हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. उमाशंकर शर्मा लाॅर्ड की पुत्रवधू एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती क्षमा शर्मा के उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी क्षमा शर्मा के सदस्य बनने पर उनके आवास पर श्रीमती क्षमा शर्मा व डॉ. अविन शर्मा का फूल मालाओं से लादकर एवं दुपट्टा उड़ा कर जोरदार स्वागत संजय शर्मा, आयुष शर्मा, दीपू पंडित, विजय शर्मा, नवनीत गौतम, शुभम शर्मा, गोलू पंडित आदि द्वारा किया गया।
Read More »संसद में सांसद ने उठाया हाथरस की हींग कारोबार का मुद्दा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की संसद में चल रहे सत्र के दौरान सांसद राजवीर दिलेर ने लोकसभा कार्यवाही के दौरान शून्य कालीन सत्र में क्षेत्र की गंभीर समस्या हींग कारोबार की समस्या को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र हाथरस में हींग व रंग गुलाल का कार्य बड़ी मात्रा में होता है लेकिन आयात शुल्क ज्यादा लग जाने के कारण हींग कारोबार तरक्की नहीं कर पा रहा है।
सांसद राजवीर दिलेर ने विशेष मांग उठाते हुए कहा कि हाथरस को हींग की नगरी के नाम से जाना जाता है। भारतीय भोजन का प्रमुख अंग हींग जो भोजन के स्वाद के साथ अत्यन्त पाचक भी है, जिसका कच्चा माल उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान व ईरान से आयात करते हैं। इस पर आयात शुल्क 29.9 प्रतिशत है व अन्य शुल्क व खर्चे भी लगते हैं जिस कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है तथा हींग को हाथरस में तैयार करके भारतीय उपभोक्ताओं के अलावा, कुवैत, सऊदी अरब, सहित अनेक देशों को निर्यात करके विदेशी मुद्वा अर्जित की जाती है।
सांसद दिलेर ने सरकार से माँग की कि हींग पर आयात शुल्क को कम करने व निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु कदम उठाने के साथ-साथ इस उद्योग के लिए विशेष पैकेज प्रदान करें जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिल सकें।
सांसद राजवीर दिलेर द्वारा संसद में हींग कारोबारियों की समस्या को उठाने पर हींग कारोबारियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि हाथरस हींग एसोसियेशन द्वारा सांसद राजवीर दिलेर का विशेष आभार व्यक्त करते हुये संसद में हींग के आयात शुल्क का मुद्दा उठाने का आभार व्यक्त किया गया। संगठन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश खण्डेलवाल, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने प्रशंसा कर धन्यवाद किया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मेंडू में नाले पर मिला अवैध कब्जाः3 दिन का अल्टीमेटम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आज नगर पंचायत मेंडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह के साथ साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं संबंधी औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को शीघ्र ही अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी गई।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि करीब 4 परिवारों ने नगर पंचायत के मुख्य नाले को कई सालों से अवैध कब्जा कर मकान बनाकर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण पूरे नगर पंचायत के मल एवं नालियों के पानी इत्यादि का निकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, तथा पूरे पानी के अवरुद्ध हो जाने की वजह से आसपास के काश्तकारों के खेतों एवं घरों में वापस जाने लगा है जिसकी वजह से बेहद ही गंदगी एवं अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो गईं हैं।मौके पर जांच पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विवादित नाले पर सन 2001 से कई बार न्यायालय से मुकदमा हारने के बावजूद भी निम्न चार परिवारों ने अपना अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटाया है। इस विकराल समस्या के निस्तारण के क्रम में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल चारों परिवारों को नोटिस दें अपना अवैध मकान इत्यादि द्वारा किया गया कब्जा अगले 3 दिन में हटा लें अन्यथा प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जे को हटवा नाले को पुनर्जीवित करते हुए पूरे नगर पंचायत को इस जल निकास एवं गंदगी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिन लोगों द्वारा नगर पंचायत के नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन परिवारों में बनवारी लाल पुत्र लेखराज सिंह, नेमवति पत्नी लाखन सिंह, पूरन देवी पत्नी गोपाल, राजवीर पुत्र भीखंबर निवासीगण मौहल्ला गडरियान मैंडू हैं जिन्हें 3 दिन के अंदर शीघ्र ही कब्जा हटा लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
