Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तनातनी के माहौल में भारत की भूमिका

महामारी को लेकर अमेरिका, चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच चल रही जुबानी जंग में हर रोज कुछ न कुछ नया शामिल जो जाता है. इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख को एक चेतावनी भरा पत्र लिखा, लेकिन इसका जवाब उन्हें चीन की तरफ से मिला। चीनी विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के पत्र को ‘संकेतों, शायद, किंतु-परंतु’ से भरा हुआ बताया और यह भी कहा कि अमेरिका जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अमेरिका अपनी जिम्मेदारी को सीमित करने और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों पर सौदेबाजी के लिए चीन को मुद्दा बना रहा है, लेकिन अमेरिका ने गलत लक्ष्य चुना है’।

Read More »

मजदूर के नसीब में ठोकर

उप्र, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में एक के बाद एक घटित भयावह सड़क हादसों में मजबूर मजदूरों की मौत ने कामगारों की दयनीय दशा को सबके सामने लाकर रख दिया है। राष्ट्रीय राजमार्गों, रेल की पटरियों के किनारों पर दिख रहे नजारों यह तो स्पष्ट कर दिया कि कामगारों की घर वापसी के लिए सरकारों ने अगर उचित प्रबंध किए होते तो शायद इन भीषण हादसों से कामगारों व मजबूरों की जान जाने से बच सकती थी। लेकिन सरकारी तन्त्र की लापरवाही, सरकारों की अनदेखी व संवेदनहीनता के चलते कामगारों की जान चली गई।
सोंचनीय और विचारणीय तथ्य यह है कि केंद्र और राज्य सरकारों को तभी जागरूक हो जाना चाहिए था जब पहला हादसा घटित हुआ था लेकिन, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और सरकारों द्वारा घड़ियाली आंसू बहाकर व महज औपचारिकता भरी संवेदना जताकर अपने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई थी। नतीजा यह हुआ कि कामगारों के पैदल या साइकिल से घर जाने का सिलसिला थमने के वजाय और तेज हो गया। इसके बाद एक के बाद एक कई हादसे हो गये।

Read More »

अलविदा जुमा और ईद की नमाज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा  नूरी ने  पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चौथा लाक डाउन शुरू हो चुका है। जिसमें 22 मई शुक्रवार को अलविदा जुमा और चांद के अनुसार संभावित 25 मई को ईद की नमाज भी पड़ रही हैं। जिसको लेकर हमारे कस्बे घाटमपुर के लोगों में बेचैनी है। इस पर काजी ए  शहर घाटमपुर मौलाना सरताज रजा का कहना है। कि लाक डाउन के दौरान कसीर तादाद (भीड़ के साथ में) ईदगाह व मस्जिदों में नमाजों का होना मुमकिन नहीं है। जिला प्रशासन ने जितने लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। उतने ही लोग र्मास्जद में नमाज पढ़े, बाकी लोग अपने अपने घरों में अलविदा की जगह जोहर की नमाज पढ़े। और ईद की नमाज की जगह 4 रकात चाश्त की नमाज पढ़े। सब लोग अपने-अपने घरों में हाजिर रहे। जब ईद की नमाज ईदगाह में हो जाए तब शुक्र इलाही के तौर पर चाश्त की नमाज पढ़े। आखिर में 34-34 मर्तबा अल्लाह हू अकबर पड़े। इस साल अलविदा और ईद की नमाज नहीं पढ़ सकते इसका अफसोस ना करें बल्कि अपने दिल में हसरत और नियत रखें कि अगर मुझे भी मौका मिलता तो हम भी अलविदा और ईद की नमाज पढ़ते, तो सिर्फ इस हसरत और नियत से अल्लाह तबारक व ताला अलविदा में हाजिरी का शबाब और पूरी फजीलत अता फरमाए गा इंशाल्लाह। आप सभी लोगों से अपील है कि लाक डाउन पर जिस तरह अमल करते आए हैं। उसी तरह अमल करें, ईद सादगी से मनाएं और जरूरतमंदों की मदद करें।

