Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने डॉ0 हार्डीकर की पुण्यतिथि के पर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर/ग्रामीण कमेटी के द्वारा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ0 नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरौली फेज-2 गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने पुष्प अर्पित कर पौधरोपण किया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
सेवादल यंग ब्रिगेड बुंदेलखंड जोन के प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी ने वर्तमान परिपेक्ष में सेवादल की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि सेवादल कोई मामूली संगठन नहीं है यह कांग्रेस के अनुशासित स्वयंसेवकों की ऐसी फौज है जिसने आजादी की लड़ाई में भी कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और आजादी के बाद भी आज तक निस्वार्थ सेवा भावना से कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम, अधिवेशन, रैलियों, सम्मेलनों आदि में सेवादल को सौपी गई जिम्मेदारियों का सेवादल के कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं।

Read More »

ब्लाक भगवतपुर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। केंद्र व राज्य सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वही विकासखंड भगवतपुर के गांवों में गंदगी से बजबजाती नालियां स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य विभाग की हकीकत बयां कर रही हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को प्रमुखता से देख रहे हैं लेकिन सरकार के इस अभियान की ग्रामीण क्षेत्रों में धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका सबसे बड़ा प्रत्यक्ष प्रमाण ब्लॉक भगवतपुर की ग्राम सभा कादिलपुर है। जहां ग्रामीणों को यह भी नहीं पता कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी कौन है और उसका नाम क्या है? क्योंकि यहां पर नियुक्त सफाई कर्मी कभी गांव में आता ही नहीं है और यदि कभी कबार आता भी है तो ग्राम प्रधान के पास हाजिरी बजाकर चला जाता है। जहां कुछ को छोड़ कर लगभग 70% ग्राम पंचायतों में सिर्फ तनख्वाह निकालने को ही ग्राम प्रधान के पास आते हैं इसमें से कुछ तो ऊची पहुंच के कारण आते ही नहीं और कुछ आते भी हैं तो सिर्फ ग्राम प्रधान के दरवाजे की सफाई तक सीमित रह जाते हैं जैसे कि ग्राम पंचायत कादिलपुर।

Read More »

रंजिश के चलते तोड़ा सार्वजनिक शौचालय

कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के खेत से ही एक सार्वजनिक रास्ता है। जिसकी नाप 20 अगस्त को 2 बजे के लगभग लेखपाल व कानूनगो नाप कर रहे थे।
तभी गांव के बाबू चंद, लवकुश व लवलेश पुत्र इंद्रलाल मौर्य रिंकू पुत्र धर्मराज मौर्य व छोटकू पुत्र रामचंद्र ने गांव के राजेश सिंह पुत्र गंगा सिंह को गंदी-गंदी गालिया देते हुए मारने पीटने की धमकी दी तभी ग्राम प्रधान गांव में ही सार्वजनिक शौचालय बनवा रहा था। रास्ते की रंजिश को मानते हुए 22 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे गांव के बाबू चंद, लवकुश, रिंकू व छोटकू ने सार्वजनिक शौचालय देखा व उसके ऊपर की दीवाल तोड़कर गिरा दी। ग्राम प्रधान जब वहा गया तो देखा कि वहाँ की दीवाल व दरवाजा गिरा पडा था। तो उन्होंने इसका पता लगाया तो पता चला कि गांव के बाबू चंद आदि लोगों ने इसको तोड़ा है। तब तक उक्त लोग भी लाठी डंडे लेकर आ गए। ग्राम प्रधान को गाली गलौज करने लगे मारने पीटने की धमकी दे रहे थे। ग्राम प्रधान अकेले होने के कारण चला आया। और ग्राम पंचायत अधिकारी से सारी दास्तान से अवगत कराया। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला का है जिसमे ग्राम प्रधान ने पश्चिम शरीरा थाना में दबंगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Read More »

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भृमण कर किसानों की सुनी समस्याये

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मैथा तहसील क्षेत्र में भृमण कर किसानों की समस्याये सुन अधिकारियों को समस्याये निस्तारण के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्र में भृमण कर औरंगाबाद, खखरा, भेवान, जसापूर्वा, मैथा पहुंच किसानों को हो रही समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर अलाधिकरियो को तत्काल समस्या को निराकरण करने के निर्देश दिए है। औरंगाबाद में जैसे ही पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर शिकायत पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य प्रेम सागर वर्मा ने सांसद को शिकायत पत्र देकर हवाई पट्टी के किनारे बाउंड्री के किनारे सूपा नाला बनवाए जाने की मांग की साथ ही नहर में कुलावा नंबर 167, 12 इंच को हटाकर 4 इंच व्यास के कुलावा रखवाये जाने की मांग की साथ ही भेवान माइनर की पटरी पर सफाई कराये जाने की मांग की है।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रों में लगे वाईफाई बने सफेद हाथी 

