लगा नही जबकि पुलिस के पचडे मे पडकर और अधिक परेशान होने से बचने के लिये पीडित ने कोतवाली जाना तक उचित नही समझा। चरमराई कानून व्यवस्था के बीच लूट, टप्पेबाजी व रहजनी जैसी घटनाओं को अन्जाम देने के बाद अपराधी बुलन्द हौसलों के साथ बेखौफ फरार हो जाने मे सफल हो रहे है। दिन दहाडे हो रही उक्त जैसी घटनाओं से आमजनमानस मे भय व्याप्त है। हालांकि अपराध के बाद कुछ मामले तो न्याय की उम्मीद पर कोतवाली तक पहुंच जाते है। जब कुछ मामलो में पीडित आर्थिक नुकसान सहित अन्य तकलीफ सहने के बाद भी कोतवाली की देहलीज पर कदम रखने से घबराते है।

Read More »

टिकरौली में डॉक्टरों की टीम बुलाकर कोरोना वायरस की जांच कराई गई

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखंड कुरारा के टिकरौली ग्राम में बीते दिन एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से जिला पंचायत सदस्य मंझल साहू उर्फ राजेश साहू के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम बुलाकर कोरोना वायरस की जांच कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरौली गांव में आई जांच टीम ने पुष्पेंद्र सिंह, बबलू सविता, रामप्रताप, राजेंद्र सिंह, विनोद सिंह सहित आधा सैकड़ा लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान विनोद सिंह, अजीत सिंह, संदीप सविता सहित सदर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल के तमाम समर्थक मौजूद रहे।

Read More »

जिला उद्यान अधिकारी ने तुलसी अश्वगंधा की खेती का निरीक्षण किया

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई में जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को किसानो द्वारा प्रयोग के तौर पर उगाई गयी ,तुलसी व अश्वगंधा की खेती का निरीक्षण किया और लहलहाती खेती देख संतोष व्यक्त किया ¦ गौर तलब है कि इस वर्ष ग्राम बिदोखर के किसानों ने धान की खेती के आलावा अपने खेतों में पपीता, तुलसी, अश्वगंधा, आदि की खेती शुरू की है। जिसमें बिदोखर पुरई निवासी राघवेंद्र सिंह के 50 बीघे खेत में तैयार तुलसी एवं अश्वगंधा कि फसल का निरीक्षण करने के लिए हमीरपुर से जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों की टीम आई जिसमें अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम ने जांच में पाया कि फसलें बहुत ही उत्तम रूप से फल फूल रही हैं।

Read More »

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने लोगों को वितरित किये चश्में

हमीरपुर, अंशुल साहू। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का 70 वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में विकासखंड मुस्कुरा के सभागार में भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आज चश्मा वितरण का कार्यक्रम रखा गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राठ विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद व्यास ने की उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राठ विधायिका मनीषा अनुरागी ने सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रमों को बताया विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के संयोजक अशोक शिवहरे ने बताया कि 32 गरीब लोगों को टेस्ट करवा कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया है कार्यक्रम को मदन राजपूत जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल मंडल अध्यक्ष ने भी संबोधित किया इस दौरान संदीप द्विवेदी, अनिल द्विवेदी आदि के साथ खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे कार्यक्रम के बाद कई लोगों ने अपनी समस्याएं विधायिका के समक्ष रखी जिनका उन्होंने निराकरण भी किया।

Read More »

सफाई के लिए सड़कों व गलियों पर उतरे भाजपाई

हमीरपुर, अंशुल साहू। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता द्वारा नामित किये गये भाजपाईयों द्वारा 70 स्थानों की सड़कों, गलियां में सफाई अभियान चलाकर कोविड-19 बचाव व सुरक्षा के उपाय कर घरों में सफाई का संदेश लोगों को दिया। नगर पालिका परिषर डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क, बस स्टाप, जजी रोड, शमशान घाट, तहसील तिराहा, फक्कड़ कुट व चैरा देवी मन्दिर परिसर सहित 70 स्थानों में झाड़ू लगार साफ-सफाई की है। कार्यक्रम में भाजपा राज्यमंत्री बाबूराम निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सरस्वती शरण द्विवेदी, नीलम बाजपेजी, किशन ओमर, रेखा चंदेल, विशेष नायक, राधा चौरसिया, नीलम भारती, लक्ष्मीरतन साहू, वेद प्रकाशआर्य, कुवंर सिंह पवांर, आलोक साहू, रोहित गुप्ता, शकुन्तला निषाद व तेजबहादुर मिश्रा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे अंतरा इंजेक्शन

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण के बाद से परिवार नियोजन कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अब स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है ताकि इस संक्रमणकाल में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को नवीन गर्भनिरोधक इंजेक्शन और टेबलेट आसानी से उपलब्ध हो सकें। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट नवीन गर्भनिरोधक साधन हैं, जो महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए है। अभी तक इनकी उपलब्धता सामुदायिक और कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक थी, लेकिन इन दोनों साधनों के प्रति महिलाओं के बढ़ते विश्वास को देखते हुए इसे अब ग्रामीण स्तर तक ले जाया जा रहा है। जनपद के गांव स्तर पर स्थापित 42 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) में भी आसानी से अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट का वितरण कराया जाएगा ताकि महिलाएं अनचाहे गर्भधारण से बच सकें।

