बागला महाविद्यालय में शैक्षिक समस्याओं के समाधान की मांग,आश्वासन
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु प्राचार्य का घेराव किया और 11 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।
सुझाव आपका, संकल्प हमारा के तहत भाजपा शहर अध्यक्ष ने सौंपी सुझाव पेंटिकायें
हाथरस। मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा यूपी नंबर-1 एवं सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के शुभारंभ के बाद भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा शहर के भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्ति केंद्र संयोजकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुझाव पेटिकाएं भेजी गई हैं। इस कार्यक्रम का नाम सुझाव आपका संकल्प हमारा होगा।
Read More »सैन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हाथरस। ब्राह्मण महासभा की शोकसभा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर नया मिल प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो जाने व सेना के अन्य अधिकारियों के शहीद होने तथा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शहीद हो जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई और ईश्वर से दिवंगतों की आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
शोक सभा की अध्यक्षता किशनलाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वालों ने की। जबकि संचालन श्री ब्राह्मण महासभा कार्यालय व शिविर संयोजक विशाल सारस्वत ने किया। शोक सभा में महासभा के अध्यक्ष रविरंजन द्विवेदी एडवोकेट, संयोजक राजेश शर्मा, हरीमोहन शर्मा गुरुजी, राकेश शर्मा, दीपक सारस्वत, देवांशु शर्मा, श्रीकृष्ण दत्त शास्त्री, हरीश शर्मा, भुवनेश कुमार शर्मा, गोविंद वशिष्ठ एडवोकेट, लोकेश शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।
टिम्बर पर मंडी शुल्क वापिस लेने की मांग
हाथरस। एक देश एक कर के विपरीत प्रदेश में पुनः टिम्बर कारोबारियों पर मंडी शुल्क लागू करना पूरी तरह अवैधानिक है। जिसे टिम्बर कारोबारी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं करेंगे और पुरजोर विरोध कर इस काले कानून को वापस लेने के लिए सरकार को विवश करेंगे। उक्त बातें हाथरस टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी रामकुमार वर्मा व सचिव ललतेश गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहां है कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश मंडी परिषद ने पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को हटा दिया था।
Read More »विजय रथ लेकर कल फिर जनसभा को संबोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के दखिना टोल प्लाजा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चुनाव विजय रथ चलने के बाद चुरुआ बॉर्डर पहुंचा।यहां पर अखिलेश यादव प्रसिद्ध हनुमान जी के दर्शन पूजन कर विजय आशीर्वाद मांगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत समाजवादी विजय रथ लेकर यहां पहुंचे।आज जिले की सीमा पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।जिसके बाद वहां पहुंची सपाइयों की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया।पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर, सरेनी क्षेत्र में विजय रथ लेकर निकाला और जगह-जगह स्वागत हुआ और सभाएं हुईं।उन्होंने निशाने पर भाजपा की प्रदेश सरकार को रखा।
Read More »विकासखंड में नए BDO की नियुक्ति न होने से 54 ग्राम सभाओं का विकास कार्य बाधित
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विकासखंड में तैनात रहे बीडीओ प्रवीण कुमार का करीब डेढ़ महीने पूर्व स्थानांतरण हो चुका है।स्थान रिक्त होने के चलते ग्राम सभाओं में होने वाले विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। गौरतलब है कि ब्लॉक में तैनात रहे खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार का 30 अक्टूबर को कौशांबी जिले के लिए स्थानांतरण हो चुका है।
Read More »मजाक बनी ग्रामीण स्तर की शिक्षा,समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे शिक्षक
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्रामीण स्तर पर शिक्षा एक मजाक बनकर रह गई है।जिसका प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक अपने तरीके से आने जाने का समय निर्धारित करते हैं।अधिकारियों और अभिभावकों की आंखों में इस तरह से धूल झोंक रहे हैं लापरवाह शिक्षक।इन शिक्षकों की बदौलत ग्रामीण स्तर के बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है।
क्षेत्र के पूरे गुरुदीन इटौरा बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में समय पर शिक्षक नहीं आते है जिसके चलते अभिभावकों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की बात कही है।शुक्रवार को भी विद्यालय में 9 बजकर 45 मिनट तक शिक्षक नहीं पहुंचे थे।जिसका वीडियो भी बनाकर किसी अभिभावक ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने के लिए माले ने जुलूस निकाल सौंपा पत्रक
चकिया, चन्दौली। बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर 4 किसानों व एक पत्रकार को मार देने की घटना हुई थी तो मोदी सरकार व भाजपा द्वारा यह प्रचारित किया गया कि यह घटना गाड़ी चलाने में गड़बड़ी की वजह से हुई है किंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की गई और जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई,सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि यह घटना कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से साजिश रच कर जान से मारने की नियत से किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई गई थी। इस बात से यह साबित होता है कि किसानों के हत्या की साजिश रचने का मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी हैं।
Read More »अमृत महोत्सव के तहत नगर में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान ऊंचाहार नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भारत माता के जयकारे लगाए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आवाहन पर एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अध्यापकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
Read More »केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग लेकर जिला मुख्यालय दबरई पर धरना प्रदर्शन किया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उसके पुत्र और उसके समर्थकों द्वारा देश के अन्नदाता (किसान) को निर्दयता के साथ कुचला गया और पत्रकारों के साथ जो बदसलूकी की गई। उसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा जब तक भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्री को बर्खास्त एवं गिरफ्तार नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए इसी प्रकार से संघर्ष करती रहेगी और मंत्री को बर्खास्त कर एवं सजा दिलवाकर ही दम लेगी।
Read More »