हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत लता मंगेशकर के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया और पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहे।डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यज्ञदत्त गौतम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसी महान विभूति सदियों में जन्म लेती हैं।
Read More »खेत जा रहे किशोर की गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर की पिटाई
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के चड़रई गांव में खेत जा रहे किशोर की गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर पिटाई कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गाँव निवासी करन कुमार का आरोप है कि रविवार की शाम वो अपने खेत की तरफ जा रहा था।
Read More »दो दिग्गजों के भाजपा छोड़ने से बेजान पार्टी में जोश भरना बड़ी चुनौती
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अब विधान सभा के मतदान के लिए चंद दिन ही शेष है, किन्तु ऊंचाहार भाजपा अभी भी ठीक से मैदान में उतर नहीं पा रही है। यहां पर भाजपा के दो दिग्गज स्वामी प्रसाद मौर्य और अतुल सिंह के पार्टी छोड़ने के कारण पूरा संगठन बेजान हो गया है। जिसे मैदान में खड़ा करना ही पार्टी के उम्मीदवार के लिए बड़ी चुनौती है। भाजपा ऊंचाहार में पैदा हुई रिक्तता की भरपाई की भरपूर कोशिश जरूर कर रही है, किन्तु उसकी राह में बहुत रोड़े है।
Read More »विरोधी मतों के ध्रुवीकरण से बढ़ रही हांथी की रफ्तार,भाजपा व कांग्रेस में सेंधमारी की आजमाइश
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विधान सभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच रहा है। दिन ब दिन गांव – गांव में मतदाताओं में भी लामबंदी शुरू हो गई है। सत्ता व स्थानीय विधायक के विरोधी मतों का बसपा के पक्ष में ध्रुवीकरण ने हाथी की रफ्तार को तो बढ़ा दिया है, किन्तु भाजपा व कांग्रेस की सेंधमारी भी शुरू हो चुकी है। जिससे मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। ऊंचाहार में जब चुनाव शुरू हुआ था, तब सपा के मुकाबले कोई पार्टी नजर नहीं आती थी। किन्तु ज्यों ज्यों चुनाव चढ़ रहा है, त्यों त्यों परिस्थितियां बदलती जा रही है। जातीय व स्थानीय समीकरण ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस बीच मौर्य व दलित मतों का ध्रुवीकरण शुरू हो गया है।
Read More »800 सौ लोग नहीं करेंगे 20 को मतदान,लोगों ने विधुत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में देने की उठाई मांग
स्वर्णधाम में हुआ प्रदर्शन और जमकर हुई विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी
सासनी।नाम स्वर्णधाम काॅलोनी, लेकिन नलों में पानी नहीं, बल्व हैं, लेकिन उनमें रोशनी नहीं। 100 से अधिक मकान हैं, लेकिन सामान्य जीवन-यापन नहीं। अधिकारी हैं, लेकिन सुनते नहीं। नेता हैं लेकिन काम नहीं तो फिर वोट किस बात के लिए। हम 20 को नहीं करेंगे मतदान।यह हम कोई कहानी नहीं सुना रहे सहाब। यह सासनी के आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित बिजली घर के सामने बसाई गई एक कोलोनाइजर की वह काॅलोनी है जिसके वाशिंदों जगह बेचते हुऐ तमाम वायदे तो किये गये थे, लेकिन यहां के वाशिंदे आज बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। इसका सिर्फ एक ही कारण है कि अधिकारियों को सुविधा-शुल्क नहीं मिला और कोलोनाइजर अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहता।
बढ़ती महंगाई व धोखेबाजों की सरकार को अब बदलना चाहती है प्रदेश की जनता : राजेश कुमार नागर
हाथरस। ग्राम पंचायत भटीकरा (सिकन्द्राराऊ) के कर्मठ, जुझारू तथा सक्रिय व संघर्षशील प्रधान तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी, हाथरस एवं करण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार नागर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन्हें समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर दिन रविवार, दिनांक- 06 फरवरी को यहां हाथरस आगमन पर एक रेस्टोरेन्ट में सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा करण एवं नागर समाज के लोगों द्वारा फूल मालाओं से तथा चांदी का मुकुट पहना करके उनका जोशीला स्वागत किया गया।अलीगढ़ रोड, तहसील के सामने स्थित विमसी रेस्टोरेन्ट में रविवार की दोपहर को आयोजित किये गये स्वागत समारोह से गद् गद् हुये।
