Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पॉलिटेक्निक की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट किया निरीक्षण

हाथरस,जन सामना। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने की शिकायत पर आज तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार द्वारा कल तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से संस्था की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक संस्था के सामने पुराना हॉस्टल व उससे लगा हुआ प्लेग्राउंड है जो पुरानी पुलिस लाइन के नाम से जाना जाता है। संस्था के पुराने हॉस्टल के साथ लगी उत्तरी पूर्वी साइड में पुराने टयूवेल की कोठरी, सेफ्टी टैंक नाली बनी है जहां पर चिन्हांकन व हदबन्दी नहीं हुई है। शिकायत में कहा गया है कि गणेश शर्मा द्वारा संस्था के सेफ्टी टैंक को तोड़कर जेसीबी मशीन द्वारा संस्था की ऊंची जमीन को काटकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है।

Read More »

स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हाथरस,जन सामना। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ द्वारा आज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि आउटडोर कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु उचित निर्णय लिया जाए।  महासंघ द्वारा अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि निकायों के आउटडोर कर्मचारियों द्वारा प्रारंभ से ही प्रतिदिन दोपहर 2 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करते आए हैं। जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के साथ-साथ अन्य कई जिलों में भी इसी तरह उपस्थिति दर्ज की जा रही है। किंतु कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि मंडल या जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर आउटडोर कर्मचारियों की अनुपस्थिति प्रातः निरीक्षण के समय दर्ज कर दी जाती है। जबकि कर्मचारियों द्वारा दिन-रात कार्य करने के उपरांत अनुपस्थिति दर्ज किए जाने पर उनके मनोबल पर खास असर पड़ रहा है। जबकि विशेष सचिव के आदेशानुसार मंडल या जनपद के कार्यालय की सप्ताह में एक बार समय पर उपस्थिति का औचक निरीक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं।

Read More »

कानपुर में विकलांगों ने काला दिवस मनाया

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेतृत्व में विकलांगों ने आज रेलवेे स्टेशन पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा हाथों में काली पट्टी बांधकर दिया धरना

कानपुर,जन सामना। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन पर विश्व विकलांग दिवस पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। ट्रेनो में रेलवेे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया। रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन निदेशक कानपुर सेन्ट्रल रेलवेे स्टेशन को सौंपा गया। विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद रेलवेे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक शान्ति मार्च निकालने का प्रयास किया। जिसे जिला प्रशासन ने रोक दिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार विश्व विकलांग दिवस पर पुरानी योजनाओं का विऺज्ञापन देकर फर्जी वाह वाही लुट रही है। इस सरकार ने विकलांग व्यक्तियों के नौकरी रोजगार व समाजिक सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया। विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। वीरेन्द्र कुमार कुमार कहा की सरकार देश के साढे़ दस करोड विकलांगों के साथ धोखा कर रही है। ट्राईसाईकिल, बैसाखी का वितरण कर सरकार की उपलब्धि बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा की सरकार बताये की कितने विकलांगों को नौकरी दिया। कितने को रोजगार दिये।

Read More »

विधायक तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…

कानपुर, जन सामना। कुली बाजार मकान हादसे में जहां 23 परिवार बेघर हो गए हैं।इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पीड़ित परिवार रात बिता रहे हैं। पीड़ित परिवार सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का नम आंखों के साथ शुक्रिया अदा कर रहा है कि हे भगवान कोई तो है हमारा दर्द समझने वाला तो वही सपा कार्यकर्ता भी विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ कांधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जहां सपा में अक्सर गुड बाजी देखी जाती है लेकिन आज पूरे परिवार के लिए धरने में सपा दोनों विधायकों के साथ सपा नगर एकजुट खड़ी दिखी। गोपाल अग्रवाल के साथ सभी एक ही नारा लगा रहे थे। अमिताभ बाजपेई तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। मुख्य रूप से उपस्थित गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह, हरप्रीत सिंह बब्बर, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, अकील शानू, अनवर मंसूरी, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाख अहमद, केके मिश्रा, जावेद जमील, दीपा यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गरीब बेसहारा हुए परिवार के लिये सपा ने किया प्रर्दशन

कानपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुली बाजार में पिछले दिनों गिरी बिल्डिंग से हुए बेघर लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिदिन हो रहे संघर्ष में पीड़ित परिवारों के साथ घटना जहां पर हुई थी उसी स्थान पर सभी पीड़ित परिवार को लेकर समाज वादी पार्टी ने धरना दिया। जिसमें विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि लगभग 10 दिन हो रहे पीड़ित परिवार के पास न तो घर है, न कपड़े है, न खाने को अनाज है। पर ये गुगी बहरी सरकार न देखना चाहती न गरीबो रहने के लिए मकान दे रही न ही उनके साथ ही खाने की कोई व्यवस्था कर रही है। धरने को सम्भोधित करते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने सम्बोधन में कह की पीड़ित परिवार के साथ साथ ही 9 दुकान दारो क भी करोबार बन्द है। उनका भी परिवार है वो भी भूखरी की कगार पर है विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार को और अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार को रहने के लिये घर और भोजन की व्यवस्था न कि गयी। तो जो भू माफिया है। उसके होटल पर पर कब्जा करके पीड़ित परिवार को उसमें कमरा देने का काम किया जाएगा। पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा दो लाख रुपय का चेक भी दिया गया।

