Monday, November 18, 2024
Breaking News

नाबालिक बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

इटावा, राहुल तिवारी। शभर में लगातार जगह-जगह पर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है लेकिन दुष्कर्म भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है वही इटावा जनपद में भी 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर एक कपड़े धोने वाले व्यक्ति के यहां पर एक युवक आया और बच्ची को टोपी के बहाने बुलाकर ले गया। इस दौरान 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जैसे ही इस मामले में परिवार के लोगों को जानकारी हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने थाने का घेराव किया। आनन-फानन में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है वही हम लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का आपको नजर आता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था की बैठक की

वृद्ध/दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए अधिकारियों को किया गया नियुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक पीडीए उपाध्यक्ष टी0के0 शिबु, एडीएम प्रशासन वी0एस0 दुबे, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जी द्वारा वृद्ध/दिव्यांगजनों को परेड मैदान में 29 फरवरी को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विकास खण्डों से आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों एवं सहयोग करने वाले सहायकों को बस से ले आने, कार्यक्रम स्थल पर बसों को नियत स्थान पर पार्किंग कराने, उन्हें गन्तव्य स्थान पर बैठाने, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुनः बस में बैठाने, पार्किंग स्थल से रवाना करने तथा उनके गन्तव्य निवास स्थल तक पहुचाये जाने आदि कार्य हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्त किया गया है।

Read More »

उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। जनपद प्रयागराज में 7109 छात्र/छात्राओं हेतु 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), में कुल पंजीकृत 3612 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 2696 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें और 916 छात्र अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 बजे तक सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल में कुल पंजीकृत 3497 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 3078 छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए तथा 416 छात्र अनुपस्थित रहें। नवीन प्रयोग के रूप जनपद प्रयागराज में 03 माॅडल परीक्षा केन्द्र क्रमशः 1-मदरसा मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर, 2- मदरसा मोहम्मदिया महेवा, 3- मदरसा इस्लामिया निस्वा महेवा, बनाये गये, जहाॅं छात्रों के आगमन पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनके परीक्षा केन्द्र में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।

Read More »

पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, तीन गिरफ्तार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करी व अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 16 लाख रूपये के कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब को हरियाणा से खरीद कर बिहार तीन गुना रेट में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक  प्रेमचंद ने कहा कि  थानाध्यक्ष बलुआ संजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चहनियां चौराहे चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बुलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर गाड़ी रूकी नहीं बल्कि और तेजी से आगे निकल गयी। पुलिस  ने उसका पीछा कर ओवरटेक कर  कुछ आगे जाकर उसे पकड़ लिया।जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमे 140 पेटी  पुलिस गाड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई,गाड़ी में सवार तीन लोग भी पकड़े गये है।तीनों गिरफ्तार व्यक्ति सलमान निवासी बोधाटाण्डा, खीरी, सलीम निवासी बसंतपुरा, खीरी व अरूण कुमार सिंह निवासी जमनियां गाजीपुर के बताये गये है। उन्होंने बताया कि हम लोग शराब को हरियाणा से कम रेट में खरीद कर बिहार में तीन गुने रेट में बेच देते है। शराब को हम लोग बेचने बिहार ले जा रहे थे।

Read More »

15 दिन में अधूरे शौचालयों का कार्य ग्राम प्रधान करा दें पूर्ण अन्यथा होगा मुकदमा-आयुक्त

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी  दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में एक अलग से चिकित्सकों की टीम गठित कर अलग कमरे में सुचारू रूप से व्यवस्था की शुरूआत करें, जिसमें आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों का इलाज प्राथमिकता एवं सक्रियता के साथ सफल किया जाय जिससे आयुष्मान भारत योजना में पात्र लाथार्थियों के मरीजोें की संख्या प्राईवेट हास्पिटल में कम से कम सके। इसके लिए चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी करते हुये इस पहल पर विशेष कार्य किया जाय अगले बैठक में बताया जाय कि अब तक कितने आयुष्मान योजना में पात्र मरीजों का अलग से इलाज किया गया।

