घरों के अंदर जाकर स्वंय पॉटस, कूलर व पुराने बर्तनों में जमा गंदा पानी को कराया खाली
फिरोजाबाद। शहर में बढते डेंगू मलेरिया वायरल बुखार की रोकथाम हेतु निरंतर दिए जा रहे हैं निर्देशों का भौतिक स्तर पर निरीक्षण करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के साथ मंगलवार को झलकारीबाई नगर, आनंद नगर, रैहना क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान खाली पडे प्लॉटों में गंदगी, जलभराव, नालियां क्षतिग्रस्त मिली, क्षेत्र के कुबेर विद्यापीट इंटर कॉलेज के बराबर वाली सम्पूर्ण गली में गंदगी व जलभराव मिला। जिसको जिलाधिकारी ने मौके पर ही नगर आयुक्त की टीम से पम्पसेट लगवाकर खडे होकर पानी निकासी करवाईं।
बुखार से बच्चों की मौत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों का जाना हाल, किया रक्तदान
फिरोजाबाद। मंगलवार को उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व मे कांग्रेस की छह सदस्यीय टीममेडिकल कॉलेज पहुंच डेंगू वायरल से ग्रसित मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं बच्चों की खून व प्लेट की कमी होने पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग से रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करने की बात कही।जनपद में इस समय डेंगू वायरल से हर कोई परेशान है। गली मौहल्लों के चिकित्सकों से लेकर अस्पताल तक हाउसफुल चल रहे है। मरीजों के बढ़ते दबाव से चिकित्सक भी परेशान है। डेंगू वायरल से हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मौत के बढ़ते आंकड़े को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चितिंत नजर आएं। उन्होंने सोमवार को सुहाग नगरी में पहुंच मेडिकल कॉलेज का दौराकर स्वास्थ्य सेवाओ की हकीकत जानी। साथ ही मरीजों के अलावा उनके परिजनों से बातचीत की।
मातृ वंदना सप्ताह में कोविड टीकाकरण पर होगा जोर
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा जागरूक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए देश में संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में 01 सितंबर से 07 सितंबर 2021 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जाएगा। सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘ मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। इस बार गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की योजना है ।
संक्रमण से बचाव को लेकर निरंतर जारी रहेगे छिड़काव-जिला मलेरिया अधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार जनपद में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिये माह जून के प्रारंभ से ही विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उपरोक्त के क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मारुति दीक्षित ने बताया कि अब तक 78 संवेदनशील एवं जल भराव वाले ग्रामों में सोर्स रिडक्शन, छिड़काव एवं जन जागरूकता का कार्य किया जा चुका है। इन प्रयासों से वेक्टर जनित रोगों के प्रसार को कम किया जाता है। वर्षाकाल में वेक्टर जनित रोगों के प्रसार की संभावना को देखते हुए जन जागरूकता, छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां आगामी माह में भी निरंतरता से जारी रखी जायेगी। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग व पंचायती राज विभाग द्वारा समेकित रूप से प्रयास किये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के पास उपरोक्त कार्यों के निरीक्षण के लिये दो मलेरिया निरीक्षक मौजूद है तथा निरोधात्मक कार्यवाही के लिये 150 लीटर टेमीफास, 500 लीटर मैलाथियान, 300 बैग डी0डी0टी0 उपलब्ध है। उन्होंने जन मानस से अपील की है कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिये पूरी बांह के कपडे पहने तथा मच्छरदानी लगा कर सोयें। घर के आस-पास जल भराव न होने दें तथा कूलरों, टंकियों का पानी नियमित रूप से बदलते रहें।
Read More »सोमवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान, 50 हजार को लगेगा कोरोना टीका
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनता के कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने इस बात पर हर्ष प्रकट किया कि अब तक जिले में 5 लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी हमें करीब इतना ही वैक्सीनेशन और करना है, जरूरी है इसके लिए हम एक कारगर रणनीति का कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत करीब 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 एके सिंह को निर्देशित किया कि 275 लोगों की एक टीम तैयार करें, इनके लिए पूरी रणनीति बना ले, जिससे इस अभियान की सफलता सुनिश्चित हो सके। इस मौसम में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी डा0 मारूती दीक्षित को निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव के लिए लगातार दवाओं का छिड़काव जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कराते रहे, साथ ही इसकी जागरूकता के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार अवश्य करायें।
