Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख का किया दौरा

डीएम ने अफसरों संग गलियों का लिया जायजा, परौख को हर योजना से आच्छादित कर माडल गांव बनाने का तैयार हुआ खाका
जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण के मामले में ग्राम प्रधान को गांव में शत.प्रतिशत टीकाकरण कराने की सौंपी जिम्मेदारी
कानपुर देहात। डेरापुर तहसील के ग्राम परौंख में जो महामहिम राष्ट्रपति का पैतृक गांव है। वहां पर महामहिम राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सजी चैापाल साथ ही उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। दरअसल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद का 22 जून को संभावित दौरा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परौख में चैापाल सजा कर विभागवार, अब तक कराए गए कार्यों एवं बाकी शेष प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा में उन्होंने गांव के प्रधान को भी सम्मलित किया। ताकि वास्तविकताओं से परिचित हुआ जा सके, सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एक्सीयन पीडब्लूडी प्रकाश चन्द्र को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मार्गो का निर्माण मानक के अनुसार हो। खासकर परौंख में प्रवेश द्वार भव्य बनाया जाये।

Read More »

  जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर किया शुभारंभ

कानपुर देहात। जनपद में कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर शुभारंभ किया। तीसरी लहर को देखते हुए जो बतायी जा रही है की इसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चें होगे उनके लिए 20 बेड का बाल संघन चिकित्सा ईकाई में व्यवस्था किया गया है। इसमें तीन आईसीयू बेड भी मौजूद है। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थापित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इन बेडों की व्यवस्था करने पर उन्होंने सीएमएस की प्रशंसा भी की। वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय सेवाओं हेतु लगाए गए यंत्रों का परीक्षण किया और अपना स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अस्पताल सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

Read More »

अधिकारियों व कर्मचारियों का तत्काल लगवाये टीकाः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि जनपद में दिनांक 16 जनवरी 2021 से शासकीय कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर सी.वी.सी संचालित है और खेद का विषय है कि अभी भी जनपद में काफी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड.19 का टीकाकरण नहीं हुआ है। इससे यह स्पष्ट है कि शासकीय कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का पूर्णरूप से सदुपयोग नहीं हो रहा है जो खेदजनक स्थिति है।

Read More »

मंडलायुक्त ने CM अभ्युदय योजना के कार्यों की प्रगति समीक्षा की

एक सप्ताह में विभिन्न पाठ्यक्रमों का लेक्चर शेड्यूल/ टीचिंग कैलेंडर बनाकर प्रस्तुत करें, शिक्षकों के मानदेय का भुगतान तुरंत करें
प्रयागराज। शासन की मंशा के अनुरूप एवं मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मंडलायुक्त, संजय गोयल ने गांधी सभागार में आज मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा की। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर विषय का लेक्चर शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए जिससे पाठ्यक्रम का शेष हिस्सा ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो समय बर्बाद हुआ है उसके दृष्टिगत लेक्चर शेड्यूल्स की रिस्ट्रक्चरिंग करना अनिवार्य है।

Read More »

DM की अध्यक्षता में वृक्षारोपण विशेष अभियान के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने 15 जून तक गड्ढ़ों की खुदायी के साथ ही उसकी फोटोग्राफी कराने के दिये निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को संगम सभागार में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जायेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभाग को दो दिनों में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ों की खुदायी कराये जाने के लिए कहा है। साथ ही गड्ढ़ों की फोटोग्राफी भी कराने के लिए कहा है। उन्होंने यूपीएसआईडीसी को निर्देशित किया है कि अपना क्षेत्र निर्धारित करें कि कितने गड्ढ़े खुदे है तथा अभी कितने बाकी है। उन्होंने पंचायतीराज विभाग, आवास विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा इत्यादि विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष दो दिनों के अंदर कार्ययोजना देने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विजय शंकर दूबे, डीएफओ रमेश चन्द्रा सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

महामारी के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में कमी?