Read More »

दबंगो ने खुलेआम की इलाके में फायरिंग, मचा हड़कंप

इटावा, राहुल तिवारी। जनपद में पुलिस अपराध को रोकने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन उन्हीं के थाने से 400 मीटर की दूरी पर दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दिए जहां पर दबंगों ने कैंटीन संचालक के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इटावा जनपद में पर्यटकों के घूमने के लिए इटावा में कंपनी बाग है इस कंपनी बाग में लोग सुकून पाने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कुछ अराजक तत्व यहां हंगामा और उत्पात मचाते हैं इसी उत्पाद को रोकना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया बताया जा रहा है कि एक संचालक कंपनी गार्डन में कैंटीन की दुकान किया हुआ है जहां पर कुछ दबंग अराजकता फैला रहे थे

जिसको रोकने के लिए कैंटीन कर्मचारी पहुंचा और उसने अराजक तत्वों को रोकने की कोशिश की इसी के बाद दबंग आग बबूला हो गए और कैंटीन कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करने लगे इस दौरान दबंगों के पास हथियार भी देखने को मिले जहां पर दबंगों ने कंपनी गार्डन में हवाई फायरिंग भी कर दी हवाई फायरिंग और मारपीट करने का वीडियो कंपनी गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया इस घटना के बाद कैंटीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 3 नाम दर्ज आरोपी फरार हैं वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

Read More »

चोरी की चार बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में विभिन्न थाना अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में चोरी की घटना पर रोक लगाई जाए इसी मामले में बकेवर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम चोरी हुई मोटरसाइकिल को बाजार में अच्छा ग्राहक मिलने पर उसे पैसे में बेचते थे वहीं पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

Read More »

डॉ. अर्चना गुप्ता की काव्य कृति “अर्चना की कुंडलिया भाग 1 व भाग 2 का” लोकार्पण

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात कवियत्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता की 2 नवीन कृतियां – ‘अर्चना की कुंडलियाँ’ (भाग-१ एवं भाग-२) का भव्य लोकार्पण हुवा।
साहित्यपीडिया के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी भवन मुरादाबाद मे आयोजित विमोचन समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ० माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि साध्वी गीता प्रधान (दर्जा राज्य मंत्री उ० प्र०) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० मक्खन मुरादाबादी ‘ (सुप्रसिद्ध व्यंग्य-कवि), सुरेंद्र राजेश्वरी(आकाशवाणी) उपस्थित थे। आरम्भ में मयंक शर्मा ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात अतिथियों ने प्रख्यात साहित्यकार एव शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता 2 कृतियों “अर्चना की कुण्डलिया भाग 1 व भाग 2” का लोकार्पण किया।

Read More »

बमरौली में यूनानी मेडिकल कैम्प 405 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी के निर्देशन में किया गया। आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ग्राम पंचायत के 405 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई।

Read More »

प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन की दिशा में उठाने होंगे ठोस कदम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने संकेत दिया है कि आबादी नियंत्रण के लिए दूसरे राज्यों की तर्ज पर अपने यहाँ भी नियमावली बनाई जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने सदन में सपा के संजय गर्ग के सवाल पर आबादी नियंत्रण के बारे में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कुछ राज्य पंचायत चुनाव व सरकारी नौकरी में आने के अर्हता को आबादी नियंत्रण उपायों से जोड़ रहे हैं। इसी पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार जितने संसाधन बढ़ा ले लेकिन बढ़ती आबादी के आगे यह सब बौने ही साबित हो रहे हैं। मंत्री (जय प्रताप सिंह) ने आश्वासन दिया है कि इसे गंभीरता से देखेंगे और विचार करेंगे। इससे पहले मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2015-16 के अनुसार 2.7 है। इस वर्ष 2020 तक 2.1 के स्तर तक लाना है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए 03 से अधिक सकल प्रजनन दर वाले 57 जिलों में 24 अप्रैल 2017 से मिशन परिवार विकास योजना लागू किया जा चुका है।

Read More »