Read More »

महावीर जयंती पर एक गोष्ठी आयोजित

हमीरपुर, अंशुल साहू। लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा अंतर्गत जरा याद करो कुर्बानी के तहत एक गुमनाम अथक क्रांतिकारी महावीर सिंह की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ0 भवानीदीन ने कहा कि महावीर सही अर्थों में महावीर थे। देश के लिए मर मिटने वालों में महावीर सिंह पीछे नहीं थे। महावीर सिंह एक ऐसे शहीद थे जो मातृभूमि के लिए अपने को न्यौछावर कर देने के बाद विस्मृत कर दिए गए। महावीर का जन्म 16 सितंबर 1904 एटा जिले के शाहपुर टहला गांव में देवी सिंह के घर हुआ था। मां का नाम शारदा देवी था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई। ऐटा के राजकीय हाई स्कूल से हाईस्कूल किया। उसके बाद कानपुर के डीएवी कॉलेज आ गए, जहां पर महावीर की मुलाकात चन्द्रशेखर आजाद से हुई। आजाद के माध्यम से महावीर की भेंट भगत सिंह से हो गई।

Read More »

विद्यालय में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण सप्ताह

हमीरपुर, अंशुल साहू। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे ओजोन दिवस एवं पर्यावरण संरक्षण सप्ताह मनाया गया। यह कार्यक्रम 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलेगा। पर्यावरण संरक्षण सप्ताह की शुरुआत कार्यक्रम प्रमुख मातादीन त्रिपाठी ने पौधारोपण के साथ शुरु की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेशचन्द्र ने बोलते हुए कहा कि ओजोन की परत मे छेद नही हो रहा बल्कि उसका क्षय हो रहा है। यदि इसकी मोटाई कम हो गयी तो आने वाले समय मे सभी ऋतुए समाप्त हो जायेगी। इसलिए उन्होने ‘‘जिओ और जीने दो’’ का नारा देते हुए कहा कि यदि यह परत न होती तो हमारा जीवन भी सम्भव नही होता अर्थात यह हमारे लिये जीवन दायिनी है।

Read More »

मौदहा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन डंप का खेल

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद हमीरपुर के तहसील मौदहा में स्थानीय व जिला प्रशासन की मिलीभगत से अवैध मौरंग का कारोबार चरम सीमा पर है भ्रष्ट तंत्र के लिफ्ट जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूल गुलाबी नोटों की चमक में इस कदर समाहित हो चुके हैं, कि प्रत्येक माह सरकार के करोड़ों रुपए के राजस्व की चपत लगा रहे हैं। दरअसल कस्बे में एक या दो नहीं दर्जनों अवैध मोरम के डंप संचालित हैं और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इन सब बातों से अनजान हैं मौदहा कस्बे के कम्हरिया रोड स्थित अवैध रूप से मानकों को ताक में रखकर सैकड़ों ट्राली मोरंग के कई डम संचालित हैं जिनसे मनमानी दामों पर कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है| इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भी सैकड़ों ट्राली मौरंग का अवैध रूप से डंप पर से गाढ़ी कमाई कर उसका कुछ अंश सिस्टम में बैठे उन जिम्मेदारों को भी उनकी जेबों तक मुहैया कराया जाता है। जिससे माफियाओं को भी गुलाबी नोटों की चमक रखना बरकरार बना रहता है बीते पिछले कई माह से अवैध रूप से डंप कर माफिया प्रशासन व सरकार को ठेंगा दिखाकर करोड़ों रुपए के राजस्व पर पानी फेर रहे हैं। आपको बता दें कि कस्बे के मुख्य स्थानों पर मोरंग के अवैध रूप से दर्जनों डंप संचालित हैं, फिर भी प्रशासन अनजान है फिलहाल मौजूदा केंद्र व राज्य में स्थापित भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की बात अधिकतर समाचार पत्रों व टेलीविजन चैनलों में देखी जाती है लेकिन यहां तो सरकार के ही सरकारी नौकर सरकार को ही पहुंचने वाले कोष पर खुलेआम डाका डालते नजर आ रहे हैं।

Read More »

ब्राह्मणों की हत्या के विरुद्ध सपाईयों का प्रदर्शन

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय में योगी सरकार के बढ़ रहे जंगल राज और लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या के विरुद्ध सपाइयों ने जबरजस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ ही सपा नेता व कार्यकर्ता की पुलिस ने बराबर नोंक-झोंक भी हुई। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व महोबा में क्रेशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी की हत्या के मामले आज परिवारीजनों से मिलने सैकड़ो सपाई महोबा जा रहे थे, जिन्हें हमीरपुर पुलिस ने हमीरपुर बस स्टैंड में ही रोक दिया। जिसके बाद सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज प्रजापति के साथ सैकड़ों सपाई धरने पर बैठ गये| और आगे जाने की बात कहने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। वही सपाईयों ने भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने सपा नेताओं से साथ सैकड़ो सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ-साथ सपाइयों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी है। साथ ही जिले की सीमाओं में भारी पुलिस बल तैनात है। ऐसा बताया जा रहा है कि क्रेशर कारोबारी के हत्या के मामले में पूर्व एसपी महोबा आरोपी है। सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम लोग पीड़ित परिवार को संतावना देने महोबा जा रहे थे।

Read More »