Read More »

आलोक यादव के निर्देशन में मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर वितरित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत मीटर रीडरो व सुपरवाइजर की सुरक्षा को लेकर गंभीर पेस कंप्यूटर लिमिटेड के जोनल हेड क्वार्डिनेटर आलोक कुमार यादव के निर्देशन में सुरक्षा जानकारियां देते हुए मीटर रीडरों को मास्क, सेनीटाइजर व ग्लब्स बांटें गए। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार अपराहन विद्युत उपखंड कार्यालय चौबेपुर में अधिशाषी अभियंता पीके मोगा एसडीओ अनिल आहूजा, आर एस वर्मा अवर अभियंता राहुल अवस्थी की मौजूदगी में सुपरवाइजर रोहित अवस्थी द्वारा विद्युत मीटर रीडर गोविंद यादव गोविंद वर्मा प्रमोद वर्मा सतीश यादव अनुराग प्रजापति सहित कुल 47 विद्युत मीटरों को मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स वितरित किए गए।

Read More »

आशा देवी मंदिर में पीपल का पेड़ काट रहे युवक का पैर फिसलने से हुई मौत

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशा देवी मंदिर में पीपल का पेड़ काट रहे युवक का पैर फिसलने से हुई मौत क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्वरूप नगर निवासी मनोज गुप्ता पुत्र मुलहराम गुप्ता दैनिक मजदूरी करता था परिवार में पत्नी कुसुमा गौरव(12) वर्षीय कुलदीप(10) वर्षीय एक बेटी नंदिनी(9) वर्षीय है पति पत्नी दोनों मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे मंगलवार की सुबह कल्याणपुर आशा देवी शनि मंदिर के पास पीपल का पेड़ कटवाने के लिए डॉक्टर बीके श्रीवास्तव ने मनोज गुप्ता मजदूर को कहा वह जब पेड़ काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा तभी आशा देवी मंदिर का महंत आशुतोष गिरी ने पेड़ काटने के लिए मना किया तो वह नहीं माना फिर थोड़ी देर बाद वह पानी पीने के लिए पेड़ से उतर रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया परिवार में पत्नी और मृतक मनोज के पिता को पता चला तो घर में कोहराम मच गया। तभी क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मनोज को आर सी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

सभी को ‘आयुष कवच’ ऐप डाउनलोड हेतु सुनिश्चित कराये: मुख्य सचिव

उ0प्र0 सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनपदस्तरीय विभिन्न कार्यालयों को ‘आयुष कवच’ ऐप की जानकारी देते हुये इस ऐप को अनिवार्य रूप से उनके मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराने तथा इसका उपयोग करने हेतु तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। इस कार्य में विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों की भी सहायता ली जा सकती है।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गये ‘आयुष कवच’ एप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह एप विभिन्न अपडेट एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से इस एप को डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह एप एंड्राइड एवं आईओएस मोबाइल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है।

Read More »

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने किसानों के लिए क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत नए लाभार्थियों का सत्यापन कार्य 15 जून तक करें पूरा-मण्डलायुक्त
खरीफ फसलों के लिए किसानों को बीज का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ किया जाये-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें कृषि एवं उनके सहयोगी विभागों के समस्त मंडलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि सहित मंडल के समस्त जनपदों के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैंकों के लीड मैनेजर भी बैठक में मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिसपर संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि मंडल के चारों जनपदों में मिलाकर 1369101 किसानों के नियमित किश्ते प्रत्येक 4 महीने पर मिल रही हैं। 206884 किसान ऐसे हैं जिनके या तो आधार में नाम गलत हैं या आधार नंबर गलत है जिसके कारण उनका सत्यापन जनपदों द्वारा कराया जाना शेष है इसी प्रकार 93004 किसान ऐसे हैं जिन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर कराया है लेकिन अभिलेख उन्होंने कृषि या राजस्व विभाग में जमा नहीं किया है उनका अभिलेख प्राप्त कर सत्यापन कराया जाना है। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया उप कृषि निदेशक अपने जनपद में मुख्य विकास अधिकारी से साप्ताहिक समीक्षा कराएं तथा विकास से संबंधित विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को इस डाटा के सत्यापन के लिए लगाएं और प्रयास करें कि 15 जून 2020 तक शत-प्रतिशत नए किसानों का सत्यापन तथा आधार के अनुसार नाम सही किए जाने वाले किसानों का डाटा सही हो जाए।