Read More »एसडीएम तथा सीओ ने फ्लैग मार्च के दौरान बांटी विश्वास पर्ची
सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान हेतु हाथरस पुलिस ने संवेदनशील गांवों में चौपाल लगाकर व गांवों का भ्रमण कर बांटी । पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधान सभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान करने हेतु हाथरस पुलिस द्वारा गांवो में चौपाल लगाकर व गांवों का भ्रमण कर “विश्वास पर्ची” बांटी जा गई । इस दौरान उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा गांवों में चौपालों का आयोजन कर, भ्रमण कर व फ्लैगमार्च किया।
Read More »पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी कांग्रेस को झटका देकर सपा में शामिल
सिकंदराराऊ । पूर्व चेयरमैन पति एवं कांग्रेस नेता इकराम कुरैशी तथा कई सभासदों को अपने पाले खींच कर समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को यह बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी कांग्रेस का हाथ झटक कर सपा में शामिल हो गए। सपा जिलाध्यक्ष एम एल सी जसवंत सिंह यादव, सपा प्रत्याशी डॉ ललित बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने इकराम कुरैशी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं कई नगर पालिका सभासदों तथा कांग्रेस व बसपा नेताओं मुशीर कुरेशी, शानू कुरेशी, बबलू अंसारी,फहीम अंसारी, चाहत अली,शबाब चौधरी, नवेद अल्ला नूर कुरेशी, इमरान मालिक, लल्ला यादव, संतोष यादव सभासद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
Read More »पुलिस ने पकड़ा एक शराब तस्कर
सादाबाद। थाना सादाबाद पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गुड्डू पुत्र लालाराम निवासी नगला दुर्जिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से 28 क्वार्टर देसी शराब की बरामद थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Read More »अहम मुद्दों से भटक रहे प्रत्याशी, नए कार्यों और विकास को ही चुनाव में दी जाए प्राथमिकता
ऊंचाहार से भाजपा प्रत्याशी का विस्तृत परिचय जानने के लिए बेताब है क्षेत्रीय जनता
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 की चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मतदान की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं। सभी पार्टियों ने हर विधानसभा से अपने अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं । बताते चलें कि जनपद की ऊंचाहार विधानसभा की सीट अधिकतर सभी नेताओं के लिए बहुत ही खास मायने रखती है। कोई भी नेता हो वह चाहता है कि किसी भी पार्टी से हो लेकिन उसे जनपद की ऊंचाहार सीट से ही टिकट मिले। क्योंकि राजनीतिज्ञ लोग ऐसा भी मानते हैं कि क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना के होने से यहां पर इतना प्रकाश है कि किसी भी नेता की कुर्सी को जगमग होने में यानी चमकने में बहुत कम समय लगता है और वह प्रदेश तक की राजनीति करने लगता है।
वर्तमान में ऊंचाहार विधानसभा की सीट से समाजवादी पार्टी ने ऊंचाहार से ही पूर्व में दो बार रह चुके विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने नई युवा प्रत्याशी अंजली मौर्य को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने भाजपा के बागी कद्दावर नेता और क्षेत्र में लोकप्रिय अतुल सिंह को टिकट देकर क्षेत्र के राजनीति के माहौल में नया परिवर्तन ला दिया था। परंतु सबसे चौंकाने वाली बात यह हुई है कि भारतीय जनता पार्टी ने ऊंचाहार विधानसभा की सीट से अपने पुराने जमीनी नेताओं को दरकिनार करते हुए किसी अन्य जनपद से अपना प्रत्याशी अमर पाल मौर्य को उतारा है।