Monday, November 18, 2024
Breaking News

लूट के सामान व अवैध शस्त्र सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता,रायबरेली| बीते दिनांक 10अगस्त2021 को फरीदपुर निकट बहेरवा चौराहा स्थित एक घर में पीछे की ओर से घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बैखौफ बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमें गठित की गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुईं थी।इस घटना की पड़ताल करने पुलिस अधीक्षक स्वयं फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ लाभप्रद जानकारी भी मिली थी।जिसके आधार पर गठित टीमों के द्वारा तलाश शुरू की गई।

Read More »

व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मांग की

कानपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में महामंत्री विनोद गुप्ता के नेतृत्व में व्यपारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण से मिला। जानकारी देते हुए महामंत्री विनोद गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त रविवार को पड़ने वाले रक्षाबंधन के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण से मिले महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि रविवार को सरकार ने लॉक डाउन रखा है, किंतु रक्षाबंधन रविवार को ही पड़ रहा है। ऐसे में मिठाई व राखी व्यापारियों का बहुत नुकसान होगा व आम जनमानस को भी बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में राखी व मिठाई को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करते हुए 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने हेतु अनुमति प्रदान की जाएं, ताकि व्यापारियों का नुकसान भी ना हो और आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई कठिनाई भी ना आये, पिछले वर्ष भी रक्षाबंधन के समय लॉक डाउन चल रहा था।

Read More »

पुलिस कमिशनर से बर्रा प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग

कानपुर। बर्रा के पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराने व अमन के दुशमनों को ऐसा सबक मिले दोबारा ऐसी हरकत न कर सकें। इसी को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिशनर असीम अरुण से वार्ता करते हुए अवगत कराया कि कानपुर बर्रा.8 में एक बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा बेगम व रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरु हुआ था। इसमे कुरैशा बेगम ने रानी व उनके परिवार द्वारा मारपीट करने व रानी ने 09 जुलाई को कुरैशा बेगम के पुत्रों द्वारा किशोरी पुत्री से छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने की शिकायत बर्रा थाना में की थी। रानी ने पुलिस कार्यवाही न करने की बात कही और उसके बाद बजरंग दल के पदाधिकारी स्वयं ही पुलिस व जज की तरह कुरैशा बेगम के घर सैकड़ो की तादात में उसके पुत्रों को सज़ा देने पहुंचे, घर पर उसके पुत्र नही मिले, लेकिन सड़क पर कुरैशा बेगम का देवर ई रिक्शा चलाने वाला अफसार मिल गया, बजरंग दल के लोग उसके साथ मारपीट के साथ जय श्रीराम के नारे लगवाए अपने पिता को पीटते देख उसकी मासूम बच्ची अपने पिता से लिपटकर रोती.गिड़गिड़ाती अब्बा को छोड़ने की फरियाद करती रही, लेकिन बच्ची की फरियाद बजरंग दल की हिंसक भीड़ ने नही सुनी, उनको बच्ची पर रहम नही आया वो अफसार को पीटते रहे और जय श्रीराम के नारे लगवाते रहे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अफसार को बजरंग दल के लोगो से बचाया।

Read More »

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गूगल मीटिंग के द्वारा की समीक्षा

छतोह,रायबरेली| खण्डशिक्षा अधिकारी छतोह धर्मेश कुमार यादव द्वारा आज प्रथम बार गूगल मीटिंग के माध्यम से सभी प्रधानाध्यपकों तथा ए.आर.पी के साथ मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित सभी ए.आर.पी द्वारा सभी प्रधानाध्यपकों के साथ समीक्षा के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात खण्डशिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जल-जीवन मिशन योजनान्तर्गत नल-जल संतृप्तीकरण का फार्म भरने,एम.डी.एम. के 76 दिन,49 दिन एवं 138 दिन के राशन और कन्वर्जन कास्ट एक्सल फाइल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने,विद्यालय उपभोग प्रमाण पत्र,नवीन नामांकित बच्चों का नामांकन,पोर्टल पर भरने की स्थिति, प्रेरणा पोर्टल प्रदर्शित आधार वेरीफाइड बच्चों का डाटा की जाँच करके वेरीफाइड करने,डी.बी.टी. हेतु सभी प्रधानाध्यपकों को डाटा तैयार करने तथा पासबुक की छायाप्रति रखने,कन्या सुमंगला योजना हेतु बालिकाओं का सर्वे कर उनका आवेदन ऑनलाइन भरवाकर प्रतिदिन सूचना कराने के साथ आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कार्य तथा कायाकल्प योजना हेतु कार्ययोजना तैयार कर ग्रामप्रधान को अवगत कराने के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की।