Read More »बूलगढ़ी पीड़िता को दिलायें 50 लाख व नौकरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए गठित बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज संयोजक एवं सभासद अजय राज के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया ,और गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर घोर निंदा की गई।बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटित घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उसका उपचार कराया जाए। पीड़िता को सरकार से 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और उसका उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। साथ ही गांव में भय व्याप्त होने पर परिवार को सरकारी आवास एवं परिवार में सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही सुरक्षा भी दी जाए।ज्ञापन देने वालों में अजय चौहान, सुनील शास्त्री, बबलू हंसमुख, संजय कप्तान, बबलू खरे, दिलीप डब्बू, लेखराज, बलराम बेनीवाल, विवेक हंसमुख, संजय प्रधान, विक्रम कुमार, उमेश, गुलशन कुमार, करण, बबलू खरे, सुंदर पाथरे, संजय कुमार, अमन रोहित, मिथुन, अनु वाल्मीकि आदि शामिल थे।
Read More »लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियमों का पालन करें,ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके -डीएम
कानपुर नगर,जनसामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोविड.19 के चलते अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है, इन प्रयासों में जिन अस्पतालों में खराब इलाज हो रहा था एओवर बिलिंग हो रही थी। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ.साथ यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है, कि हमारे आईसीयू एचडीयू बेड़ो की संख्या निरंतर बढ़ती रहें। इन प्रयासों की कड़ी में 31 अगस्त के आसपास लगभग 340 आईसीयूए एचडीयू बेड थे। आज की डेट में जनपद में आईसीयू एसडीयू बड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 425 आईसीयू ,एचडीयू बेड हो गए हैं। इसके साथ.साथ जनपद वासियों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के नियमों का पालन करें, ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके।
Read More »बसपा सम्मेलन में प्रत्याशी कुलदीप संखवार के नाम की घोषणा
घाटमपुर, शिराजी। स्थानीय शहनाई गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल हेमंत प्रताप द्वारा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के दिशा निर्देश पर पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं राज्यमंत्री रहे कुलदीप संखवार के नाम की घोषणा घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में की गई। इस मौके पर मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बे के मूसानगर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत प्रताप मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी निशा सचान, नरेंद्र कुशवाहा, बौद्ध प्रिय गौतम, प्रवेंद्र संखवार, प्रदीप निगम, मनोज दिवाकर ,रामशंकर कुरील द्वारा विचार व्यक्त किए गए। तथा बसपा प्रत्याशी को विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार ने किसानों की पानी की समस्या, बिजली का समय से उपलब्ध ना होने, क्षेत्रीय मजदूरों का पलायन, सरकार एवं प्रशासनिक मशीनरी की दमनकारी नीतियों एवं शोषण के खिलाफ अभियान चलाकर न्याय दिलाने का संकल्प लिया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं घाटमपुर चेयरमैन संजय सचान की पत्नी निशा सचान द्वारा अपने संबोधन में गांव गांव जाकर प्रत्याशी के समर्थन में अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उनका समर्थन हासिल कर बसपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अजीत संखवार, सर्वेश सोनकर, ललित सखंवार,संजय संखवार,अमर निषाद जिला पंचायत सदस्य जीतू चौरसिया धर्मेंद्र सोनकर धर्मेंद्र संखवार राजेश अवस्थी सीताराम दुबे सभासद बबलू संखवार राजेश आदि सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बंजारी लाल पाल द्वारा एवं संचालन रामशंकर कुरील द्वारा किया गया। वक्ताओं ने प्रत्याशी कुलदीप सखवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से मैदान में कमर बांधकर कूदने का आवाहन किया है।
Read More »युवा अधिवक्ताओं को पेन डायरी व टाई देकर किया सम्मानित