Read More »पाँच जिले में बनेगा निर्धन छात्रों का आवासीय विद्यालय, मिली स्वीकृति
लखनऊ। नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जनपद कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर एवं मिर्जापुर में नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की संस्तुति की गई। जनपद कन्नौज,गौतमबुद्ध नगर एवं शाहजहांपुर में कोई भी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित नहीं है तथा जनपद सुल्तानपुर में 02 बालक विद्यालय संचालित हैं। परन्तु कोई भी बालिका विद्यालय नहीं है। जनपद मिर्जापुर में 02 बालक/बालिका विद्यालय संचालित हैं। परन्तु जनपद में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की बाहुलता के दृष्टिगत एक और नवीन विद्यालय का प्रस्ताव रखा गया। उक्त सभी जनपदों में मानक के अनुरूप 05 एकड़ भूमि का प्रबन्ध किया जा चुका है।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 को
हाथरस । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एंव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चेतना सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 11.09.2021 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय, हाथरस, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, हाथरस व परिवार न्यायालय, हाथरस व बाह्य न्यायालय सादाबाद, सिकन्द्राराऊ इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट हाथरस, एंव समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
Read More »पत्रकारों से अभद्रता करने वाले एसडीएम सदर पर कार्रवाई की मांग
हाथरस। लोक निर्माण गेस्ट हाउस में एससी एसटी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश नायक का 28 अगस्त का कार्यक्रम था| जिसके लिए सूचना विभाग द्वारा सभी पत्रकारों को प्रेस वार्ता के लिए 12 बजे आमंत्रित किया गया था| गेस्ट हाउस पर पहले से कुछ पत्रकार साथी मौजूद थे, तभी एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे वहां पर आ गये वहां मौजूद पत्रकारों ने एसडीएम से पूछा कि नायक जी को आने में कितना समय लगेगा तो एसडीएम सदर भडक गये और पत्रकारों से बोले तुम कौन हो और तुम्हें किसने यहां बुलाया तो वहां मौजूद पत्रकारों ने एसडीएम से कहा कि हम मीडिया से है तो एसडीएम सदर बोले चलिए यहां कोई वार्ता नहीं है इसी बीच एसडीएम सदर ने पत्रकारों के साथ अभद्रता कर डाली जब पत्रकारों ने अभद्रता का विरोध किया तो एसडीएम सदर व्दारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो जेल भेज दूंगा जबकि एसडीएम सदर पहले से ही जानते थे कि वहाँ मौजूद लोग पत्रकार है,उसके बाद भी उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दी,वैसे भी एसडीएम सदर से अगर किसी खबर के बारे में जानकारी ली जाती हैं तो वो कहते है|
Read More »नीदरलैण्ड के राजदूत के साथ आये प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल हब की तरह विकसित हो रहाःमुख्य सचिव
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी से नीदरलैण्ड के राजदूत मार्टेन वेन डेन बर्ग की अध्यक्षता में आये प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और नीदरलैण्ड के पारस्परिक सहयोग से विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तथा ईज आफ डुइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरा स्थान रखता है। देश की सबसे बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है। जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश और नीदरलैण्ड के बीच व्यापार एवं निवेश की असीम संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों को व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराता है। जिसके कारण प्रदेश भारत में इंडस्ट्रियल हब की तरह विकसित हो रहा है। उन्होंने तेजी से विकसित होते अवस्थापना सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जेवर एयरपोर्ट करीब 5000 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है। जो कि भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
गौशाला निर्माण केवल कागजों पर, घूम रहे आवारा बेजुबान जानवर
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सपा नेता द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को 2022 में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील जारी है। इसी क्रम में विधानसभा सलोन के अंतर्गत विकासखंड सलोन के ग्रामसभा बैरमपुर में ग्रामीणों के मध्य चौपाल लगाकर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतराम पासी द्वारा किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों की समस्याएं सुनी गई। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार आवारा पशुओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिससे जानवर किसानों के खेतों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिससे किसान बेहद परेशान है।
Read More »