Read More »

नव निर्वाचित अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर किया स्वागत

कानपुर,जन सामना।  राम सार्वजनिक सेवा समिति वाई ब्लॉक पशुपति नगर के पदाधिकारियों की राम कथा पार्क में बैठक हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों आम सहमति से अध्यक्ष पद हेतु प्रमुख समाज सेवी पंडित नरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रस्ताव पारित करके अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक देवेश द्विवेदी, सहसंयोजक अभिषेक पांडे मोनू कोषाध्यक्ष रवि शंकर अग्निहोत्री लाला भैया सह कोषाध्यक्ष विवेक बाजपेईए उपाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री आदि द्वारा अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पंडित नरेंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया और सभी पदाधिकारियों को तिरंगा गिफ्ट पैक देकर सभी को सम्मानित किया। रामकथा पार्क में भव्य राम मंदिर का निर्माण का भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया।

Read More »

व्यापारियों ने एसपी साउथ को बताई बाजार की समस्याएं

कानपुर,जन सामना। व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में एसपी साउथ दीपक भूकर से भेट की। भेंट के दौरान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने यातायात व्यवस्था के लिए नजीराबाद थाने से जेके मंदिर वाले मोड़ पर जाम की समस्या रहती है। उसमें एक सिपाही की नियुक्ति की जाए,और बाजारों के अंदर बुजुर्ग और महिलाओं की हेलमेट के नाम पर चेकिंग कर उत्पीड़न ना किया जाए। शास्त्री नगर बाजार में वाहनों के खड़ी करने की जगह कात्यानी पार्क के बगल में सुनिश्चित की गई है। जहां पर पुलिस के सहयोग के द्वारा वाहनों को वहां पर खड़ा किया जाए, जिससे बाजार की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले मोटर साइकिल और कारों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

Read More »

भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की दम पर पंचायत चुनाव में परचम फहराएगी:मदन पांडेय 

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। भाजपा प्रदेश परिषद के वरिष्ठ सदस्य मदन पांडेय ने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास नीति पर चलकर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर जिलापंचायत सदस्यों को जिताने की रणनीति को लेकर चल रही है ।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया इस बार भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की दम पर पंचायत चुनावों में नम्बर एक पर रहेगी ।भाजपा प्रदेश परिषद के वरिष्ठ सदस्य व कानपुर देहात पूर्व में जनप्रिय जिलाध्यक्ष कानपुर देहात रहे मदन पांडेय ने रसूलाबाद में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के बीच एक बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य मे सभी को जिम्मेदारी सौपते हुए कहा कि कार्यकर्ता नए वोटों को बढ़वाने पर विशेष ध्यान देकर इस पर भी निगाहे रखे कि जो मतदाता मृतक है। जो बाहर रहते या जिन लड़कियों की शादियां हो गयी है। उनके वोट कटवाने की पहल करे ।उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण पर पार्टी की ओर से ओमशंकर सिंह को मण्डल प्रमुख बनाकर कहा कि सेक्टर स्तर पर भी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां शीघ्र दी जाएगी ।

Read More »

गंगा नदी के आसपास क्षेत्रों में किसी भी तरह का साॅलिड एवं अन्य वेस्ट की डम्पिंग न की जाये-मुख्य सचिव

लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण एन0जी0टी द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु शासन स्तर से निर्गत निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे, जल निगम सहित सम्बन्धित अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि मा0 एन0जी0टी0 के आदेश के क्रम में उ0प्र0 जल निगम द्वारा पाइप पेयजल परियोजना के अन्तर्गत हिण्डन नदी के दोआबा क्षेत्र में भू.जल प्रभावित 148 ग्रामों में से 103 ग्रामों में स्वच्छ जल आपूर्ति कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है|  अवशेष 45 ग्रामों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य 31 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। मुजफ्फरनगर में 22 एमएलडी एवं बुढ़ाना में 10 एमएलडी एसटीपी की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप मुजफ्फरनगर में 22 एमएलडी एसटीपी पर बाउण्ड्री वाल का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। सहारनपुर में 93.6 एमएलडी एसटीपी की डीपीआर नेशनल मिशन फाॅर क्लीन गंगा(एन0एम0सी0जी0) नई दिल्ली के अनुमोदनार्थ एवं धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रेषित की गई है। उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दोषी उद्योगों पर 9.40 करोड़ रुपये पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अधिरोपित की गई है|जिसके विरुद्ध 3.75 करोड़ रुपये वसूली भी कर ली गई है।

Read More »

84 वें दिन धरना भूख हड़ताल में बदला, दो छात्राएं बैठी भूख हड़ताल पर

चन्दौली। पिछले 11 सितंबर से ही चकिया क्षेत्र के ताजपुर गणवा में वनाधिकार कानून के तहत दाखिल दावों की सुनवाई कर वहां के निवासियों के जमीन का कागज उनके नाम से करने तथा गणवा सहित ऐसे तमाम गांवों को राजस्व गांव का दर्जा देकर विकास योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने,गढ़वा में 50 सालों से बनी बंधी तथा उसी समय से सिंचाई के लिए बनी नाली काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुनः नाली निर्माण कराने सहित तमाम सवालों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने का कोई हल न निकलने के कारण आज से धरना क्रमिक भूख हड़ताल में बदल गया। पहले 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर ममता चौहान व अर्चना चौहान बैठी।

Read More »