( देश के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र अकुशल या अर्ध-कुशल पैरामेडिक्स द्वारा चलाए जाते हैं और ग्रामीण सेटअप में डॉक्टर शायद ही कभी उपलब्ध होते हैं। आपात स्थिति में मरीजों को अपने जान पहचान के देखभाल अस्पताल भेजा जाता है जहां वे अधिक भ्रमित हो जाते हैं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बिचौलियों के एक समूह द्वारा आसानी से धोखा खा जाते हैं। )
2020 में पहली लहर की तुलना में, 2021 की दूसरी लहर में ग्रामीण हिस्सों में संक्रमण और मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जो देश की 1.3 बिलियन आबादी का 65% है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की अनिश्चित स्थिति को देखते हुए, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने सरकार से इन क्षेत्रों में परीक्षण और टीकाकरण को प्राथमिकता देने के लिए कहा है। भारतीय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को तीन स्तरीय प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है।

Read More »

प्रधानपति हत्याकांड में दूसरे नामजद को पुलिस ने दबोचा

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव में विगत दिनों प्रधान पति पंकज सिंह की हत्या में नामजद दूसरे अभियुक्त संतोष यादव निवासी ग्राम महड़ौरा को क्षेत्र के तिरगांवा बैरियर के पास से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा शेषमणि पाठक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह व उनके हमराहियों ने उक्त गिरफ्तारी की है।

Read More »

प्रदेशाध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव चौधरी CM तीरथ सिंह रावत से मिले

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर प्रदेश व्यापार मण्डल की माँग पर बाज़ारों को खोले जाने में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया और चार धाम यात्रा खोले जाने की माँग करते हुए व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने, लाँकडाउन टाइम का बिजली-पानी का बिल व स्कूलो की फ़ीस माफ़ी की माँग करते हुए ज्ञापन भी दिया।

Read More »

भारत ने बासमती चावल के पीजीआई टैग के लिए यूरोपीय यूनियन में आवेदन किया

– 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ में पड़ोसी मुल्क द्वारा आवेदन का विरोध
भारत के बासमती चावल का वैश्विक निर्यात – यूरोपीय यूनियन पीजीआई टैग से खास उत्पाद के साथ क्वालिटी खुद ही जुड़ जाती है – एड किशन भावनानी
भारत एक गांव प्रधान व किसान प्रधान देश है भारत की मिट्टी ऐसी ओजस्वी है कि हीरे मोती रूपी खूबसूरत, सामर्थ, स्वास्थ्य और अपनी महक को विदेशों तक पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थों वस्तुओं का जनन इस भारत माता की मिट्टी से होता है। न केवल इस मिट्टी से भारत में जन्मे व्यक्तित्व में निखार, संस्कार ओजस्वी तेज, आता है बल्कि इस मिट्टी के खेत खलियानों से उत्पन्न खाद्य वस्तुओं में भी गजब की महक व मिठास होती है।…बात अगर हम भारत की मिट्टी में उगे बासमती चावल की करें तो वाह!!! क्या बात है!!! भारतीय बासमती चावल का नाम सुनने से ही दूर दूर तक महक महसूस होने लगती है। भारत और पड़ोसी मुल्क के दायरे में हिमायल के कुछ खास भौगोलिक निचले क्षेत्रों में ही बासमती पैदा होती है।

Read More »

अब घर पर ही करें वट सावित्री व्रत की पूजा, ऊंचाई में छोटे मगर हूबहू बरगद(बोनसाइ) पेड़

कानपुर नगर। वट सावित्री व्रत को उत्तर भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। लेकिन शहरों में अब गली-मोहल्लों में रहने वाले दूर कॉलोनियों में जाकर बस गए है। जो महिलाएं फ्लैटों में रहने चली गई हैं वे भी कई किलोमीटर दूर वापस अपने पुराने इलाके में पूजा करने जाती है। पहले पूरे परिवार और पड़ोसी, परिचितों के साथ जिस वटवृक्ष की पूजा करते थे, लेकिन घर बदल जाने से आज भी उसी इलाके में पूजा करने के लिए जाने को मजबूर हो रहे हैं। कारण नई जगह, नई कॉलोनी में वटवृक्ष ही नहीं है, आखिर पूजा करें तो कहां करें। एक ओर जहां महिलाएं दूर-दूर से पुरानी बस्ती के वटवृक्ष की पूजा करने जाती हैं वहीं कुछ महिलाओं ने गमले में लगे वटवृक्ष (बोनसाई) को विकल्प के रूप में अपना लिया है।

Read More »