घाटमपुर, शिराजी। स्थानीय सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन कैम्पस में पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष व संयोजक कुलदीप सिंह परमार के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित कर जूनियर एवं उभरते अधिवक्ताओं को पेनए डायरी एवं अधिवक्ता टाई लगाकर एडवोकेट देवेंद्र सिंह राना, राजेश यादव, माधुर्य सिंह, प्रकाश नारायण दुबे, उजियारी लाल यादव मुकेश दीक्षित आदि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में सर्व श्री राजू पाल, शीराजी, इरशाद अहमद मंसूरी, राजबहादुर सिंह, पदम, पवन तिवारी, प्रमोद सैनी, गुलाब सिंह यादव, नीरज प्रजापति, मोहम्मद अशरफ, रामकुमार आदि वकील थे। इस मौके पर पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार के दिशा निर्देशन में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे चंद्रवीर सिंह योगेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र आकाश खरे, धीरेंद्र सिंह यादव अबू सुफियान आदि ला छात्रों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप सिंह परमार ने कहा कि शीघ्र ही जूनियर अधिवक्ताओं के लिए नियमित वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें कानून की जानकारियां दी जाएंगी। जिससे वह अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर वादियों को न्याय दिलवा सके। उन्होंने मौजूद सभी अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए।उन्हे आशीर्वाद दिया और अपने प्रोफेशन में ईमानदारी मेहनत एवं सदाचार का पाठ भी पढ़ाया।
Read More »किसान विधेयक, रोजगार और निजीकरण के मुद्दे पर गांव गांव चौपाल लगाएगी समर्थ पार्टी
कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने किसान अध्यादेश रोजगार एवं निजीकरण के मुद्दे को लेकर गांव गांव चौपाल लगाने का निर्णय लिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस संबंध में बताया कि गांव गांव किसानों, युवाओं एवं कामगारों के बीच किसान विधेयक, रोजगार एवं निजीकरण के मुद्दे उठाए जाएंगे।ग्राम घोसरा मजरा पूरब शरीरा में एक चौपाल में बोलते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के किसान, युवा, कामगार विरोधी नीतियों को इन चौपालों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। यही नहीं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों, युवाओं एवं कामगारों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ एवं नुकसान को भी चौपाल के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। दर्जनों गांवों में पार्टी इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करेगी,और उन्हें अपने अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने को तैयार करेगी। जिले के सभी आठों ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम 5.5 चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चौपाल आयोजित करने एवं लोगों को एकजुट करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर रोशन लाल, मूलचन्द्र लोधी, बनवारी लाल, शिव पूजन, राम आसरे आदि मौजूद रहे।
Read More »आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपितों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार
राठ/हमीरपुर, जन सामना। जरिया थाने के अतरौली गांव में 26 दिन पहले एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। स्वजनों ने गांव की एक महिला समेत छह लोगों पर हत्या करने का आरोपित लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों के विरूद्ध आत्म हत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से पुलिस अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। स्वजनों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। अतरौली गांव निवासी लखन सिंह पुत्र गंगा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 27 अगस्त को उसका भतीजा राममिलन पुत्र मातादीन यादव को खेत में जानवर चरा रहा था। उसी दौरान गांव के कुटटन, रामसिंह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे जमकर मारापीटा था। जब उसके भतीजे ने पुलिस को फोन किया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। बताया कि दूसरे दिन आरोपित ने राजीनामा का दबाव बनाने लगे। बताया कि राजीनामा न करने पर 29 अगस्त को आरोपित लोगों ने उसके भतीजे को मारपीट कर खेतों में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपित किया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पुलिस आत्म हत्या करने के संबंध में मामला दर्ज कर अपना पड़ला झाड़ लिया। पीड़ित ने एसपी से हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Read More »कुल्हैंडा गांव में जारी है डेंगू मरीजों का निकलना
राठ/हमीरपुर, जन सामना। डेंगू का कहर थम नहीं है। गल्हिया, देवरा, कुल्हैंडा, मचहरी के बाद अब डेंगू ने इटौरा गांव में दस्तक दे दी। बुधवार को इटौरा गांव में कोमिती पुत्री मंगल सिंह डेंगू की चपेट मेंआ गई। मंगल ने बताया कि उसने प्राइवेट पैथालाॅजी में जांच कराई थी। कोमित की हालत खराब होने पर स्वजन उसे झांसी ले गए। वहीं कुल्हैंडा गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 ग्रामीणों की जांच की। जिसमें 7 पाॅजिटिव केस निकले।
Read More »