-अफसरों की लापरवाही और उदासीनता आ रही गांव डिजिटल गांव बनने में आडे़
-दर्जनभर गांव में बंद पड़े बाइफाई मशीन और ऐंटीना 
सासनी, हाथरसः नीरज चक्रपाणि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल करने के लिए इंटरनेट से जोडने वाली योजना के अंतर्गत सीएससी सेंटरों पर लगाए गये वाईफाई के चालू होने का कार्र कागजातों में भले ही पूरा हो गया हो मगर सेंटरों की दीवारों पर लटके वाईफाई अब सफेद हाथी बने ग्रामीणों को मुंह चिढा रहे है।
बता दें कि करीब एक वर्ष अधिक समय पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा गांव को डिजिटल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वाईफाई योजना के तहत ग्रामीणों को इंटरनेट से जोडकर उन्हें सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना तथा ग्रामीणों को अन्य सुविधाओं के लिए इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए इन सेंटरों पर वाईफाई के ऐंटीना लगा दिए गये। उसके लगभग एक वर्ष बाद सीएससी सेंटरों पर वाईफाई की मशीनें भी लगा दी गई और सीएससी वीएलई  तथा ग्रामीणों को सांत्वना पुरस्कार देते हुए उन्हें एक माह मुफ्त इंटरनेट देने का प्रलोभन दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के रजिस्ट्रेशन भी कर दिए। मगर इंटरनेट के नाम पर ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। इसकी शिकायतें वीएलई द्वारा सीएससी अफसरों से की गई तो सर्वे के लिए आए कर्मचारियों के आने पर इंटरनेट चालू कर दिया गया मगर कर्मचारियों के जाने के तुरंत बाद इंटरनेट बंद हो गया। अब सीएससी सेंटरों पर वाईफाई मशीनों का हाल है कि सेंटर संचालक रोने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। अधिकारी वीएलई की बात सुनने को तैयार नहीं है, यदि कोई वीएलई अधिक कहे तो अधिकारी मार्ग में केविल टूटी होने का बहाना बना रहे हैं।
लाॅक डाउन के दौरान स्कूल बंद होने पर बच्चों को इंटरनेट पर आॅनलाइन शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लगे वाईफाई से इंटरनेट न मिलने पर लोगों को अपने मोबाइलों से ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। इस विषय में वाईफाई प्रबंधक विनय कुमार से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिससे इस बावत कोई बात नहीं हो सकी।

Read More »

भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में स्थापित कराने की मांग

⇒अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन महापौर नूतन राठौर को उनके आवास कार्यालय पर सौंपा गया है। जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पार्क में लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति (राजा भईया) ने महापौर नूतन राठौर को अवगत कराते हुए कहा कि प्रजापति समाज के अराध्य ब्रहमा जी के मानस पुत्र भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा करीब 12 साल से नगर निगम के वाटर वक्र्स में धूल फाक रही है। जिसे आज तक फिरोजाबाद के किसी भी पार्क में स्थान नही मिला। उन्होने महापौर से जल्द ही प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है। वहीं निगम पार्षद सुभाष चन्द्र गोला ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम बोर्ड की मीटिंग में प्रस्ताव पारित करा कर प्रतिमा को उचित स्थान पर लगाने का कार्य करायेंगे। जिसमें महापौर ने भी पूरा सहयोग करने का बादा किया है।

Read More »

बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा हमेशा फलीभूत होती है-सरिता दीदी

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कैलादेवी सेंटर पर मंगलवार को पूर्व मुख्य प्रशासिका दिवंगत राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि के सम्मान में 13 वें स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाकर भाव भीनी पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ईश्वरीय सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की गई सेवा फलीभूत होती है और जीवन में पुण्य अर्जित होता है। दादी प्रकाशमणि का संस्मरण अनोखा है। दादी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थी कि वे हर परिस्थिति में संयमित जीवनशैली अपनाकर बुराइयों का त्याग करें। कार्यक्रम में खुशी बहन, इनाम सिंह, सीए राकेश गोयल तथा ध्रुव कुमार आचार्य आदि मौजूद रहे।

Read More »

दो माह से गायब युवक का नहीं लगा अब तक सुराग

परिजनों ने डीएम-एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र, जल्द ही युवक का पता लगाने की मांग
फिरोजाबाद। थाना टूण्डला राजा का ताल से दो माह से गायब युवक को आज तक सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजन युवक की तलाश में दर-दर भटक रहे है।
थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी मानिक चन्द्र कुशवाह पुत्र स्व. कन्हैयालाल ने बताया कि उसका भतीजा उपेन्द्र कुशवाह पुत्र दीवान सिंह 29 जुलाई 2020 को अचानक गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदी 30 जुलाई 2020 को थाना टूण्डला में दर्ज करायी थी। जिसका आज तक कोई पता नही चल सका है।

Read More »

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमें मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों को अविलंब लागू किए जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव ने बीपी मंडल जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु मंडल आयोग की अब तक ना लागू की गई संस्तुतियों को अविलंब लागू करने के साथ-साथ निम्न मांगों पर भी विचार करते हुए उन्हे भी लागू करने की मांग की गई है। जिसमें अन्य पिछडे वर्ग की उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्च सुनिश्चित किया जाए। देश में बढ़ रहे सरकारी संस्थानों के निजीकरण को तत्काल रोके जाने, सरकारी संस्थानों मं आउटसोसिंग से होने वालद भर्ती पर सभी श्रेणियों के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू करने, अनुसूचित जाति/जनजाति की भांति अन्य पिछडे वर्ग का संसद एवं देश की विधानसभा में आबादी के अनुपात में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किये जाने, देश में एक बोर्ड के साथ सामान शिक्षा नीति को अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किये जाने आदि मांगे रही।

Read More »

लोकभवानी सेवा संस्थान के महानगर अध्यक्ष बने दिनेश

फिरोजाबाद। लोकभवानी सेवा संस्थान संस्थापक/अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने दिनेश चंद्र यादव को फिरोजाबाद महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष ने कहा कि संस्थान ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको में तन, मन और धन से सहयोग कर सामाजिक भावना रखते ही उनके विश्वास पर खरे उतरने का कार्य करूंगा। इस दौरान संस्था के महासचिव रामनिवास यादव, मंडल अध्यक्ष राहुल, ब्रजेश, रामप्रसाद वर्माद्व मो. अमर फारूक, कृष्णकांत यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।

Read More »