Read More »

नोडल अधिकारी ने कौड़िहार ब्लॉक के विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण

होम क्वारांटाइन हुये लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करते हुये बचाव के उपायों के बारे में नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
आशा कार्यकर्ता कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अपना पूरा सहयोग दें-नोडल अधिकारी
कम्युनिटी किचेन के कर्मचारियो को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु नोडल अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी प्रयागराज सैमुअल पॉल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में आज शहर प्रयागराज के साथ कौड़िहार ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न आश्रय स्थलों, कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कौड़िहार ब्लॉक स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में संचालित कॉल सेन्टर का निरीक्षण किया, जहां पर सूचनाओं के संकलन एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उल्दा एवं बरिभोज ग्राम में होम क्वारंटाइन का निरीक्षण किया गया, यहां पर नोडल अधिकारी द्वारा होम क्वारांटाइन हुये लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरुकता का प्रसार करते हुये सभी बचाव के उपायों का पालन करने को बताया।

Read More »

105 जरूरतमंद परिवारों में बटा खाद्यान्न, संस्थान ने लोगों को किया जागरूक

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से वैश्विक महामारी में खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों से जूझ रहे गरीब, दलित एवं मुसहर बस्ती के जरूरतमंद चिन्हित परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। आपको बता दें कि ग्राम्या संस्थान द्वारा शुरू से ही इस लाकडाउन की परिस्थिति में ऐसे जरूरतमंद परिवारों में लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में आज मझगाई, भगेलपुर, नौडिहवा, मझगावाँ, अमदहाँ तेंदुआ, झुमरिया सहित क्षेत्र के 12 गांवों से ऐसे ही चिन्हित 105 परिवारों में  संस्थान द्वारा चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, आलू, साबुन, वाशिंग पाउडर, तेल एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि उस परिवार में राहत सामग्री पहुंचाई जाए जहां वास्तव में लोगों को खाने पीने की परेशानी हो रही है ताकि इस परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी में रहकर मास्क पहनने की अपील की गई। संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि इस परिस्थिति में जिन परिवारों में कोई भी राशन कार्ड नहीं है ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है और उनका राशन कार्ड बनवाने में मदद की जायेगी। उन्होने कहा कि मुसहर बस्तियों में ऐसे कई परिवार हैं जिनके राशन कार्ड बनवाए गए हैं। इस दौरान सुरेंद्र, त्रिभुवन, रामबली, मदन मोहन, राम विलास, श्री राम आदि लोगों ने सहयोग किया।

Read More »

गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए डाकघर का “आपका बैंक, आपके द्वार”

लॉकडाउन में रमजान माह से लेकर मंदिर-मठों तक डाकघर की अनूठी पहल ने दी लोगों को घर बैठे सुविधा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी से उत्पन्न लॉकडाउन में डाक विभाग की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम लोगों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है। रमजान माह में रोजा के चलते जो लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वह भी घर बैठे डाकिया को फोन करके अपने बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं। इसी प्रकार मंदिर और मठों में भी साधु-संत डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खातों से पैसे निकाल पा रहे हैं। डाक विभाग इस समय गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी के दरवाजे पर जाकर “आपका बैंक, आपके द्वार” को फलीभूत कर रहा है।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ से लेकर अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर व रायबरेली तक में लोग घर बैठे पैसे निकालने की इस सुविधा से खुश नजर आ रहे हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में 3.15 लाख लोगों ने घर बैठे 4.25 करोड़ रूपये की राशि आहरित की।

Read More »