Read More »

दिनदहाड़े बैंक फ्रेंचाइजी लूट कर बदमाश हुए फरार

छतोह,रायबरेली| बेखौफ़ बदमाशों ने दिन दहाड़े 82050/रू. लूटकर पुलिस प्रशासन को नागपंचमी के त्योहार की सलामी ठोंक दी।सलोन-जायस रोड पर बिरनावा मोड़ के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा छतोह की पुरानी बिल्डिंग के बगल में ग्राहक सेवा केन्द्र स्थित है।इसे मीरा पत्नी राधेश्याम निवासिनी छतोह संचालित करती हैं। काउन्टर पर अक्सर उसका भाई हरीलाल बैठता है किन्तु आज उसका पति राधेश्याम बैठा था।पूर्वाह्न 11बजे एक काले रंग की हीरो हान्डा मोटर साइकिल से तीन युवक आये जिनमें से एक मोटरसाइकिल स्टार्ट किये सड़क पर रुका रहा शेष दो बदमाश केन्द्र के अन्दर घुसे और राधेश्याम की कनपटी पर तमन्चा लगाकर सैमसंग गैलेक्सी A51 मोबाइल काउंटर से 82050/रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।गाँव के कुछ लोगों ने थाना उदयपुर,प्रतापगढ़ की राजापुर बाजार तक पीछा किया लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम दास और उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंँचे और छानबीन में जुट गए।

Read More »

तीन स्थानों पर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। शुक्रवार का दिन कोतवाली पुलिस और शराब के बीच होने वाली चर्चा का दिन रहा।क्योंकि कोतवाली पुलिस ने अलग अलग तीन स्थानों से अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के इचौली चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कपसा में पप्पू पुत्र फूलसिंह निवासी कपसा को दस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है|

Read More »

एक किलो गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। इस समय कस्बे में जगह जगह अवैध शराब और गांजा बिक्री का कारोबार चरम पर है हालकिं कोतवाली पुलिस आयेदिन ऐसे लोगों पर नकेल कसने का काम कर रही है। उसी सिलसिले में देररात कोतवाली पुलिस के एक व्यक्ति को एक किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

ट्रक पलटने से चालक गंभीर

मौदहा, हमीरपुर।असंतुलित होकर ट्रक पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी के निकट कानपुर से आ रहा ट्रक संतुलन बिगड़ जाने के कारण पलट गया|

Read More »

राहत सामग्री बांटते संगठन के लोग

मौदहा, हमीरपुर। हमीरपुर जनपद में बेतवा व यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में आयी बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत देने के कार्य में व्यापार मंडल भी पीछे नहीं हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष फरीदुद्दीन उर्फ बबलू भाई के नेतृत्व में कस्बा मौदहा के व्यापारियों ने दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर लंच पैकेट बांटे, तथा नाव से जा जाकर उनके घरों तक पहुंचाया जहाँ कुछ लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं।

Read More »

क्षेत्र में रही नागपंचमी की धूम

कुरारा, हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के टोडरपुर गांव में नाग पंचमी के पर्व पर नाग देवता के मंदिर में लोगो ने पूजा अर्चना की। वही मंदिर में आस्था के चलते लोग दूरदूर से आते है। कुरारा क्षेत्र के टोडरपुर गाँव मे नाग पंचमी के दिन नागदेवता के स्थान पर मेला का आयोजन किया जाता है। इसमे दूर दूर से लोग आते है। इस स्थान पर सर्प दंश से पीड़ित मरीज का उपचार होता है। तथा कण्ठमाला, शरीर मे गांठ का इलाज होता है। इससे लोगो की आस्था है। गाँव से बाहर निर्जन स्थान में नागदेवता का मंदिर बना हुआ है। वैसे तो पूरे वर्ष इस मंदिर में पंचमी के दिन आना रहता है। लेकिन नाग पंचमी के दिन इस स्थान का महत्व बढ़ जाता है। वही मंदिर में कबीरी भजन का आयोजन किया गया। आसपास के गांव उदनपुर, कुसमरा, जैसुख पुर, सरसई, डामर, कुतुबपुर, तथा कस्बा कुरारा के लोग मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। वही बच्चों ने मेला का आनंद लिया। जिला पंचायत सदस्य बासदेव अहिरवार ने बताया कि नागपंचमी को गाँवमें नाग देवता के मंदिर में पूजा के लिए आते है। वही शांति पूर्ण माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस मौके पर पुलिस बल मौजूद रहे।

Read More »